आज हम आपको Google Mera Naam Kya Hai इससे जुडी जानकारी देने वाले है अक्सर कई बार आपने गूगल पर कई लोगो को यह सर्च करते हुए देखा होगा जिसमे वो अपना नाम या अपने परिवार वालो का नाम लिखकर सर्च करते है ऐसे में कई लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल आते है की आखिर गूगल को हमारा नाम कैसे पता होता है और हम अपने फोन में गूगल को अपना नाम कैसे पूछ सकते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है.
अगर आप गूगल को अपना नाम पूछते है तो गूगल आपको अपना पूरा नाम मोबाईल पर ही बता देता है इसके साथ ही आप गूगल को अन्य कई प्रकार की जानकारी भी पूछ सकते है गूगल आपको हर एक सवाल का सही सही उत्तर बताता है और आप गूगल को जो कुछ भी पूछते है वो सभी जानकारी गूगल आपको अपने मोबाईल पर ही बता देता है इससे जुडी विस्तृत जानकारी के लिए Google Mera Naam Kya Hai यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Mobile Me Keyboard Kaise Chalaye? बहुत ही आसान तरीके से
- Facebook Reels Download Kaise Kare? रिल्स डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
- SDM Full Form in Hindi? एसडीएम का पूरा नाम क्या है व एसडीएम कैसे बने
- 5000+ BEST Instagram Stylish Name For Boys & Girls (𝓬𝓸𝓹𝔂 𝕒𝕟𝕕 𝖕𝖆𝖘𝖙𝖊 ♥)
- PFI Full Form in Hindi? पीएफआई किसे कहते है एवं इसका पूरा नाम क्या है
Google Mera Naam Kya Ha
अगर आपने अपने मोबाइल में गूगल अकाउंट बनाया हुआ है तो आपको पता होगा की जब हम अपना गूगल अकाउंट बनाते है तो उस वक्त हम अपने अकाउंट में खुद का नाम, मोबाईल नंबर, जन्म तारीख आदि दर्ज करते है यह सभी डाटा गूगल के पास सेव रहता है एवं जब हम गूगल के अस्सिस्टेंट एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल करके उससे अपना नाम [पूछते है तो वो हमे अपना नाम, जन्म तारीख और मोबाईल नंबर आदि से जुडी जानकारी बताता है.
अगर आप गूगल अस्सिस्टेंट को अपने बार में अधिक जानकारी देना चाहते है तो आप इसे मनचाही जानकारी दे सकते है आप जो जो जानकारी अपने गूगल अकाउंट में सेव करेगे वो सभी जानकारी गूगल असिस्टेंट आपको बता देगा इसके आपके माता पिता का नाम, भाई बहन का नाम., आपका पता आदि कई प्रकार की अलग अलग जानकारी हो सकती है एवं ध्यान रखे की आप गूगल असिस्टेंट का इस्तमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता.
गूगल को मेरा नाम कैसे पता चलता है
जैसा की हमने आपको बताया की गूगल अकाउंट बनाते वक्त आप जो भी जानकारी गूगल को ददते है वो सभी जानकारी गूगल अकाउंट में सेव रहती है एवं उस जानकारी के आधार पर ही गूगल आपको आपका नाम, पता और जन्म तारीख आदि बताता है अगर अपने गूगल अकाउंट में अपना गलत नाम डाला होगा तो गूगल आपका गलत नाम बतायेगा और अगर आपने गूगल में अपना सही नाम डाला होगा तो गूगल आपको आपका सही नाम बतायेगा इस प्रकार से यह आपको खुद के द्वारा दर्ज की गयी जानकारी के अनुसार ही नाम बताता है.
गूगल से अपना नाम कैसे पूछे
अगर आप गूगल को अपना नाम पूछना चाहते है तो बेहद ही आसानी से आप गूगल को अपना नाम पूछ सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में गूगल अस्सिस्टेंट सेटअप करना होता है इसे सेटअप करने के बाद आसानी से आप गूगल से कोई भी सवाल पूछ सकते है अगर आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट सेटअप करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
- गूगल असिस्टेंट सेटअप करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करना है इसके बाद आपको इसमें गूगल असिस्टेंट लिखकर सर्च करना है.
- अब अप्ल आपको इसमें गूगल असिस्टेंट का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करके इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.
- अब आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन कर ले इसके बाद आपको OK Google अस्सिस्टेंट की सेटिंग खोलो कहना है इससे आपके फोन में गूगल असिस्टेंट की सेटिंग ओपन हो जाएगी.
- अब आपको इसमें वौइस् मैच का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आपको इसमें वौइस् मैच करनी होगी इसके लिए आपको गूगल को Hy Google कहना है.
- अब आपको इसमें लैंग्वेज सेलेक्ट करने का विकल्प दिखाई द्देगा इसमें आप अपने गूगल असिस्टेंट की जो भी लेंग्वेज रखना चाहते है वो लेंग्वेज सेलेक्ट कर सकते है.
- इसके बाद आपको इसमें Personalization का विकल्प दिखाई देगा इसके पर क्लिक करके आप गूगल अस्सिस्टेंट को अपने हिसाब से सेटअप कर सकते है.
इतना करने के बाद आपके फोन में गूगल अस्सिस्टेंट पूरी तरह से सेटअप हो जाता है इसके बाद आप गूगल को जो भी सवाल पूछना चाहे वो सवाल पूछ सकते है इसका गूगल आपको हाथो हाथ सही उत्तर बता द्देगा एवं इसमें आप टेक्स्ट या फिर वौइस् कमांड की मदद से गूगल को सवाल पूछ सजते है यह दोनों ही तरीके से आपको सवालों का सही जवाब देता है.
गूगल अस्सिस्टेंट में भाषा कैसे बदलें
अगर आप गूगल अस्सिस्टेंट में अपनी भाषा को बदलना चाहते है तो इसमें आप बहुत ही आसानी से अपनी भाषा को बदलकर इसकी जगह मनचाही भाषा का चुनाव कर सकते है इसके लिए आपको बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल अस्सिस्टेंट ओपन कर लेना है.
- अब आपको इसमें प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- इसमें आपको भाषा का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको इसमें कई प्रकार की भाषा दिखाई देगी उसमे से आप जो भी भाषा रखना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले.
इस तरह से आप अपने गूगल अस्सिस्टेंट की भाषा को बेहद ही आसानी से बदल सकते है एवं इसे आप अपनी मनचाही भाषा में सेटअप कर सकते है जब आप भाषा को बदल देते है तो गूगल अस्सिस्टेंट आपको उसी भाषा में सवाल का उत्तर देगा जिस भाषा को आपने सेलेक्ट किया है.
गूगल अस्सिस्टेंट का इस्तमाल कैसे करें
गूगल अस्सिस्टेंट बेहद ही आसान सा एप्लीकेशन है इसका आप बहुत ही आसानी से इस्तमाल कर सकते है इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपना सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल अस्सिस्टेंट एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको इसमें वौइस् कमांड का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर टैप करके रखना है.
- अब आप गूगल को जो भी पूछना चाहते है वो शब्द बोलना है जैसे की गूगल मेरा नाम क्या है.
- अब आपको 1 से 2 सेकेण्ड तक इंतज़ार करना है इसके बाद गूगल आपको आपका नाम बता देगा.
इस प्रकार से आप गूगल से मनचाही जानकारी बिल्कुल फ्री में पूछ सकते है एवं इसमें आप गूगल को जो भी सवाल पूछते है उसका गूगल आपको सही सही उत्तार बता देता है इस तरीके से गूगल अस्सिस्टेंट का इस्तमाल करना काफी ज्यादा आसान होता है.
गूगल अस्सिस्टेंट से क्या क्या पूछ सकते ही
अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार का ख्याल आता है की आखिर हम गूगल अस्सिस्टेंट से कौन कौनसे सवाल पूछ सकते है तो हम आपको बता दे की आप गूगल को कई प्रकार के अलग अलग सवाल पूछ सकते है आपके मन में जो भी सवाल आ रहा है उसे आप गूगल अस्सिस्टेंट से पूछ सकते है ऐसे में हम आपको कुछ पोपुलर सवाल बता रहे है जो आप गूगल अस्सिस्टेंट को पूछ सकते है.
- गूगल मेरा नाम क्या है?
- गूगल मेरे भाई का नाम क्या है?
- गूगल मेरे पिता का नाम क्या है?
- गूगल मेरी माँ का नाम क्या है?
- गूगल मेरी बहन का नाम क्या है?
- गूगल मेरी जन्म तारीख कौनसी है?
- गूगल मेर गाँव कौनसा है?
- गूगल मेर एड्रेस क्या है?
- गूगल में कितने साल का हू?
इस प्रकार की तमाम जानकारी आप गूगल अस्सिस्टेंट को पूछ सकते है एवं इन सभी सवालों का गूगल अस्सिस्टेंट आपको सही सही उत्तर भी बता देता है इसलिए ज्यादातर लोग इसका इस्तमाल करना पसंद करते है यह आपके लिए मनोरंजन का एक बेहद ही अच्छा साधन बन सकता है एवं इसमें आपको काफी अच्छे अच्छी जानकारी देखने के लिए मिल सकती है.
गूगल असिस्टेंट पर न्यूज कैसे सुने
अगर आपको किसी भी प्रकार की न्यूज सुननी है तो उसे आप गूगल असिस्टेंट की मदद से बेहद ही आसानी से सुन सकते है इसके लिए आपको अपने अपने फोन में गूगल गूगल असिस्टेंट ओपन करना है इसके बाद आपको इसमें गूगल लाइव न्यूज सुनाओ कहना है इसके बाद गूगल आपको न्यूज सुनाना शुरू कर सता है इस प्रकार से अप बेहद ही आसानी से गूगल पर मनचाही न्यूज को सुन सकते है.
- करोडपति कैसे बने : मात्र 3 दिन में बिना पैसे करोडपति बनने का सबसे आसान तरीका
- NCC Full Form in Hindi? एनसीसी किसे कहते है एवं इसका पूरा नाम क्या है
- Gana Download Kaise Karen? गाना डाउनलोड करने के आसान तरीके
- Game Download Kaise Kare? Game को डाउनलोड करने के सबसे आसान तरीके
- YouTube Download Kaise Karen [ 100% LATEST VERSION ]
इस आर्टिकल में हमने आपको Google Mera Naam Kya Hai इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.