नमस्कार मित्रो आज का हमारा आर्टिकल Alarm Set Kaise Karen इसके बारे में है अक्सर किसी न किसी कारण से हर व्यक्ति जल्दी उठने की कोशिश करता है इसके लिए अलार्म बहुत ही फायदेमंद साबित होती है क्युकी यह आपको सुबह आपके निश्चित समय पर उठाने का काम करती है पर इसके लिए आपको अलार्म सेट करना आना बहुत ही जरुरी है

Alarm Set Kaise Karen

अलार्म सेट करने के लिए आपको कुछ आसान से तरीको को फॉलो करना होता है आपके पास किसी भी कंपनी का फोन हो तो आप उसमे अलार्म लगा सकते है व जिन लोगो को पता नहीं है की हम अपने फोन में अलार्म कैसे लगा सकते है वो हमारा आर्टिकल Alarm Set Kaise Karen ध्यान से पढ़े और हमारे बताये सभी तरीको को ध्यान से फॉलो करें

Alarm Set Kaise Karen

अलार्म को सेट करना कोई बड़ा काम नहीं है यह बेहद ही आसान काम होता है व आप बेहद ही आसानी से अपने फोन में अलार्म को सेट कर सकते है साथ ही आप जब भी चाहे तो इसको बंद भी कर सकते है यह दोनों प्रक्रिया same ही होती है इसलिए आप एक बार में अलार्म लगाना और हटाना दोनों काम पाएंगे हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे है आप इस तरीके को ध्यान से फॉलो करें

  • आपको अपने फोन में अलार्म सेट करना है तो सबसे पहले आपको अपने फोन में alarm app को ओपन करना है यह पहले से ही सभी फोन में इनस्टॉल होता है
  • अब आपके  सामने  अलार्म का पेज खुल जायेगा उसमे आपको एक + का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप + पर क्लिक करेंगे तो अलार्म सेट करने का विकल्प आ जायेगा आपको उसमे टाइम सेट करना है जिस टाइम पर आप अलार्म रखना चाहते है
  • आपको टाइम में घंटे और मिनिट सेट करने के बाद AM PM को सेलेक्ट करना बहुत ही जरुरी है अगर सुबह की अलार्म लगनी है तो AM सेलेक्ट करें
  • अब आपको दिन सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा आप दिन सेलेक्ट कर ले जब अलार्म बजनी चाहिए व अगर आप डेली अलार्म  चाहते है तो डेली सेलेक्ट कर ले
  • अब  आपको इसमें जो भी ट्यून रखना चाहते है वो रख ले

सब सेटिंग होने के बाद आपको इसे सेव कर लेना है व इसके बाद आपने जो भी टाइम सेट हुआ है उसपर आटोमेटिक अलार्म बजने लगेगी जिससे आप जल्दी उठ पाएंगे

अलार्म लगाने का फायदा

अलार्म लगाने के बहुत से अलग अलग फायदे होते है जिसके कारण लोग अपने फोन में अलार्म सेट करते है जैसे की आपको किसी काम से सुबह जल्दी उठना है तो बिना अलार्म के जल्दी उठ पाना काफी मुश्किल हो सकता है व शायद आप ठीक समय पर उठ भी नहीं पाएंगे इसलिए आपको अपने फोन में अलार्म सेट करके  रखना होता है ताकि वो आपके निश्चित समय पर  आपको उठा सके

कई लोग इसका इस्तमाल समय रिमाइंडर के लिए भी करते है जैसे की उन्हें किसी वक्त जरुरी काम होता है पर वो काम को भूल जाते है और समय पर नहीं कर पाते ऐसे में वो अपने कार्य के नाम से अलार्म सेट करते है और वो काम कब करना है उस टाइम पर अलार्म को सेट करके छोड़ देते है इससे सही समय पर अलार्म बजने से समय पर वो अपना काम कर पाते है

क्या हम अलार्म में सांग रख सकते है

अक्सर लोग सुबह कोई अच्छी वाणी सुनना पसंद करते है जिससे उनका दिन अच्छा बीते पर फोन में जो रिंगटोन होती है वो काफी बोरिंग होती है अगर आप चाहे तो इसकी जगह पर अपनी पसंद का कोई भी सांग रख सकते है इसके लिए वो सांग आपके फोन में सेव होना जरुरी है व ट्यून सेट करने का विकल्प आपको अलार्म सेट करने की जगह पर ही मिलता है

 क्या अलार्म को बंद कर सकते है

जी हाँ आप चाहे तो अलार्म को बहुत ही आसानी से बंद भी कर सकते है यह प्रक्रिया अलार्म सेट करने के जैसी ही होती है जब आप अलार्म के app में जायेगे तो वहां आपको सेट की गयी अलार्म दिखाई देगी आपको जिसे डिलीट करना है उसके ऊपर क्लिक करना है उसके बाद आपको अलार्म डिलीट का विकल्प दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक करके अलार्म को बंद भी कर सकते है

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Alarm Set Kaise Karen इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल  पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें