नमस्कार मित्रो इस आर्टिकल में हम आपको CFA Full Form से जुडी जानकारी बताने वाले है  स्कूल में पढ़ाई करने वाले लाखों छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट में अपना कैरियर बनाने की सोचते हैं। आज हम उसी क्षेत्र से संबंधित एक कोर्स CFA के बारे में बताने वाले हैं। यहां आपको CFA की फुल फॉर्म क्या है? CFA कोर्स क्या होता है? इसकी डिटेल से जानकारी मिलेगी।

CFA Full Form in Hindi

CFA इंस्टीट्यूट द्वारा पूरी दुनिया में ऑफर किए जाने वाला CFA कोर्स प्रबंधन और इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में विश्व में सबसे सम्मानित वैश्विक मान्यता प्राप्त ओहदा (Designation) है इस आर्टिकल में हम आपको CFA Full Form क्या होता है व CFA किसे कहते है व इसके फायदे क्या क्या है व इसके लिए आवेदन आदि से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से  बताने वाले है।

CFA Full Form in Hindi

CFA क्या है इससे जुडी अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है।

CFA Full Form – Chartered Financial Analyst

इसका हिंदी अनुवाद किया जाए इसका पूर्ण नाम अधिकृत वित्तीय विश्लेषण होता है।

वे छात्र जो CFA के कोर्स की पढ़ाई करते है। वे इनवेस्टमेंट इंडस्ट्री का गहन अध्ययन करते हैं जिससे उन्हें एक अच्छी जॉब ऑफर होती है चूंकि भारत में तेजी से औद्योगिकरण और वैश्वीकरण बढ़ रहा है अतः इस क्षेत्र में जॉब की अपार संभावनाएं हैं संक्षेप में कहें तो CFA कोर्स उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो बैंक और वित्तीय क्षेत्र में अपना लोंग टर्म करियर बनाना चाहते हैं।

यह एक सेल्फी स्टडी कोर्स है यानी कि इसमें नियमित रूप से class लेने की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि छात्रों को खुद ही अध्ययन करना होता है।

CFA के Exams

छात्र जो सीएफए कोर्स कर सीएफए इंस्टीट्यूट से सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं। उन्हें सीएफए इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किए गए तीन एग्जाम देने होते हैं और यह परीक्षाएं पास करनी होती है।

  • CFA Level 1
  • CFA Level 2
  • CFA Level 3

चूंकि यह accounting से जुड़ा कोर्स है अतः इसमें उसी से सम्बन्धित परीक्षाएं भी अर्थशास्त्र, अकाउंटिंग सिक्योरिटी, और विद प्रबंधन से जुड़ी होती हैं एवं CFA के लेवल वन का एग्जाम जून दिसंबर के महीने में आयोजित होता हैं। वही level-2 और लेवल 3 के एग्जाम may और जून के महीने में होते हैं।

CFA कोर्स करने हेतु योग्यता

अगर आप CFA का कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए कुछ आवश्यक योग्यता रखी गयी है आपको उन्हें पूरा करना जरुरी है तभी आप इस कोर्स को कर सकते है इसके लिए निम्न प्रकार की योग्यता रखी गयी है

  • CFA सर्टिफिकेट हेतु एग्जाम देने के लिए छात्र के पास बैचलर डिग्री होना जरूरी है।
  • अगर आप अपने ग्रेजुएशन की degree के अंतिम वर्ष में है। तो आप रजिस्ट्रेशन के समय CFA के प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते है।

CFA entrance level exam

सीएफए कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते समय हमें level 1 level 2 level 3 के syllabus पर भी नजर डालना जरूरी हो जाता है। हर साल जून या दिसंबर के महीने में लेवल वन का एग्जाम कंप्यूटर पर होता है।

पिछले साल 2020 में आखिरी बार दिसम्बर माह में लेवल वन का एग्जाम हुआ था छात्र जिन्होंने CFA level 1 level 2 का एग्जाम दिया है, वे परीक्षा देने 60 दिन बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

जिन छात्रों ने Level 3 की परीक्षा दी है, वे 90 दिन बाद परिणाम देख सकते हैं।

CFA लेवल 1 परीक्षा के मुख्य टॉपिक्स

अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको निम्न विषयों का अध्ययन करना होगा।

CFA Level 1 सिलेबस

  • Financial reporting analysis
  • Ethics
  • Quantitative analysis
  • Fixed income analysis
  • Equity Investment
  • Economics
  • Portfolio management and wealth planning
  • Derivatives
  • Alternative investment

CFA Level 2 सिलेबस

  • Ethical and Professional Standards
  • Quantitative Methods
  • Economics
  • Financial Reporting and Analysis
  • Corporate finance
  • Equity Investments
  • Fixed Income
  • Derivatives
  • Alternative Investments
  • Portfolio Management

CFA Level 3 सिलेबस

CFA के आखिरी चरण में होने वाली परीक्षा में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट& wealth प्लैनिंग पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाता है। इसके अलावा लेवल 3 के एग्जाम में कुल 7 टॉपिक होते हैं।

जिसे मुख्यतया दो अलग अलग कैटेगरी Ethical and Professional Standards और Asset Classesv में बांटा गया है। CFA के level 1 exam के तहत पढ़ाए जाने वाले विषय निम्नलिखित है।

  • Ethical and Professional Standards
  • Investment Tools
  • Asset Classes
  • Portfolio Management and Wealth Planning

CFA Job Profiles

सीएफए की परीक्षा पास कर इस क्षेत्र में आप बतौर research analyst, पोर्टफोलियो मैनेजर, investment banking chief level executive बनकर कर अपनी सेवाएं किसी फर्म कंपनी को दे सकते हैं।

चलिए अब CFA से जुड़े सवालों पर गौर करते हैं, जो लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाते हैं।

CFA FAQs 

Cfa का लेवल 1 एग्जाम कितने प्रश्नों का होता है?

इस परीक्षा में कुल 240 MCQ क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

एग्जाम की कुल अवधि कितनी होती है?

एग्जाम की अवधि 3 वर्ष होती है। और इन तीनो परीक्षाओं को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाता है।

क्या एग्जाम डेट की घोषणा की जाती है?

जी हां परीक्षा से पूर्व CFA के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की जानकारी आपको दी जाती है।

क्या CA और CFA दोनों कोर्स को किया जा सकता हैं?

CA और CFA दोनों सर्टिफिकेट किसी भी आवेदक को अन्य लोगों से एक कदम आगे कर सकता है।

इस तरह की पेशेवर शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने ज्ञान के दम पर एक बेहतरीन कंपनी में अपनी सेवाएं दी जा सकती है।

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको CFA Full Form एवं CFA  क्या होता है इससे जुडी जानकारी बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई गयी  जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको यह  जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर  करें व इससे सम्बंधित आप किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप कमेंट आदि के माध्यम से भी बता सकते है।

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें