नमस्कार मित्रो इस आर्टिकल में हम आपको जिओ में बैलेंस कैसे देखे इसके बारे में बता रहे है अगर आप जिओ सिम का इस्तमाल करते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है क्युकी इस आर्टिकल में हम आपको जिओ फोन का बैलेंस देखने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिससे की आप जिओ का बैलेंस और अन्य इंटरनेट बैलेंस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
जो भी जिओ यूजर है उनमे से कई लोगो को बैलेंस देखने में काफी परेशानी होती है क्युकी लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती की वो किस प्रकार से अपना बैलेंस देख सकते है व इस कारण से लोगो को यह भी पता नहीं चल पाता की उनका नेट या बैलेंस अदि कितने दिन के लिए है व किस तारिक को या किस दिन उनका रिचार्ज ख़त्म होगा अगर आपको भी इस प्रकार की परेशानी है तो ऐसे में आपके लिए जिओ में बैलेंस कैसे देखे यह जानकारी काफी उपयोगी हो सकती है.
- ITI Full Form in Hindi : ITI क्या होता है पूरी जानकारी
- Jio Recharge Plan क्या है व कैसे पता करें
- Jio का नंबर कैसे निकाले व Jio Number कैसे पता करें
- जिओ कस्टमर केयर से बात कैसे करें – Jio Customer Care Number
- जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए बहुत ही आसान से तरीके से
जिओ में बैलेंस कैसे देखे
जिओ में आप कई अलग अलग तरीके से अपना बैलेंस देख सकते है बहुत से ऐसे तरीके है जिसके माध्यम से आप अपने जिओ सिम में बैलेंस की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है व हम आपको सभी तरीको के बारे में बतायेगे जिससे की आप बहुत ही आसानी से जिओ सिम से जुडी कोई भी जानकारी अलग अलग तरीको से प्राप्त कर पाएंगे इसके लिए आपको हमारे बताये गए तरीको को follow करना होगा.
1 Call द्वारा बैलेंस चेक करें
कॉल के माध्यम से जिओ बैलेंस देखना बहुत ही आसान है व अधिकतर लोग बैलेंस देखने के लिए इसी तरीके का इस्तामल करते है अगर आप मिस कॉल से बैलेंस देखना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ नंबर से 1299 पर कॉल करना है व जब आप इस नंबर पर कॉल करते है तो उसके कुछ समय बाद ही आपका कॉल आटोमेटिक cut हो जाएगा.
कॉल cut होने के कुछ समय में ही आपको कंपनी से एक sms प्राप्त होगा व उस sms में आपको आपके नंबर के बारे में पूरी जानकारी बताई जायेगी व इसके साथ ही आपको बैलेंस वैलिडिटी आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ नंबर के बैलेंस और वैलिडिटी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
2. SMS द्वारा जिओ बैलेंस देखना
जिस प्रकार से आप कॉल से जिओ का बैलेंस देख सकते है उसी प्रकार से आप मैसेज के माध्यम से भी अपने नंबर पर बैलेंस देख सकते है अगर आप मैसेज से अपने जिओ सिम का नंबर देखना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने जिओ नंबर से BAL लिखकर 199 पर भेज देना है इसके बाद आपको कुछ ही समय में जिओ कंपनी से एक मैसेज प्राप्त होगा उसमे आपको जिओ के बैलेंस और वैलिडिटी की पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी.
वही अगर आप अपने हाल में activate plan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने नबर से MYPLAN लिखकर 199 पर भेज देना है इसके बाद कुछ ही समय में आपको एक रिप्लाई मिलेगा उसमे आपको आपके हाल में active plan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी व इसके साथ ही आपको वेलिडिटी, used और Remaining डाटा बैलेंस के बारे में भी बताया जाता है.
3. My Jio App से जिओ बैलेंस देखे
जिओ का खुद का एक official app है जिसका नाम My Jio App है यह सभी जिओ यूजर को जरूर इस्तमाल करना चाहिए क्युकी इसमें आपको जिओ नंबर से जुडी पूरी जानकारी बताई जाती है व इसके साथ ही आप इस app की मदद से अपने सिम का बैलेंस भी देख सकते है My Jio App से बैलेंस देखने के लिए आप हमारी बताई इस प्रक्रिया को follow करें.
- सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन में My Jio App को install कर लेना है.
- अब आपको अपने फोन में इस app को open कर के इसमें मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है.
- जब आप रजिस्टर कर लेते है तो इसके बाद आप app को खोलेंगे तो सबसे ऊपर ही आपको बैलेंस के बारे में जानकारी दिखाई जायेगी.
My Jio App का इस्तमाल करना बहुत ही आसान होता है व इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने active plan के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही आप नेट बैलेंस कितना है इसकी जानकारी भी देख सकते है व इसके आलावा अपने नंबर पर जिओ ऑफर के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है इस app में आप एक बार रजिस्टर कर लेते है तो इसके बाद आपको बार बार लॉगिन करने की जरुरत भी नहीं होती व इस app का इस्तमाल आप तभी कर सकते है जब आपके फोन में इंटरनेट connection on हो.
Jio Balance कब ख़त्म होगा कैसे देखे
कई लोग अपने नंबर पर बैलेंस कब ख़त्म होगा इसके बारे में जानना चाहते है पर लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती तो हम आपको बता दे की आपको बैलेंस ख़त्म कब होगा इसकी जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आप आप My Jio App का इस्तमाल कर सकते है जैसे ही आप इस app को खोलेंगे तो इसके बाद आपको expiry date लिखा हुआ दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर के आप अपने नंबर की expiry date देख सकते है.
इसके आलावा आप कॉल या मेसेज के द्वारा बैलेंस देखना चाहते है तो इसके लिए आपको जो कंपनी से रिप्लाई मिलता है उसमे आपको expiry date भी दिखाई जाती है आप कंपनी का वो massage पढ़ेंगे तो आपको expiry date की भी जानकारी बताई जाती है जिसके द्वारा आप पता कर सकते है की आपके नंबर पर बैलेंस कब ख़त्म होगा.
जिओ बैलेंस ऑफर कैसे देखे
अगर आप अपने जिओ बैलेंस ऑफर देखना चाहते है तो इसके लिए आपको My Jio App का इस्तमाल करना होता है क्युकी यह जिओ यूजर के लिए सबसे बेहतरीन app है और इसमें आपको जिओ से जुडी सभी जानकारी पता चल जाती है आप अपने सिम का ऑफर देखना चाहते है तो इसके लिए आपको इस तरीके को follow करना होगा.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में My Jio App को डाउनलोड कर के install करना है.
- अब आपको इसमें अपने नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है.
- अब आपको Recharge का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपको कई सारे अलग अलग ऑफर दिखाई देंगे उसमे से आप किसी भी प्लान को चुन सकते है.
- आप जिस भी प्लान को खरीदना चाहते है उसके ऊपर क्लिक कर के आपको buy पर क्लिक कर देना है.
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने नंबर पर जिओ प्लान को देख सकते है व इसके साथ ही आप चाहे तो अपने नंबर पर ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते है यह जिओ के लेटेस्ट प्लान देखने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है व इसके आलावा अगर आप चाहे तो google पर jio latest plan लिखकर भी जिओ के प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- HR Full Form in Hindi : HR क्या होता है हिंदी में जानकारी
- B.Ed Full Form in Hindi : बीएड क्या है और कैसे करें
- AAI Full Form in Hindi : AAI क्या है पूरी हिंदी में
- WiFi Password Hack करने के Top 5 Application हिंदी में
- Download KINEMASTER Pro Mod APK [Premium App]
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको जिओ में बैलेंस कैसे देखे एवं जिओ डाटा कैसे चेक करें इसके बारे में जानकारी दी है व अगर हमने जो जानकारी दी है इन तरीको को अपनाने के बाद भी आपको बैलेंस देखने में कोई परेशानी हो रही हो तो ऐसे में आपको जिओ कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहिए वहां से आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी व आप कस्टमर केयर द्वारा बताये गए तरीके से भी आप बहुत ही आसानी से अपना बैलेंस देख पाएंगे अगर आपको बैलेंस देखने के बारे में बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करने व इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.