आज हम आपको Blogging Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है हाल में जो लोग ब्लॉगर  बनाना चाहते है या जो भी ब्लॉग्गिंग में नए है उन सभी के लिए यह जानकारी बहुत ही उपयोगी होने वाली है इसमें हम आपको शुरुआत से लेकर प्रो ब्लॉगर बनने के सभी तरीको के बारे में बताने वाले है आप इन तरीको को अपनकार बहुत ही आसानी से एक बेहतरीन  ब्लॉगर बन सकते है और इससे लाखो रूपए की कमाई भी कर सकते है

Blogging Kaise Kare

आपको ब्लॉगर बनना है तो इसके लिए आपको कई बातो को ध्यान में रखना होता है व हर छोटी से छोटी बात को आप विस्तार  बता सकते है तो आप बहुत ही कम समय में प्रो ब्लॉगर बन जायेगे इसके लिए ब्लॉग कैसे बनाना है और इसमें क्या क्या seo optimization करना है व search engine में high ranking के लिए क्या topic चुने इन सब के बारे में Blogging Kaise Kare इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और सभी बताये गए तरीको को फॉलो करें

Blogging Kaise Kare

जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे वैसे ही पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ते जा रहे है और पैसा कमाना आसान होता जा रहा है ब्लॉग्गिंग भी उन्ही में से एक है आप ब्लॉग्गिंग करके हर दिन हजारो लाखो रूपए तक आसानी से कमा सकते है व इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरुरत नहीं होती बस आपका लिखने की अच्छी जानकारी है तो इसके बाद आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है और इसमें अपना बेहतरीन कैरियर बना सकते है

आपको पैसे कमाने है तो इसके लिए आपको बहुत से ऑनलाइन तरीके मिल जाते है पर अगर आपको सुरक्षित तरीके से और लम्बे समय तक कमाई करनी है तो इसके लिए ब्लॉग्गिंग आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है इसे आप फ्री में शुरू कर सकते है व ब्लॉग्गिंग के लिए किसी तरह का इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती जिसके कारण हो लोग पैसे इन्वेस्ट करने में सक्षम नहीं है वो भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है

Blogging क्या है

ब्लॉग्गिंग करने के से पहले आपको ब्लॉग्गिंग क्या है इसके बारे में पता होना जरुरी है व ब्लॉग्गिंग का अर्थ होता है की ब्लॉग अथवा आर्टिकल लिखना और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर उपयोगी जानकारी प्रकाशित करना और उसे दुनिया भर के लोगो तक पहुंचना इसका मुख्य कार्य होता है

आप ब्लॉग्गिंग करते  है तब आपको किसी भी जानकारी को विस्तार से लोगो को बताना होता है और आपकी जानकारी आसान और सरल भाषा में होनी चाहिए ताकि कोई भी आपकी बताई जानकारी को देखे तो उसे देखते ही आसानी से वो जानकारी समझ में आ सके और लोग आपके आर्टिकल को पढ़ने में रुचि दिखाए क्युकी जब लोग आपको पढ़ने में रूचि दिखाते है तब ही आप प्रो बन सकते है

Blogging शुरू कैसे करें

आपको Blogging शुरू करनी है तो इससे पहले आप एक टॉपिक सर्च कर ले की आपको किसके बारे में कंटेंट लिखने है व आप हमेशा अपने पसंद के कंटेंट लिखने वाली वेबसाइट ही बनाने का प्रयत्न करें क्युकी इससे आप जीवन में कभी भी कंटेंट लिखकर परेशान नहीं होंगे व ब्लॉग शुरू करने से पहले आपको अपना एक अच्छा सा टॉपिक सेलेक्ट करना बेहद ही जरुरी है उसके बाद ही आप ब्लॉग्गिंग करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा

ब्लॉग्गिंग के कई टॉपिक होते है जैसे न्यूज, रेसिपी, टेक्नोलॉजी, इन्सुरांस, एजुकेशन, मोटिवेशन आदि में से आप किस टॉपिक पर सबसे अच्छा लिख सकते है सबसे पहले आप उस टॉपिक को पता कर लीजिये और उसके आधार पर ही आप अपनी वेबसाइट बनाये ताकि आप इससे बेहतर तरीके से लिख पाएंगे और लोगो को अपनी जानकारी अच्छे से समझा पाएंगे

वही अगर आप दुसरो की नक़ल करके मनचाहा टॉपिक चुन लेते है तो उसमे आप 3 से 4 महीने बाद काम नहीं कर पाएंगे व आपका ब्लॉग लिखने का मन भी नहीं होगा इसलिए ब्लॉग्गिंग के लिए हमेशा अपना पसंद का टॉपिक ही चुने अगर आप ट्रैफिक और CPC की सोच रहे है तो वो सभी टॉपिक में अच्छा ही होता है आप किसी भी टॉपिक में काम करेंगे तो नुकसान में नहीं रहेंगे बस टॉपिक काम कम्पीटशन वाला सेलेक्ट करें

Blogging की भाषा चुने

जब आप टॉपिक चुन लेते है तो इसके बाद आपके सामने अगला विकल्प होता है कोई भी एक भाषा चुनने का आज के समय में आपको हर एक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय भाषा में ब्लॉग देखने को मिल जाते है आप किस तरह की ऑडियंस को टारगेट करना चाहते है और किस भाषा में कंटेंट लिखना पसंद करते है वो आपको सेलेक्ट करना होगा इसमें आपके सामने कई भाषा होगी उसमे से कोई भी एक भाषा आपको चुननी होगी

अगर आप किसी एक क्षेत्र के लोगो को टारगेट कर रहे है तो आप ऐसे में उस क्षेत्र की भाषा में कंटेंट लिख सकते है वही आप पुरे भारत या पुरे विश्व के लोगो को टारगेट कर रहे है तो ऐसे में आपको हिंदी या अंग्रेजी भाषा में अपना कंटेंट लिखना होगा और ब्लॉग बनाना होगा हाल में सबसे अधिक ब्लॉग हिंदी और इंग्लिश में ही बनाये जाते है इसमें आपको ट्रैफिक बहुत अच्छा मिल जाता है जिससे की आपकी कमाई भी बहुत अच्छी होगी

आप ब्लॉग्गिंग में भाषा चुनते है तो एक बात ध्यान रखे की आप वो ही भाषा चुने जिसमे आपकी पकड़ अच्छी हो और आप उस भाषा में अच्छे से लिख सकते हो क्युकी कई लोग ऐसे होते है जो ज्यादा कमाई के चक्कर में इंग्लिश में ब्लॉग बनाते है और सही तरह से नहीं लिख पाने से बादमे ब्लॉग बंद कर देते है इससे उन्हें समय और धन दोनों की बर्बादी होती है इसलिए हमेशा भाषा चुनते हुए इस बात को विशेष रूप से ध्यान में रखे

Blogger पर ब्लॉग बनाये

आप ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर रहे है तो आपको ब्लॉग्गिंग से ही इसकी शुरुआत करनी चाहिए क्युकी blogger पर आपको फ्री में ब्लॉग बनाने को मिल जाता है इसके साथ ही आपको एक sub domain भी फ्री में मिलता है जो की गूगल का होता है इससे आप बिना कोई पैसे खर्च किये ब्लॉग शुरू कर सकते है व जब आपकी कमाई बढ़ जाये और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगे तब आप चाहे तो अपने प्लेटफार्म को अपग्रेड कर सकते है

एक बात ध्यान रखे की blogger पर ब्लॉग बनाने का सबसे ज्यादा फायदा यह है की blogger पर बना ब्लॉग कभी down नहीं होता आप blogger पर है और आपकी वेबसाइट पर एक साथ 50,000 लोग भी आ जाते है तो आप ब्लॉग कभी भी down नहीं होगा वही आप wordpress इस्तमाल करते है तो ज्यादा traffic वाली site के लिए महँगी hosting लेनी होती है

WordPress पर कब शिफ्ट करें

wordpress पर आपको बहुत से एक्स्ट्रा फीचर मिल जाते है और इसके साथ ही आपको कई advance seo plugin भी मिल जाते है जो आपकी गूगल रैंकिंग में मदद करते है अगर आपको लगता है की आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा है और आप wordpress की hosting का खर्च उठाने में सक्षम है तब आप अपने लिए होस्टिंग लेकर wordpress पर अपने ब्लॉगर ब्लॉग को ट्रांसफर कर सकते है

आप wordpress पर जाना चाहते है तो आपको एक डोमेन लेना भी आवश्यक है जिसके लिए आपको सालाना 1000 रूपए देने होते है और होस्टिंग के आपको कम से कम 300 रूपए प्रतिमाह देने होते है अगर आप यह दोनों इन्वेस्ट कर सकते है तो आप wordpress पर शिफ्ट कर सकते है इसमें आपको अपने ब्लॉग का पूरा कंट्रोल मिल जाता है और आप SEO और Security के लिए कई तरह के wordpress plugin भी इस्तमाल कर सकते है जिससे आपकी रैंकिंग बढ़ेगी और आपकी वेबसाइट secure रहेगी

WordPress Hosting कहा से ले

जो नए लोग ब्लॉग्गिंग शुरू करते है और पहली बार वर्डप्रेस पर शिफ्ट कर रहे है उन्हें होस्टिंग की ज्यादा जानकारी नहीं होती व फालतू लोगो से होस्टिंग खरीदने पर उन्हें काफी नुकसान हो सकता है और उनकी वेबसाइट डाउन या हैक भी हो सकती है इसलिए आपको किसी ट्रस्टेड कंपनी से ही होस्टिंग को खरीदना चाहिए इससे आपक ब्लॉग secure रहेगा और आपका ब्लॉग बार बार down भी नहीं होगा

अब अगर सबसे बेस्ट होस्टिंग की बात करे तो आप digital ocean इस्तमाल  कर सकते है हम भी इसे इस्तमाल करते है व इसमें आपको $5 में होस्टिंग मिल जाती है जिसपर आप अपना ब्लॉग बना सकते है यह होस्टिंग सुरक्षित भी है और यह down भी नहीं होती साथ ही भारत में यह होस्टिंग बहुत फ़ास्ट लोड होती है लिए में आपको digital ocean इस्तमाल करने का सुझाव देता हूँ

अगर आप digital ocean का इस्तमाल करना चाहे तो हमारी लिंक से digital ocean लेने पर आपको 60 दिन के लिए $100 खर्च करने के लिए मिल जाते है जिससे आप 2 महीने फ्री में इसका इस्तमाल कर सकते है इसके साथ ही हम आपको एक प्रीमियम थीम भी देंगे 

Join Digital Ocean

Domain ख़रीदे

आप खुद का ब्रांड बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का अच्छा सा domain लेना बहुत ही जरुरी है क्युकी बिना डोमेन के आप कभी भी ब्रांडेड ब्लॉग बना नहीं बना सकते है आप अपने ब्लॉग के लिए .com, .in, .net आदि के डोमेन ले सकते है यह सर्च करने में भी आसानी होती है और लोग इसको आसानी से याद भी रख पाते है

डोमेन खरीदने के लिए कई सारी अलग अलग कंपनी आपको इंटरनेट पर मिल जाती है व आप सबसे पॉपुलर कंपनी का डोमेन लेना चाहते है तो इसके लिए आप godaddy से डोमेन ले सकते है यह कंपनी को डोमेन के साथ बेहतर सुरक्षा भी प्रदान करता है जिससे अधिकांश लोग डोमेन को यहाँ से खरीदना पसंद करते है

Blog को User Friendly Design करें

डोमेन होस्टिंग लेने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करना होता है व आपको अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए अपने ब्लॉग पर अच्छा सा थीम इस्तमाल करना होगा हम newspaper theme का इस्तमाल करते है आप कोई भी अच्छा fast loading और seo optimize theme इस्तमाल करे इससे लोग आपकी site पर आसानी से विजिट कर सकते है और आपकी पोस्ट भी गूगल पर high rank भी करती है जिसके कारण आपके ब्लॉग का User Friendly Design होना बहुत ही जरुरी है अगर आप चाहे तो अपने WordPress site में mobile theme plugin का भी इस्तमाल कर सकते हाँ

आप अपने वेबसाइट को डिज़ाइन करना चाहते है तो इसके लिए आप थीम को customize कर के वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है और आप wordpress पर है तो आप Elementor जैसे plugin का इस्तमाल करके भी अपनी वेबसाइट को मनचाहे तरीके से डिज़ाइन कर सकते है यह plugin आपको वेबसाइट डिज़ाइन करने के कई अलग अलग बेहतरीन फीचर देता है

Blogging Speed Optimize करें

हाल में Blogging Speed Optimize सभी वेबसाइट या ब्लॉगर के लिए बहुत ही जरुरी हो गया है व आपको गूगल पर रैंक करना है तो आपका ब्लॉग फ़ास्ट लोडिंग होना जरुरी है तभी गूगल आपके पोस्ट को रैंक कर सकता है व आप कई तरह से अपने ब्लॉग को फ़ास्ट लोडिंग बना सकते है इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बता रहे है आप इन्हे अपनाकर अपने ब्लॉग की speed optimize कर सकते है

  • Theme Code Minification – सभी ब्लॉग में डिज़ाइन के अनुसार अलग अलग तरह के css और js कोड लगे होते है व आप इन्हे minify नहीं करते तो यह आपके ब्लॉग को स्लो बना सकते है इसके लिए आप ब्लॉगर पर है तो गूगल से theme minify कर सकते है और आप wordpress पर है तो आप autoptimize  plugin का इस्तमाल कर सकते है यह सबसे पॉपुलर minification plugin है
  • Lightweight Theme – आपको अपनी वेबसाइट को फ़ास्ट रखने के लिए lightweight theme का इस्तमाल करना जरुरी है क्युकी इससे आपकी वेबसाइट फ़ास्ट लोड होगी और आपके विजिटर तेजी से बढ़ने लगेंगे साथ ही आपको गूगल में भी अच्छी रैंक मिलती है इसके लिए blogger पर आप premium theme इस्तमाल कर सकते है और wordpress user generatepress  theme का इस्तमाल कर सकते है
  • Caching Plugin – आप अपने ब्लॉग को फ़ास्ट लोडिंग बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको Caching Plugin का इस्तमाल करना चाहिए वही आप blogger का इस्तमाल करते है तो आपको caching plugin इस्तमाल करने की जरुरत नहीं है व आप wordpress पर है तो w3 cache plugin इस्तमाल कर सकते है एवं आप पैसे खर्च करने में सक्षम है तो wp rocket इस्तमाल करें
  • Image Optimize – आप अपने ब्लॉग पर image का इस्तमाल करते है तो इसके लिए आपको अपने सभी image को optimize करना जरुरी है व इसके बाद ही आप अपने किसी भी photo को post में add करे व आप blogger पर है तो image size reducer का इस्तमाल करके image optimize करें और आप wordpress पर है तो आप smush जैसे पॉपुलर plugin का इस्तमाल करके image optimize कर सकते है
  • Use CDN – blogger पर आपको गूगल का फ्री CDN मिल जाता है पर अगर आप wordpress पर है तो इसके लिए आपको अलग से CDN लेना होता है व कई company आपको CDN  प्रोवाइड करवाती है आप अपने बजट के हिसाब से किसी भी कंपनी का CDN ले सकते है और इसे अपने wordpress पर इस्तमाल कर सकते है इससे आपके ब्लॉग की स्पीड बहुत ज्यादा improve होती है
  • Use Best Hosting – होस्टिंग wordpress यूजर के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होती है आप ब्लॉगर पर है तो आपको इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है व आप वर्डप्रेस पर है तो आपको एक अच्छी कंपनी की होस्टिंग लेनी होगी क्युकी जितनी अच्छी होस्टिंग होगी उतनी अच्छी ब्लॉग की स्पीड भी होगी
  • Remove Unused Code – सभी थीम में कई सारे अलग अलग कोड होते है व उनमे से बहुत से कोड हमारे किसी काम के नहीं होते पर वो site के साथ साथ load होते है जिससे आपकी website को load होने में काफी समय लगता है ऐसे में आपके पास एक विकल्प होता है की आप अपने unused code को रिमूव कर दे इससे आपकी साइट बहुत फ़ास्ट लोड होगी पर यह काम आपको बेहद सावधानी से करना होगा नहीं तो ब्लॉग का design ख़राब हो सकता है

ये कुछ छोटे छोटे टिप्स होते है जिनको अपनाकर आप अपने ब्लॉग को फ़ास्ट लोडिंग  बना सकते है व इन तरीको को इस्तमाल करने पर आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है जिससे यूजर आसान से आपकी साइट पर विजिट कर पाते है

आवश्यक Page बनाये

जब आप अपने ब्लॉग को बना लेते है तो उसके बाद आपको अपने ब्लॉग में About Us, Contact Us, Disclaimer और Privacy Policy आदि page बनाने बहुत जरुरी है गूगल पॉलिसी के अनुसार सभी ब्लॉग पर यह पेज होने बहुत ही जरुरी है अगर आपके ब्लॉग पर यह पेज होंगे तो आपके ब्लॉग को google adsense से भी approval आसानी से मिल जाता है व आपकी कमाई जल्दी शुरू हो जाती है

जब आप अपने ब्लॉग पर About Us, Contact Us, Disclaimer और Privacy Policy यह सभी जरुरी page बना लेते है तो इसके बाद आप पाने page को अपने blog के footer में add करना कभी भी न भूले

Google Search Console से Blog को जोड़े

आप अपना ब्लॉग बना लेते है तो उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console में add करना बहुत जरुरी है क्युकी आप ब्लॉग को Google Search Console में add करेंगे तो इसके बाद ही गूगल पर आपकी वेबसाइट दिखाई देगी और आपको गूगल से ट्रैफिक मिलेगा इसलिए आप अपने ब्लॉग को Google Search Console पर जाकर वहां सब्मिट कर दे और उसमे आपको कई तरीके मिलेंगे उसमे से किसी भी एक तरीके को अपनाकर आप domain verity कर ले इसके बाद आपकी वेबसाइट गूगल पर submit हो जाती है

Sitemap बनाये और Submit करें

आप अपने ब्लॉग को Google Search Console में add कर लेते है तो इसके बाद आपको sitemap add करने की जरुरत होती है व आप blogger पर है तो आप google पर sitemap generator पर जाकर अपना sitemap बना ले और आप wordpress पर है तो आप yoast plugin install करके sitemap बना सकते है इसके बाद आपको Google Search Console में sitemap में जाना है और add sitemap पर क्लिक करना है व  बादमे आप अपने sitemap का url यहां पर डाल दे

जब आप अपने sitemap को गूगल पर submit कर देते है तो इसके बाद गूगल आपकी वेबसाइट को crawl करना शुरू कर देता है और आपका ब्लॉग और आपके सभी पोस्ट धीरे धीरे गूगल पर दिखाई देंगे लगते है व इन सब के लिए sitemap को google में add करना बहुत ही जरुरी है

Keyword Research करें

ब्लॉगर बनने के लिए अब आपके लिए Keyword Research करने के विकल्प होता है व इसके लिए आप google Keyword Research का इस्तमाल कर सकते है इसमें आप अपने लिए कम compitation वाले keyword सर्च कर सकते है व जब आपको अच्छे अच्छे कीवर्ड मिल जाते है तो आप उनके किसी notepad file में सेव करके रखे और उसके अनुसार ही पोस्ट लिखे इससे आप अपने ब्लॉग पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन पोस्ट लिख पाएंगे और आपका ब्लॉग जल्दी से growth भी होने लगता है जिससे आपकी कमाई और ब्लॉग की traffic जल्दी increase होती है

प्रतिदिन Post लिखे

आपको अपने ब्लॉग पर प्रतिदिन पोस्ट लिखनी होगी क्युकी आप ब्लॉग बना रहे है और ब्लॉगर बनना चाहते है इसलिए आप पोस्ट लिखेंगे तभी आप ब्लॉगर भी बन सकते है व आप SEO Optimize पोस्ट लिखे और कम से कम 1500 शब्दों की पोस्ट लिखे इससे आपकी पोस्ट गूगल पर जल्दी रैंक करेगी और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी जल्दी बढ़ेगा जिससे की आपकी कमाई भी बहुत ही ज्यादा होगी व आप चाहे तो हर दिन 1000 शब्द की या इससे छोटी पोस्ट भी लिख सकते है पर पोस्ट जितनी बड़ी होगी आपको फायदा भी उतना ही ज्यादा होगा

पोस्ट हमेशा आप keyword research करने के बाद ही लिखे तभी आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है व पोस्ट ऐसी लिखे की आपके यूजर को पढ़ने में मजा आना चाहिए और आपके  यूजर आपकी पोस्ट को पूरा मन लगाकर पढ़े ऐसी पोस्ट होती तो कुछ ही दिनों में आपकी पोस्ट गूगल के पहले पेज पर आ जायेगी और आपको हजारो का ट्रैफिक मिलना शुरू हो जायेगा

Image व Video इस्तमाल करें

किसी भी पोस्ट की quality को बढ़ाने के लिए और User Experience को बढ़ाने के लिए  अपनी पोस्ट में कम से कम एक image का इस्तमाल जरूर करना चाहिए और आप अपने ब्लॉग पोस्ट को high quality वाला बनाना चाहते है तो इसके लिए आप अपने ब्लॉग में image और वीडियो दोनों इस्तमाल कर सकते है व आपके पास वीडियो नहीं है फिर भी आप ब्लॉग पर वीडियो लगाना चाहते है तो इसके लिए आप youtube से वीडियो लेकर उन्हें अपने post में add कर सकते है इससे आपके ब्लॉग को रैंक होने में काफी मदद मिलती है और User Experience भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है

Google Adsense में Apply करें

आप ब्लॉगर बनना चाहते है तो जाहिर है आप इससे पैसे भी कमाना चाहते होंगे व इसके लिए आपको Google Adsense में आवेदन करना होता है इससे पहले आप अपने ब्लॉग पर 15 से 20 अच्छी अच्छी पोस्ट लिख ले और ब्लॉग को गूगल पर सब्मिट कर दे व जरुरी page बना ले इसके बाद आप Google Adsense के लिए आवेदन करेंगे तो इससे आपके ब्लॉग पर Google Adsense approval हो जायेगा व बादमे आप अपने ब्लॉग से Advertisement करके पैसे कमा सकते है

आज ज्यादातर ब्लॉगर Google Adsense का इस्तमाल करके ही अपने ब्लॉग से पैसे कमाते है व इससे पैसे कमाना बहुत ही आसान होता है व आप Google Adsense से जितनी भी कमाई करते है वो आपके हर महीने बैंक खाते में भेज दी जाती है व इसमें आपको मिनिमम 100 USD होने पर ही पेमेंट किया जाता है

Affiliate Marketing करें

कई लोग है जिनके ब्लॉग में google adsense का approval नहीं मिल रहा या कोई ज्यादा कमाई करना चाहता है तो वो अपने ब्लॉग पर Affiliate Marketing भी कर सकता है इसके लिए आपको पहले amazon, flipkart या अन्य किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी का Affiliate Program Join करना होता है व इसके बाद आपको किसी भी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उसे अपने पोस्ट में या ब्लॉग में add करना होता है

जब आपका कोई भी विजिटर आपके दिए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको मिल जायेगा इस तरह से आप Affiliate Marketing करके भी बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है व अगर आपके पास किसी एक ही niche पर ब्लॉग बना है तो उसमे आप Affiliate Marketing की मदद से ज्यादा कमाई कर सकते है इसमें आपको किसी तरह की अन्य परेशानी का मानना नहीं करना पड़ेगा

Blog कैसे बनाये

अब बात आती है ब्लॉग बनाने की तो जिन लोगो को पता नहीं है की ब्लॉग कैसे बनाते है या ब्लॉग बनाने का तरीका क्या होता है तो हम आपको blogger और wordpress दोनों पर ब्लॉग बनाने के तरीके के बारे में बता रहे है आप इन तरीको को अपनाकर बहुत ही आसानी से अपना खुद का एक ब्लॉग बना सकते है

Blogger Blog कैसे बनाये

यह ब्लॉग बनाने का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है व यह गूगल का प्लेटफार्म है जिसमे आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है इसके लिए आपको कुछ बहुत ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बाद आप blogger blog बना पाएंगे

  • सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर में Blogger की वेबसाइट पर विजिट करे
  • अब आपको अपने यहाँ पर ईमेल से लॉगिन करने का विकल्प मिलेगा उसमे आप लॉगिन कर ले
  • अब आपको ब्लॉग Title डालने का विकल्प मिलेगा उसमे आप अपने ब्लॉग का टाइटल डाल दे
  • अब आपको अपने blog के लिए domain name search का option मिलेगा उसमे आप कोई भी यूनिक नाम डालकर। blogspot.in का सबडोमेन फ्री में ले सकते है
  • अब आपको अपने ब्लॉग के लिए कुछ theme दिखाई जाएगी आप अपने हिसाब से कोई भी एक theme रहे ले

अब आपका ब्लॉगर ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है व इसके बाद आपको इसमें कुछ जो भी सेटिंग करना चाहिए वो कर सकते है व इसमें पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है

WordPress Blog कैसे बनाये

आप अपने ब्लॉग पर पूरा कण्ट्रोल चाहते है और आप अपने ब्लॉग को मनचाहे तरीके से डिज़ाइन करना चाहते है और optimize करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को wordpress पर transfer करना होगा व इसके लिए आप पहले hosting ले लीजिये बादमे आपको admin panel मिलेगा आपको उसमे जाना है व उसमे जाकर आपको wordpress install का विकल्प देखेगा आपको wordpress install पर क्लिक करके अपने अपने server में wordpress install कर लेना है

अब आपको domain add करना या theme बदलना या plugin आदि डालना इस तरह के जो भी काम करने है वो आप wordpress पर कर सकते है व इसके बाद आपका ब्लॉग सफलतापूर्वक wordpress पर बन जाता है अगर आपको wordpress install करने में परेशानी हो रही है तो आप अपने hosting provider से संपर्क कर सकते है वो आपको खुद wordpress install करके दे देंगे

Dont Use Nulled Theme Plugin

जो नए ब्लॉगर होते है वो शुरुआत में बिना पैसे खर्च किये प्रीमियम plugin या theme इस्तमाल करना चाहते है व इसके लिए लोग Nulled Theme या Plugin इस्तामल करते है पर आपको इन्हे इस्तमाल करने से बचना चाहिए नहीं तो आपका ब्लॉग कभी भी हैक हो सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा व अपने बैकअप नहीं लिया होगा तो कोई भी आपके ब्लॉग के पुरे डाटा को साफ़ कर देगा इसलिए कभी भी nulled या gpl प्लगइन या थीम इस्तमाल करने से बचे

आपको लगभग सभी सुविधाएं free plugin या theme में भी मिल जाती है पर अगर आपको और अधिक बेहतर सर्विस और ज्यादा फीचर चाहिए तो इसके लिए आपको उस प्रोडक्ट के मालिक से ही डायरेक्ट वो प्रोडक्ट खरीदना चाहिए इससे आपको real प्रोडक्ट मिलेगा और आपका ब्लॉग hack भी नहीं होगा

Blogger से Wordpress पर आने के लिए जरुरी सेटिंग

कई लोग ब्लॉगर से wordpress पर आते है तो उनकी रैंकिगं बहुत ही down हो जाती है और काफी कोशिश के बाद भी recover नहीं होती तो इसके लिए आप कुछ सेटिंग कर सकते है इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग डाउन नहीं होगी बल्कि पहले से काफी ज्यादा बढ़ जाएगी इसके लिए आप यह तरीके फॉलो कर सकते है

  • 404 Error Fix – आप ब्लॉगर से wordpresss पर आते है तो आपके ब्लॉग में कई सारे 404 error आ जाते है जिन्हे आपको ठीक करना होता है इसके लिए आप wordpress पर 404 plugin install कर सकते है और उससे अपने सभी 404 error fix कर लीजिये
  • URL Redirect – ब्लॉगर से wordpress पर ट्रासंफर होने पर सबसे पहले आपको अपने सभी old url को new url पर redirect करना होता है व इसके लिए आप अपने wordpress में Redirection प्लगइन इनस्टॉल कर सकते है व इसकी मदद से old url को new url पर transfer कर सकते है
  • Yoast Plugin Install – जब आप वर्डप्रेस पर आते है तो आपको एक seo plugin की जरुरत पड़ती हैं जिससे आप अपने ब्लॉग का complate seo कर सकते व इसके लिए आप yoast free plugin इनस्टॉल कर ले और इसका सेटअप कर ले इससे आपका ब्लॉग seo optimize हो जायेगा

आप ब्लॉगर से wordpress पर आते है तो आपको यह तीन काम सबसे पहले करने है क्युकी अगर आप यह तीन काम कर लेते तो आपके ब्लॉग की रैंकिंग डाउन नहीं होगी और न ही आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बिलकुल भी कम होगा

Blogging में कॅरियर

आप Blogging  करते है और इसमें कैरियर बनाने की सोच रहे है तो में साफ साफ कहु तो यह एक बिजनेस है जिसमे आपके बेहतर भविष्य की गारंटी नहीं होती आप जैसा काम करते है वैसा ही आपको यहाँ पर रिजल्ट भी मिलता है अगर आपका काम अच्छा हुआ तो blog से आप करोडो रूपए कमा लगे व अगर अपने सही से काम नहीं किया तो सालो तक आप एक भी पैसा नहीं कमा सकते इसलिए इसमें आपका कैरियर कैसा होगा यह पूरा आपके ऊपर निर्भर करता है

हाल में आप किसी भी भाषा में  ब्लॉग बनाते है तो उन सभी में आपको अच्छा करियर मिल जाता है क्युकी आज करोडो लोग कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल पर आते है और ब्लॉग पर जानकारी देखते है ऐसे में आप भी ब्लॉग बनाते है और वो पॉपुलर हो जाता है तो आपको घर बैठे करोडो की कमाई हो सकती है और इसके लिए आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता

Other Blog पढ़े

आपको ब्लॉगर बनना है तो आपको इस बात को विशेष रूप से ध्यान रखना होगा की आप प्रतिदिन दुसरो के ब्लॉग को भी जरुर पढ़े और वो किस तरह से पोस्ट लिखते है व कितनी बड़ी पोस्ट लिखते है या लोग अपनी पोस्ट में क्या क्या नए कर रहे है जो आप नहीं करते यह सब आप पता  करने की कोशिश करे व इसके बाद आप उनसे सीखकर अपने ब्लॉग पोस्ट में improvement करें इससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी ब्लॉगर को beat कर सकते है व आप बड़े बड़े ब्लॉगर को भी पछाड़ सकते है

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Blogging Kaise Kare  इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी जरूर उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ में शेयर भी जरूर करें और आप ब्लॉगिंग  क्या है या ब्लॉगर कैसे बनते है इसके बारे में कुछ भी पूछना चाहे तो आप कमेंट के द्वारा भी बता सकते है

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें