नमस्कार मित्रो आज हम आपको जिओ में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये इसके बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप जिओ यूजर है और आप इंटरनेट का इस्तमाल करते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है क्युकी इसमें हम आपको जो जानकारी देंगे उससे आप अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड कई गुना अधिक बढ़ा सकते है.

jio me internet speed kaise badhaye

अक्सर बहुत से जिओ यूजर को इस प्रकार की परेशानी होती है की उनके फोन में स्लो इंटरनेट चलता है वही कई लोगो के फोन में इंटरनेट सही से चलता ही नहीं है अगर आपको भी इंटरनेट चलने में इस प्रकार की  परेशानी हो  रही है तो ऐसे में हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उसको फॉलो कर के बहुत ही आसानी से अपने फोन में जिओ के इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा पाएंगे इसकी जानकारी के लिए  आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

Jio Net Speed कैसे बढाए

अगर आपको जिओ में इंटरनेट चलाने में परेशानी हो रही है या आपके फोन में इंटरनेट बहुत ही स्लो चल रहा है तो इसके कई सारे अलग अलग कारन हो सकते है जिसके कारण आपके फोन में इंटरनेट धीमी गति से चलता है  व बहुत से तरीके है जिनको अपनाकर हम अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड को बहुत ही तेज कर सकते है इसके लिए आपको हम जो तरीके बता रहे है उनको आपको फॉलो करना होगा तभी आप अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा पाएंगे हम आपको  फोन में इंटरनेट की स्पीड बढ़ने के सभी तरीको के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

Phone Restart करें

अक्सर टेक्निकल issue के कारण भी आपके फोन में इंटरनेट से जुडी समस्या हो सकती है ऐसे में अगर आपके फोन में इंटरनेट स्लो काम कर रहा है तो आप एक बार फोन को रीस्टार्ट करे इससे आपका फोन और नेटवर्क दोनों रिफ्रेश हो जाते है व इससे आपके इंटनरेट की स्पीड भी काफी अच्छी हो जाती है व अगर आप किसी  कारणवश फोन को रीस्टार्ट नहीं कर सकते तो ऐसे में आपको अपने फोन में एक बार airplane mode करना चाहिए इससे आपके जिओ का नेटवर्क रिफ्रेश हो जायेगा व आपके फोन में इंटरनेट फ़ास्ट काम करेंगा.

Extra App डिलीट कर दे

अगर आपके फोन में कोई Extra app है तो वो भी आपके फोन में slow internet का कारण बन सकता है क्युकी की बहुत से app आपके फोन में background में चलते रहते है व इसके कारण आपका डाटा उन app में खर्च होता है जिसके परिणामस्वरूप आपके फोन में इंटरनेट स्लो काम करता है इसलिए आपके फोन में फालतू के कोई app है जो आप इस्तमाल नहीं करते तो उनको आपको अपने फोन से हटा देना चाहिए.

अगर आप फालतू के app हटा देते है तो इसके बाद सिर्फ आपके फोन में इंटरनेट ही फ़ास्ट नहीं चलता बल्कि आपके फोन की speed भी optimize होगी व अगर आपके फोन में हैंग होने से जुडी समस्या है तो वो भी इससे काफी हद तक कम हो जायेगी.

Background Running apps को ठीक करें

कई बार हमारे फोन में ऐसे app होते है जिनको हम डिलीट नहीं करना चाहते जिसके कारन वो हमारे फोन में बैकग्राउंड में चलते  रहते है इससे आपके फोन में इंटरनेट स्लो चलने के साथ साथ आपके फोन की बैटरी भी कम चलती है इसलिए आपको अपने फोन सेटिंग में जाकर बैकग्रॉउंड app को stop कर देना चाहिए यह आप developer mode में जाकर भी कर सकते है इससे आपके फोन की इंटरनेट की स्पीड काफी हद तक बढ़ जाती है.

Reset APN Setting

अक्सर स्लो इंटरनेट की मुख्य वजह APN  ही होता है व लोग अक्सर इंटरनेट को तेज चलने के चक्कर में अपने फोन में APN  सेटिंग के साथ छेड़छाड़ करते है व इससे उनके फोन में इंटरनेट काफी स्लो हो जाता है वही कभी कभी इंटरनेट चलना बंद भी हो जाता है इसलिए आपको अपने फोन सेटिंग में जाकर नेटवर्क में जाकर APN की सेटिंग को रिसेट कर देना चाहिए व डिफ़ॉल्ट सेटिंग ही रहने दे एवं इसके बाद आप अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट कर दे इसके बाद आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड पहले से काफी अच्छी हो जायेगी.

Network Problem के कारण

अक्सर कई लोगो के साथ इस प्रकार की समस्या होती है की उनके फोन में इंटरनेट सही से काम करता है पर अचानक से इंटरनेट चलना बंद हो जाता है या स्लो हो जाता है तो ऐसे में लोग अपने फोन में सेटिंग के साथ छेड़छाड़ करते है जो की सही नहीं है क्युकी यह आपके फोन में और नयी प्रॉब्लम खड़ी कर सकता है  इसलिए इस प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप एक बार फोन को रीस्टार्ट करे व इसके बाद इंटरनेट चलाकर देखे अगर इसके बाद भी नेट स्लो चलता है तो आपको कुछ समय बाद इंटरनेट चलना चाहिए क्युकी नेटवर्क प्रॉब्लम ठीक होने के बाद आटोमेटिक आपको पहले जैसी इंटरनेट की स्पीड मिल जायेगी.

Data Roaming On रखे

कई लोग अपने फोन में Data Roaming on है या off है इसके बारे में कभी ध्यान नहीं देते पर अगर आपको इंटरनेट में अच्छी स्पीड चाहिए तो आपको इसके बारे में ध्यान रखना जरुरी है यह  आपके फोन में इंटरनेट की  स्पीड को काफी हद तक बढ़ा देता है इसके लिए आपको अपने फोन सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग में जाना है व इसके बाद आपको Data Roaming  को on कर लेना है.

Browser Clean रखे

अक्सर कई लोगो के फोन में ब्राउज़र या इन app के optimize न होने के कारण भी स्लो इंटरनेट की समस्या आ सकती है जिनका वो इंटरनेट चलने के लिए इस्तमाल करते है ऐसे में आपको अपने फोन में उस ब्राउज़र या app को cleanup करना जरुरी है इसके लिए आप उसके cache को clean कर दे अगर वो ब्राउज़र है तो आप ब्राउज़र open कर  के उसकी सेटिंग में जाकर cache clean कर सकते है व अगर वो कोई app है तो आप फोन सेटिंग के माध्यम से उसके cache को clean कर सकते है उसके बाद उस app या ब्राउज़र में पहले की तुलना में काफी अच्छा इंटरनेट चलने लगेगा.

Calculation – हमने आपको जो तरीके बताये है उससे आप अपने फोन में बहुत ही अच्छी स्पीड में इंटरनेट चला सकते है पर इसके लिए आपको जिओ में इंटरनेट स्पीड कैसे बढाए व Jio Net Speed बढ़ाने के तरीके  बताये है आपको उनको फॉलो करना जरुरी है तभी आप अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते है अगर आपको इससे जुडी किसी अन्य प्रकार की जानकरी चाहिए तो आप हमे कमेंट के माध्यम से भी बता सकते है व नेटवर्क से जुडी अन्य किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो ऐसे में आप जिओ कस्टमर केयर से संपर्क कर के किसी भी प्रकार की मदद ले सकते है व हमारी बताई जानकरी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें.

पिछला लेखJio APN Setting 4G Highest Speed Internet के लिए
अगला लेखJio Phone से Video कैसे बनाये बहुत ही आसान तरीके से
इस वेबसाइट को बनाने के उद्देश्य लोगो तक सही जानकारी पहुंचना है व इसमें हम आपको सोशल मीडिया, पैसे कमाना, बिजनेस करना। व कैरियर बनाने आदि से जुडी कई तरह की बेहतरीन जानकारी प्रदान करते है

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!