नमस्कार मित्रो इस आर्टिकल में हम आपको Jio APN Setting के बारे में जानकारी देने वाले है सभी लोग जानते है की हाल में जिओ के इंटरनेट को लेकर काफी लोगो को अलग अलग प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है व अगर आपके फोन में भी स्लो इंटरनेट चल रहा है तो ऐसे में हम आपको जो apn setting बता रहे है उसके द्वारा अपने फोन में superfast 4G speed में internet चला सकते है.
जिओ में शुरुआत में लोगो को काफी अच्छी इंटरनेट स्पीड दी जाती थी पर हाल में लोगो के जिओ सिम में बहुत ही स्लो इंटरनेट चलता है व इसके कई अलग अलग कारन हो सकते है पर आप एक तरीके से अपने इंटरनेट की स्पीड को 10x तक बढ़ा सकते है वह तरीका है APN का व वैसे तो आपको कंपनी से एक डिफ़ॉल्ट APN setting मिलती ही है पर उसमे कई लोगो को स्लो इंटरनेट की शिकायत रहती है ऐसे में आपको हमारी बताई गयी APN सेटिंग को अपने फोन में सेव करना होगा इसकी जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़े.
- जिओ कंपनी के मालिक का नाम क्या है व जिओ के मैनेजर कौन है
- जिओ कस्टमर केयर से बात कैसे करें – Jio Customer Care Number
- मन को काबू कैसे करें? अपने मन को काबू में रखने के सबसे बेहतरीन तरीके
- GNM Full Form in Hindi? GNM किसे कहते है एवं GNM का पूरा नाम क्या है
- Jio से Caller Tune कैसे हटाए पूरी जानकारी
Jio APN Setting 4G Net के लिए
अगर आपके जिओ सिम में इंटरनेट बहुत ही स्लो चल रहा है या आप कुछ भी डाउनलोड कर रहे है तो वो फाइल बहुत ही समय से धीरे धीरे डाउनलोड होती है तो इसकी वजह इंटरनेट कनेक्टिविटी या नेटवर्क की वजह से हो सकती है ऐसे में आप अपने फोन में APN के माध्यम से इस प्रकार की परेशानी से छुटकारा प्राप्त कर सकते है व हम आपको जो apn setting बता रहे है उसको सभी राज्य के लोग व किसी भी तरह के फोन में इस्तामल किया जा सकता है पर इसके लिए आपके पास जिओ की सिम का होना जरुरी है क्युकी यह तरीका सिर्फ जिओ की सिम में ही कार्य करता है.
सबसे पहले तो हम आपको इसके बारे में बता देते है की आप किस प्रकार से अपने जिओ की apn setting को बदल सकते है ताकि आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ फोन की सेटिंग को बदल पाएंगे व इसके लिए आपको इस तरीके को फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है.
- अब आपको फोन सेटिंग में Mobile Network अथवा Sim & Network का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको अपने फोन में Jio 4G के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपको Access points names का विकल्प दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दे.
- अब आपको New APN सेटिंग के ऊपर क्लिक करना है.
इस तरीके से आप अपने फोन में APN Setting को बदल सकते है और आप नया APN बना सकते है हम आपको जो सेटिंग बता रहे है आपको वो सेटिंग अपने फोन में सेव करनी है जो की निम्न प्रकार से है.
4G High Speed APN Setting For Android Phone
आपको ऊपर बताये गए तरीके से अपने फोन में APN सेटिंग को ओपन कर लेना है व इसके बाद आपको इस सेटिंग को अपने फोन में apply करना है.
- Connection Name: Internet
- APN (Access Point): Jionet
- Server: www.google.com
- Authentication Type: PAP
- APN Type: default
- APN Protocol: IPv4/IPv6
- APN Roaming Protocol: IPv4/IPv6
- Bearer: LTE
यह सेटिंग आपको अपने android phone में सेव करनी है व इसके बाद आप अपने फोन को एक बार restart कर दे उसके बाद आप अपने फोन में इंटरनेट चलाएंगे तो इसके बाद आपके फोन में पहले से 10 गुना अधिक तेजी से इंटरनेट चलेगा.
4G Jio APN Settings For iPhone
अगर आप iphone का इस्तमाल करते है तो इसके लिए आपको अपने फोन में इस setting को apply करना होगा तभी आप अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड को बेहद ही अच्छी और तेज बना पाएंगे इसके लिए आपको इस apn setting को अपने फोन में apply करना होगा.
- सबसे पहले आप अपने फोन की setting में जाए.
- अब आपको अपने फोन में ‘Mobile+GSM’ के option पर क्लिक करना है.
- अब आपको फ़ोन फ़ोन में data roaming on कर लेना है.
- connection speed को आप ‘4G’ set करें.
- अब आपको वापिस back जाना है उसके बाद आपको apn setting में जाना है.
- अब आपको ‘Add icon’ पर क्लिक करना है.
- अब आप Connection Name में Jio सेट करे.
- अब आपको APN में jionet को सेलेक्ट कर लेना है.
- अब आपको अपने फोन में wifi को connect करना है.
- अब आपको ब्राउज़र में ‘www.unlockit.co.nz’ पर क्लिक करना है.
- जब आपके सामने यह खुलेगी तो इसके बाद आपको create apn पर क्लिक करना है.
- अब आपको drop down सूचि में reliance jio को चुनना है.
- अब आपको Create APN के ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपको प्रोफाइल स्थापित करने के लिए कहा जायेगा.
- अब आपको apn install करने के लिए install के ऊपर क्लिक कर देना है.
इस तरह से आप अपने iphone भी भी apn setting को बदलकर अपने जिओ सिम के इंटरनेट की स्पीड को बहुत ही फ़ास्ट कर सकते है हमने आपको जो सेटिंग बताई है वो सभी जिओ यूजर के फोन में काम करती है व आप किसी भी तरह का किसी भी कंपनी का फोन इस्तमाल करते है तो भी आप इस सिम को इस्तमाल कर सकते है.
जिओ की apn setting करने के बाद आप अपने फोन को एक बार restart जरूर कर दे ताकि यह apn आपके फोन में पूरी तरह से activate हो सके व इसके बाद आप अपने फोन में इंटरनेट चला के देख सकते है आपके फोन में पहले से काफी तेज इंटरनेट चलने लगेगा व आप चाहे तो ookla speed test पर भी इंटरनेट की स्पीड को देख सकते है apn change करने के बाद आपको पहले से काफी अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.
- जिओ फोन में वीडियो कॉल कैसे करें बहुत ही आसान तरीके से
- जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए बहुत ही आसान से तरीके से
- जिओ फोन का लॉक कैसे तोड़े बहुत ही आसान तरीके से
- PCOD Full Form in Hindi? PCOD क्या होता है एवं इसके लक्षण क्या है
- जिओ में Caller Tune Set कैसे करें पूरी जानकारी
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Jio APN Setting 4G Highest Speed Internet के बारे में जानकारी दी है जिससे आप अपने जिओ फोन में इंटरनेट की स्पीड को काफी तेज कर सकते है व अगर आपको जिओ में इंटरनेट से जुड़ा किसी भी तरह का अन्य सवाल पूछना हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें.