नमस्कार मित्रो आज हम आपको Driving Licence Test Questions In Hindi के बारे में बताने वाले है अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनाना है तो इसके लिए आपको एक टेस्ट देना होता है उसमे सफल होने के बाद ही आपको लाइसेंस प्रदान किया जाता है इस टेस्ट में आपको किस तरह के सवाल पूछें जायेगे उसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है

Driving Licence Test Questions In Hindi

हाल में हर व्यक्ति को अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाना बेहद ही आवश्यक है अगर आपको कही पर भी वाहन चलाना हो तो उसके लिए आपके पास वैध लाइसेंस होना चाहिए अन्यथा आपके ऊपर जुर्माना लग सकता है और कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है इससे बचने के लिए लाइसेंस बेहद ही महत्वपूर्ण है अगर आपका लाइसेंस नहीं बना है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते है व इसकी परीक्षा की तैयारी के लिए आप Driving Licence Test Questions In Hindi सवालों को देखे

Driving Licence Test Questions In Hindi

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जो टेस्ट होता है उसमे आपको जो सवाल पूछे जाते है उसमे से अधिकांश सवाल वाहनों और कानून आदि से जुड़े होते है अगर आपको वाहन, सिग्नल, ट्रैफिक नियम और कानून आदि की अच्छी समझ होगी तो आप बेहद ही आसानी से इसके टेस्ट को क्लियर कर सकते है एवं इस टेस्ट की बेहतर तयारी के लिए आप निम्न सवाल याद कर ले

प्रश्न – अगर आप किसी संकरे पुल की तरफ जा रहे है और सामने दूसरा वाहन भी पुल में प्रवेश कर रहा है तो उस वक्त आप क्या करेगे 

उत्तर – सामने से आ रहा वाहन पुल पार कर ले तब तक प्रतीक्षा करेगे फिर आगे बढ़ेगे

प्रश्न – ऐसी सड़क जहां पर एक तरफ के रूप में नामित किया गया है उसका अर्थ क्या होगा

उत्तर – आपको रिवर्स गियर में वाहन नहीं चलाना है

प्रश्न – आप किसी भी वाहन को ओवरटेक किस तरह से करेंगे 

उत्तर – आगे के वाहन के दाहिनी तरफ से

प्रश्न – किसी भी परिवहन वाहन को किसके द्वारा अगल किया जाता है 

उतर – वाहनों की नंबर प्लेट द्वारा

प्रश्न – किसी भी शिक्षार्थी को दिया गया लाइसेंस कितने समय के लिए वैध होता है 

उत्तर – 6 माह तक

प्रश्न – अगर किसी सड़क पर फूटपाथ नहीं है तो वहां चलने वाले लोगो को किस तरफ चलना चाहिए 

उत्तर – सड़क के दाहिनी ओर चलना चाहिए

प्रश्न – विपरीत दिशा में आने वाले वाहन को किस दिशा से आगे बढ़ने देना चाहिए 

उत्तर – दाईं ओर

प्रश्न – वाहन चालक कौनसी तरफ ड्राइविंग करेगा 

उत्तर – सड़क के दाहिनी ओर

प्रश्न – किसी भी वाहन में फॉग लैंप का इस्तमाल कब करना चाहिए 

उत्तर – धुंध होने पर

प्रश्न – जेबरा क्रोसिंग की लाइन किसके लिए बनायी जाती है

उत्तर – पैदल चलने वालो के क्रोसिंग के लिए

प्रश्न – बिना गियर वाली मोटरसाइकल चलाने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिये

उत्तर – 16 वर्ष

प्रश्न – अगर आपको कही पर स्कुल का ट्रैफिक साइन दिखाई दे तो आपको क्या करना चाहिए 

उत्तर – वाहन को धीमा और सावधानी पूर्वक चलायेगे

प्रश्न – नयी कार के लिए वन टाइम टैक्स है 

उत्तर – पंद्रह वर्ष

प्रश्न – ‘टेल-गेटिंग’ क्या है

उत्तर – किसी वाहन के पीछे बिलकुल पास में खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करना ‘टेल-गेटिंग’ होता है

प्रश्न – आपके सामने एक लम्बी ढलान है तो आपको वाहन नियंत्रित रखने के लिए क्या करना चाहिए 

उत्तर – कम गियर में वाहन चलाना चाहिए

प्रश्न – रात के वक्त किसी कार को ओवरटेक करते वक्त क्या ध्यान रखना चाहिए 

उत्तर –  हेडलैंप फ्लैश का

प्रश्न – आप वाहन चला रहे है और पीछे से तेज गति से कोई वाहन आ रहा है तो आपको क्या करना चाहिए 

उत्तर – सुरक्षित होने पर उचित सिग्नल के साथ उसे ओवरटेक देना चाहिए

प्रश्न – चालक को दिन में हाई बीम हेडलाइट का इस्तमाल कब करना चाहिए

उत्तर – खराब दृश्यता और राजमार्गों आदि में

प्रश्न – अगर आप अपना घर बदलते है तो इसकी जानकारी कितने समय में आरटीओ को देनी चाहिए 

उत्तर – 30 दिन के भीतर

प्रश्न – यातायात में लाल सिग्नल का अर्थ क्या होता है 

उत्तर – वाहन को रोके

प्रश्न – वाहन का हॉर्न बजाना कहा पर मना है 

उत्तर – चिकित्सा संस्थान, न्यायालय

प्रश्न – प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र अथवा पीयूसी कितने समय के लिए वैध होती है 

उत्तर – 180 दिनों के लिये

प्रश्न – वाहनों में सबसे पीछे दर्पण किस उद्देश्य से लगाया जाता है 

उत्तर – पीछे के ट्रैफिक को देखने के लिए

प्रश्न – परिवहन वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए 

उत्तर – 20 वर्ष

प्रश्न – निजी वाहनों के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौनसे है 

उत्तर – बीमा प्रमाणपत्र, पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और टैक्स टोकन

प्रश्न – अगर क्रोसिंग पर कोई व्यक्ति सड़क पर करने की कोशिश कर रहा है तो आपको क्या करना चाहिए 

उत्तर – वाहन को रोके और व्यक्ति के सड़क पार करने तक इंतजार करें उसके बाद आगे बढे

प्रश्न – अगर वाहन से कोई दुर्घटना हो जाती है और किसी को चोट लग जाये तो क्या करना चाहिए 

उत्तर – सबसे पहले घायल को अस्पताल पहुचना चाहिए उसके बाद 24 घंटे के भीतर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करनी चाहिए

प्रश्न – कौनसे वाहनों को मुक्त मार्ग (Free Passage) देना चाहिए 

उत्तर – फायरब्रिगेड और एम्बुलेंस को

प्रश्न – अगर आपको कही पर फिसलन भरी सड़क दिखाई दे तो आप क्या करेगे 

उत्तर – वाहन का गियर बदलकर उसकी गति धीमी करेगे

प्रश्न – किन परिस्थितियों में ओवरटेकिंग निषिद्ध माना जाता है 

उत्तर – जब दुसरे यातायात को खतरा या असुविधा होने की संभावना हो

प्रश्न – आप किस तरफ से वाहनों को ओवरटेक कर सकते है 

उत्तर – उस वाहन की दाहिनी तरफ से

प्रश्न – अगर वाहन को रात के समय में किसी  सड़क के पास पार्क करना हो तो क्या करना चाहिए 

उत्तर – पार्किंग लाइट ऑन रखनी चाहिए

प्रश्न – अगर सार्वजनिक स्थान पर वाहन खडा करे जहां दुसरो को परेशानी हो तो उस स्थिति में क्या हो सकता है 

उत्तर – चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है

प्रश्न – कही पर रास्ता लगाकर उसे पिली लाइन से चिन्हित किया हो तो क्या करना चाहिए 

उत्तर – वाहन को पिली लाइन को न चुने दे न ही पिली लाइन को क्रॉस करें

प्रश्न – अगर आपको कही पर पिली बत्ती का सिग्नल दिखाई दे तो आपको क्या करना चाहिए

उत्तर – वाहन को रोकने के लिए उसकी गति धीमी कर देनी चाहिए

प्रश्न – किसी भी निजी वाहन में अनुमानित यात्रियों की क्षमता किसमें दर्ज होती है 

उत्तर – पंजीयन प्रमाणपत्र में

प्रश्न – दुर्घटना के वक्त आपके लिए सबसे अधिक उपयोगी कौनसी चीज साबित हो सकती है 

उत्तर – फर्स्ट ऐड

प्रश्न – अगर कोई दुर्घटना होती है और घायल व्यक्ति के हेलमेट से खून निकल रहा है तो आप क्या करेगे

उत्तर – हेलमेट को नही उतारेगे एवं तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था करेगे

प्रश्न – वाहन चालक को मोबाइल का इस्तमाल कब करना चाहिए

उत्तर – जब वाहन पार्किंग में साइड में खड़ा हो

प्रश्न – अगर आप गलत तरीके से गियर बदलते है तो क्या होगा

उत्तर – गियर बॉक्स को नुकसान होगा और फ्यूल अधिक खर्च होगा

प्रश्न – अगर आपके सामने कोई एम्बुलेंस आ रही है तो आप क्या करेगे 

उत्तर – वाहन को साइड में करके एम्बुलेंस को रास्ता देंगे

प्रश्न – दुपहिया वाहनों पर कितने  व्यक्तियों के बैठने की अनुमति है 

उत्तर – 2 व्यक्तियों के

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Driving Licence Test Questions In Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है

पिछला लेखAyushman Card Download Kaise Kare [ डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन ]
अगला लेखPukhraj Stone Benefits In Hindi

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें