नमस्कार मित्रो आज हम आपको Free Me IPL Kaise Dekhe इसके बारे में बताने वाले है हाल में कई लोग आईपीएल के दीवाने है और वो अपने मोबाइल पर फ्री में आईपीएल देखना चाहते है पर ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी न होने के कारण वो फ्री में आईपीएल नहीं देख पाते अगर आपको फ्री में आईपीएल देखना है तो यह जानकारी आपके लिये बेहद उपयोगी साबित होने वाली है

Free Me IPL Kaise Dekhe

हाल में कई एप्लीकेशन और वेबसाइट ऐसे है जो आपको आईपीएल देखने की सुविधा उपलब्ध करवाते है जहां पर आप फ्री में आईपीएल देख सकते है पर जब तक आपको फ्री आईपीएल देखने का तरीका पता नही होगा तब तक आप मोबाइल या कंप्यूटर में आईपीएल नही देख पायेगे एवं Free Me IPL Kaise Dekhe इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल देखने की पूरी प्रोसेस बताने वाले है

Free Me IPL Kaise Dekhe

भारत में क्रिकेट की बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता है एवं जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तभी लोग इसे काफी अधिक पसंद कर रहे है इसकी शुरुआत सन् 2008 में हुई थी तब से लेकर आज तक आईपीएल के नाम पर कई रिकोर्ड दर्ज है एवं हाल में यह विश्व का सबसे अधिक देखा जाने वाला क्रिकेट लींग  बन चूका है और इसके दर्शको की संख्या भी आये दिन काफी तेजी से बढती जा रही है

आईपीएल देखने के दो तरीके है पहला तो आप चाहे तो स्टेडियम में जाकर क्रिकेट देख सकते है दूसरा आप अपने मोबाइल या टीवी पर भी आईपीएल देख सकते है व टीवी में तो आईपीएल हर व्यक्ति देखता होगा पर जब बात आती है मोबाइल में आईपीएल देखने की तो ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता

पहले हमे कोई भी लाइव क्रिकेट मैच देखना होता था तो वो हम सिर्फ टीवी पर ही देख सकते है लेकिन अब इन्टरनेट इतना विकसित हो चूका है की आप कोई भी लाइव क्रिकेट मैच अपने मोबाइल पर ऑनलाइन फ्री में भी देख सकते है इसके लिए आप कई तरह की वेबसाइट और एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है

Hotstar से फ्री आईपीएल कैसे देखे

आप सभी ने Hotstar का नाम तो सुना ही होगा इसमें आप लाइव आईपीएल के साथ साथ टीवी सीरियल, मूवी, वेब सीरिज आदि भी देख सकते है एवं क्रिकेट के लाइव स्ट्रीम के मामले में यह कंपनी भारत में नंबर 1 पर आती है जो आपको आईपीएल के अलावा अन्य इंटरनेशनल मैच भी लाइव दिखाती है अगर आप Hotstar पर लाइव क्रिकेट देखना चाहते है तो आप इस तरीके को फॉलो करें

PC में Hotstar से फ्री आईपीएल कैसे देखे

सबसे पहले हम आपको कंप्यूटर में Hotstar की मदद से आप फ्री आईपीएल कैसे देख सकते है इसके बारे में बता रहे है अगर आप कंप्यूटर यूजर है तो आप इस तरीके को फॉलो कर सकते है

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में  Hotstar.com की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है
  • इसके बाद आपको टॉप मेनू में sports के विकल्प में जाना है उसके बाद आपको cricket को सेलेक्ट करना है
  • अब आपको यहाँ पर लाइव मैच दिखाया जायेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर में लाइव आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू हो जायेगा

Mobile में Hotstar से फ्री आईपीएल कैसे देखे

Hotstar की मदद से आप कंप्यूटर के अलावा मोबाइल में भी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है अगर आप मोबाइल यूजर है और अपने मोबाइल में लाइव क्रिकेट देखना चाहते है तो आप इस तरीके को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Hotstar  एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है
  • इसके बाद आप Hotstar  को ओपन करें और इसमें sport केटेगरी में cricket को सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आपके सामने सभी मैच आ जायेगे आपको जो मैच देखना है उसके ऊपर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल में लाइव आईपीएल मैच शुरू हो जायेगा

इस तरह से आप अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में Hotstar की मदद से लाइव आईपीएल मैच देख सकते है व ध्यान रखे की Hotstar एक प्रीमियम सर्विस है इसलिए आप इसका इस्तमाल करना चाहते है तो पहले आपको इसका प्रीमियम प्लान लेना होगा तभी आप Hotstar  से फ्री में आईपीएल देख पायेगे

JioTV पर फ्री आईपीएल कैसे देखे

आप जिओ के यूजर है तो आप JioTV पर फ्री में आईपीएल देख सकते है इसके साथ ही आप अन्य कई तरह के टीवी चैनल भी इस एप्लीकेशन में फ्री में देख सकते है इसके लिए आपके पास जिओ की सिम और स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमे आप फ्री टीवी देखना चाहते है अगर आपके पास दोनों चीजे है तो आप इस तरीके को अपनाकर फ्री में आईपीएल देख पायेगे

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से JioTV एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेना है
  • अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करके इसमें जिओ नंबर डालकर लॉग इन कर ले
  • इसके बाद आपको sport केटेगरी में जाना है
  • उसके बाद आपको live IPL पर क्लिक करना है
  • अब आपके JioTV एप्लीकेशन में लाइव क्रिकेट मैच स्टार्ट हो जायेगा

फ्री आईपीएल देखने के लिए एप्लीकेशन

कई लोग लाइव आईपीएल तो देखना चाहते है पर उनके पास सब्सक्रिप्शन के पैसे नहीं होते तो ऐसे में कई एप्लीकेशन इन्टरनेट पर मौजूद है जो बिना किसी सब्सक्रिप्शन के भी आपको लाइव आईपीएल देखने की सुविधा देते है आप चाहे तो उन एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है हालांकि यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है इसलिए आपको इन एप्लीकेशन को गूगल से डाउनलोड करना होगा एवं यह एप्लीकेशन निम्न प्रकार से है

  • OREO TV LIVE STREAMING
  • THOPTV LIVE STREAMING
  • VIDEO BUDDY LIVE STREAMING

जैसे की आपको thoptv एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है तो आपको गूगल क्रोम में जाकर thoptv apk download लिखकर सर्च करना है इसके बाद सबसे पहली वेबसाइट दिखाई देगी उसके ऊपर क्लिक करे अब आपको thoptv डाउनलोड करने का विकल्प दिया जायेगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दे एवं जब यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाये तो इनस्टॉल के ऊपर क्लिक करके इसे इनस्टॉल कर ले उसके बाद आप इस एप्लीकेशन से फ्री में आईपीएल देख पायेगे

कौनसे टीवी चैनल पर आईपीएल देख सकते है

जैसा की आपको पता होगा की हर चैनल पर लाइव आईपीएल नहीं दिखाया जाता भारत में आईपीएल प्रसारित करने का अधिकार हाल में star चैनल के पास है आप भारत में लाइव आईपीएल देखना चाहते है तो आप केवल star sport चैनल पर ही लाइव आईपीएल मैच देख सकते है इसके अलावा सभी देशो में अलग अलग चैनल पर आईपीएल दिखाया जाता है अगर आप दुसरे देश में निवास करते है तो निम्न चैनल पर लाइव आईपीएल देख सकते है

  • Star Sports – India
  • Fox Sports – Australia
  • GEO Super – Pakistan
  • Lemar TV – Afganistan
  • Channel 9 – Bangladesh
  • Willow TV, ESPN – USA
  • Sky Sports – UK & Ireland

Google पर लाइव आईपीएल कैसे देखे

अक्सर कई लोग गूगल पर आईपीएल लाइव मैच सर्च करते है तो हम आपको बता दे की आप गूगल पर लाइव आईपीएल नहीं देख सकते क्युकी गूगल पर लाइव आईपीएल प्रसारित नही होता पर अगर आप चाहे तो क्रिकेट के लाइव स्कोर गूगल पर आसानी से देख सकते है इसके लिए आपको गूगल पर IPL LIVE SCORE लिखकर सर्च करना है उसके बाद आपके सामने आईपीएल का जो भी लाइव स्कोर होगा वो शो हो जायेगा

इसके अलावा गूगल पर आप यह भी पता कर सकते है की कब कौनसा मैच किसके बिच में होने वाला है व आईपीएल कब शुरू होगा एवं पहले के जितने आईपीएल मैच हुए है उसमे कौनसी टीम विजेता रही है यह सभी जानकारी आपको गूगल पर देखने को मिल जाती है

DishTV DTH पर लाइव आईपीएल कैसे देखे

DishTV DTH भी आपको लाइव आईपीएल देखने की सुविधा उपलब्ध करवाता है इसके लिए आपके पास DishTV DTH का सब्सक्रिप्शन होना जरुरी है इसके बाद आप इस एप्लीकेशन पर फ्री में आईपीएल देख पायेगे

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से DishTV DTH एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है
  • अब आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन कर लेना है
  • इसके बाद आपको sport केटेगरी में जाकर cricket के ऊपर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके फोन में लाइव आईपीएल शुरू हो जायेगा

Tata Sky पर लाइव आईपीएल कैसे देखे

अगर आपके पास Tata Sky DTH की पहले से सदस्यता है तो आप Tata Sky मोबाइल एप्लीकेशन से फ्री में अपने मोबाइल में आईपीएल देख पायेगे इसके लिए आपको  निम्न प्रोसेस को फॉलो करना है

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Tata Sky एप्लीकेशन इनस्टॉल कर ले
  • इसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से इसमें लॉग इन कर लेना है
  • अब आपको SPORT वाली केटेगरी में जाना है
  • उसके बाद आप लाइव आईपीएल पर क्लिक करें
  • अब आपके Tata Sky एप्लीकेशन में लाइव आईपीएल शुरू हो जायेगा

फ्री आईपीएल कैसे देखे FAQs

क्या मोबाइल पर फ्री में आईपीएल देख सकते है 

जी हाँ अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो उसमे आप फ्री लाइव आईपीएल देख सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल में ऊपर बताये गये किसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होता है उसके बाद आप उस एप्लीकेशन की मदद से फ्री आईपीएल देख पायेगे

क्रिकेट लाइव स्कोर कैसे देखे 

क्रिकेट का लाइव स्कोर देखने के लिए आप एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है या आप चाहे तो गूगल पर live ipl score लिखकर सर्च कर सकते है उसके बाद आपको लाइव स्कोर की पूरी अपडेट मिल जाएगी

लाइव आईपीएल किस टीवी चैनल पर आता है 

कई लोगो को पता नही होता की लाइव आईपीएल किस चैनल पर आता है तो अगर आप टीवी पर लाइव आईपीएल देखना चाहे तो आप Star Sports चैनल पर आईपीएल देख सकते है

क्या हॉटस्टार पर फ्री आईपीएल देख सकते है 

जी नही आप हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल नहीं देख सकते क्युकी यह एक प्रीमियम सर्विस है इसके लिए आपको इसका प्रीमियम प्लान लेना होता है उसके बाद ही आप हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट देख पायेगे

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Free Me IPL Kaise Dekhe इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे  तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें