नमस्कार मित्रो इस आर्टिकल में हम आपको जिओ फोन में थीम कैसे बदले इसके बारे में जानकारी बता रहे है अगर आप जिओ फोन का इस्तमाल करते है तो ऐसे में आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ फोन में थीम को बदल सकते है इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा और आप किस तरह से अपने मनपसंद थीम को अपने फोन में लगा सकते है इसके बारे में हम आपको बताने वाले है.
जब आप जिओ फोन लेते है तो उसमे आपको कपनी की तरफ से एक थीम मिलता है पर कई लोगो को वो थीम पसंद नहीं आता व लोग अपनी पसंद का थीम लगाना चाहते है पर लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता की वो किस प्रकार से अपनी पसंद के थीम को अपने जिओ फोन में लगा सकते है तो यह आर्टिकल इसीलिए लिखा गया है ताकि हम आपको जिओ फोन में थीम कैसे बदले इसकी पूरी जानकारी हिंदी में बता सके.
- Jio Recharge Plan क्या है व कैसे पता करें
- Jio का नंबर कैसे निकाले व Jio Number कैसे पता करें
- जिओ कस्टमर केयर से बात कैसे करें – Jio Customer Care Number
- जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए बहुत ही आसान से तरीके से
- जिओ फोन में वीडियो कॉल कैसे करें बहुत ही आसान तरीके से
जिओ फोन में थीम कैसे बदले
जैसे की आप सब जानते है की जिओ फोन में आपको कई सारे अलग अलग फीचर मिलते है जिससे की इस फोन को इस्तमाल करने में लोगो को काफी आनंद आता है व इसमें आपको बहुत से स्मार्टफोन के फीचर भी मिल जाते है जो की आपको शायद अन्य किसी भी कीपैड फोन में नहीं मिलते पर बहुत से जिओ यूजर को जिओ फ़ोन के सभी फीचर के बारे में जानकारी नहीं होती जिसके कारण लोग इस फोन का मनचाहे तरीके से इस्तमाल नहीं कर पाते व हम हर दिन आपको जिओ फोन से जुडी कोई न कोई बेहतरीन जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से बताते रहते है.
आप जिओ फोन के थीम को बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ तरीको को फॉलो करना होता है व हम आपको जो तरीका बता रहे है उसके माध्यम से आप अपने थीम को बदल सकते है इससे पहले हम आपको बता दे की अगर आप अपने जिओ फोन में मनपसंद थीम लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन में इंटरनेट कनेक्शन रखना जरुरी है तभी आप अपने फोन में थीम रख सकते है.
जिओ फोन में ऑनलाइन थीम Change कैसे करे
जिओ यूजर को पता होगा की जिओ फोन में थीम बदलने का विकल्प हाल में आपको नहीं मिल रहा व अपने जिओ फोन में इस विकल्प को कई बार खोजै भी होगा पर आपको यह विकल्प जिओ फोन में कही नहीं मिला होगा क्युकी हाल में जो जिओ फोन आप इस्तमाल कर रहे है उसमे आपको थीम के लिए किसी भी प्रकार का विकल्प नहीं दिया गया है पर जल्दी ही जिओ फोन में आपको थीम बदलने के विकल्प मिल सकते है इसके लिए आपकों जिओ फोन के अपडेट आने का इंतजार करना होगा क्युकी अपडेट में ही जिओ कंपनी आपको थीम बदलने का फीचर उपलब्ध करवा सकती है व अगर आप फोन को अपडेट नहीं रखते तो आपको अपने फोन को अपडेट करना जरुरी है ताकि आप जिओ के नए फीचर का आनंद ले सके.
अगर आप जिओ फोन के homepage को बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले google पर जाना है उसके बाद आपको google से अपना मनपसंद homepage photo या अन्य फोटो डाउनलोड करना है गूगल पर आपको आपकी पसंद का हर तरह का फोटो बहुत ही आसानी से मिल जाएगा जब आप फोटो डाउनलोड कर लेते है तो उसके बाद आपको अपने गैलरी में जाना है व फोटो पर क्लिक करना है उसके बाद आपको option का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है व उसके बाद आपको set as का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दे व बादमे आप wallpaper पर क्लिक कर दे.
इस प्रकार से आप अपने थीम को तो नहीं बदल पाएंगे पर अपने वॉलपेपर में अपने पसंद का फोटो लगा सकते है व अपने वॉलपेपर को मनचाहे तरीके से डिज़ाइन कर सकते है जिससे की आपके जिओ फोन का होमपेज पहले से कई गुना ज्यादा बेहतरीन दिखाई दे व आप और आप होमपेज को और ज्यादा बेहतरीन तरीके से दिखाना चाहते है तो आप गूगल से 3D फोटो को डाउनलोड कर के उसको होमपेज पर लगा सकते है.
जिओ फ़ोन अपडेट कैसे करें
अगर आपका फोन अपडेट नहीं है तो जिओ के नए फीचर का इस्तमाल करने के लिए आपको अपने जिओ फोन को अपडेट करना बहुत ही जरुरी है व हम आपको जो तरीका बता रहे है उस तरीके से आप अपने जिओ फोन को अपडेट कर पाएंगे इसके लिए आपको इस तरीके को फॉलो करना होगा.
जिओ फोन को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन में सेटिंग में जाना है व उसके बाद आपको वहां पर device का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है व बादमे आपको software update का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा इसके बाद अगर कोई अपडेट आया होगा तो आपको वो यहां पर दिखाया जाएगा यहाँ से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन को अपडेट कर पाएंगे.
- WiFi Password Hack करने के Top 5 Application हिंदी में
- Mobile में Lifetime Free TV कैसे देखे आसान तरीके से
- Truecaller Pro APK Free Download कैसे करें हिंदी में जानकारी
- Clash of Clans Mod APK Free Download
- Download KINEMASTER Pro Mod APK [Premium App]
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको जिओ फोन में थीम कैसे बदले इसके बारे में जानकारी दी है व हाल में कंपनी के द्वारा जिओ फोन में थीम बदलने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है जिसकी वजह से आप अपने थीम को तो नहीं बदल सकते पर हमारे बताये गए तरीके से आप अपनी पसंद का वॉलपेपर जरूर सेट कर सकते है व आने वाले जिओ के अपडेट में आपको थीम बदलने का फीचर भी दिया जा सकता है जिससे की आप अपने थीम को बदल पाएंगे अगर आप अन्य कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.