नमस्कार मित्रो आज हम आपको Hanuman Chalisa In Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोग हनुमान चालीस पढना चाहते है पर उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती की हनुमान चालीसा क्या है तो ऐसे में हम आपको सम्पूर्ण हनुमान चालीसा इस आर्टिकल के द्वारा बताने वाले है इसमें आप पूरी हनुमान चालीसा को अपने फोन में ही पढ़ सकते है और आसानी से याद भी कर सकते है.

hanuman chalisa in hindi

हर एक व्यक्ति को हनुमान चालीसा का पाठ याद करना बेहद ही जरुरी है क्युकी यह पाठ हर एक व्यक्ति के लिए जीवनभर बेहद ही उपयोगी साबित होता है और इसके नियमित जाप से कई तरह के दुःख दरिद्र और समस्याओं से भी मुक्ति प्राप्त की जा सकती है इसलिए आप चाहे तो हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है जिन लोगो को हनुमान चालीसा नहीं आती वो Hanuman Chalisa In Hindi आर्टिकल में पूरी हनुमान चालीसा देख सकते है.

Hanuman Chalisa In Hindi

हनुमान चालीसा का अपने आप में बहुत ही महत्व होता है व यह कई तरह की समस्याओ से आपको बचाकर रखता है इसका जाप करने से आप अपने साथ अपने परिवार की भी रक्षा कर सकते है और अपने जीवन में जितनी भी तकलीफे उन्हें इस पाठ का जप करके आप बहुत ही दूर कर सकते है, हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहती है और वो ह्मेस्सा आपको सद्बुद्धि और सद्गुण प्रदान करते है जिससे की आप अपने जीवन में हर मोड़ पर सफल हो सके.

॥ दोहा॥

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि ।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि ॥

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार ।
बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार ॥

॥ चौपाई ॥

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर ।
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ॥

राम दूत अतुलित बल धामा ।
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा ॥

महाबीर बिक्रम बजरंगी ।
कुमति निवार सुमति के संगी ॥

कंचन बरन बिराज सुबेसा ।
कानन कुण्डल कुँचित केसा ॥४

हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजै ।
काँधे मूँज जनेउ साजै ॥

शंकर सुवन केसरी नंदन ।
तेज प्रताप महा जगवंदन ॥

बिद्यावान गुनी अति चातुर ।
राम काज करिबे को आतुर ॥

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया ।
राम लखन सीता मन बसिया ॥८

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा ।
बिकट रूप धरि लंक जरावा ॥

भीम रूप धरि असुर सँहारे ।
रामचन्द्र के काज सँवारे ॥

लाय सजीवन लखन जियाए ।
श्री रघुबीर हरषि उर लाये ॥

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई ।
तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई ॥१२

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं ।
अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावैं ॥

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा ।
नारद सारद सहित अहीसा ॥

जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते ।
कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते ॥

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीह्ना ।
राम मिलाय राज पद दीह्ना ॥१६

तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना ।
लंकेश्वर भए सब जग जाना ॥

जुग सहस्त्र जोजन पर भानु ।
लील्यो ताहि मधुर फल जानू ॥

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं ।
जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं ॥

दुर्गम काज जगत के जेते ।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ॥२०

राम दुआरे तुम रखवारे ।
होत न आज्ञा बिनु पैसारे ॥

सब सुख लहै तुम्हारी सरना ।
तुम रक्षक काहू को डरना ॥

आपन तेज सम्हारो आपै ।
तीनों लोक हाँक तै काँपै ॥

भूत पिशाच निकट नहिं आवै ।
महावीर जब नाम सुनावै ॥२४

नासै रोग हरै सब पीरा ।
जपत निरंतर हनुमत बीरा ॥

संकट तै हनुमान छुडावै ।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै ॥

सब पर राम तपस्वी राजा ।
तिनके काज सकल तुम साजा ॥

और मनोरथ जो कोई लावै ।
सोई अमित जीवन फल पावै ॥२८

चारों जुग परताप तुम्हारा ।
है परसिद्ध जगत उजियारा ॥

साधु सन्त के तुम रखवारे ।
असुर निकंदन राम दुलारे ॥

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता ।
अस बर दीन जानकी माता ॥

राम रसायन तुम्हरे पासा ।
सदा रहो रघुपति के दासा ॥३२

तुम्हरे भजन राम को पावै ।
जनम जनम के दुख बिसरावै ॥

अंतकाल रघुवरपुर जाई ।
जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई ॥

और देवता चित्त ना धरई ।
हनुमत सेइ सर्ब सुख करई ॥

संकट कटै मिटै सब पीरा ।
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ॥३६

जै जै जै हनुमान गोसाईं ।
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं ॥

जो सत बार पाठ कर कोई ।
छूटहि बंदि महा सुख होई ॥

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा ।
होय सिद्धि साखी गौरीसा ॥

तुलसीदास सदा हरि चेरा ।
कीजै नाथ हृदय मह डेरा ॥४०

॥ दोहा ॥
पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप ।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप ॥

यह सम्पूर्ण हनुमान चालीसा है आप चाहे तो इसे यहाँ से याद कर सकते है और आप चाहे तो इसको किसी नोटबुक आदि में भी लिख सकते है ताकि कभी भी जरुरत पड़ने पर आप इसको बहुत ही आसानी से याद कर सके एवं इसमें हमने आपको दोहे और चौपाई दोनों के बारे में बताया है ताकि आपको पूरी हनुमान चालीसा का सार प्राप्त हो सके

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Hanuman Chalisa In Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखAttitude Status In Hindi? सबसे बेहतरीन और रॉयल स्टेटस
अगला लेखMobile Me English Kaise Sikhe? बहुत ही आसानी से सिर्फ 1 दिन में

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें