आज हम आपको CPT Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने CPT शब्द के बारे में सुना होगा एवं कई बार पढ़ा भी होगा लेकिन कई लोगो को इस शब्द के बारे में अधिक जानकारी नही होती की आखिर इस शब्द का पूरा नाम क्या होता है या CPT किसे कहा जाता है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.
हाल में हर एक व्यक्ति को CPT के बारे में पता होना बहुत ही जरुरी है अगर आप विधार्थी है एवं पढाई करते है तो ऐसे में आपको CPT के बारे में विशेष रूप से जानकारी होनी चाहिए क्युकी इस तरह की जानकारी बेहतर कैरियर के लिए बहुत ही उपयोगी होती है अगर आपको CPT के बारे में अधिक जानकारी नही हैं तो CPT Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- ITI Full Form in Hindi? आईटीआई क्या होता है एवं आईटीआई कैसे करें
- GNM Full Form in Hindi? GNM किसे कहते है एवं GNM का पूरा नाम क्या है
- DM Full Form in Hindi? DM किसे कहते है एवं DM बनने के लिए क्या करें
- CEO Full Form in Hindi? CEO किसे कहते है एवं CEO का पूरा नाम क्या है
- CA Full Form in Hindi? सीए किसे कहते है एवं सीए का पूरा नाम क्या है.
CPT Full Form in Hindi
CPT क्या होता है एवं CPT किसे कहते है इन सब के बारे में बताने से पहले हम आपको CPT का हिंदी एवं अंग्रेजी में पूरा नाम क्या होता है इसके बारे में बता रहे है ताकि आपको CPT का पूरा नाम पता चल सके.
- CPT Full Form in Hindi – सामान्य प्रवीणता परीक्षा
- CPT Full Form in English – COMMON PROFICIENCY TEST
अगर कोई भी व्यक्ति सीए बनना चाहता है तो उसे पहले CPT करना होता है इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही कोई भी व्यक्ति सीए बनने की तैयारी कर सकता है एवं अगर आप CPT की परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो इसके लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से बाहरवी ( कोमर्स से ) उतीर्ण होना जरुरी है उसके बाद ही आप CPT के लिए आवेदन कर सकते है.
CPT के लिए आवश्यक योग्यता
अगर आप CPT करना चाहते है तो इसके लिए कुछ आवश्यक योग्यताये रखी गयी है जिन्हें आपको पूरा करना आवश्यक है उसके बाद ही आप CPT के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विधालय से बाहरवी उतीर्ण होना अनिवार्य है एवं आपका बाहरवी में कॉमर्स सब्जेक्ट होना जरुरी है इसके साथ ही आपके बाहरवी में न्यूनतम 50% अंक होने आवश्यक है तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है.
अगर आप CPT करना चाहते है तो इसके लिए आपको लगभग 6000/- रूपए जमा करवाने होते है जो इसकी फीस होती है यह फीस आपसे तभी ली जाती है जब आप CPT के लिए आवेदन करते है एवं इसके एग्जाम जून अथवा दिसंबर महीने में आयोजित किये जाते है एवं ध्यान रखे की इसमें स्नातक किये हुए विधार्थियों को वरीयता दी जाती है.
अगर आप IPCC में सीधा प्रवेश प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको CPT में अच्छे अंक प्राप्त करने बेहद ही आवश्यक है अगर आप CPT में अच्छे अंक प्राप्त करते है तो इसके बाद आपको IPCC में सीधा प्रवेश दिया जा सकता है, हालांकि आपके CPT में कम अंक आते है तो आप एंट्रेस एग्जाम क्लियर करके भी IPCC में प्रवेश प्राप्त कर सकते है.
CPT का एग्जाम पैटर्न
अगर आप CPT की परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो इसके लिए आपको इसका एग्जाम पैटर्न पता होना बेहद ही आवश्यक है क्युकी अगर आपको इसका एग्जाम पैटर्न पता होगा तो आप इस परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर पायेगे और आसानी से इस परीक्षा को क्लियर कर पायेगे इसके लिए एग्जाम पैटर्न निम्न प्रकार से होता है.
- CPT की परीक्षा पेपर पर आधारित होती है यह परीक्षा आपको ऑफलाइन लिखित रूप से देनी होती है.
- CPT को चार अलग अलग भागो में बांटा गया है जो निम्न प्रकार से है – 1. बुनियादी बातों के लेखांकन और व्यापारिक कानून, भाग 2. व्यापारिक कानून, भाग 3. सामान्य अर्थशास्त्र एवं भाग 4. मात्रात्मक योग्यता.
- CPT की परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित करवाई जाती है.
- इस परीक्षा में आपको 200 अंको का प्रश्न पत्र दिया जाता है जिसमे नेगेटिव मार्किंग भी होती है.
- अगर आप किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देते है तो इसके 0.25 अंक काटे जाते है.
- इस परीक्षा का प्रत्येक सत्र 2 घंटे का होता है एवं इसके 2 सत्र कुल 4 घंटो के होते है.
- CPT की परीक्षा आप हिंदी एवं अग्रेजी दोनों भाषाओं में दे सकते है.
निम्न प्रकार से CPT का पैटर्न रखा जाता है जिसके बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए अगर आप इस पैटर्न को ध्यान में रखकर परीक्षा की तयारी करते है तो आप बेहतरीन तरीके से CPT की तयारी कर सकते है.
CPT में आवेदन कैसे करें
अगर आपको CPT में आदेवन करना है तो इसमें आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है इसके लिए जब भी CPT के आवेदन जारी होती है तो उसमे आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है इसमें आवेदन करने की फीस 600 रूपए तक रखी गयी है यह फीस आपको तभी जमा करवाती होती है जब आप CPT के लिए आवेदन करते है.
CPT के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप CPT करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है अगर आपके पास निम्न प्रकार के दस्तावेज है तो इसके बाद आप CPT में आवेदन कर पायेगे.
- आपका आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र
- आपकी दंसवी और बाहरवी की मार्कशीट.
- आपकी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- आपका पासपोर्ट साइज का फोटो
- आपके सिग्नेचर
जब भी आप CPT में आवेदन करेगे तो उस वक्त आपसे यह सभी दस्तावेज मांगे जायेगे इसलिए CPT करने के लिए आपको यह सभी दस्तावेज तैयार रखने चाहिए ताकि कभी भी इसके आवेदन जारी हो तो आप उसमे ऑनलाइन अप्लाई कर सके.
- कब्ज कैसे ठीक करें? कब्ज को ठीक करने के सबसे बेहतरीन तरीके
- KYC Full Form in Hindi : KYC क्या है व कितने प्रकार के होते है
- IAS Full Form in Hindi : IAS क्या है व कैसे बने पूरी जानकारी
- PWD Full Form in Hindi : PWD क्या है इससे जुडी पूरी जानकारी
- FIR Full Form In Hindi : Police FIR कैसे करें पूरी जानकारी
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको CPT Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.