नमस्कार मित्रो आज हम आपको airtel sim ko vodafone me kaise port kare इसके बारे में बताने वाले है आप सभी जानते है की वोडाफोन और एयरटेल दोनों कितनी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और आज इनके पास लाखो कस्टमर है ऐसे में कई लोग एयरटेल की सुविधाओं से संतुष्ट नहीं होते व नेटवर्क आदि से जुडी समस्याओ के कारण एयरटेल को वोडाफोन में पोर्ट करना चाहते है.
अगर आप एयरटेल यूजर है और आप अपनी सिम को वोडाफोन में पोर्ट करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से पोर्ट कर सकते है इसके लिए आपको कुछ बहुत ही आसान सी प्रक्रिया को अपनाना होता है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है व सिम को पोर्ट करने के लिए आप airtel sim ko vodafone me kaise port kare यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको इसके बारे में दी गई पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- किसी भी स्थान की दुरी कैसे नापते है बेहद ही आसान तरीके से
- एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट कैसे करें बेहद ही आसानी से
- Jio को Airtel में Port कैसे करे सिर्फ 2 मिनिट में
- Jio Sim vs Airtel Sim दोनों में बेहतन कौनसी सिम है
- Airtel Sim को BSNL में Port कैसे करे सिर्फ 2 मिनिट में
Airtel Sim Ko Vodafone Me Kaise Port Kare
जिस तरीके से अन्य सिम को पोर्ट किया जाता है वैसे ही आप एयरटेल को वोडाफोन में पोर्ट कर सकते है व इसके लिए आपको कुछ आसान सी बातो को ध्यान में रखना होता है व आपको सिम पोर्ट करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट आदि की जरुरत होती है जो की निम्न प्रकार से है.
- आपका आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ
- आपका पासपोर्ट साइज का फोटो
- एयरटेल सिम में SMS करने के लिए बैलेंस होना चाहिए
अगर आपके पास यह सभी चीजे है तो इसके बाद आप अपनी सिम को वोडाफोन में पोर्ट कर सकते है व सिम को पोर्ट करने के लिए आपकी एयरटेल सिम कम से कम 90 दिन पुरानी होनी चाहिए तभी आप अपनी सिम को अन्य कंपनी में पोर्ट कर सकते है.
Airtel Sim Port To Vodafone
आप अपनी एयरटेल सिम को वोडाफोन में पोर्ट किस तरह से कर सकते है इसकी प्रक्रिया हम आपको बता रहे है इस तरीके को फॉलो कर के आप अपनी एयरटेल सिम को बेहद ही आसानी से वोडाफोन में पोर्ट कर पाएंगे.
- सबसे पहले आपको अपने एयरटेल सिम से PORT space आपके MOBILE NUMBER लिखकर 1900 पर भेज देना है जैसे PORT 9876543210 लिखकर 1900 पर भेजना है.
- अब आपको UPC अर्थात unique porting code प्राप्त होगा यह 15 दिन के लिए मान्य होगा इस कोड के द्वारा आप सिम पोर्ट कर पाएंगे.
- अब आपको किसी भी नजदीकी वोडाफोन स्टोर या रिटेलर के पास जाना है और सिम पोर्ट करने के लिए कहना है वो आपसे unique porting code मांगेगा उसे आप जो SMS में कोड प्राप्त हुआ था वो कोड दे दीजिये.
- अब आपको सिम पोर्ट करने के लिए जरुरी दस्तावेज देने के लिए कहेगा आप जो जो दस्तावेज मांगे जाए वो दस्तावेज वोडाफोन स्टोर पर दे दीजिये.
- अब वोडाफोन रिटेलर या वोडाफोन स्टोर वाले आपसे कुछ शुल्क मांगेगे वो आपको देना है.
- अब वोडाफोन स्टोर से आपको एक नयी वोडाफोन सिम उपलब्ध करवाई जायेगी.
इस तरह से आप अपनी एयरटेल सिम को वोडाफोन में पोर्ट कर सकते है व जब कुछ ही समय में आपकी वोडाफोन सिम activate हो जाती है इसके बाद आप वोडाफोन सिम का इस्तमाल कर पाएंगे व सिम के activation या इससे जुडी अन्य कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप वोडाफोन स्टोर से जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Vodafone सिम Activate हुई है या नहीं कैसे देखे
वोडाफोन सिम Activate हुई है या नहीं यह पता करना बहुत ही आसान है जैसे ही आपकी एयरटेल सिम का नेटवर्क चला जायेगा तो उसके बाद आपकी नयी वोडाफोन सिम में नेटवर्क आ जायेगा व एयरटेल में नेटवर्क जाने के बाद आप वोडाफोन सिम को अपने फोन में डाल दे व वोडाफोन का नेटवर्क आने पर आपकी वोडाफोन सिम Activate हो जाएगी और आप इस सिम का इस्तमाल कर पाएंगे.
सिम कितने दिन में पोर्ट होती है
सिम के पोर्ट होने में 5 दिन से 7 दिन का समय लग सकता है व अक्सर अधिकांश सिम एक दिन में पोर्ट हो जाते है और इसका नेटवर्क आ जाता है पर अगर आपकी सिम एक दिन में पोर्ट न हो तो आप 7 दिन तक इंतज़ार करें 7 दिन में आपकी सिम निश्चित तौर पर पोर्ट हो जाती है.
- फोन में Headphone कैसे हटाए सिर्फ 1 मिनिट में
- फ़ोन में हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करें व हॉटस्पॉट से इंटरनेट कैसे चलाये
- Phone me Hello Tune Kaise Lagaye बिल्कुल फ्री में
- Mobile से Delete Photo वापिस कैसे लाये सबसे आसान तरीका
- मोबाइल से दूर कैसे रहे सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीके
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Airtel Sim Ko Vodafone Me Kaise Port Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और Airtel Sim Port To Vodafone से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना हो तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.