नमस्कार मित्रो आज हम आपको bacho ko mobile se nuksan के बारे में बताने वाले है अगर आपके घर या परिवार में बच्चे मोबाइल का उपयोग करते है तो यह बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है व आज हम आपको जो नुकसान बताने वाले है उसके बाद आप अपने बच्चो को कभी फोन हाथ में भी नहीं देंगे

bacho ko mobile se nuksan

आपने कई बच्चो को देखा होगा जो अक्सर अपने हाथ में मोबाइल रखते है व कई बच्चे तो मोबाइल के पीछे इतने पागल हो जाते है की वो मोबाइल के बिना एक पल भी नहीं रह पाते पर यह एक बहुत ही बड़ी समस्या बन सकता है बच्चो के लिए व अगर आप अपने बच्चो को मोबाइल देते है इस्तमाल करने के लिए तो पहले आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ ले व इसके बाद सोच समझकर ही आप अपने  बच्चो को मोबाइल दे

Bacho Ko Mobile Se Nuksan

बच्चो को मोबाइल देने के कई फायदे है तो इसके साथ ही फायदों से ज्यादा नुकसान भी है आज के समय में कोरोना महामारी के चलते कई बच्चो को पढ़ाई में काफी नुकसान हुआ है जिसके कारण ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चो को शिक्षा प्रदान की जा रही है पर बच्चो के अधिक मोबाइल का इस्तमाल करने से काफी नुकसान भी होते है व आपको इन नुक्सान के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है ताकि आप बच्चो को  भविष्य में होने वाली समस्याओ से बचा सके

आखो की कमजोरी

ज्यादा मोबाइल के इस्तमाल से आखो से सम्बंधित कई प्रकार की समस्या होने का खतरा रहता है अगर आपके बच्चे अधिक मोबाइल इस्तमाल करते है तो इससे उनकी आँखे कमजोर हो जाती है इसके साथ ही सर दर्द और आँखों में जलन व चश्मे आने जैसी कई तरह की अलग अलग समस्या होने का खतरा भी बना रहता है इस कारण से ज्यादा मोबाइल इस्तमाल करने से आखो से सम्बंधित समस्या बढ़ सकती है

तंत्रिका विकार

बच्चो के अधिक मोबाइल के इस्तमाल के कारण तंत्रिका विकार जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है व मोबाइल से जो रेडिएशन निकलती है वो बच्चो के लिए काफी खतरनाक होती है इससे कई प्रकार ने नुक्सान होने का खतरा बना  रहता है व इसमें बच्चो में सामान्यत बोलने, सांस लेने, चलने, खाना निकलने और सोचंने समझने में समस्या होने लगती है

फिजियोलॉजिकल एडिक्शन होना

अगर आप बच्चो को मोबाइल का इस्तमाल करने देते है तो बच्चो को इसकी लत लगना शुरू हो जाता है व बादमे मोबाइल की लत छुड़ाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है इसकी लत लगने पर बच्चो को खाने पीने और सोने का होश भी  नहीं रह पाता जो भी भविष्य में बच्चो के सामने गंभीर समस्या पैदा कर सकता है व इसका खामियाजा बच्चो को जीवनभर भुगतना पड़ता है

मानसिक कमजोरी

बच्चो के मोबाइल के इस्तमाल करने पर इसका सीधा असर उनके दिमाग पर पड़ता है व इसके कारण बच्चे अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते व इसके कारण बच्चे अन्य काम में ध्यान नहीं दे पाते व सही से पढाई भी नहीं कर पाते ऐसे में भविष्य में उनको काफी समस्या हो सकती है इसलिए अगर आप अपने बच्चो को मोबाइल इस्तमाल करने के लिए देते है तो इस बारे में आप एक बार ध्यान जरूर दे

अनिंद्रा की समस्या होना

मोबाइल पर बच्चो को मनोरंजन की सभी चीजे उपलब्ध हो जाती है जिसके कारण मोबाइल इस्तमाल करने वाले बच्चे देर रात तक मोबाइल का इस्तमाल करते है व समय पर सो नहीं पाते ऐसे में उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और पर्याप्त नींद न लेने के कारण बच्चो का दिमाग भी सही तरीके से काम नहीं पाता

शारीरक विकास न होना

जो बच्चे मोबाइल इस्तमाल नहीं करते वो शारीरिक खेल को अधिक महत्त्व देते है वही मोबाइल इस्तमाल करने वाले बच्चे शारीरिक खेल नहीं खेलते इससे की उनके शरीर का विकास सही तरीके से नहीं हो पाता और शारीरिक खेल न खेल पाने के कारण उन बच्चो के दिमाग और शरीर का विकास सही तरीके से नहीं हो पाता शारीरिक खेल में कई तरीके के खेल आते है जैसे की क्रिकेट, कबड्डी, खो खो और बहुत से खेल इसके अंतर्गत आते है

चिड़चिड़ापन

जो बच्चे मोबाइल का अधिक इस्तमाल करते है उनको चिड़चिड़ापन की समस्या होने खतरा सबसे अधिक होता है ऐसा मोबाइल की रेडिएशन के कारण होता है व इससे बच्चो का दिमाग ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता और बच्चो में दिमाग का विकास सही तरीके से नहीं हो पाता ऐसे में बच्चो में चिड़चिड़ापन से जुडी समस्या होने का खतरा बना रहता है

कैंसर का खतरा

जो बच्चे मोबाइल का अधिक इस्तमाल करते है उनको कैंसर का खतरा अधिक होता है एक शोध के अनुसार मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन  से  बच्चो को कैंसर होने की संभावना को काफी बढ़ा देता है जिससे की बच्चे भविष्य में इस प्रकार की बिमारी का शिकार हो सकते है जो की एक बहुत ही गंभीर समस्या है

मोटापा बढ़ना

मोबाइल का इस्तमाल करने वाले बच्चे एक जगह पर लम्बे समय तक मोबाइल का इस्तमाल करते रहते है और वो बच्चे ज्यादा शारीरिक परिश्रम नहीं कर पाते ऐसी स्थिति में उन बच्चो में मोटापा होने जैसी संभावना काफी बढ़ जाती है और यह बच्चो में भविष्य में काफी समस्या उत्पन्न कर सकता है इसलिए आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए

डिजिटल स्मृतिलोप

हाई स्पीड वाले मीडिया कंटेंट भी बच्चो को बहुत ही अधिक नुक्सान पहुंचाते है व जो बच्चे मोबाइल का इस्तमाल ज्यादा करते है वो अपने ध्यान को केंद्रित नहीं रख पाते और इसके कारण बच्चो को कोई भी बात या चीज अधिक याद नहीं रह पाती है साधारण भाषा में कहा जाए तो मोबाइल का अधिक इस्तमाल करने से बच्चो की याददास्त कमजोर होने लगती है

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको bacho ko mobile se nuksan क्या क्या  होते है इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी बहुत ही उपयोगी लगी होगी अगर आपको बच्चो के मोबाइल इस्तमाल करने से सम्बंधित कोई सवाल पूछना हो तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना हो तो आप कमेंट कर के भी बता सकते है

पिछला लेखसिर्फ 2 मिनिट में मोबाइल से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करें
अगला लेखफोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करें बहुत ही आसान से तरीके से

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें