नमस्कार मित्रो आज हम आपको बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते है इसके बारे में बताने वाले है अगर आप कभी भी किसी कारणवश बीमार हो जाते है और आप स्कुल में नहीं जा पाते तो ऐसे में आपको स्कुल में बिमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन देनी होती है वो एप्लीकेशन किस प्रकार से लिखते है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है
आप किसी भी तरह की एप्लीकेशन को बहुत ही आसानी से लिख सकते है इसके लिए आपको बस सही तरीका पता होना चाहिए ताकि आपको किसी भी तरह की एप्लीकेशन लिखने में आसानी न हो अगर आप छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो आप बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े
- Email Id Kaise Banaye। ईमेल आईडी कैसे बनाए
- लड़की से बात कैसे करें? एक मिनिट में पटेगी हर एक लड़की
- प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें अपने मोबाइल में
- समग्र आईडी कैसे निकाले व इसके फायदे क्या क्या है
- ESIC LOGIN कैसे करें व ESIC के सभी फीचर की जानकारी
बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
अगर आप कभी भी बीमार हो जाते है और आप विधालय जाने की स्थिति में नहीं है तो ऐसे में आप इसकी एप्लीकेशन लिख सकते है और यह एप्लीकेशन अपने विधालय में जमा करवा सकते है इससे आप जितने दिन की चाहे उतने दिन की छुट्टियां प्राप्त कर सकते है यह एप्लीकेशन आप निम्न प्रकार से लिख सकते है
सेवा में,
श्री प्रधानाध्यापक जी
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय
सुमेरपुर ( पाली ) राजस्थान
विषय – बीमार होने पर छुट्टी देने बाबत
महोदय
सविनय नम्र निवेदन है मेरा नाम राम है और में कक्षा बाहरवी विधार्थी हु मुझे आज सुबह अचानक तेज बुखार आ गया इस कारण से में आज विधालय नहीं आ सकता अतः आपसे निवेदन है की कृपया मुझे 3 दिन की छुट्टी देने की कष्ट करावे
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – अपना नाम लिखे
कक्षा – अपनी कक्षा लिखे
रोल नंबर – अपना रोल नंबर लिखे
दिनांक – एप्लीकेशन जमा करने की तारीख लिखे
इस तरह से आप किसी भी विधालय में बिमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते है और इसे अपने विधालय में दे सकते है इसके बाद आपको विधालय से छुट्टी दे दी जाएगी
टीसी के लिए आवेदन पत्र
अगर आप किसी विधालय से टीसी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए भी आपको एप्लीकेशन देनी होती है इसके बाद ही आपको टीसी प्रदान की जाती है इसके लिए आप निम्न प्रकार से एप्लीकेशन लिख सकते है.
सेवा में,
श्री प्रधानाध्यापक जी
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय
जयपुर, राजस्थान
विषय – टीसी प्राप्त करने वाबत
महोदय
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम रमेश है और मेने राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय से बाहरवी कक्षा उतीर्ण कर ली है अब में उच्च शिक्षा के लिए अन्य विधालय, संस्थान में प्रवेश लेना चाहता हू इसलिए मुझे टीसी की आवश्यकता है
अतः आपसे निवेदन है की आप मुझे टीसी प्रदान करने का कष्ट करावे इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – अपना नाम लिखे
कक्षा – अपनी कक्षा लिखे
रोल नंबर – अपना रोल नंबर लिखे
दिनांक – एप्लीकेशन जमा करने की तारीख लिखे
इस तरह की एप्लीकेशन आप किसी भी विधालय से टीसी प्राप्त करने के लिए लिख सकते है एवं जब आप यह एप्लीकेशन जमा करवा देते है तो इसके बाद आपको उस विधालय से टीसी प्रदान कर दी जाएगी
जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र
अगर आपके घर में कोई जरुरी काम है और आप इसके लिए छुट्टी लेना चाहते है तो आप इसके लिए एप्लीकेशन लिखकर छुट्टी ले सकते है जरुरी काम के लिए आपको निम्न प्रकार से एप्लीकेशन लिखनी होती है
सेवा में,
श्री प्रधानाध्यापक जी
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय
जयपुर, राजस्थान
विषय – जरुरी काम है इस कारन से छुट्टी बाबत
महोदय
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम अजित है व मै कक्षा ग्यारवी का विधार्थी हू आज मेरे घर पर जरुरी काम है इस कारण से आज में विधालय नहीं आ सकता अतः आपसे निवेदन की मुझे एक दिन की छुट्टी देने की कृपा करावे इसके लिए मै सदैव आपका आभारी रहूगा
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – अपना नाम लिखे
कक्षा – अपनी कक्षा लिखे
रोल नंबर – अपना रोल नंबर लिखे
दिनांक – एप्लीकेशन जमा करने की तारीख लिखे
यह एप्लीकेशन आप तब लिख सकते है जब आपके घर पर कोई जरुरी काम हो और इसके लिए आपको छुट्टी प्राप्त करनी हो तो ऐसे में आप यह एप्लीकेशन लिखकर विधालय में जमा करवा सकते है इसके बाद आपको विधालय से छुट्टी प्रदान कर दी जाएगी
छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र FAQ
छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कब लिखे?
अगर आप किसी कारण से विधालय नही जा पा रहे है तो इस स्थिति में आप चाहे तो इसकी एप्लीकेशन लिखकर स्कुल में जमा करवा सकते है और स्कुल से छुट्टी प्राप्त कर सकते है
छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे?
आप छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र बेहद ही आसान तरीके से लिख सकते है इसकी पूरी प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल में बताई है आप उस तरीके को अपनाकर किसी भी तरह के प्रार्थना पत्र को आसानी से लिख पायेगे
छुट्टी का प्रार्थना पत्र किसके पास जमा करवाए?
आप जब प्रार्थना पत्र लिख लेते है तो इसके बाद आप इसे अपने स्कुल के प्रिंसिपल के पास जमा करवा सकते है एवं अगर आप चाहे तो इसे अपने क्लास टीचर के पास भी जमा करवा सकते है इसके बाद आपकी छुट्टी मंजूर कर दी जाएगी
छुट्टी का प्रार्थना पत्र किसके द्वारा स्कुल में भिजवाये?
आप अपनी छुट्टी के प्रार्थना पत्र को खुद विधालय जाकर जमा करवा सकते है अगर आप खुद जमा नहीं करवा सकते तो आप अपने अभिभावकों को या अपने क्लास के दोस्तों को अपनी एप्लीकेशन दे सकते है और उन्हें स्कुल में इसे जमा करवाने के लिए कह सकते है बादमे वो आपकी एप्लीकेशन को स्कुल में जमा करवा देंगे
- Zoom Kaise Use Kare? Zoom App क्या है और कैसे इस्तमाल करें
- ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें सिर्फ 1 मिनिट में
- Aadhar Card से Vaccine Certificate Download कैसे करें बेहद आसानी से
- Free Me IPL Kaise Dekhe? मोबाइल में फ्री लाइव टीवी कैसे देखे
- गूगल को काबू कैसे करें? दम हो तो ही इसे पढना
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.