नमस्कार मित्रो आज हम आपको CISF Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर हम सभी लोग CISF के बारे में सुनते है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में विस्तृत जानकारी नही होती की CISF किसे कहते है और इनका काम क्या होता है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपोयगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको CISF से जुडी पूरी जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले है.
CISF का नाम सुनते ही लोगो के मन में अलग अलग प्रकार के सवाल आने लगते है एवं अक्सर लोग सोचते है की आखिर यह CISF होता क्या है एवं अगर हम CISF ज्वाइन करना चाहे तो इसके लिए हमे क्या क्या करना होता है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको CISF Full Form in Hindi आर्टिकल में बताने वाले है इसके बारे में जानने के लिए यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- ED Full Form in Hindi? ED क्या है एवं ED के कार्य कौन कौनसे है
- कब्ज कैसे ठीक करें? कब्ज को ठीक करने के सबसे बेहतरीन तरीके
- RIP Full Form in Hindi? RIP का पूरा नाम क्या है एवं RIP शब्द कहा बोला जाता है
- Mobile Me Biodata Kaise Banaye? प्रोफेशनल बायोडाटा सिर्फ 5 मिनिट में
- IAS Full Form in Hindi? IAS क्या पूरा नाम क्या है एवं IAS कैसे बने
CISF Full Form in Hindi
CISF भारतीय सुरक्षा बल है जो देश की सेवा एवं सुरक्षा के लिए कार्य करता है इनका मुख्य कार्य देश में शांति एवं सुरक्षा को बनाये रखना होता है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे मे बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- CISF Full Form in English – CENTRAL INDUSTRIAL SECURITY FORCE.
- CISF Full Form in Hindi – केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल हैं.
CISF की स्थापना सन् 1969 में हुई थी एवं इसकी स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य सरकारी औद्योगिक को सुरक्षा प्रदान करना था इसी उद्देश्य से इस बल की स्थापना की गयी थी इसके बाद से यह बल देश की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है एवं शुरुआत से लेकर अब तक CISF के कई वीर जवान देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दे चुके है.
CISF क्या होता है
CISF का पूरा नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल होता है एवं यह देश की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए कार्य करते है इस बल का मुख्य कार्य सरकारी क्षेत्रों और उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करना होता है एवं यह भारत के ग्रह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है इस बल को दुनिया का सबसे बड़ा औधोगिक सुरक्षा बल माना जाता है हाल में इस सुरक्षा बल में कुल 170,000 से अधिक कार्यबल है जिन्हें कुल 32 भागो में विभाजित किया गया है एवं इस सुरक्षा बल का मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है.
इस सुरक्षा बल का मुख्य कार्य परमाणु ऊर्जा संयंत्र, थर्मल पावर प्लांट, अंतरिक्ष प्रतिष्ठान, हवाई अड्डे, खान, प्रमुख बंदरगाह, स्टील प्लांट, बैराज, तेल क्षेत्र और रिफाइनरी, उर्वरक इकाइयों आदि को सुरक्षा प्रदान करना होता है अगर आप CISF में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए CISF के द्वारा प्रतिवर्ष आवेदन निकाले जाते है जिसमे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और CISF में अपना कैरियर बना सकते है.
CISF में आवेदन कैसे करें
CISF में आवेदन करना काफी ज्यादा आसान होता है इसके आवेदन CISF के द्वारा निकाले जाते है जिसकी जानकारी आप सोशल मीडिया, समाचार पत्र, इन्टरनेट, रोजगार समाचार आदि के माध्यम से निकाल सकते है एवं जब भी इसके आवेदन आते है तो आपको CISF की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होता है इसके बाद आपको फॉर्म की जो फीस होगी वो भरने के लिए कहा जायेगा उसमे आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है इतना करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाता है.
CISF के लिए उम्र सीमा
अगर आपको CISF ज्वाइन करना हैं तो इसके लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 23 वर्ष तक होनी आवश्यक है तभी आप CISF में आवेदन कर सकते है एवं आरक्षित वर्गों को इसमें छुट देने का भी प्रवधान होता है इसकी विस्तृत जानकारी आपको इसके अधिकारिक नोटिफिकेशन में प्राप्त हो जाएगी.
CISF क्या योग्यता चाहिए
अगर आपको CISF में आवेदन करना है तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक योग्यता को पूरा करना भी जरुरी है अगर आप इसकी आवश्यक योग्यता को पूरा करते है तभी आप CISF में आवेदन कर सकते है इसके लिए आवश्यक योग्यता निम्न प्रकार से रखी गयी है.
- अगर आप कांस्टेबल के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से दंसवी या बाहरवी उतीर्ण होना जरुरी है.
- अगर आप अधिकारी लेवल की नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविधालय से स्नातक उतीर्ण होना जरुरी है.
- CISF में आवेदन करने के लिए आपका शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है.
- CISF में आवेदन करने के लिए आपका मानसिक रूप से फिट होना अनिवार्य है.
- CISF में आवेदन करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानलेवा बिमारी नही होनी चाहिए.
अगर आप इन सभी योग्यता को पूरा करते है तो इसके बाद आप CISF के लिए आवेदन कर सकते है और CISF की नौकरी प्राप्त कर सकते है एवं आवश्यक योग्यता की जानकारी आपको इसके अधिकारिक नोटिफिकेशन में प्राप्त हो जाती है.
CISF का वेतन
अगर आप CISF में आवेदन करते है तो इसमें आपको बहुत ही अच्छा वेतन दिया जाता है इसमें आपको सामान्यत 21,700/- रूपए से लेकर 69,100/- रूपए तक का वेतन दिया जाता है यह वेतन कांस्टेबल पद का होता है एवं अधिकारीयों का वेतन इससे अधिक होता है इसके साथ ही इन्हें अन्य कई प्रकार के भत्ते और सुविधाए भी प्रदान की जाती है जिसमे परिवहन भत्ता, महंगाई भत्ता, एचआरए आदि कई तरह की सुविधाए शामिल होती है.
CISF की मुख्य शाखाए
भारत के हर एक व्यक्ति को CISF की शाखाओं के बारे में जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है हम आपको इनकी सभी शाखाओं के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- उत्तरी क्षेत्र: मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है
- हवाई अड्डा क्षेत्र: मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
- पश्चिमी क्षेत्र: मुख्यालय मुंबई में स्थित है
- दक्षिणी क्षेत्र: मुख्यालय चेन्नई में स्थित है
- पूर्वी क्षेत्र: मुख्यालय पटना में स्थित है
- उत्तर पूर्वी क्षेत्र: मुख्यालय कोलकाता में स्थित है
CISF का क्या काम है
CISF को देश की सुरक्षा के लिए कई प्रकार के अलग अलग कार्य करने होते है एवं इनके कार्य देश की सुरक्षा एवं देश में शांति व्यवस्था को बनाए रखने से होता है हम आपको इनके कुछ मुख्य कार्य बता रहे है जिनके बारे में आपको पत्ता होना आवश्यक है इनके मुख्य कार्य निम्न प्रकार से होते है.
- यह संस्थान कई प्रकार की व्यावसायिक एवं रणनीतिक संस्थानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है.
- यह संस्थान देश को आर्थिक रूप से प्रगति देने में योगदान देने वाली संस्थानों को सुरक्षा देने के लिए जिम्मेदार होती है.
- CISF देश के मेट्रो रेलवे स्टेशन में सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी जिम्मेदार होती है.
- यह संस्थान देश के सभी हवाई अड्डो में सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है एवं किसी भी प्रकार के तस्करी और खरीद-फरोक्थ को रोकने के लिए कार्य करती है
- CISF के द्वारा देश में बाढ़, भूकंप जैसी आपातकालीन स्थिति में देश की सुरक्षा के लिए कार्य करते है एवं जान माल की सुरक्षा के लिए कार्य करते है.
इस प्रकार से CISF को कई प्रकार के अलग अलग कार्य करने होते है यह देश के किसी भी क्षेत्र में आवश्यकता पड़ने पर देश को अपनी सेवा देते है एवं देश में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में देश की सुरक्षा के लिए कार्य करते है.
- KYC Full Form In Hindi? KYC किसे कहते है एवं केवाईसी कैसे करें
- CPT Full Form in Hindi? CPT क्या होता है एवं CPT कैसे करें
- PHD Full Form in Hindi? PHD क्या होता है एवं PHD कैसे करें
- MLA Full Form in Hindi? MLA किसे कहते है एवं MLA कैसे बने?
- MBBS Full Form in Hindi? MBBS क्या होता है एवं MBBS कैसे करें
हमने आपको इस आर्टिकल में CISF Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.