हम आपको FM WhatsApp Download Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है कई लोग अपने फोन में FM WhatsApp डाउनलोड करना चाहते है पर लोगो के मन में इससे जुड़े कई अलग अलग सवाल होते है व कई लोगो को इसे डाउनलोड करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है पर हम आपको जो तरीका बता रहे है उससे आप अपने फोन में बहुत ही आसानी से FM WhatsApp को डाउनलोड करके इस्तमाल कर सकते है

FM WhatsApp Download Kaise Kare

आपको FM WhatsApp में कई तरह के फीचर दिए जाते है जिसके कारण ज्यादातर लोग इसका इस्तमाल करना पसंद करते है व आप इसका इस्तमाल करना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको इसे अपने फोन में डाउनलोड करना बेहद ही जरुरी है व FM WhatsApp Download Kaise Kare और इसे अपडेट कैसे करें इन सब के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है

FM WhatsApp Download Kaise Kare

FMWhatsApp डाउनलोड कैसे करते है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको FM WhatsApp के बारे में कुछ जानकारी बता देते है यह एक messenger application है जो की WhatsApp कंपनी का एक MOD APK है व इसमें आपको WhatsApp की तुलना में बहुत ही अधिक फीचर दिए जाते है जिसके कारण लोग इसका इस्तमाल करना बहुत ही अधिक पसंद करते है व इसमें आपको क्या क्या फीचर दिए जाते है उसके बारे में भी इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे

FM WhatsApp का  पूरा नाम “Fouad Mokdad Whatsapp” होता है व इसका नाम इस app को बनाने वाले ओनर एवं डेवलपर Fouad Mokdad के नाम पर रखा गया है व इस app में प्राइवेसी का विशेष रूप से ध्यान रखा गए है व इस app में आपको official whatsapp की तुलना में बहुत ही अधिक बेहतरीन प्राइवेसी के फीचर दिए जाते है साथ ही यह app काफी secure भी होता है

FILE NAME FM WHATSAPP
FM WhatsApp Size 51.MB
Version Requairment 4.1 Android
FM WhatsApp Cost Free
Total Downloads 100000+
Developer FM Mods
Last Update 1 Day Ago

FM WhatsApp Download करने का तरीका

अगर आपको अपने फोन में FM WhatsApp डाउनलोड करना है तो आप इसे किसी वेबसाइट के द्वारा ही डाउनलोड कर सकते है क्युकी यह app google play store की policy को follow नहीं करता इस वजह से यह app आपको play store पर नहीं मिलेगा व आप इसे गूगल के द्वारा भी बेहद ही  आसानी से डाउनलोड करके इस्तमाल कर सकते है व आप आप गूगल से इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में हम आपको जो प्रक्रिया बता रहे है आप उसे फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी ब्राउज़र open कर लेना है
  • अब आपको उसमे FM WhatsApp Download APK लिखकर सर्च करना है
  • अब आपके सामने कई अलग अलग रिजल्ट दिखाई देंगे आपको उसमे से सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है
  • अब वेबसाइट में आपको fmwhatsapp के बारे में कुछ जानकारी दिखाई देगी व इसके साथ ही आपको एक डाउनलोड का विकल्प भी देखेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है
  • अब आपके फोन में यह app डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा व इसे डाउनलोड होने तक आपको इंतजार करना है
  • जब यह डाउनलोड हो जाता है तो आपको अपने फाइल मैनेजर में जाकर इसे इनस्टॉल करना है
  • अब आपसे Unknown Sources की परमिशन मांगी जाएगी आप इसे allow कर दे

अब आपके फोन में FM WhatsApp डाउनलोड हो जायेगा व इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से इसमें रजिस्टर कर ले व जब आप इसमें रजिस्टर कर लेते है तो इसके बाद आप इसका इस्तमाल करना शुरू कर सकते है व इसके सभी फीचर का उपयोग कर सकते है

FM WhatsApp Update कैसे करें

कई लोग अपने फोन में FM WhatsApp को डाउनलोड तो कर लेते है पर समय समय पर अपडेट नहीं करते जबकि आपको इसे अपडेट करना बहुत ही जरुरी है इससे आपकी सिक्योरिटी बनी रहेगी और इसके नए नए फीचर आएंगे तो उनका भी आप लेटेस्ट वर्जन के साथ इस्तमाल कर पाएंगे इसलिए सभी को अपने FM WhatsApp को अपडेट करते रहना जरुरी है व आप इसे अपडेट करने के लिए यह तरीका अपना सकते है

  • सबसे पहले आपको अपने FM WhatsApp का backup लेकर उसे अपने फोन से uninstall कर देना है
  • अब आपको अपने फोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है व इसके बाद उसमे आप FM WhatsApp Latest Version Download लिखकर सर्च करें
  • अब आपके सामने कई वेबसाइट दिखाई देगी आप सबसे पहले दिखने वाली वेबसाइट पर क्लिक कर ले
  • अब आपको FM WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन उस वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर लेना है
  • अब आप अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाकर इसे इंस्टॉल कर ले
  • जब आप इसे इंस्टॉल कर लेते है तो इसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है
  • अब आपने जो बैकअप लिया था वो बैकअप आप अपने लेटेस्ट वर्जन में अपलोड कर ले

अब आपका FM WhatsApp पूरी तरह से अपडेट हो जाता है व इसके बाद आप अपने फोन में बहुत ही आसानी से FM WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन का इस्तमाल कर सकते है व इसके सभी फीचर का अपने फोन में इस्तमाल कर सकते है

FM WhatsApp मे Account कैसे बनाये

FM WhatsApp में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है व इसमें आपको official whatsapp की तरह ही अकाउंट बनाने का विकल्प मिलता है इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बाद आप FM WhatsApp में अपना अकाउंट आसानी से बना सकते है

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में FM WhatsApp App को Open कर लेना है
  • अब आपको इसमें मोबाइल नंबर डालने का विकल्प दिखेगा उसमे आपको अपने मोबाइल नंबर डालने है जिसपर आप WhatsApp चलाना चाहते है
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आप FM WhatsApp में डाले
  • अब आपको इसमें अपना नाम डालने का विकल्प दिखेगा उसमे अपना नाम और प्रोफाइल फोटो डालें

अब आपके फोन FM WhatsApp Account बनकर तैयार हो जाता है व इसके बाद आप अपने फोन में इसे इस्तमाल कर सकते है यह बेहद ही आसान प्रक्रिया होती है जिससे आप सिर्फ 1 मिनिट में रजिस्टर कर सकते है

FM WhatsApp APK के फीचर

आप FM WhatsApp का इस्तमाल करते है या करना चाहते है तो इसमें आपको क्या क्या फीचर मिलते है इसके बारे में आपको पता होना बेहद ही आवश्यक है तभी आप इसका सही तरह से इस्तमाल कर पाएंगे व इसमें कौनसा फीचर किस काम आता है इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए तभी आप इसका बेहतरीन तरीके से इस्तमाल कर पाएंगे

Hide Last Seen – यह फीचर बहुत ही ज्यादा  लोग इस्तमाल करते है इसमें आप अपने last seen को बहुत ही आसानी से hide कर सकते है व यह फीचर आपको FM WhatsApp में देखने को मिल जाता है जब आप इस फीचर को activate करते है तो इसके बाद आपका last seen कोई व्यक्ति नहीं देख पायेगा यह विकल्प प्राइवेसी के लिए इस्तमाल किया जाता है

Hide Blue Tick – अपने देखा होगा की जब भी हम किसी को message भेजते है तो इसके बाद जब अगला व्यक्ति उस message को पढता है तो blue tick दिखाई देता है जिसका मतलब होता है की अगले व्यक्ति ने आपका message पर लिया है पर अगर आप चाहते है की किसी को पता न चले की अपने उसका message पढ़ा है या नहीं पढ़ा तो इसके लिए आप FM WhatsApp डाउनलोड कर सकते है इसमें आपको blue tick hide करने का विकल्प मिल जायेगा

Replace Theme – Official WhatsApp में आपको डिफाल्ट थीम मिलता है जबकि कई लोगो को यह थीम पसंद नहीं होता अगर आप अपने whatsapp में stylish theme इस्तमाल करना चाहते है और अपने whatsapp को बेहतर तरीके से दिखाना चाहते है तो इसके लिए आप FM WhatsApp का इस्तमाल कर सकते है इसमें आपको कस्टम थीम इस्तमाल करने का फीचर मिल जाता है

No Need to Save Number – आप WhatsApp से किसी को भी message भेजना चाहते है तो इसके लिए आपको उस व्यक्ति का नंबर save करना होता है पर FM WhatsApp में ऐसा फीचर होता है जिससे आप बिना किसी के नंबर save किये उस व्यक्ति को message send कर सकते है व अगर आप अनजान लोगो को ज्यादा message करते है तो यह फीचर आपका काफी समय बचा सकता है

Blue Tick After Reply – जब आपको कोई व्यक्ति WhatsApp पर message करता है व आप उस message को पढ़ते है तो उसके बाद उस message पर blue tick लग जाता है जिससे अलग व्यक्ति समझ जाता है की अपने उसका message पढ़ लिया है जब आप किसी काम में व्यस्त होते है और चाहते है की अगले व्यक्ति को पता न चले की अपने उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं तो आप FM WhatsApp इस्तमाल कर सकते है इसके बाद आप जब भी अपने फोन से अगले व्यक्ति को वापिस रिप्लाई करेंगे तभी उसे Blue Tick दिखाई देगा

Anti Delete Messages – हाल में ज्यादातर लोग हमे कोई भी message भेजते है तो इसके बाद उसे डिलीट कर देते है जिससे की हम वो message देख नहीं पाते पर FM WhatsApp में आपको ऐसा फीचर मिलेगा जिससे कोई भी व्यक्ति आपको message भेजने के बाद डिलीट करेगा तो वो अलगे व्यक्ति के फोन से डिलीट हो जायेगा पर आपके फोन से वो message delete नहीं होगा

Read Deleted Message – आप WhatsApp चलाते है तो आपको  पता होगा की आपको को कोई message भेजने के बाद डिलीट कर देता है तो आप उसको official whatsapp में पढ़ नहीं सकते पर FM WhatsApp का इस्तमाल करने पर आप सभी delete message को भी बेहद ही आसानी से देख पाएंगे व आपके फ़ोन पर message भेजने के बाद कोई व्यक्ति उसे वापिस डिलीट नहीं कर पायेगा

High Quality Image Share – आप WhatsApp पर कोई image शेयर करते है तो उसकी quality बहुत ही ज्यादा ख़राब हो जाती है व अगला व्यक्ति इस फोटो को सही से देख नहीं पता व फोटो में टेक्स्ट हो तो उसे पढ़ने में परेशानी होती है पर FM WhatsApp के द्वारा आप कोई भी फोटो भेजेंगे तो उसकी क्वालिटी बिलकुल ख़राब नहीं होगी और real quality में आप किसी को भी image video आदि शेयर कर पाएंगे

Call Filter – कई लोगो को whatsapp पर फालतू कॉल आने की समस्या होती है व ज्यादातर नंबर से कॉल आने पर हमे उसे offical whatsapp पर block भी नहीं कर पाते लेकिन FM WhatsApp यूजर के लिए कॉल फ़िल्टर का एक बहुत ही अच्छा फीचर होता है जिससे आप फालतू कॉल को फ़िल्टर करके ब्लॉक कर सकते है व बादमे आपको सिर्फ उपयोगी कॉल ही whatsapp के द्वारा प्राप्त होगी

Font and Icons – आपको official whatsapp पर डिफाल्ट फॉण्ट और आइकॉन ही देखने को मिलते है जबकि कई लोग कस्टम फॉण्ट का इस्तमाल करना पसंद करते है अगर आपको अपने whatsapp में stylish font इस्तमाल करने है तो आप FM WhatsApp का इस्तमाल करना शुरू कर सकते है इसमें आपको कई तरह के font और icon इस्तमाल करने को मिल जाते है

File Sharing – आपको official whatsapp में लिमिटेड साइज वाली फाइल वीडियो या सांग आदि शेयर करने का फीचर ही दिया जाता है जिसके कारण आप इससे बड़ी फाइल शेयर नहीं कर पाते लेकिन FM WhatsApp आपको 700 MB तक की बड़ी फाइल भेजने का भी फीचर देता है इससे आप किसी को भी बड़े बड़े गेम या मूवी आदि भी whatsapp पर शेयर कर सकते है

Bulk Media Sharing – official whatsapp अपने यूजर को लिमिटेड फाइल एक साथ शेयर करने का ही विकल्प देता है जिससे आप ज्यादा फोटो  एक साथ किसी को भेज नहीं सकते लेकिन आप बहुत सी फाइल एक साथ किसी को भेजना चाहते है तो आप FM WhatsApp का इस्तमाल कर सकते है इसमें आप कितनी भी फाइल whatsapp एक द्वारा किसी को भेज पाएंगे

PIN Code Security – आपको whatsapp के officail application में chat की security के लिए कोई विशेष फीचर देखने को नहीं मिलेगा लेकिन FM WhatsApp में आपको chat की security के लिए भी pin code लगाने का फीचर दिखेगा उससे आप किसी भी chat को secure कर सकते है व बिना pincode के कोई भी उस chat को देख नहीं पायेगा

Disable Video Caling –  अक्सर कई लोगो को whatsapp पर वीडियो कॉल पर बात करना पसंद नहीं होता व लोग बार बार आने वाले वीडियो कॉल से काफी परेशान हो जाते है व आप भी वीडियो कॉल को पूरी तरह से रोकना चाहते है तो आपको FM WhatsApp में इसका फीचर मिल जाता है जिससे आप वीडियो कॉल को पूरी तरह से रोक सकते है

FM WhatsApp इस्तमाल करने के नुकसान

आप FM WhatsApp का इस्तमाल करते है तो इससे पहले आप इसके नुकसान के बारे में भी जरूर जान ले इसका सबसे बड़ा नुकसान सिक्योरिटी और प्राइवेसी का होता है क्युकी कई बार इसे हम किसी गलत वेबसाइट से डाउनलोड करते है तो हमारे फोन में वायरस आ जाता है जिससे सिक्योरिटी का खतरा रहता है वही अगर आप FM WhatsApp का इस्तमाल करते है तो आपके सभी message FM WhatsApp का डेवलपर आसानी से देख सकता है जिसका मतलब है की आप इसमें प्राइवेट बात नहीं कर सकते आपकी बात कोई और भी देख और पढ़ सकता है

FM WhatsApp का इस्तमाल कब करें

आपको FM WhatsApp का इस्तमाल करना है तो हम आपको बता दे की आप हमेशा इसका इस्तमाल तभी करे तब आप कोई प्राइवेट बात WhatsApp पर नहीं कर रहे हो व अगर आप official काम से WhatsApp का इस्तमाल करते है तो ऐसे में आपको FM WhatsApp का इस्तमाल नहीं करना चाहिए यह मुख्यत एंटरटेनमेंट और फ़न के लिए अधिक इस्तमाल किया जाता है इसमें आप पूरी तरह से सिक्योरिटी और प्राइवेसी की अपेक्षा कभी भी न करें जब तक की यह play store पर आपको देखने को न मिले

FM WhatsApp FAQ 

FM Whatsapp क्या है

यह offcial whatsapp का ही एक mod apk फाइल है हालांकि इसे whatsapp के द्वारा संचालित नहीं किया जाता व यह mod apk होने के कारण कई हैकर इसमें मनचाहे कोड डालकर इसकी सिक्योरिटी को कमजोर कर देते है और लोगो को लुभाने के लिए इसमें कई तरह के बेहतरीन फीचर add कर देते है जिससे की लोग इसका इस्तमाल करने के लिए हमेशा उत्सुक रहते है

एफएम व्हाट्सएप कितने एमबी का है?

यह Application हाल में 51 mb का है व जब भी इसके अपडेट आते है तो इसकी mb में थोड़ा बड़ा बदलाव होता रहता है एवं अगर आप हाल में इसे डाउनलोड करते है तो आपको इसका पूरा वर्जन 51 MB में मिल जाता है

सबसे बढ़िया व्हाट्सएप कौन सा है?

अगर आप सबसे अच्छा WhatsApp तलाश कर रहे है तो बिना किसी शक के official WhatsApp सबसे बेहतरीन है क्युकी इसमें आपको बेहद ही शानदार सिक्योरिटी मिलती है पर अगर आपको ज्यादा फीचर चाहिए और मनचाहे तरीके से WhatsApp इस्तमाल करना है तो आप FM WhatsApp इस्तमाल कर सकते है

क्या एक ही फ़ोन में दो WhatsApp चला सकते हैं?

आप अपने फोन में 2 तो क्या 4 अलग अलग वर्जन के WhatsApp भी चला सकते है इसके लिए आप एक official WhatsApp डाउनलोड कर ले दूसरा business WhatsApp डाउनलोड कर ले तीसरा FM WhatsApp डाउनलोड कर ले चौथा GB WhatsApp डाउनलोड कर ले इस तरह से आप एक फोन में 4 WhatsApp इस्तमाल कर पाएंगे

FM WhatsApp Update नहीं हो रहा है क्या करें?

ज्यादातर लोग अपने FM WhatsApp को अपडेट नहीं कर पाते इसका एक ही रीज़न होता है की अपने पुराना FM WhatsApp अभी तक डिलीट नहीं किया है इसलिए पहले आप अपने पुराने FM WhatsApp को remove कर दे इसके बाद आप latest version वाले FM WhatsApp को इनस्टॉल कर ले इससे आपका FM WhatsApp Update हो जायेगा

व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

आप official whatsapp को डाउनलोड करना चाहते है तो आप play store की मदद से बेहद ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है वही आप FM WhatsApp को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऊपर हमने जो तरीका बताया है वो तरीका आपको follow करना होगा

FM WhatsApp और GB WhatsApp में क्या फर्क है

अक्सर लोगो के मन में इस तरह के सवाल होते है की FM WhatsApp और GB WhatsApp में हम कौनसा इस्तमाल  करें तो बेहतर रहेगा तो हम आपको बता दे की दोनों same ही WhatsApp है दोनों में आपको एक जैसे ही फीचर देखने को मिलेंगे FM WhatsApp बहुत ज्यादा पॉपुलर है जबकि GB WhatsApp इतना अधिक पॉपुलर नहीं है इसलिए आप कोई भी इस्तमाल कर सकते है सब में आपको सामान फीचर देखने को मिलेंगे

क्या FM WhatsApp फ्री है 

कई लोगो को इसके बारे में पता न होने के कारण लोग इसका इस्तमाल नहीं कर पाते पर अगर आप इसका इस्तमाल करना चाहते है और इसके चार्ज के बारे में सोच रहे है तो यह बिलकुल फ्री application है इसको इस्तमाल करने के लिए आपको किसी तरह के पैसे खर्च नहीं करने पड़ेगे व इसके सभी फीचर भी आपको फ्री में उपलब्ध हो जायेगे इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा

FM WhatsApp Update कैसे देखे 

जिन लोगो को पता नहीं होता की वो FM WhatsApp का अपडेट कैसे देख सकते है तो उन्हें FM WhatsApp का अपडेट देखने के लिए गूगल पर जाना है व वहां पर आपको सिर्फ FM WhatsApp Latest Version लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपको इसका लेटेस्ट वर्शन दिखाई देगा व चाहे तो उसे यही से डाउनलोड भी कर पाएंगे

Calculation – इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको FM WhatsApp Download Kaise Kare  इसके बारे में बताने की कोशिश की है जिससे की आप अपने फोन में आसानी से FM WhatsApp  को डाउनलोड और अपडेट कर सके और आपको के फायदे और नुकसान के बारे में पता चल सके अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप कमेंट के द्वारा भी बता सकते है

पिछला लेखGB Whatsapp Update Kaise Kare [ 100% LATEST VERSION ]
अगला लेखWhatsApp Hack कैसे करें बहुत ही आसान तरीके से
इस वेबसाइट को बनाने के उद्देश्य लोगो तक सही जानकारी पहुंचना है व इसमें हम आपको सोशल मीडिया, पैसे कमाना, बिजनेस करना। व कैरियर बनाने आदि से जुडी कई तरह की बेहतरीन जानकारी प्रदान करते है

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!