नमस्कार मित्रो आज हम आपको Janam Kundli Kaise Dekhe इसके बारे में बताने वाले है आप सभी जानते है की हर व्यक्ति के लिए जन्म कुंडली होना कितना जरुरी है अगर आपकी जन्म कुंडली बनी हुई है तो इससे आप अपने जीवन से जुडी कई तरह की जानकारी आसानी से पता कर सकते है एवं आप अपनी जन्म कुंडली ऑनलाइन भी बना सकते है
हिन्दू धर्म में किसी बच्चे का जन्म होता है बच्चे के जन्म के तुरंत बाद उसकी जन्म कुंडली बनायी जाती है क्युकी इसे हर व्यक्ति व्यक्ति के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है एवं अक्सर कुंडली बनाने के लिए लोग किसी ज्योतिषी के पास जाते है एवं कई लोगो को कुंडली पढनी नहीं आती इस कारण से भी वो ज्योतिषी की मदद लेते है पर हम आपको Janam Kundli Kaise Dekhe इस आर्टिकल में कुंडली बनाने से लेकर कुंडली कैसे पढ़ते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है
- Collector Kaise Bane? जिला कलेक्टर कैसे बने एवं इसकी तैयरी कैसे करें
- Mobile Me Email Id Kaise Change Kare? सबसे आसान तरीके से
- Dimag Tej Kaise Kare | मात्र 1 दिन में दिमाग को कंप्यूटर से तेज कैसे करें
- Amir Kaise Bane | बिना कोई काम किये मात्र 1 दिन में अमीर बनने के तरीके?
- Judge Kaise Bane | जज किसे कहते है एवं जज बनने के लिए क्या करें?
Janam Kundli Kaise Dekhe
किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली उस व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति को देखते हुए बनायीं जाती है एवं एक जन्म कुंडली को बनाने में 12 खानों का निर्माण किया जाता है जिसको ज्योतिषी भाव के नाम से जानते है एवं जन्म कुंडली बनाते वक्त 12 राशियों का उपयोग होता है व सभी राशि के अलग अलग भाव होते है प्रत्येक भाव में एक राशि आती है इस तरह से 12 राशियों के लिए 12 भाव होते है
जन्म कुंडली की मदद से आप अपने भूत काल, भविष्य काल और वर्त्तमान काल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं व्यक्ति की कुंडली में किसी प्रकार का दोष है तो उसकी जानकारी भी जन्म कुंडली से प्राप्त हो जाती है अगर आप चाहे तो ऑनलाइन भी बहुत ही आसानी से अपनी जन्म कुंडली बना सकते है
राशि की पहचान कैसे करते है
ज्योतिषी के अनुसार कुल 12 राशि होती है व यह राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्सर से निर्धारित होती है की उस व्यक्ति की राशि कौनसी होगी हम आपको सभी राशि के नाम बता रहे है इसके साथ ही किस नाम के व्यक्ति की कौनसी राशि होगी इसके बारे में भी बता रहे है जो निम्न प्रकार से है
- मेष– चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
- वृष– ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
- मिथुन– का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
- कर्क– ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
- सिंह– मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
- कन्या– ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
- तुला– रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
- वृश्चिक– तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
- धनु– ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
- मकर– भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
- कुंभ– गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
- मीन– दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
राशियों के स्वामी
जिस तरह से 12 अलग अलग राशियाँ होती है वैसे ही हर राशी के अलग अलग स्वामी होते है जो की निम्न प्रकार से है
- मेष का स्वामी = मंगल
- वृष का स्वामी = शुक्र
- धनु का स्वामी = गुरु
- मिथुन का स्वामी = बुध
- कर्क का स्वामी = चन्द्रमा
- सिंह का स्वामी = सूर्य
- कन्या का स्वामी = बुध
- मकर का स्वामी = शनि
- कुम्भ का स्वामी = शनि
- मीन का स्वामी = गुरु
- तुला राशी का स्वामी = शुक्र
- वृश्चिक का स्वामी = मंगल
कुंडली में शामिल किये जाने वाले गृह
कुंडली में कुल 9 ग्रहों को शामिल किया जाता है व इन्ही के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली बनकर तैयार होती है व कुंडली में शामिल किये जाने वाले ग्रह निम्न प्रकार से है
- सूर्य ग्रह
- चन्द्र ग्रह
- मंगल ग्रह
- बुध ग्रह
- बृहस्पति ग्रह
- शुक्र ग्रह
- शनि ग्रह
- राहू ग्रह
- केतु ग्रह
कुंडली के भाव
हर व्यक्ति की कुंडली में 12 भाव होते है जो की निम्न प्रकार से है
- प्रथम भाव
- द्वितीय भाव
- तृ्तीय भाव
- चतुर्थ भाव
- पंचम भाव
- षष्ठ भाव
- सप्तम भाव
- अष्टम भाव
- नवम भाव
- दशम भाव
- एकादश भाव
- द्वादश भाव
ऑनलाइन कुंडली कैसे देखे
आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन कुंडली देखना चाहे तो भी बहुत ही आसानी से देख सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जो निम्न प्रकार से है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है
- अब आपको freekundli.com की अधिकरिक वेबसाइट पर विजिट करना है
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा आप उस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी सही सही भर ले जैसे नाम, जन्मतिथि, जन्म का समय, आदि
- सभी जानकरी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने आपकी पूरी जन्मकुंडली दिखाई देगी
- आप चाहे तो इस जन्म कुंडली की प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते है
इस तरह से आप ऑनलाइन अपनी जन्म कुंडली भी बना सकते है हाल में ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही जन्म कुंडली बनाते है क्युकी ऑनलाइन जन्म कुंडली बनाना काफी आसान होता है और इसमें मेहनत भी कम करनी पड़ती है
मोबाइल से अपनी कुंडली कैसे देखे
अगर आप मोबाइल यूजर है और अपने मोबाइल से अपनी कुंडली देखना चाहे तो भी आप आसानी से अपनी कुंडली देख सकते है इसके लिए आपको निम्न तरीके को अपनाना होगा
- सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करना है
- अब आपको इसमें एस्ट्रोलॉजर ऐप सर्च करना है और किसी भी एक एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है
- इसके बाद आप उस एप्लीकेशन को ओपन करके उसमे लॉग इन कर ले
- अब आपके सामने होमपेज ओपन होगा उसमे आपको कई विकल्प मिलेगे उसमे से आप जन्मकुंडली वाले विकल्प को चुने
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको मांगी गयी सभी जानकरी जैसे नाम, जन्म तारीख, जन्म का समय आदि भर लेना है
- इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने आपकी जन्म कुंडली ओपन हो जाएगी आप डाउनलोड पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर ले
इस तरह से आप ऑनलाइन अपने मोबाइल में एप्लीकेशन की मदद से भी अपनी जन्म कुंडली को देख सकते है यह प्रक्रिया भी काफी आसान होती है जिसमे आप निशुल्क अपनी जन्म कुंडली देख पायेगे
जन्म कुंडली FAQ
कुल कितनी राशि होती है
कुल 12 राशि होती है जिसका नाम मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन है
क्या ऑनलाइन कुंडली देख सकते है
जी हाँ आप ऑनलाइन भी अपनी कुंडली देख सकते है इसके लिए आप वेबसाइट या एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है
क्या फ्री में कुंडली बना सकते है
कई वेबसाइट और एप्लीकेशन है जो आपको फ्री में कुंडली बनानी की सुविधा उपलब्ध करवाते है इसकी मदद से आप अपनी कुंडली फ्री में बना सकते है
कुंडली बनाने के लिए किन किन चीजो की जरुरत पडती है
आप अपनी कुंडली बनाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल होना चाहिए एवं इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए इसके साथ ही आपको जातक का नाम, जन्म तारीख एवं जन्म के समय आदि की जानकारी भी होनी चाहिए
- Blogging Kaise Kare? घर बैठे प्रोफेशनल ब्लॉगर कैसे बने?
- English Me Baat Kaise Kare & English में बात कैसे करें सिर्फ 7 दिनों में
- Actor Kaise Bane? मात्र 1 दिन में एक्टर कैसे बने सबसे आसान तरीके से
- Loco Pilot Kaise Bane? लोको पायलट क्या होता है एवं लोको पायलट कैसे बने
- Air Hostess Kaise Bane | एयर होस्टेस किसे कहते है एवं एयर होस्टेस कैसे बने?
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Janam Kundli Kaise Dekhe इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बतायी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है