आज हम आपको CA Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की सीए क्या होता है या सीए कैसे बनते है एवं इसका पूरा नाम क्या होता है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको सीए से जुडी बेहद ही महत्वपूर्ण और उपोयगी जानकारी बताने वाले है जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है.
हाल में हर एक व्यक्ति को सीए क्या होता है और इसका पूरा नाम क्या होता है इसके बारे में पता होना आवश्यक है क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके जीवन में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है अगर आप स्टूडेंट है और आप एक बेहतरीन कैरियर बनाने का सपना देख रहे है तो आपको सीए क्या होता है और सीए कैसे बने इसके बारे में विशेष रूप स पता होना चाहिए अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो CA Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- MSCIT Full Form in Hindi : MSCIT कोर्स की पूरी जानकारी
- ITI Full Form in Hindi : ITI क्या होता है पूरी जानकारी
- HR Full Form in Hindi : HR क्या होता है हिंदी में जानकारी
- B.Tech Full Form In Hindi? बीटेक क्या है और कैसे करें
- GNM Full Form in Hindi? GNM किसे कहते है एवं GNM का पूरा नाम क्या है
CA Full Form in Hindi
सीए की पोस्ट प्राइवेट सेक्टर की पोस्ट होती है एवं यह अधिकारी किसी भी कंपनी या व्यवसाय के फाइनेंसियल डाटा को मैनेज करने का कार्य करते है इसके साथ ही इन अधिकारीयों के द्वारा उस कंपनी के सभी प्रकार के टेक्स, फाइनेंसियल गाइड, बिज़नेस अकाउंट आदि को भी मैनेज किया जाता है इससे जुडी अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- CA Full Form in English – Charted Accountant
- CA Full Form in Hindi – चार्टर्ड एकाउंटेंट
अक्सर हर एक छोटी बड़ी कंपनी को अपना फाइनेंसियल डाटा मैनेज करना होता है एवं इसके लिए कंपनी के पास इतना समय नही होता की वो खुद से अपने सभी प्रकार के फाइनेंसियल डाटा को मैनेज कर सके ऐसे में वो इस कार्य के लिए किसी अच्छे सीए को हायर करती है जो उस कंपनी से जुड़े सभी प्रकार के फाइनेंसियल डाटा को मैनेज करता है.
सीए बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
सीए बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यता रखी गयी है जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप एक सीए बन सकते है हम आपको इसके लिए रखी गयी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के बारे में बता रहे है अगर आप इसे पूरा करते है तो इसके बाद आप सीए के लिए आवेदन कर पायेगे.
- सीए बनने के लिए आपका बाहरवी उतीर्ण होना अनिवार्य है एवं बाहरवी में आपका कॉमर्स सब्जेक्ट होना आवश्यक है.
- अगर आप सीए में आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपके बाहरवी में न्यूनतम 55% अंक होने आवश्यक है.
- अगर आप बाहरवी के बाद सीए के लिए आवेदन नही करते तो आप स्नातक उतीर्ण करने के बाद भी सीए के लिए आवेदन कर सकते है.
इस प्रकार से कुछ आवश्यक योग्यता रखी गयी है जिन्हें आपको पूरा करना अनिवार्य है अगर आप इन शैक्षिक योग्यता को पूरा कर लेते है तो इसके बाद आप सीए की तयारी करना शुरू कर सकते है.
सीए कैसे बने
अगर आप सीए के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की इस क्षेत्र में कोम्पिटेशन काफी ज्यादा होता है ऐसे में इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है अगर आप सीए बनना चाहते है तो इसके लिए आपको दंसवी के बाद से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए तभी आप एक सीए बन सकते है हम आपको सीए बनने की पूरी प्रोसेस बता रहे है जिसे फॉलो करके आप आसानी से सीए बन पायेगे.
बारहवी कोमर्स से उतीर्ण करें
सीए की तैयारी आपको दसवी के बाद से ही शुरू करनी होती है जब आप दंसवी उतीर्ण कर लेते है तो इसके बाद आपको ग्यारवी में प्रवेश लेना होता है एवं ग्यारवी में आपको कोमर्स सब्जेक्ट लेना होगा इसके बाद आपको किसी मान्यताप्राप्त विधालय से बाहरवी उतीर्ण करनी होगी एवं ध्यान रखे की सीए बनने के लिए आपके बाहरवी में न्यूनतम 55% अंक होने अनिवार्य है तभी आप सीए की तैयारी कर सकते है.
अगर आप बाहरवी के बाद सीए के लिए आवेदन नहीं करना चाहते तो आप जीसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविधालय से स्नातक उतीर्ण करने के बाद भी सीए के लिए आवेदन कर सकते है एवं सीए की तैयारी शुरू कर सकते है अगर आप स्नातक के बाद सीए के लिए आवेदन करते है तो इसमें आपके बाहरवी के अंको को महत्त्व नही दिया जायेगा.
सीए फाउंडेशन कोर्स करें
जब आपकी बाहरवी उतीर्ण हो जाती है तो इसके बाद आपको सीए बनने के लिए फाउंडेशन कोर्स की तैयारी करनी होगी पहले के समय में इसे सीपीटी के नाम से जाना जाता था एवं इसमें आवेदन करने से पूर्व आपको एक एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है उसके बाद ही आपको इस कोर्स के लिए एडमिशन मिल जाता है.
सीए बनने के लिए पहले आपको दंसवी उतीर्ण करने के बाद फाउंडेशन के लिए आवेदन करना होता था लेकिन अब आप बाहरवी उतीर्ण करने के बाद ही सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसके एग्जाम सामान्यत मई और नवम्बर महीने में आयोजित किये जाते है.
सीए इंटरमीडिएट कोर्स करें
जब आप सीए फाउंडेशन को क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आपको सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए अप्लाई करना होता है अगर आपने स्नातक उतीर्ण किया है तो आप फाउंडेशन किये बिना डायरेक्ट भी इसके लिए आवेदन कर सकते है एवं किसी भी स्ट्रीम से स्नातक करने के बाद आप इसमें आवेदन करने योग्य मानाये जायेगे अगर आपने कोमर्स स्ट्रीम से स्नातक की है तो स्नातक में आपके न्यूनतम 55% अंक होने अनिवार्य है वही अगर आपने अन्य स्ट्रीम से स्नातक की है तो स्नातक में आपके 60% अंक होने अनिवार्य है तभी आप इसके कोर्स को कर सकते है.
आर्टिकलशिप करें
जैसे ही आपका सीए इंटरमीडिएट पूरा हो जाता है तो इसके बाद आपको आर्टिकलशिप करनी होती है यह करीब 3 वर्ष की होती है एवं यहाँ पर आपको अलग अलग प्रकार के टेस्ट देने होते है इसके साथ ही आर्टिकलशिप में आपको ऑडिटिंग करने की प्रेक्टिस ही करवाई जाती है एवं इसमें आपको सीए के कौन कौनसे कार्य होते है और इनकी जिम्मेदारियां कौन कौनसी होती है इन सब के बारे में पढाया जाता है.
सीए का फाइनल कोर्स
जब आप आर्टिकलशिप को पूरा कर लेते है तो इसके बाद आपको फाइनल कोर्स के लिए अप्लाई करना होता है यह सीए बनने का सबसे अंतिम चरण माना जाता है इसे क्लियर करने के बाद आप एक सीए बन जाते है और सीए के रूप में कार्य करना शुरू कर सकते है एवं ध्यान रखे की फाइनल कोर्स में कोम्पिटेशन काफी ज्यादा होता है इसलिए इसमें सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है.
सीए की फीस
अगर आप सीए का कोर्स करने की सोच रहे है तो आपकी इसकी फीस की जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है इसके बाद ही आप सीए का कोर्स कर सकते है हम आपको इसकी पूरी फीस के बारे में आपको बता रहे है जिसके बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए एवं इसकी फीस जानने के बाद ही आपको सीए के लिए आवेदन करना चाहिए ताकि बादमे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
सीए फाउंडेशन कोर्स की फीस
बाहरवी करने के बाद सबसे पहले आपको फाउंडेशन के लिए अप्लाई करना होता है इसमें आपको कई प्रकार की अलग अलग फीस देनी होती है इसके बाद ही आप फाउंडेशन कोर्स को कर सकते है इसकी फीस निम्न प्रकार से होती है.
क्र. | फीस | रूपए |
1. | फाउंडेशन प्रॉस्पेक्ट्स कॉस्ट | 200/- |
2. | सीए फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फीस | 9,000/- |
3. | सीए फाउंडेशन फॉर्म फीस | 200/- |
4. | सब्सक्रिप्शन फीस (वैकल्पिक) | 200/- |
9,600/- |
सीए इंटरमीडिएट कोर्स की फीस
फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटरमीडिएट कोर्स के लिए आवेदन करना होता है इसके लिए आपको अलग से फीस देनी होती है इंटरमीडिएट कोर्स की फीस निम्न प्रकार से होती है.
क्र. | फीस | रूपए |
1. | सीए इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन फीस | 15,000/- |
2. | एक्टिविटी फीस फॉर सीए इंटरमीडिएट | 2,000/- |
3. | इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन आर्टिकल असिस्टेंट | 1,000/- |
18,000/- |
सीए फाइनल कोर्स की फीस
जब आपका इंटरमीडिएटकोर्स क्लियर हो जाता है तो इसके बाद आपको अंत में फाइनल कोर्स के लिए अप्लाई करना होता है इसमें आपकी फीस थोड़ी अधिक होती है एवं सीए फाइनल कोर्स की फीस निम्न प्रकार से होती है.
क्र. | फीस | भारतीय छात्र |
1. | CA फाइनल फीस रजिस्ट्रेशन | 22,000/- |
सीए कोर्स को करने के लिए आपको निम्न प्रकार से फीस देनी होती है इसके बाद ही आप सीए के कोर्स को कर सकते है इसके साथ ही अगर आप कोचिंग ज्वाइन करते है तो उसकी फीस और आपके हॉस्टल आदि की फीस अपने क्षेत्र के अनुसार आपको अलग अलग देनी पडती है.
सीए बनने के लिए टॉप भारतीय इंस्टिट्यूट
भारत में कई अलग अलग प्रकार के इंस्टिट्यूट है जो आपको सीए की तैयारी करवाते है हम आपको भारत के सबसे लोकप्रिय और टॉप इंस्टिट्यूट के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है यह इंस्टिट्यूट निम्न प्रकार से है.
- यश अकादमी बैंगलोर
- अग्रवाल क्लासेस पुणे
- जेके शाह क्लासेस मुंबई
- वाणिज्य अकादमी नई दिल्ली
- नाहटा प्रोफेशनल एकेडमी इंदौर
- विद्या सागर करियर इंस्टीट्यूट लिमिटेड जयपुर
- प्रबंधन और व्यावसायिक अध्ययन के लिए चाणक्य अकादमी हैदराबाद
यह सभी भारत के सबसे पोपुलर इंस्टिट्यूट माने जाते है अगर आप चाहे तो इन इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर भी सीए की तैयारी कर सकते है एवं किसी भी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करके से पहले उसके पिछले रिकोर्ड जरुर देख ले इसके बाद ही आप किसी भी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करे ताकि बादमे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
सीए की सैलरी कितनी होती है
सीए बेहद ही जिम्मेदारी वाली पोस्ट होती है इसलिए इनका वेतन भी काफी अच्छा होता है इन्हें शुरुआत में 6 लाख रूपए से लेकर 30 लाख रूपए तक का सालाना पॅकेज दिया जाता है एवं इनका वेतन समय और अनुभव के आधार पर बढ़ता रहता है इसके साथ ही अगर कोई सीए चाहे तो खुद का बिजनेस भी शरू कर सकता है और इसमें अच्छी खासी कमाई कर सकता है.
अगर कोई कैंडिडेट सीए बनने के बाद किसी कंपनी में कार्य करता है तो उस कंपनी के नियमानुसार इन्हें अलग अलग वेतन दिया जा सकता है एवं इनका वेतन हमारे बताये गये पॅकेज से ज्यादा या कम भी हो सकता है यह इस बात पर निर्भर करता है की आप कौनसी कंपनी में कार्य कर रहे है.
सीए के कार्य कौन कौसने है
एक सीए को कई प्रकार के अलग अलग कार्य करने होते है इनका मुख्य कार्य बजट और फाइनेंस से जुडा होता है हम आपको सीए के द्वारा किये जाने वाले कुछ मुख्य कार्य बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- फाइनेंसियल ऑडिट करनाा
- बजट और फाइनेंस मैनेज करना
- टेक्स आदि से जुड़े कार्य करना
- व्यापर सम्बन्धी और वित्तीय सलाह प्रदान करना
- क्लाइंट से संपर्क करना एवं एनालिसिस लेना
- एकाउंटिंग रिकॉर्ड को अच्छे से मैनेज करना और उनका डाटा रखना
इस प्रकार से इनके कई मुख्य कार्य होते है यह जिस कंपनी में कार्य करते है उस कंपनी का पूरा बजट इनके हाथो में होता है एवं उसका पूरा डाटा इन्ही के द्वारा मैनेज किया जाता है इन्हें अकाउंट और फाइनेंस से जुड़े कई प्रकार के अलग अलग कार्य करने होते है जिसके करना यह पद बेहद ही जिम्मेदारी वाला माना गया है.
- Mobile Me Biodata Kaise Banaye? प्रोफेशनल बायोडाटा सिर्फ 5 मिनिट में
- IAS Full Form in Hindi : IAS क्या है व कैसे बने पूरी जानकारी
- RSCIT Full Form in Hindi : RSCIT Course कैसे करें
- KYC Full Form in Hindi : KYC क्या है व कितने प्रकार के होते है
- CFA Full Form in Hindi : CFA क्या होता है हिंदी में जानकारी
निष्कर्स – इस आर्टिकल में हमने आपको CA Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.