आज हम आपको ICU Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार हम आईसीयू के बारे में सुनते है एवं आईसीयू का नाम सुनते ही हमारे मन में कई प्रकार के सवाल आने लगते है एवं ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की आईसीयू किसे कहते है और इसका पूरा नाम क्या होता है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.

ICU Full Form in Hindi

हाल में हर एक व्यक्ति को आईसीयू के बारे में पता होना बेहद ही आवश्यक है इस प्रकार की जानकरी आपमें जीवन में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है अगर आप आईसीयू के बारे में विस्तृत रूप से जानना चाहते है की आईसीयू क्या होता है एवं आईसीयू का उपयोग कब और किसलिए किया जाता है तो ICU Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.

ICU Full Form in Hindi

आईसीयू एक अलग प्रकार का विभाग होता है जो आपको किसी भी अस्पताल में आसानी से देखने के लिए मिल जायेगा यह विभाग गंभीर चोट लगेने पर या गंभीर बीमारी होने पर रोगी के उपचार के लिए उपयोगी में लिया जाता है इसमें रोगी को बेहतर इलाज देने के साथ साथ रोगी की बेहतरीन देखभाल भी की जाती है जिसके कारण रोगी को जल्दी ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकता है इसके बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • ICU Full Form in English – Intensive Care Unit
  • ICU Full Form in Hindi – इंटेंसिव केयर यूनिट

आईसीयू में गंभीर रोगियों का इलाज किया जाता है एवं किसी रोगी की हालत लगातार बिगड़ रही है और उसकी हालत में कोई भी सुधार नही आ रहा है तो इस स्थिति में उस व्यक्ति को डॉक्टर के डरा आईसीयू में भर्ती करने का सुखाव दिया जाता है एवं प्रत्येक अस्पताल में लगभग 20% से लेकर 25% तक आईसीयू के बेड होते है.

ICU क्या होता है

यह एक प्रकार का विशेष रूम होता है जिसमे कई प्रकार के उपकरण और मशीने होते है ICU में किसी भी मरीज के इलाज के लिए श्रेष्ठ डॉक्टर की टीम नियुक्ति की जाती है जो पूरी तरह से मरीज की देखभाल करती है एवं हर वक्त मरीज की हालत के ऊपर निगरानी रखती है इसमें मरीज के स्वास्थ्य होने की संभावना काफी ज्यादा होती है.

अगर किसी भी मरीज की हालत काफी ज्यादा गंभीर है या किसी रोगी के अंग सही प्रकार से कार्य नही कर रहे है तो इस स्थिति में रोगी को डॉक्टर ICU में भर्ती करने की सलाह देते है एवं ICU के माध्यम से डॉक्टर रोगियों को विशेष उपचार देने का प्रयत्न करते है ताकि जल्दी ही मरीज के स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके एवं यह रोगी की जान बचाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है.

अगर कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो जाता है या किसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो जाता है जिसके बचने की उम्मीद बहुत ही कम होती है उस व्यक्ति को बचाने के लिए ICU में भर्ती किया जाता है मरीज के स्वास्थ्य की 24*7 घंटे निगरानी रखी जाती है और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत उसे इलाज दिया जाता है.

ICU के उपकरण कौन कौनसे है

एक ICU बेड में कई प्रकार के उपकरण और मशीने लगी होती है जिसके माध्यम से मरीज का इलाज किया जाता है आपको इसके उपकरण और मशीनों की जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है  हम आपको इसके कुछ सबसे विशेष और खास उपकरण बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

Ventilator –  ICU का यह सबसे महत्वूर्ण उपकरण होता है अगर किसी भी व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो उसे वेंटीलेटर का सपोर्ट दिया जाता है एवं इसके द्वारा मरीज को ऑक्सीजन दी जाती है जिससे मरीज की जान बचाई जा सके.

  • Feeding Tube – यह एक प्रकार का ट्यूब होता है जो मरीज के शरीर में खाना पहुचने के लिए इस्तमाल किया जाता है अगर कोई भी मरीज खाना खाने में असमर्थ है तो उस व्यक्ति को इस ट्यूब के माध्यम से खाना खिलाया जाता है.
  • ECG box – यह एक प्रकार का साधारण उपकरण होता है इसके माध्यम से रोगी के रोगों के बारे में एक या इससे ज्यादा जानकारियों का पता लगाया जा सकता है.
  • Dialysis – इसके बारे में तो आप जानते ही होगे यह एक ऐसा उपकरण होता है जिसके माध्यम से मरीज के शरीर से ख़राब ब्लड को बाहर निकलकर उसके शरीर मेसाफ ब्लड को पुन शरीर में प्रविष्ट किया जाता है इस प्रक्रिया को डायलिसिस कहा जाता है इसका अधिकांश उपयोगी किडनी से जुड़े रोग में किया जाता है,
  • Pulse oximeter – किसी भी मरीज के शरीर में पल्स चेक करने के लिए एक्सम ऑक्सिजन का लेवल चेक करने के लिए इस उपकरण का इस्तमाल किया जाता है इसकी मदद से ऑक्सिजन लेवल से जुडी जानकारी प्राप्त होती है.
  • Heart Monitor – यह एक रंगीन टीवी की तरह होता है जिसमे रंगीन रेखाए चलती रहती है यह किसी भी मरीज के ह्रदय की गतिविधियों के बारे में बताता है एवं ह्रदय से जुडी अहम् जानकारी देता है.
  • Syringe Pump – यह भी एक प्रकार के विशष उपकरण होता है इसकी मदद से किसी भी मरीज को दवाई दी जाती है जो मरीज खुद से दवाई लेने में असमर्थ होता है उसे इस उपकरण के द्वारा दवाइयां दी जाती है.
  • Defibrillator – इस उपकरण के द्वारा मरीज को विधुत के झटके दिए जाते है अक्सर मूवी आदि में आपने इसे कई बार देखा होगा अगर किसी भी मरीज दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है तो उसे क्रम में लाने के लिए इस उपकरण का इस्तमाल होता है.
  • Blood Warmer – अगर किसी भी मरीज को खून चढ़ाना हो तो उससे पहले खून को गर्म किया जाता है उस खून को इसी उपकरण के द्वारा गर्म किया जाता है इसके बाद वो खून मरीज को चढ़ाया जाता है.

इस प्रकार से ICU में सैकड़ो प्रकार के अलग अलग उपकरण होते है जो मरीज की जान बचाने के लिए इस्तमाल किये जाते है एवं इसमें हर वो उपकरण होते है जो मरीज की जान बचाने के लिए उपयोगी सबित होते है.

मरीज को ICU में कब ले जाते है

हाल में हर एक व्यक्ति को इसके बारे में पता होना चाहिए की आखिर एक मरीज को ICU में कब और किसलिए ले जाया जाता है तो हम आपको कुछ महत्वपूर्ण कारण बता रहे है जिसे आपको पता चल जायेगा की किसी भी मरीज को ICU में कब भेजा जाता है.

  • अगर किसी व्यक्ति के साथ दुर्घटना या एक्सीडेंट हो जाये और वो काफी ज्यादा गंभीर हो.
  • अगर किसी व्यक्ति के शरीर में बहुत ही ज्यादा रक्तश्राव हो रहा हो.
  • अगर किसी को अचानक से हार्ट अटैक आ जाये या सांस लेने में तकलीफ हो.
  • अगर कोई मरीज किडनी या लीवर से जुडी बीमारी से ग्रसित हो.
  • जब कोई मरीज अपनी बीमारी के लास्ट स्टेज पर हो.
  • अगर मरीज को किसी प्रकार की जानलेवा बिमारी हो
  • अगर किसी मरीज के बचने की संभावना बहुत ही कम हो.
  • अगर किसी मरीज के शरीर का कोई अंक काम करना बंद कर दे
  • अगर कोई मरीज अचानक के बेहोश हो जाये और उसे होश न आ रहा हो.
  • किसी मरीज के शरीर में अचानक से खून की ज्यादा कमी आ जाए.
  • अगर अन्य इलाज से मरीज के स्वास्थ्य में सुधार न हो तो इस स्थिति में मरीज को ICU में ले जा सकते है.

निम्न प्रकार के कुछ खास कारण जिसमे किसी भी मरीज को डॉक्टर ICU में शिफ्ट करने की सलाह देते है यह मरीज की स्थिति और उसकी बीमारी के उपर निर्भर करता है की डॉक्टर उसे ICU में भर्ती करते है या नहीं.

ICU कितने प्रकार का होता है

ICU कई अलग अलग प्रकार के होते है एवं हर एक रोगी के लिए उसकी बीमारी के अनुसार अलग अलग ICU वार्ड में शिफ्ट किया जाता है ऐसे में आपको यह पता होना आवश्यक है की आखिर ICU कितने प्रकार का होता है एवं कौनसा ICU किस प्रकार से काम में आता है तो हम आपको सभी ICU के बारे में विस्तृत रूप से बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • NICU –  इसका पूरा नाम Neonatal Intensive Care Unit होता है एवं अगर कोई नवजात बच्चा किसी बिमारी से ग्रसित हो जाये तो नवजात बच्चे की देखभाल के लिए उसे NICU में शिफ्ट किया जाता है.
  • PICU – इसका पूरा नाम Pediatric intensive care unit होता है एवं अगर किसी व्यक्ति को अस्थमा, मधुमेह या मानसिक बीमारी होती है तो उस व्यक्ति को PICU के वार्ड में शिफ्ट किया जाता है.
  • CCU – इसका पूरा नाम Coronary care unit होता है एवं अगर किसी भी जन्मजात बच्चे को ह्रदय रोग होता है या ह्रदय से जुडी किसी भी प्रकार की बीमारी होती है तो उसे CCU वार्ड में शिफ्ट किया जाता है.
  • MICU – इसका पूरा नाम Mobile Intensive Care Unit होता है एवं इसमें सभी बिमारियों के इलाज के लिए उपकरण मौजूद होते है व इसके साथ ही इस वार्ड में डॉक्टर की एक टीम मरीज की निगरानी करती है और हर वक्त एक एम्बुलेंस मरीज के लिए नियुक्त रहती है ताकि इमरजेंसी के वक्त मरीज को आसानी से बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जा सके.

निम्न प्रकार से हर एक बीमारी के इलाज के लिए अलग अलग ICU वार्ड होते है जिसमे किसी भी बीमार व्यक्ति का इलाज किया जाता है सामान्यत सबसे मुख्य और उपयोगी ICU वार्ड Mobile Intensive Care Unit को माना जाता है क्युकी इसमें सभी प्रकार के उपकरण होते है जिसकी मरीज को जरुरत होती है.

ICU में बरती जाने वाली सावधानियां

अगर आप किसी भी मरीज से ICU में मिलना चाहते है तो इसके लिए आपको कई प्रकार की सावधानी बरतनी होती है इसके बाद ही आप किसी भी मरीज से मिल सकते है ऐसे में आपको इन सावधानियों के बारे में पता होना आवश्यक है हम आपको कुछ खास सावधानियां बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • ICU में हमेशा डॉक्टर मी परमिशन लेकर ही जाना चाहिए अपनी मर्जी से आप ICU में नही जा सकते.
  • ICU में आप ज्यादा जोर से नही बोल सकते ना ही आप अपने फ़ोन का इस्तमाल कर सकते है.
  • ICU में जाने वाले आपको ग्लब्स और अन्य आवश्यक चीजे पहननी आवश्यक है ताकि संक्रमण से बचाव किया जा सके.
  • ICU में आप मरीज के पास जाकर किसी भी प्रकार का विलाप नही कर सकते.
  • ICU में आप मरीज के साथ ज्यादा बातचीत नही कर सकते.
  • ICU में मरीज से मिलने का समय डॉक्टर के द्वारा निश्चित किया जाता है इसमें आप मनमर्जी नही कर सकते.
  • जब आप ICU में जाते है तो उस वक्त आप वहां के किसी भी उपकरण के साथ छेड़छाड़ नही कर सकते.

ICU में जाते वक्त निम्न बातो का ध्यान रखना आवश्यक है अगर आप इन बातो को ध्यान में रखते है और डॉक्टर के द्वारा बताये गये नियमो का पालन करते है तो ही आप्को ICU में जाने दिया जायेगा.

इस आर्टिकल में हमने आपको ICU Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें