नमस्कार मित्रो आज हम आपको Jio Recharge Plan के बारे में जानकारी देने वाले है आज कई लोग जिओ फोन का इस्तमाल करते है पर बहुत से लोगो को जिओ से जुडी बहुत सी जानकारी के बारे में पता नहीं होता जिओ रिचार्ज प्लान भी उनमे से ही एक है बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता इस कारण से लोगो को रिचार्ज करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है पर आज हम आपको जिओ के सभी रिचार्ज प्लान के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले है.

Jio Recharge Plan

अगर आप जिओ यूजर है तो आपको जिओ के रिचार्ज आदि के बारे में पता होना जरुरी है जिओ कंपनी ने हाल में कई अलग अलग प्रकार के रिचार्ज प्लान जारी किये है और इनके अंदर आपको अलग अलग वेलिडिटी के साथ साथ इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाता है पर अगर आपको रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी होगी तो ही आप अपने लिए सबसे बेहतरीन प्लान का चुनाव कर पाएंगे और अपने फोन को रिचार्ज कर सकते है इसके लिए हम आपको सबसे अच्छे Jio Recharge Plan के बारे में बता रहे है.

Jio Recharge Plan क्या है

हाल में जिओ में कई रिचार्ज प्लान चल रहे है जो की अलग अलग price में दिए जा रहे है  उनमे से आप अपनी जरुरत के हिसाब से अलग अलग प्लान का चुनाव कर सकते है हम आपको सबसे बेहतरीन और अन्य सभी जिओ रिचार्ज प्लान के बारे में इस आर्टिकल में बतायेगे जिसमे से माह से लेकर  साल तक के रिचार्ज प्लान शामिल है यह रिचार्ज आप किसी रिटेलर से करा सकते है व अगर आप चाहे तो खुद भी ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है.

हाल में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तमाल करते है ऐसे में जिओ कंपनी के ऑफर के चलते भारत में इंटरनेट यूजर में भी काफी इजाफा हुआ है हाल में सभी लोग इंटरनेट का इस्तमाल करते है ऐसे में कंपनी सभी रिचार्ज प्लान पर अलग अलग इंटरनेट ऑफर उपलब्ध करवाती है अगर आप इंटरनेट के लिए रिचार्ज करना चाहते है तो हमारे बताये गए ऑफर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते है.

1.50 GB रिचार्ज प्लान

सबसे पहले तो हम आपको 1.50 GB वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे है जो की सबसे बेहतरीन और पॉपुलर प्लान माने जाते है व अक्सर लोग इसी प्लान का चुनाव करते है अगर आप 1.50 GB वाला प्लान चुनना चाहते है तो इसके लिए आप निचे बताये गए प्लान में से किसी भी प्लान का चुनाव कर सकते है व अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते है.

199/- Jio Recharge

अगर आप कम कीमत वाला इंटरनेट रिचार्ज करना चाहते है तो ऐसे में यह रिचार्ज आपके लिए बेहतरीन है इस रिचार्ज प्लान में आपको प्रतिदिन 1.50 GB इंटरनेट दिया जाता है व इसके साथ ही आपको प्रतिदिन 100 SMS और JIO से JIO पर अनलिमिटेड कालिंग और अन्य नेटवर्क पर 1000 मिनिट दी जाती है इसकी वैधता 28 दिन की होती है.

399/- Jio Recharge

यह प्लान भी इंटरनेट यूजर के लिए काफी अच्छा है इसमें आपको 56 दिन की वैधता के साथ 84 GB इंटरनेट दिया जाता है इस प्लान में आपको हर दिन 1.5 GB इंटरनेट और प्रतिदिन 100 SMS व जिओ से जिओ पर अनलिमिटेड  कालिंग और अन्य नेटवर्क पर 2000 मिनिट की कॉलिंग फ्री दी जाती है इस प्लान की वैधता 56 दिन की होती है.

555/- Jio Recharge

अगर आपको बार बार रिचार्ज करने से छुटकारा पाना है तो ऐसे में आप 555 वाला प्लान चुन सकते है इसमें आपको 84 दिन के लिए 126 GB इंटरनेट दिया जाता है व आप इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 GB  इंटरनेट इस्तमाल कर सकते है व आपको प्रतिदिन 100 SMS फ्री में दिया जाते है व इस प्लान में आप जिओ से जिओ अनलिमिटेड कॉल कर सकते है व अन्य नेटवर्क पर आपको कॉल करने के लिए 3000  मिनिट दिए जाते है यह रिचार्ज 84 दिन के लिए होता है.

2020/- Jio Recharge

अगर आप लम्बे समय के लिए रिचार्ज करना चाहते है तो यह प्लान आपके लिए सबसे अच्छा है यह प्लान एक साल के लिए यानी की 365 दिन के लिए होता है इसमें आपको 547.5 GB इंटरनेट मिलता है व इसको आप प्रतिदिन 1.5 GB के हिसाब से इस्तमाल कर सकते है इसके साथ ही आप हर दिन 100 SMS फ्री में भेज सकते है व आपको जिओ से जिओ एक साथ तक अनलिमिटेड फ्री कॉल और अन्य नेटवर्क पर 12000 मिनिट फ्री में दिए जाते है इसकी वैधता 365 दिन की होती है.

2 GB Recharge Plan

अगर आपको अधिक इंटरनेट चाहिए तो जिओ ने 2 GB प्रतिदिन इंटरनेट वाले प्लान भी बनाये हुए है जिसमे आपको 1.5 GB की जगह पर 2 GB इंटरनेट दिया जाता है पर यह प्लान लेने के लिए आपको थोड़े अधिक पैसे खर्च करने होते है इन प्लान के बारे में हम आपको बता रहे है.

249/- Recharge Plan

यह सबसे कम कीमत में प्रतिदिन 2 GB इंटरनेट देने वाला प्लान है इसमें आपको 28 दिन के लिए 56 GB का इंटरनेट मिलता है और इस प्लान में आप प्रतिदिन 2 GB का इस्तमाल कर सकते है इसके साथ ही इसमें आपको प्रतिदिन 100 SMS भी फ्री में मिल जाते है व इस प्लान में आप जिओ से जिओ में अनलिमिटेड कॉल कर सकते है व अन्य नंबर पर आप 1000 मिनिट फ्री में बात कर सकते है.

444/- Recharge Plan

अगर आप चाहे तो 444 वाला प्लान भी ले सकते है इस प्लान की वैधता 56 दिन की होती है व इसमें आपको कुल 112 GB का इंटरनेट दिया जाता है जिसको आप प्रतिदिन 2 GB के हिसाब से इस्तमाल कर सकते है व इसके साथ ही आपको हर दिन 100 फ्री SMS और जिओ से जिओ में फ्री कॉल और अन्य पर 2000 मिनिट कॉल के लिए दिए जाते है.

599/- Recharge Plan

अगर आप बार बार रिचार्ज न कर के लम्बे समय के लिए रिचार्ज करना चाहते है तो यह प्लान आपके लिए अच्छा है इसमें आपको 84 दिन की वैधता के साथ 168 GB का इंटरनेट दिया जाता है व आप प्रतिदिन 2 GB इंटरनेट का इस्तमाल कर सकते है व इसके साथ ही 100 SMS और जिओ से जिओ में अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर आपको कॉल के लिए 3000 मिनिट दिए जायेगे.

JIO 3 GB रिचार्ज प्लान

अगर आप जिओ सिम में प्रतिदिन 3 GB का इंटरनेट प्लान लेना चाहते है तो इसके लिए आपको 349 रूपए का रिचार्ज करना होता है व इसके साथ ही आपको 28 दिन के लिए 84 GB का इंटरनेट मिलता है व इसको आप प्रतिदिन 3 GB के हिसाब से इस्तमाल कर सकते है व इस रिचार्ज के साथ आपको 100 SMS और जिओ से जिओ पर अनलिमिटेड कॉल और अन्य पर 1000 मिनिट कॉल के लिए मिलते है.

Affordable Jio Recharge Packs

अगर आपका बजट कम है या आप जिओ में अधिक रिचार्ज नहीं करना चाहते है तो इसके लिए जिओ ने Affordable Packs भी लांच किये हुए है इसमें आपको कम कीमत वाले प्लान मिल जाते है अगर आप चाहे तो इन रिचार्ज को भी कर सकते है इसकी जानकारी हम आपको यहां पर बता रहे है.

98/- Recharge Plan

यह प्लान 28 दिन के लिए होता है व इसमें आपको 2 GB का इंटरनेट प्लान मिलता है इसके साथ ही आपको जिओ से जिओ पर अनलिमिटेड voice कॉल और 10 का रिचार्ज करने पर 124 अतिरिक्त मिनिट दिए जाते है इसके साथ ही इस प्लान में आपको 300 फ्री sms भी दिए जाते है.

129/- Recharge Plan

इस प्लान में आपको 28 दिन के लिए 2 GB इंटरनेट दिया जाता है व इसके साथ ही 300 sms और जिओ से जिओ पर अनलिमिटेड कॉल व अन्य नंबर पर 1000 मिनिट दिए जाते है.

329/- Recharge Plan

यह कम कीमत में एक बेहतरीन प्लान हो सकता है इस प्लान में आपको 84 दिन के लिए 6 GB का इंटरनेट और 1000 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉल मिलते है इसमें आप जिओ से जिओ पर अनलिमिटेड कॉल और अन्य नंबर पर 3000 मिनिट कॉल कर सकते है.

1299/- Recharge Plan

अगर आप लम्बे समय के लिए रिचार्ज करना चाहते है तो ऐसे में यह प्लान आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है यह रिचार्ज 365 दिन का होता है इसमें आपको 24 GB इंटरनेट और अनलिमिटेड voice call के साथ ही 3600 SMS भी मिल जाते है व इस प्लान से आप जिओ से जिओ में अनलिमिटेड कॉल कर सकते है व अन्य नंबर पर आप 12000 मिनिट फ्री में बात कर सकते है.

JIO Phone Recharge Plan

अगर आप जिओ फोन का इस्तमाल करते है तो ऐसे में आपको जिओ की तरफ से काफी सस्ते प्लान दिए जा रहे है व आपको कई प्रकर के रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवाए गए है जिनसे आप अपने जिओ फोन को रिचार्ज कर सकते है इसके लिए निम्न प्रकार के रिचार्ज प्लान जारी किये गए है.

75/- JIO Phone Recharge

अगर आप जिओ फोन का इस्तमाल करते है तो आप 75 रूपए का रिचार्ज प्लान ले सकते है इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती  है व आपको 3 GB इंटरनेट दिया जाता है इसके द्वारा आप प्रतिदिन 0.01 GB इंटरनेट इस्तमाल कर सकते है व इसमें आपको 50 फ्री sms भी दिए जाते है व इस प्लान से आप जिओ से जिओ में अनलिमिटेड फ्री कॉल और अन्य नंबर पर कॉल के लिए 500 मिनिट फ्री में दिए जाते है.

125/- JIO Phone Recharge

जिओ फोन यूजर के लिए यह भी एक बहुत ही अच्छा रिचार्ज प्लान है इस प्लान में आपको 28 दिन की वैधता के साथ 14 GB इंटरनेट दिया जाता है व इसमें आप 0.5 GB इंटरनेट प्रतिदिन इस्तमाल कर सकते है व इसमें आपको 300 फ्री sms दिए जाते है और इस प्लान में आप जिओ से जिओ में अनलिमिटेड कॉल और अन्य नंबर पर 500 मिनिट बात कर सकते है.

155/- JIO Phone Recharge

जिओ फोन यूजर के लिए यह सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान माना गया है व अधिकांश लोग इसी प्लान का चुनाव करते है इस प्लान की वैधता 28 दिन की होती है व इसमें आपको प्रतिदिन 1 GB इंटरनेट फ्री में दिया जाता है 100 फ्री sms भी दिए जाते है इस प्लान से आप जिओ से जिओ पर  अनलिमिटेड कॉल और अन्य नंबर पर 500 मिनिट फ्री बात कर सकते है.

185/- JIO Phone Recharge

अगर आप जिओ फोन में इंटरनेट का इस्तमाल अधिक करते है व आपको अधिक इंटरनेट की जरुरत है तो ऐसे में आप इस प्लान को चुन सकते है इस प्लान में आपको 28 दिन की वैधता के साथ 2 GB इंटरनेट प्रतिदिन फ्री में दिया जाता है व 100 sms प्रतिदिन दिए जाते है एवं आप जिओ से जिओ फोन पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते है वही अन्य नंबर पर कॉल के लिए आपको 500 मिनिट दिए जाते है.

Jio Top-Up Voucher Plan

अगर आप Jio Top-Up Voucher Plan लेना चाहते है तो इसमें भी जिओ ने अलग अलग प्लान जारी किये है उसके आधार पर आप अपने जिओ फोन में टॉपअप रिचार्ज कर  सकते है जो की निम्न प्रकार से है.

Jio Plans Offer/Benefits
10₹ Rs-7.47 Talktime/Unlimited
20₹ Rs-14.95 Talktime/Unlimited
50₹ Rs-39.37 Talktime/Unlimited
100₹ Rs-81.75 Talktime/Unlimited
500₹ Rs-420.73 Talktime/Unlimited
1000₹ Rs-844.46 Talktime/Unlimited

 

4G Data Recharge Plan

अगर आप अपने जिओ फोन में सिर्फ data pack को activate करना चाहते है तो इसके लिए भी जिओ ने अलग अलग रिचार्ज प्लान निकले है जिससे की आप अपने नंबर पर सिर्फ इंटरनेट डाटा पैक activate कर सकते है.

Jio Plans Offer/Benefits
11₹ 400MB Unlimited/Existing Plan
21₹ 1GB Unlimited/Existing Plan
51₹ 3GB Unlimited/Existing Plan
101₹ 6GB Unlimited/Existing Plan
251₹ 102GB (2GB/D)Unlimited/51Days

यह सभी प्लान इंटरनेट यूजर के लिए है अगर आप अपने नंबर पर सिर्फ इंटरनेट चलाना चाहते है या  इंटरनेट पैक activate करना चाहते है तो आप इन प्लान से रिचार्ज कर सकते है.

Jio Recharge Plan कैसे देखे

अगर आप खुद जिओ के रिचार्ज प्लान के बारे में देखना चाहते है की आपके नंबर पर हाल में कौन कौनसे रिचार्ज प्लान चल रहे है तो ऐसे में आप my jio app का इस्तमाल कर सकते है यह app आपको play store पर आसानी से मिल  जाएगा इसको आप डाउनलोड कर ले इसके बाद जिओ मोबाइल नंबर से इसको लॉगिन कर ले व बादमे आपको सभी रिचार्ज प्लान के बारे में यहां पर जानकारी मिल जायेगी व आप चाहे तो यहां से ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते है.

अगर आप myjio से रिचार्ज करते है तो आपको हर रिचार्ज में कैशबैक भी मिल जाता है जो की सभी यूजर के लिए बहुत ही अच्छी बात है व अगर आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है तो ऐसे में आप my jio से रिचार्ज कर सकते  है.

Jio Plan Activate कैसे करें

बहुत से लोगो का कहना है की वो प्लान से अनुसार रिचार्ज तो कर लेते है पर वो प्लान इनके फोन में activate नहीं होता तो ऐसे में हम आपको दो तरीके बता रहे है जिससे की आप अपने जिओ नंबर पर प्लान को activate कर सकते है.

  • पहला तरीका – रिचार्ज प्लान को activate करने के लिए आपको अपने नंबर से 1991 पर कॉल करना होता है व इसके बाद आपको रिचार्ज प्लान activate करने के लिए विकल्प को चुनना है उसके बाद आपका रिचार्ज प्लान activate हो जाएगा.
  • दूसरा तरीका – अगर आप चाहे तो my jio app की मदद से भी अपने जिओ के रिचार्ज प्लान को activate कर सकते है.

अगर आप रिचार्ज करते है व इसके बाद भी आपका प्लान activate नहीं होता तो ऐसे में आप इन दोनों तरीको से अपने रिचार्ज प्लान को activate कर सकते है व इसके बाद आप अपने प्लान का आनंद ले सकते है.

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Jio Recharge Plan  के बारे में जानकारी दी है  जिससे की आप अपने जिओ  सिम को आसानी से रिचार्ज कर सकते है हमे उम्मीद है की आपको जिओ रिचार्ज के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी व अगर आप इससे जुड़ा कोई सवाल  पूछना चाहते है तो हमे कमेंट कर के बता सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें