नमस्कार मित्रो आज हम आपको B.Ed Full Form in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले है व B.Ed कैसे करते है इसके बारे में बता रहे है अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा एक बहुत महत्वपूर्ण साधन होता है और हमारे जीवन में सफलता प्राप्त करने में शिक्षक का बहुत अहम योगदान होता है।

B.Ed Full Form

आज के युग में रोजगार के बहुत से अवसर खुल गए हैं पर बहुत से लॉगो का सपना होता है कि वो शिक्षक बने, बहुत से लोग इसलिए भी शिक्षक बनना चाहते है क्योंकि शिक्षक एक ऐसा profession है जिसमें आपको लोगों द्वारा प्रोत्साहित तो किया जाता है साथ ही साथ समाज में आपकी अच्छी छवि भी उभर कर आती है B. ed एक ऐसा कोर्स है जिसे करके आप शिक्षक बनने कि तरफ अपना पहला कदम बढ़ा सकते है। इस लेख में आपको B.Ed Full Form ? B. edक्या है? कि पूरी जानकारी मिलेगी।

B.Ed Full Form in Hindi

B.Ed क्या होता है और यह कोर्स कैसे करते है इससे जुडी जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है।

B.Ed Full Form – बैचलर ऑफ एजुकेशन (bachelor of education) है।

यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है सरल भाषा में कहे तो आप इसे ग्रेजुएशन करने के बाद ही कर सकते है, यह कोर्स कम से कम दो वर्ष का होता है ये कोर्स लगभग सभी कॉलेजो में कराया जाता है।

किसी भी विषय से स्नातक कि डिग्री प्राप्त करने के बाद आप इस कोर्स को कर सकते है और अपने टीचर बनने के सपने को पूर्ण कर सकते है।

B.ed कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आप B.ed में प्रवेश पाना चाहते है तो इस कोर्स के लिए कुछ जरुरी योग्यता भी रखी गयी है उनको पूरा करने के बाद ही आप इस कोर्स को कर सकते है व इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता निम्नलिखित है।

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन(स्नातक),पोस्ट ग्रेजुएशन किये छात्र भी इस कोर्स को कर सकते है।
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत आको के साथ ग्रेजुएशन।

B.ed में कौन कौन से प्रमुख विषय होते है?

इस कोर्स में आपको कई सारे अलग अलग विषय मिलते है जिसमे से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी विषय का चुनाव कर सकते है B.ed कोर्स में लगभग सभी विषय होते है, इन सभी विषयो में आप मेहनत करके विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते है, इस कोर्स के कुछ प्रमुख विष्य निम्नलिखित है:

  • B.Ed (Accounts)
  • B.Ed (Arabic)
  • B.Ed (Biological Sciences)
  • B.Ed (Business Studies)
  • B.Ed (Child Development)
  • B.Ed (Commerce)
  • B.Ed (Computer Science)
  • B.Ed (Economics)
  • B.Ed (Education of Handicapped)
  • B.Ed (English)
  • B.Ed (Geography)
  • B.Ed (Home Science)
  • B.Ed (Information Technology)
    B.Ed (Malayalam)
  • B.Ed (Maths)
  • B.Ed (Natural Science)
  • B.Ed (Physical Science)
  • B.Ed (Sanskrit)
  • B.Ed (Social Science)
  • B.Ed (Special Education – Locomotor and Neurological Disorder)

B.ed में एडमिशन किस प्रकार होता है

अगर आप B.ed में प्रवेश चाहते है तो इसके लिए कुछ कॉलेजो मैं सीधे एडमिशन दिया जाता है और अन्य मैं एंट्रेंस एग्जाम संचालित होता है, जिसके आधार पर वहां पर एडमिशन लिया जा सकता है। B.ed मे प्रवेश के लिए कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम निम्न्लिखित है :

  • TUEE : Tezpur University Entrance Exam
  • DU B.Ed : Delhi University Bachelor of Education
  • UP B.Ed JEE : Uttar Pradesh Batchelor of Education Joint Entrance Examination
  • IGNOU B.Ed :The Indira Gandhi National Open Universit
  •  BHU UET : Banaras Hindu University Undergraduate Entrance Test
  • IPU CET :Indraprastha University Common Entrance Test

B.ed में कितनी फीस लगती है?

अगर बात की जाए B.ed कोर्स कि फीस कि तो ये अलग अलग कॉलेजो में अगर अलग होती है, हलाकि जाहिर सी बात है गवर्नमेंट कॉलेज में फीस प्राइवेट कॉलेजो के मुकाबले कम होती है, B.ed कोर्स में फीस कि बात कि जाए तो इस कोर्स के लिए लगभग 20,000 से 1 लाख प्रतिवर्ष तक फीस लग सकती है।

B.ed के बाद क्या करें ?

B. ed के बाद आप किसी प्राइवेट स्कूल मैं या फिर किसी सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्य कर सकते है, ज्यादातर सरकारी स्कूलो में प्रवेश परीक्षा द्वारा शिक्षको को चुना जाता है, इसी के साथ आप civil services कि तैयारी भी कर सकते है या आप TGT (ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर) कि तयारी भी कर सकते है, B. ed करने के बाद आप अपनी कोचिंग क्लासेस भी चला सकते है और अच्छा नाम और पैसा कमा सकते है।

B.ed के टॉप 10 कॉलेज़

अगर आप बीएड करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक बेहतरीन collage में admission लेना जरुरी है ताकि आपको बेहतरीन प्रशिक्षण प्राप्त हो सके व इस कोर्स के लिए निम्न collage को बेहतरीन माना गया है

  •  Lady Shri Ram College for Women, New Delhi
  • Department of Education (University of Delhi)
  • Department of Educational studies (Jamia Millia Islamia University), Delhi
  • Department of Education (Banasthali University), Jaipur
  • St Xavier’s College of Education, Patna
  • Lady Irwin College, Delhi
  • KJ Somaiya Comprehensive College of Education Training and Research, Mumbai
  • Department of Education (University of Calcutta), Kolkata
  • Amity Institute of Education (Amity University), Noida
  • Loreto College, Kolkata

B.ed के alternatives (विकल्प)

अगर आप बीएड करना चाहते है तो आपको इसके विकल्प की जानकारी होनी जरुरी है इसमें आपको क्या क्या विकल्प मिलते है इसके बारे में हम आपको बता रहे है

1) इन्टीग्रेटेड B. ed

बहुत से कॉलेजो में बारहवीं के बाद इन्टीग्रेटेड B.ed करने मौका भी देते है जिसमें आप ग्रेजुएशन और B.ed एक साथ कर सकते है।

2) D.el.ed

D.el.ed अर्थात् diploma in elective Education यह कोर्स b.ed का एक बेहतर विकल्प हो सकता है यह दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बन सकते है।

3) BSTC

यदि आपका सपना शिक्षक बनना है और आप B.ed नहीे करना चाहते तो BSTC आपके लिए एक बेहतरीन विकल्पों में से एक हो सकता है।

BSTC अर्थात् Basic School Teaching Certificate ये दो साल का certificate कोर्स होता है जिसके बाद आप कक्षा एक से लेकर कक्षा पाँच तक के बच्चो को पढ़ा सकते है।

Calculation – हमने आपको B.Ed Full Form क्या है और B.Ed क्या होता है इसके बारे में जानकारी बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको बीएड के बारे में दी गयी जानकारी जरूर उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा कोई भी सवाल आदि पूछना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से भी बता सकते है।

पिछला लेखAmul Full Form in Hindi : अमूल से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में
अगला लेखLLB Full Form in Hindi : एलएलबी क्या होता है पूरी जानकारी

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें