नमस्कार मित्रो आज हम आपको GB WhatsApp Update Kaise Kare इसके बारे में  बता रहे है आप  सभी लोग स्मार्टफोन तो इस्तमाल करते ही होंगे व उमसे मनोरंजन और नई नई जानकारियां पाने के लिए हम WhatsApp का इस्तमाल करते है लेकिन WhatsApp पर हमे अपनी पसंद के सभी फीचर नहीं मिल पाते ऐसे में आप advance feature के लिए GB WhatsApp  इस्तमाल कर सकते है

GB Whatsapp Update Kaise Kare

आप अगर प्ले स्टोर पर देखेंगे तो आपको GB WhatsApp कही पर भी देखने को नहीं मिलेगा इसे आप सिर्फ गूगल की मदद से ही डाउनलोड कर सकते है व इसे GB WhatsApp Downliad कैसे करना है एवं GB WhatsApp Update Kaise Kare इन सब के बारे में जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े

GB WhatsApp Update Kaise Kare

GB WhatsApp को डाउनलोड और अपडेट कैसे करना है इसके बारे में जानने से पहले हम आपको इससे जुडी कुछ जरुरी जानकारी बता देते है यह एक Third party application होता है जो की ओरिजिनल WhatsApp की ही एक कॉपी है पर इसमें आपको WhatsApp की तुलना में बहुत ही अधिक फीचर देखने को मिल जाते है

GB WhatsApp अपने बेहतरीन फीचर के कारण प्लेस्टोरे पर न होने के कारण भी बेहद ही तेजी से पॉपुलर होने लगा है व कई लोग अपने WhatsApp को बेहतर  तरीके से  चलाने के लिए GB WhatsApp का इस्तमाल करते है

App Name GB WhatsApp APK
Android Version 4.3 and Above
App Version Latest Version
Downloads 6,000,000+
Size 44 MB
Root Required No
Last Updated 1 day ago

GB WhatsApp में बेहतर सिक्योरिटी के लिए समय समय पर अपडेट निकाले जाते है अगर आप अपने GB WhatsApp को secure और new feature के साथ इस्तमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने GB WhatsApp को Update करते रहना बहुत ही जरुरी है GB WhatsApp को आप निम्न प्रकार से अपडेट कर सकते है

मोबाइल नोटिफिकेशन

GB WhatsApp में जब भी अपडेट आता है तो सबसे पहले नोटिफिकेशन के द्वारा आपको बता दिया जाता है यहां से आप बहुत ही आसानी से अपने GB WhatsApp को अपडेट कर पाएंगे इसके लिए जब  GB WhatsApp का अपडेट आता है तो जो नोटिफिकेशन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने GB WhatsApp को अपडेट कर ले या GB WhatsApp के नए वर्शन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले

Update Check करें

आपको अपने GB WhatsApp  के अपडेट को समय समय पर देखते रहना चाहिए ताकि आपको पता चल सके की कोई नया अपडेट आया है या नहीं तो इसके लिए आपको GB WhatsApp की सेटिंग में जाना है वहां पर आपको WhatsApp Update में जाना है उसमे आपको आपके GB WhatsApp  के अपडेट की जानकारी मिल जाएगी की आप जो GB WhatsApp  इस्तमाल कर रहे है वो लेटेस्ट वर्शन है या पुराना वर्शन है

GB WhatsApp Update

ऊपर बताये दोनों तरीके से आप अपने GB WhatsApp  को अपडेट करने में विफल रहते है तो इसके बाद अंतिम तरीका होता है वेबसाइट की मदद से GB WhatsApp डाउनलोड करके अपडेट करने का यह तरीका 100 प्रतिशत काम करता है व इसके  लिए आपको समय समय पर गूगल से लेटेस्ट GB WhatsApp को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा यह आप निम्न प्रकार से कर सकते है

Latest GB WhatsApp Download कैसे करें

लेटेस्ट GB WhatsApp को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान होती है आप अपने फोन में लेटेस्ट GB WhatsApp डाउनलोड करने के लिए हमारी बताई गयी प्रोसेस को फॉलो कर सकते है

  • सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर Latest GB WhatsApp Download लिखकर सर्च करना है और जो पहली वेबसाइट आएगी उसके ऊपर क्लिक करना है
  • अब आपको GB WhatsApp का जो भी लेटेस्ट वर्जन होगा वो दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है
  • अब आपको डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके इसे अपने फोन में डाउनलोड कर ले
  • अब आपको GB WhatsApp इनस्टॉल करना है इसके लिए पहले आप Mobile Setting से Unknown source को enable करें और नए WhatsApo को इनस्टॉल कर ले
  • अब इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई कर लेना है

यह प्रोसेस होने के बाद आपके फोन में सफलतापूर्वक GB WhatsApp इनस्टॉल हो जाता है व इसके बाद आप इसके सभी बेहतरीन फीचर का इस्तमाल कर सकते है और अगर किसी को GB WhatsApp इनस्टॉल करने में परेशानी हो रही है तो पहले वाले GB WhatsApp को uninstall करके नए GB WhatsApp को इनस्टॉल करें

GB WhatsApp के फीचर

आप GB WhatsApp का इस्तमाल करते है तो इसमें आपको कई तरह के अलग अलग फीचर देखने को मिल जायेगे जिसके कारण ज्यादातर लोग GB WhatsApp का इस्तमाल करना पसंद करते है यह फीचर निम्न प्रकार से है

👉 1 आप GB WhatsApp  का इस्तमाल official WhatsApp के साथ भी कर सकते है इससे कोई परेशानी नहीं आएगी

👉 2. GB WhatsApp में आप किसी भी व्यक्ति के स्टेटस को कॉपी पेस्ट कर सकते है यह फीचर आपको ऑफिसियल WhatsApp में नहीं मिलता

👉 3. GB WhatsApp Multiple भाषाओ को सपोर्ट करता है यानी की आप अपनी मनपसंद भाषा में इसे इस्तमाल कर सकते है

👉 4. इसमें आपको लैंग्वज ट्रांसलेट करने का फीचर भी मिल जाता है

👉 5. इसमें आप अपनी इच्छानुसार किसी भी कस्टम थीम का इस्तमाल कर सकते है और अपने GB WhatsApp  को बेहतर लुक दे सकते है

👉 6. GB WhatsApp में आप लास्ट सीन को hide कर सकते है यह फीचर ऑफिसियल WhatsApp में भी आपको मिल जायगा

👉 7. इसमें आपको लास्ट सीन को फ्रीज़ करने का फीचर भी मिल जाता है

👉 8. GB WhatsApp में आप चाहे तो 24 घंटे ऑनलाइन दिखा सकते है

👉 9. GB WhatsApp में आपको नोटिफिकेशन और लांचर आइकॉन बदलने का फीचर मिल जाता है

👉 10. इसमें आप WhatsApp से आने वाली किसी भी कॉल आदि को ब्लॉक कर सकते है

👉 11. आप GB WhatsApp  में किसी भी मैसेज को पढ़ते है तो उसमे आने वाली सेकेण्ड टिक को आप हाईड कर सकते है

👉 12. आप  GB WhatsApp के स्टेटस में 250 शब्द तक लिख सकते है

👉 13. ऑफिसियल WhatsApp में आप सिमित फोटो किसी को भेज सकते है पर GB WhatsApp आपको एक साथ अनलिमिटेड फोटो भेजने का विकल्प देता है

👉 14. GB WhatsApp में आप बड़े और अधिक MB वाले वीडियो आसानी से किसी को भी सेंड कर सकते है

👉 15. GB WhatsApp में आप ग्रुप का नाम अधिक शब्दों में लिख सकते है

👉 16. इसमें आपको WhatsApp Lock का फीचर भी दिया जाता है

👉 17. GB WhatsApp में आपको कस्टम फॉण्ट इस्तमाल करने के लिए मिलते है और Anti Revoke फीचर भी दिया जायेगा

👉 18. GB WhatsApp में आप किसी भी दोस्त के साथ चैट करते है तो उसमे पासवर्ड लगाकर चैट को लॉक कर सकते है

👉 19. इसमें आपको मैसेज scheduled और auto reply का फीचर मिलता है हालांकि यह आपको business WhatsApp में भी मिल जायेगा

👉 20. GB WhatsApp में आपको do not distrube का फीचर भी मिल जायेगा जिससे आप इस्तमाल कर सकते है

इस तरह के कई बेहतरीन फीचर GB WhatsApp में देखने को मिलेंगे इसके कारण अधिकांश लोग इसका इस्तमाल करना पसंद करते है हालांकि इसमें आपको अधिक बेहतर फीचर मिल जाते है पर इसकी सिक्योरिटी ऑफिसियल WhatsApp जितनी सुरक्षित नहीं होती इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से Official WhatsApp का इस्तमाल कर सकते है और अधिक  चाहिए तो GB WhatsApp इस्तमाल कर सकते है

GB WhatsApp FAQ 

GB WhatsApp क्या है

यह official WhatsApp का ही एक mod apk फाइल है हालांकि इसे WhatsApp के द्वारा संचालित नहीं किया जाता व यह mod apk होने के कारण कई हैकर इसमें मनचाहे कोड डालकर इसकी सिक्योरिटी को कमजोर कर देते है और लोगो को लुभाने के लिए इसमें कई तरह के बेहतरीन फीचर add कर देते है जिससे की लोग इसका इस्तमाल करने के लिए हमेशा उत्सुक रहते है

GB व्हाट्सएप कितने एमबी का है?

यह Application हाल में 44 mb का है व जब भी इसके अपडेट आते है तो इसकी mb में थोड़ा बड़ा बदलाव होता रहता है एवं अगर आप हाल में इसे डाउनलोड करते है तो आपको इसका पूरा वर्जन 44 MB में मिल जाता है

सबसे बढ़िया व्हाट्सएप कौन सा है?

अगर आप सबसे अच्छा WhatsApp तलाश कर रहे है तो बिना किसी शक के official WhatsApp सबसे बेहतरीन है क्युकी इसमें आपको बेहद ही शानदार सिक्योरिटी मिलती है पर अगर आपको ज्यादा फीचर चाहिए और मनचाहे तरीके से WhatsApp इस्तमाल करना है तो आप GB WhatsApp इस्तमाल कर सकते है

क्या एक ही फ़ोन में दो WhatsApp चला सकते हैं?

आप अपने फोन में 2 तो क्या 4 अलग अलग वर्जन के WhatsApp भी चला सकते है इसके लिए आप एक official WhatsApp डाउनलोड कर ले दूसरा business WhatsApp डाउनलोड कर ले तीसरा GB WhatsApp डाउनलोड कर ले चौथा FM WhatsApp डाउनलोड कर ले इस तरह से आप एक फोन में 4 WhatsApp इस्तमाल कर पाएंगे

GB WhatsApp Update नहीं हो रहा है क्या करें?

ज्यादातर लोग अपने GB WhatsApp को अपडेट नहीं कर पाते इसका एक ही रीज़न होता है की अपने पुराना GB WhatsApp अभी तक डिलीट नहीं किया है इसलिए पहले आप अपने पुराने GB WhatsApp को remove कर दे इसके बाद आप latest version वाले GB WhatsApp को इनस्टॉल कर ले इससे आपका GB WhatsApp Update हो जायेगा

व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

आप official WhatsApp को डाउनलोड करना चाहते है तो आप play store की मदद से बेहद ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है वही आप GB WhatsApp को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऊपर हमने जो तरीका बताया है वो तरीका आपको follow करना होगा

GB WhatsApp और FM WhatsApp में क्या फर्क है

अक्सर लोगो के मन में इस तरह के सवाल होते है की GB WhatsApp और FM WhatsApp में हम कौनसा इस्तमाल  करें तो बेहतर रहेगा तो हम आपको बता दे की दोनों same ही WhatsApp है दोनों में आपको एक जैसे ही फीचर देखने को मिलेंगे FM WhatsApp बहुत ज्यादा पॉपुलर है जबकि GB WhatsApp इतना अधिक पॉपुलर नहीं है इसलिए आप कोई भी इस्तमाल कर सकते है सब में आपको सामान फीचर देखने को मिलेंगे

क्या GB WhatsApp फ्री है 

कई लोगो को इसके बारे में पता न होने के कारण लोग इसका इस्तमाल नहीं कर पाते पर अगर आप इसका इस्तमाल करना चाहते है और इसके चार्ज के बारे में सोच रहे है तो यह बिलकुल फ्री application है इसको इस्तमाल करने के लिए आपको किसी तरह के पैसे खर्च नहीं करने पड़ेगे व इसके सभी फीचर भी आपको फ्री में उपलब्ध हो जायेगे इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा

GB WhatsApp Update कैसे देखे 

जिन लोगो को पता नहीं होता की वो GB WhatsApp का अपडेट कैसे देख सकते है तो उन्हें GB WhatsApp का अपडेट देखने के लिए गूगल पर जाना है व वहां पर आपको सिर्फ GB WhatsApp Latest Version लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपको इसका लेटेस्ट वर्शन दिखाई देगा व चाहे तो उसे यही से डाउनलोड भी कर पाएंगे

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको GB Whatsapp Update Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें