आज हम आपको BTS Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है हाल में इन्टरनेट पर बीटीएस का नाम काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और आपने भी कई बार बीटीएस के बारे में पढ़ा और सुना होगा ऐसे में कई लोगो के मन में सवाल आता है की आखिर यह बीटीएस होता क्या है और इसका पूरा नाम क्या होता है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है.

BTS Full Form in Hindi

हर एक व्यक्ति को गाना सुनना पसंद होता है एवं अगर आपने कोरियन गाने सुने हो तो उसमे आपको बीटीएस का नाम कही न कही पर जरुर देखने के लिए मिल जायेगा यह एक ऐसा ग्रुप है जिसने बहुत ही कम समय में पूरी दुनिया को अपना फैन बना लिया एवं आज के समय में अधिकांश लोग बीटीएस के फैन है ऐसे में आपको इसके बारे में जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है अगर आपको बीटीएस के बारे में अधिक जानकारी नही है तो BTS Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.

BTS Full Form in Hindi

बीटीएस एक कोरियन ग्रुप है जिसे कई लोग बीटीएस आर्मी के रूप में भी जानते है एवं यह एक कोरियन ग्रुप है जिसके सभी मेंबर सिंगर है एवं यह सिंगिंग के साथ साथ डांस के लिए भी काफी ज्यादा पोपुलर है इनके बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • BTS Full Form in English – BangTan Sonyeondan
  • BTS Full Form in Hindi – बैंगटन सोनीएंडन

यह एक दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड ग्रुप है जिसको Bangtan boys और Bulletproof boys scout के नाम से भी जाना जाता है इस ग्रुप को बनाने का श्रेय सियोल को जाता है जिसने इस ग्रुप को सन् 2013 में बनाया था लेकिन इस ग्रुप को बनाने की शुरआत सन् 2010 से ही शुरू हो चुकी थी

बीटीएस क्या है

जैसा की हमने आपको बताया की यह एक दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड ग्रुप है एवं इस ग्रुप के द्वारा सबसे पहला गाना 12 जून 2013  में लांच किया गया था जिसका नाम “नो मोर ड्रीम्स” था यह बीटीएस के पहले अल्बम “2 कुल 4 स्कूल” का हिस्सा था जिसे New Artist of the Year award भी प्राप्त हुआ था.

हालांकि यह ग्रुप अपने दुसरे अल्बम के साथ काफी ज्यादा लोकप्रिय बन चूका था, साल 2016 में आयोजित मेलोन संगीत पुरस्कार में इस ग्रुप को सर्वोत्तम अल्बम पुरस्कार भी प्रदान किया गया था एवं इन दो अल्बम को सयुंक्त राष्ट्र के बिलबोर्ड 200 में भी स्थान प्राप्त हुआ है जो की बहुत ही गर्व की बात है एवं इसके बाद से ही दुनिया भर के लोग बीटीएस के फैन बनने लगे थे.

बीटीएस के सभी मेंबर

बीटीएस में कुल 7 मेंबर है एवं इसके सभी मेंबर दक्षिण कोरिया के है इन सभी मेंबर की मेहनत से ही आज बीटीएस दुनियाभर में इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ है इस टीम में 4 सिंगर और 3 रैप्पर है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए हम आपको इसके सभी मेंबर के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

बीटीएस ग्रुप के सिंगर

इस ग्रुप में कुल 4 सिंगर है जो सिंगिंग का कार्य करते है एवं यह सभी शुरुआत से लेकर अब तक बीटीएस का हिस्सा बने हुए है इन सभी सिंगर का नाम निम्न प्रकार से है.

नाम जन्म प्रोफेशन
जिन (Jin) 4 दिसंबर, 1992 सिंगर
जिमिन (Jimin) 13 अक्टूबर, 1995 सिंगर
वी (V) 30 दिसंबर, 1995 सिंगर
जंगकुक (Jungkook) 1 सितंबर, 1997 सिंगर

बीटीएस ग्रुप रैप्पर

जिस प्रकार से बीटीएस में कुल 4 सिंगर है ठीक वैसे ही इसमें 3 अलग अलग रेप्पर भी है एवं बीटीएस के रैप्पर का लीडर आर एम (RM) है जो की खुद एक प्रोफेशनल रैप्पर है बीटीएस के सभी रैप्पर निम्न प्रकार से है.

नाम जन्म तिथि प्रोफेशन
आर एम (RM) 12 सितंबर, 1994 रैप्पर
शुगा (Suga) 9 मार्च, 1993 रैप्पर
जे-होप (J-Hope) 18 फरवरी, 1994 रैप्पर

बीटीएस के द्वारा बनायी गयी अल्बम

बीटीएस के पोपुलर होने का मुख्य कारण इनके द्वारा बनायी गयी अल्बम ही है एवं इस ग्रुप के द्वारा बनायी गयी बीटीएस दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय बीटीएस मानी जाती है इसके द्वारा कई प्रकार की अलग अलग बीटीएस बनायी गयी है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए ऐसे में हम आपको बीटीएस के द्वारा बनायीं गयी कुछ पोपुलर अल्बम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • 2 Cool 4 School (2013)
  • Wake Up (2014)
  • Dark and Wild (2014)
  • The most beautiful moment in life (2015)
  • Youth (2016)
  • Wings (2016)
  • Love yourself: Tear (2018)
  • Face yourself (2018)
  • Map of the soul: Persona (2019)
  • BE (2020)
  • Map of the soul: 7 – The Journey (2020)

बीटीएस के सभी मेंबर की जानकारी

बीटीएस के मेंबर के नाम तो सभी को पता चल गया होगा हम आपको बीटीएस के सभी मेंबर के बारे में बेहद ही खास जानकारी आपको बता रहे है ताकि आप इसके सभी मेंबर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त हो सके तो ऐसे में आप निम्न जानकारी को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में सके.

Jin (Kim Seokjin)

बीटीएस ग्रुप का सबसे बड़ा सदस्य Jin है जिसका पूरा नाम Kim Seokjin है इसका जन्म 4 दिसंबर 1992 को हुआ था एवं इसे फिल्मो में Big Hit Entertainment में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है यह बीटीएस ग्रुप में एक सिंगर की भूमिका निभाता है.

Suga (Min Yoongi)

यह बीटीएस के सबसे मुख्य और पोपुलर रैप्पर में जाना जाता है जिसका पूरा नाम Min Yoongi है व बीटीएस में शामिल होने से पहले यह दक्षिण कोरिया के Daegu में अंडरग्राउंड रैपर था, बीटीएस ग्रुप में Suga संगीत संकलनकर्ता, निर्माता और गीतकार के रूप में भी अपनी भूमिका निभाता है इसका जन्म 9 मार्च 1993 को हुआ था.

J-hope (Jung Hoseok)

J-hope बीटीएस का मुख्य डांसर है इसे साथ ही यह एक गायक और थर्ड रैपर भी है इसका असली नाम Jung Hoseok है, J-hope का जन्म 18 फरवरी 1994 को हुआ था एवं यह बीटीएस में शामिल होने से पहले एक स्ट्रीट डांसर था.

RM (Kim Namjoon)

RM बीटीएस में लीडर होने के साथ साथ एक रैपर भी है इसका असली नाम Kim Namjoon है, RM का जन्म 12 सितंबर 1994 को हुआ था यह एक गीतकार और संगीतकार भी है जिसने बीटीएस को इस मुकाम पर ले जाने में अपना काफी ज्यादा योगदान दिया है.

Jimin (Park Jimin)

Jimin बीटीएस का मुख्य डांसर होने के साथ साथ एक गायक भी है इसका जन्म 13 अक्टूबर 1995 को हुआ था, जिमिन अपने स्कूल में आधुनिक नृत्य का बेस्ट स्टूडेंट था एवं यह बीटीएस ज्वाइन करने से पहले बुसान हाई स्कूल ऑफ आर्ट्स की पढाई करता था.

V (Kim Taehyung)

V बीटीएस का एक मुख्य मेंबर है शुरुआत में बीटीएस टीम के सभी मेंबर के नाम announce किये गये तब इसका नाम नहीं लिया गया था इसका नाम बादमे सामने आया था इसका पूरा नाम Kim Taehyung है जो की एक किसान परिवार से बिलोंग करता है एवं इसका जन्म 31 दिसंबर 1995 को हुआ था.

Jungkook (Jeon Jungkook)

Jungkook बीटीएस का मुख्य गायक होने के साथ साथ बीटीएस का सबसे कम उम्र वाला सदस्य भी है इसका जन्म 1 सितंबर 1997  को हुआ था एवं जब बीटीएस का डिबेट हुआ था तो उस वक्त यह केवल 15 वर्ष का था इसका असली नाम jeon Jungkook है व बीटीएस में शामिल होने से पहले यह एक गायक था.

बीटीएस आर्मी क्या है

अक्सर कई बार आपने बीटीएस आर्मी के बारे में सुना होगा ऐसे में हमारे मन में कई प्रकार के सवाल आने लगते है तो हम आपको बता दे की यह हकीकत में कोई सेना वाली आर्मी नही है बल्कि बीटीएस के जो फैन है वो खुद को बीटीएस की एक सेना मानते है इसलिए वो बीटीएस आर्मी शब्द का इस्तमाल करते है इसके बीटीएस और उसके फैन खुद को एक टीम ( आर्मी ) की तरह मानते है इसी कारण से बीटीएस को बीटीएस आर्मी के नाम से भी जाना जाता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको BTS Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें