नमस्कार मित्रो आज हम आपको airtel sim port to jio से जुडी जानकारी बता रहे है व एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट कैसे करना है इसके बारे में बतायेगे जिससे की आप बहुत ही आसानी से अपनी एयरटेल सिम को पोर्ट कर पाएंगे वो भी बिना अपने मोबाइल नंबर को बदले व airtel sim ko jio me port kaise kare इसकी जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़े और हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी को फॉलो करें.

airtel sim ko jio me port kaise kare

ज्यादार लोग एयरटेल की सेवाओं से संतुष्ट नहीं होते ऐसे मे वो अपनी सिम को अन्य टेलीकॉम कंपनी में बदलना चाहते है व ऐसे में कई लोग airtel sim port to jio यानी की एयरटेल को जिओ में पोर्ट करना चाहते है क्युकी एयरटेल की तुलना में जिओ कंपनी काफी सस्ते और बेहतरीन रिचार्ज प्लान आदि अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाती है व आप भी जिओ में रूचि रखते है और बिना नंबर बदले जिओ के ग्राहक बनना चाहते है तो आप अपनी सिम को पोर्ट कर सकते है.

Airtel Sim Ko Jio Me Port Kaise Kare

एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट करना बहुत ही आसान है और आप बहुत ही आसानी से अपनी एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते है व आप एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट करते है तो इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की आप बिना अपने नंबर बदले जिओ की सेवाओं का लाभ ले सकते है और अपनी सिम की टेलीकॉम कंपनी बदल सकते है.

Airtel Sim Port To Jio के लिए जरुरी दस्तावेज

आप अपनी सिम को पोर्ट कर रहे है इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट आदि की आवश्यकता पड़ती है इसके द्वारा ही आप अपनी सिम को अन्य कंपनी मे पोर्ट कर सकते है इसके लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है.

  • आपका आधार कार्ड या अन्य फोटो आईडी
  • आपका पासपोर्ट साइज का फोटो
  • एयरटेल सिम में बैलेंस जिससे की आप sms कर सके

इसके साथ ही आप जिस एयरटेल सिम को पोर्ट करना चाहते है वो एयरटेल सिम कम से कम 90 दिन पुरानी होनी जरुरी है तभी आप सिम को पोर्ट कर सकते है.

एयरटेल को जिओ में पोर्ट करने का तरीका

एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट करने का तरीका बेहद ही आसान है व आप बहुत ही आसान सी प्रक्रिया को अपनाकर अपनी एयरटेल सिम को जिओ सिम में पोर्ट कर पाएंगे इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना है.

  • सबसे पहले आपको अपने एयरटेल सिम में PORT space MOBILE NUMBER लिखकर 1900 पर भेज देना है जैसे PORT 9876543210 लिखकर 1900 पर भेजना है.
  • अब आपको UPC अर्थात unique porting code प्राप्त होगा यह 15 दिन के लिए मान्य होगा इस कोड के द्वारा आप सिम पोर्ट कर पाएंगे.
  • अब आपको किसी भी नजदीकी जिओ स्टोर जाना है और सिम पोर्ट करने के लिए कहना है वो आपसे unique porting code मांगेगा उसे आप जो SMS में कोड प्राप्त हुआ था वो कोड दे दीजिये.
  • अब आपको सिम पोर्ट करने के लिए जरुरी दस्तावेज देने के लिए कहेगा आप जो जो दस्तावेज मांगे जाए वो दस्तावेज जिओ स्टोर पर दे दीजिये.
  • अब जिओ रिटेलर या जिओ स्टोर वाले आपसे कुछ शुल्क मांगेगे वो आपको देना है
  • अब जिओ स्टोर से आपको एक नयी जिओ सिम उपलब्ध करवाई जायेगी.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपनी एयरटेल सिम को जिओ सिम में पोर्ट करवा सकते है व आपको जो जिओ सिम दी जाती है कुछ समय में वो activate हो जाती है व जब सिम activate हो जाती है तो इसके बाद आप इस सिम एक इस्तमाल कर पाएंगे व सिम के activation से जुडी जानकारी आप जिओ स्टोर से प्राप्त कर पाएंगे.

जिओ सिम Activate हुई है या नहीं कैसे देखे

अगर आप जिओ सिम activcate हुई है या नहीं इसका पता करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से पता कर सकते है जब आप सिम पोर्ट करते है तो आप एयरटेल सिम को अपने फोन में रखे व जैसे ही आपके एयरटेल सिम में नेटवर्क चला जायेगा तो उस वक्त आपकी जिओ सिम activate हो जाएगी और आप जिओ सिम को अपने फोन में डाले उसके बाद आपकी जिओ सिम में नेटवर्क आ जायेगा व बादमे आप जिओ सिम का इस्तमाल कर पाएंगे.

Calculation – इस आर्टिकल में  हमने आपको Airtel Sim Ko Jio Me Port Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और Airtel Sim Port To Jio से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें