नमस्कार मित्रो आज हम आपको अमूल क्या है व Amul Full Form in Hindi से जुडी जानकारी बताने वाले है जैसा की आप सब जानते है की अमूल देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध ब्रांड है, अमूल कंपनी मुख्य तौर पर दूध के प्रोडक्ट से जुड़ी हुई कंपनी है और इसका काफी सालों से डेरी के क्षेत्र में एक छत्र राज चल रहा है|

Amul Full Form in Hindi

देश में अमूल कंपनी दूध और दूध से बनाई गई अन्य चीजों का उत्पादन और प्रोडक्शन करती है| भारत में लगभग सभी लोग अमूल नाम से भली भांति परिचित हैं अमूल कंपनी के द्वारा भारत के कुछ प्रमुख महानगरों में दूध की सप्लाई की जाती है और सामान्य तौर पर अमूल कंपनी लोकल पशुपालकों से दूध की खरीददारी करती है और उन्हें पैकेट में पैक करके बेचने का काम करती है|

अमूल कंपनी के प्रयासों के कारण ही साल 1990 के बाद भारत दूध आयातक देश से दूध का निर्यातक करने वाला देश बन गया, जो हमारे भारत के लिए काफी गौरव की बात है| अमूल कंपनी से भारत में करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं| आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको अमूल की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं|

Amul Full Form in Hindi

बहुत से लोगों को इसका फुल फॉर्म पता नहीं होता है तो अमूल क्या होता है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है

Amul Full Form – Anand Milk Union Limited

अमूल का फुल फॉर्म होता है “आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड’ और इसे हिंदी में “आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड” कहते है|

आज के समय में भारत की सबसे बड़ी दूध उत्पादक कंपनी अमूल ही है और अमूल कंपनी के द्वारा भारतीय मार्केट में दूध तथा दूध से बनी हुई अन्य चीजों की बिक्री की जाती है, जिसमें मुख्य तौर पर अमूल का दूध,अमूल का मक्खन और अमूल का घी है|इसके अलावा अमूल की आइसक्रीम भी बाजार में उपलब्ध है|

अमूल ब्रांड क्या है

अमूल हमारे भारत देश की कंपनी है और यह एक दूध उत्पादक सहकारी डेयरी कंपनी है|अमूल कंपनी की स्थापना भारत के सबसे विकसित राज्य गुजरात के एक छोटे से शहर आनंद में हुई थी और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमूल कंपनी को ही हमारे भारत देश में श्वेत क्रांति या फिर दूध क्रांति लाने का क्रेडिट जाता है|

अपनी स्थापना के साल से ही वर्तमान के समय तक अमूल कंपनी सहकारी बिजनेस मॉडल के रूप में काफी प्रसिद्ध हुई है|अमूल कंपनी ने भारत के गांव के पुरुषों और महिलाओं को रोजगार देने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने का काम भी किया है|

अमूल कंपनी से भारत में सबसे ज्यादा महिलाएं जुड़ी है और वह अपने पशुओं का दूध निकालकर अमूल कंपनी को बेचती है|इसके बदले में अमूल कंपनी के द्वारा उन्हें उचित दाम भी दिया जाता है|

अमूल का मतलब क्या होता है

जैसा कि हमने आपको ऊपर पहले ही बताया है कि अमूल का मतलब होता है “आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड” और वर्तमान के समय में अमूल कंपनी हमारे भारत देश के अलावा दुनिया में भी काफी फेमस ब्रांड बन चुका है|

अमूल कंपनी का मैनेजमेंट गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के द्वारा होता है|अमूल इंस्टिट्यूट के 3 मिलियन से भी ज्यादा दूध उत्पादक केंद्र हैं और अमूल कंपनी का बिजनेस हमारे भारत देश के अलावा दुनिया के अन्य 39 देशों में फैला हुआ है|

साल 2014 से लेकर 2015 में अमूल कंपनी का बिजनेस रिवेन्यू 3 बिलीयन डॉलर से भी ज्यादा हो गया था, जो अपने आप में एक कीर्तिमान था|

अमूल कंपनी की स्थापना कब हुई

अमूल कंपनी की स्थापना गुजरात के खैरा गांव के एक छोटे से शहर आनंद में साल 1946 में सहकारी डेयरी के तौर पर हुई थी और इसके संस्थापक के तौर पर डॉ वर्गीज कुरियन को जाना जाता है|अमूल डेयरी की स्थापना के बाद से ही हमारे भारत देश में श्वेत क्रांति की शुरुआत हुई थी|

अमूल कंपनी के सीईओ कौन है

वर्तमान के समय में अमूल कंपनी के सीईओ आरएस सोढ़ी हैं|

अमूल का नाम कैसे पड़ा

जब साल 1954 में अमूल कंपनी ने अपना पहला मिल्क पाउडर लॉन्च किया था, तो उस समय मार्केट में लाने से पहले अमूल कंपनी को मिल्क पाउडर के लिए एक नाम की आवश्यकता थी,जिसके बाद कंपनी ने अपनी कंपनी में काम करने वाले वर्करों से नाम के बारे में सुझाव मांगा, तो उन्हीं वर्करों में से एक कर्मचारी ने संस्कृत के शब्द अमूल्य का नाम कंपनी को दिया, जिसके बाद अमूल कंपनी के प्रबंधक ने Amulya में ya को हटा दिया और इस तरह से इस कम्पनी का नाम अमूल हो गया|

अमूल कंपनी के प्रोडक्ट कौन से हैं?

अमूल कंपनी के कई सारे अलग अलग प्रोडक्ट है उसमे से कुछ प्रोडक्ट के बारे में हम आपको जानकारी बता रहे है दूध, पनीर, मक्खन, घी, दही, मिल्क पाउडर, चॉकलेट, श्रीखंड, आइसक्रीम इत्यादी अमूल के कुछ मुख्य उत्पाद हैं।

Calculation – इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Amul Full Form in Hindi एवं अमूल क्या है व इसका यह नाम कैसे पड़ा था इन सब के बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है अगर आप अमूल से जुडी कोई भी जानकारी पाना चाहते है तो आप कमेंट कर के बता सकते है और जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ में शेयर भी जरूर करें।

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें