नमस्कार मित्रो आज हम आपको App Hide Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है आज के समय में हर व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तमाल करता है पर ज्यादातर लोगो को इसके सभी फीचर के बारे में पता नहीं होता अक्सर हम अपने फोन में कई तरह के app या गेम इनस्टॉल करके रखते है व उन्हें hide करना चाहते है ताकि किसी को उस  app या गेम के बारे में पता न चले.

App Hide Kaise Kare

किसी भी फोन में app को hide करना बहुत ही आसान होता है इसके कई अलग अलग तरीके होते है जिन्हे आप अपना सकते है हम आपको App Hide Kaise Kare इस आर्टिकल में सभी बेहतरीन और आसान तरीको के बारे में बताने वाले है इन तरीको को अपनाकर आप आसानी से अपने किसी भी गेम और App को hide कर पाएंगे.

App Hide Kaise Kare

आपको बता दे की कुछ मोबाइल में आपको कंपनी से app hide करने का फीचर दिया जाता है वही कुछ फोन में आपको app hide करने का विकल्प नहीं मिलता ऐसे में आपको इसके लिए अलग से app का इस्तमाल  करना होता है यह application आपके किसी भी app को hide करने में आपकी मदद करता है.

हम आपको जिस app के बारे में बता रहे है उस app की मदद से आप अपने app को hide करने के साथ ही उसमे  पासवर्ड लगाकर उसमे लॉक भी लगा सकते है ताकि कोई भी व्यक्ति उस app का आपकी परमिशन के बिना इस्तमाल न कर सके.

Nova Launcher से App Hide करना

Nova Launcher बहुत ही पॉपुलर application है इसका इस्तमाल अधिकांश लोग अपने फोन के app को hide करने के लिए करते है यह एक निशुल्क application है इसका इस्तमाल आपको निम्न प्रकार से करना है.

  • Install App – सबसे पहले आपको play store से Nova Launcher को इनस्टॉल करना है.
  • Go To Setting – app इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको Nova Settings‘ को खोजना है  और उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • Click App Drawer – बादमे Home से ‘App Drawer‘ पर क्लिक करना है और आपको स्क्रॉल डाउन करना है वहां पर आपको app hide करने का विकल्प दिखाई देगा.
  • Select App – अब आपको इसमें जिन app को hide करना है उन्हें सेलेक्ट कर लेना है बादमे hide पर क्लिक कर दे.

अब आप अपने फोन के main menu में जाये और वहां आप देखेंगे तो आपके hide किये हुए application वहां से गायब हो जायेगे व किसी को वो application नहीं दिखाई देंगे एवं अगर आप उन app को वापिस unhide करना चाहते है तो आपको Nova Setting में जाकर जिन्हे unhide करना है उन्हें uncheck कर दे और सेटिंग save कर दे इससे आपके app वापिस दिखाई देने लगेंगे.

Apex Launcher से App Hide करें

Apex Launcher भी बेहद ही पॉपुलर app में से एक है इसमें आपको app hide करने का फीचर मिल जाता है जिससे आप अपनी पसंद के किसी भी app को बहुत ही आसानी से hide कर सकते है इसके लिए आप निम्न  प्रोसेस फॉलो करें.

  • Install App – सबसे पहले आपको अपने फोन में Apex Launcher इनस्टॉल कर लेना है.
  • Go To Apex Setting – अब आप इस app को ओपन कर ले और Apex Setting में जाये वहां आपको ‘Drawer Settings’ का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें.
  • Tap Hidden App – अब आपको यहां पर hidden app का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • Select App – अब आपको फोन में सभी इनस्टॉल app की लिस्ट दिखाई देगी उसमे जिस app को hide करना है उसे आप Tick कर ले.
  • Save  अब आपको अंत में save का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर देना है इससे आपके फोन में वो app hide हो जायेगा व किसी को भी वो app नहीं दिखाई देगा.

अगर आप इसके द्वारा hide app को देखना चाहते है तो इसी प्रोसेस को अपनाते हुए जहां पर app hide के लिए tick किया था वहां untick कर दे और बादमे save कर दे इससे आपके फोन में वापिस वो app दिखाई देने लगेगा.

Super S21 Launcher से App Hide करना

अगर आप चाहे तो app hide करने के लिए Super S21 Launcher का इस्तमाल कर सकते है यह बेहद ही आसान और अच्छा application है जिसका इस्तमाल करना भी बहुत ही आसान है इससे आप निम्न तरह से app hide कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Super S21 Launcher install करना है.
  • अब आपको इसे ओपन करना है उसके बाद आपके फोन की  थीम चेंज हो जाएगी.
  • अब आप अपने फोन के app hide करने के लिए galaxy setting में जाये.
  • यहाँ पर आपको App Drawer का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपके फोन में जितने app है सबकी लिस्ट दिखाई देगी उसमे से आप जिसे hide करना चाहते है उसे tick कर दे अंत में आप इसे save कर ले.

इस तरह से आपके फोन से किसी भी app को बहुत आसान तरीके से hide कर सकते है hide होने के बाद वो app आपके फोन के main menu में नहीं दिखाई देगा.

App को Unhide कैसे करना है

अगर आप किसी भी app को hide कर लेते है तो इसके बाद उसे unhide करना भी बहुत ही आसान होता है इसके लिए आपको जो ऊपर app hide करने की प्रोसेस बतायी है उसे ही फॉलो करना होता है  बादमे आपको सभी app की लिस्ट दिखाई देती है उसमे आप जिस app को unhide करना चाहते है उसके ऊपर untick कर दीजिये बादमे आपका वो app वापिस फोन में दिखाई देने लगेगा.

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको App Hide Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे और इससे जुड़ा कोई भी  सवाल पूछना चाहे तो आप कमेंट करके बता सकते है.

पिछला लेखEmail Id Kaise Banaye। अपने मोबाईल से फ्री में ईमेल अकाउंट कैसे बनाये
अगला लेखई-श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें सिर्फ 1 मिनिट में
इस वेबसाइट को बनाने के उद्देश्य लोगो तक सही जानकारी पहुंचना है व इसमें हम आपको सोशल मीडिया, पैसे कमाना, बिजनेस करना। व कैरियर बनाने आदि से जुडी कई तरह की बेहतरीन जानकारी प्रदान करते है

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!