नमस्कार मित्रो इस आर्टिकल में हम आपको CAT Full Form क्या होता है इसके बारे में बताने वाले है हर साल CAT की परीक्षा हेतु लाखों छात्र आवेदन करते हैं साल में एक बार आयोजित होने वाला CAT का एग्जाम राष्ट्रीय स्तर का लोकप्रिय एग्जाम माना जाता है। इस लेख में हम आपके लिए CAT की फुल फॉर्म क्या है? CAT क्या है? से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है.
चूंकि CAT के एग्जाम में गला फाड़ प्रतियोगिता होती है। तो इस परीक्षा में पास होना कोई आसान कार्य नहीं होता। आइए इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा के बारे में विस्तार से जानते हैं लेकिन उससे पहले समझते हैं इसके साथ ही हम CAT Full Form क्या होता है व CAT किसे कहते है व इसकी परीक्षा किस प्रकार की होती है इसके बारे में भी जानकारी बतायेगे.
- HR Full Form in Hindi : HR क्या होता है हिंदी में जानकारी
- FIR Full Form In Hindi : Police FIR कैसे करें पूरी जानकारी
- PWD Full Form in Hindi : PWD क्या है इससे जुडी पूरी जानकारी
- IAS Full Form in Hindi : IAS क्या है व कैसे बने पूरी जानकारी
- KYC Full Form in Hindi : KYC क्या है व कितने प्रकार के होते है
CAT Full Form in Hindi
CAT किसे कहते है एवं CAT क्या होता है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है.
CAT Full Form – Common Admission Test
इसे हिंदी में “सामान्य प्रवेश परीक्षा” भी कहा जाता है एवं यह देश की सबसे प्रतियोगी परीक्षाओं में एक मानी जाती है.
इस परीक्षा में छात्रों को उनके अंकों के आधार पर देश के बेस्ट management colleges जैसे IIM Ahmedabad, IIM Bangalore, और IIM Calcutta में एडमिशन पाने का मौका मिलता है.
यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है इसका रिजल्ट CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in घोषित किया जाता है.
CAT एग्जाम क्या है
CAT की परीक्षा के बारे में अक्सर अधिकांश लोगो को पता नहीं होता तो हम आपको इसकी परीक्षा के बारे में कुछ जरुरी जानकारी बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए.
- यह Indian Institute of Management (IIMs) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर का सबसे लोकप्रिय मैनेजमेंट एंटरेंस एग्जाम है.
- इस परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट होती है हर साल देश में लाखों की संख्या में छात्र इस एग्जाम को देते हैं.
- 2020 में जहां 2.4 लाख छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया वहीं इस बार भी यह संख्या तकरीबन दो 2 लाख होने वाली है.
- परीक्षा के प्रश्न पत्र को देखा जाए तो इसमें Data Interpretation और Logical Reasoning (DILR) वाला भाग सबसे कठिन होता है.
इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को अमूमन इस पेपर में 63 से 67 सही सवाल attempt करने होते हैं। बता दें क्योंकि परीक्षा ऑनलाइन होती है तो fees भी online ही debit card, internet banking इत्यादि के माध्यम से pay करनी होती है.
CAT 2021 eligibility criteria
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने से पूर्व इस परीक्षा के लिए छात्र का योग्य होना जरूरी है छात्र की योग्यता निम्नलिखित है.
- छात्र जो कैट की परीक्षा देना चाहते हैं उनके मान्यता प्राप्त कॉलेज या शिक्षण संस्थान से की गई ग्रेजुएशन में 50% अंक कम से कम होने चाहिए.
- वे छात्र जो कॉलेज की ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है वे CAT की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बात की जाए Age लिमिट की तो इस परीक्षा हेतु कोई भी उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है। कोई भी छात्र जो देश के टॉप एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है ग्रेजुएशन के पूरा होते ही इस परीक्षा में भाग ले सकता है.
वहीं रिजर्वेशन कैटेगरी के तहत जो छात्र जनरल/ओबीसी वर्ग के हैं उन्हें 50% जबकि Sc/ ST कैटेगरी के छात्रों को 5% अंकों की छूट दी जाती है यानी उन छात्रों के ग्रेजुएशन में 45% अंक होने चाहिए.
एप्लीकेशन फॉर्म में छात्रों को अपने cast सर्टिफिकेट की जानकारी प्रदान करनी होगी.
CAT एक्जाम सिलेबस
प्रत्येक वर्ष कैट के एग्जाम का सिलेबस Same रहता है बस सवाल और फॉर्मेट बदल जाता है.
इस एग्जाम को मुख्यतः तीन भागों में बांटा गया है Data Interpretation & Logical Reasoning (DILR), Verbal Ability (VA), and Quantitative Aptitude (QA).
बता दें जनरल अवेयरनेस कैट एग्जाम का भाग नहीं है। इसलिए इस परीक्षा हेतु इस विषय की तैयारी करना महत्वूर्ण नहीं है, आइए विस्तार से जानते हैं.
CAT 2021 Quantitative Aptitude Syllabus
इस सेक्शन के तहत आपको CAT के एग्जाम के लिए निम्न टॉपिक्स की तैयारी विस्तार से करनी होगी.
- Arithmetic
- Algebra
- Percentages
- Trigonometry
- Calculus
- Mensurations
- Geometry and its applications
CAT 2021 Verbal Ability Syllabus
verbal ability से जुड़े मुख्य टॉपिक्स की जानकारी नीचे दी हुई है.
- Reading Comprehension
- Vocabulary
- Grammar
- Critical Reasoning (and its numerous applications)
- Idioms
- Analogies
- Para Completion
- Face Interference Judgment
CAT 2021 Logical Reasoning Syllabus
Logical reasoning कि अधिक से अधिक प्रश्नों की तैयारी करना आपके लिए इस सेक्शन को क्रैक करने में मदद करेगा, इस भाग में आने वाले टॉपिक निम्नलिखित है.
- Direction Sense
- Puzzles
- Series
- Clocks and Calendars
- Data Structures
- Blood Relations
- Arrangements
- Coding-Decoding
- Charts/ Tables/Graphs (Bar Chart, Pie Chart, etc.)
यह CAT एग्जाम के सभी टॉपिक्स है, हालांकि बता दें CAT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई सिलेबस की PDF में आपको इन सभी टॉपिक्स की जानकारी मिल जाएगी.
CAT की परीक्षा में बेहतर तैयारी कर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझना जरूरी हो जाता है.
- परीक्षा में कुल 10 सेक्शन होंगे। जिसमें कुल मिलाकर 76 सवाल पूछे जाएंगे.
- Exam में MCQ और Non- MCQ दोनों तरह के प्रश्न आपको दिखाई देंगे.
- आमतौर पर Non- MCQ question की negative marking नहीं होती है। लेकिन अगर किसी केस में यह होती है तो फिर MCQ सवाल की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
- प्रत्येक सही आंसर के लिए आपको तीन अंक दिए जाएंगे.
- किसी भी सवाल का गलत जवाब देने पर 1 अंक घटेगा। जिन सवाल का आंसर नहीं देंगे उसका कोई भी अंक नहीं मिलेगा.
अगर आप CAT की परीक्षा देना चाहते है व उसको उत्तीर्ण करना चाहते है तो आपको इसके बारे में जानकारी होनी बहुत ही जरुरी है इससे आप परीक्षा में बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है व इसकी परीक्षा को आसानी से उत्तीर्ण कर सकते है.
- RSCIT Full Form in Hindi : RSCIT Course कैसे करें
- CAT Full Form in Hindi : CAT क्या है हिंदी में जानकारी
- CFA Full Form in Hindi : CFA क्या होता है हिंदी में जानकारी
- MSCIT Full Form in Hindi : MSCIT कोर्स की पूरी जानकारी
- ITI Full Form in Hindi : ITI क्या होता है पूरी जानकारी
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको CAT Full Form in Hindi एवं CAT क्या होता है व इसी परीक्षा के बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया हैं हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आप CAT से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो को शेयर भी जरुर करें.