नमस्कार मित्रो अगर आप जिओ फोन का इस्तमाल करते है और अपने जिओ फ़ोन से पैसे कामना चाहते है तो ऐसे में हम आपको आज कई सारे तरीके बताने वाले है जिससे की आप ऑनलाइन जिओ फोन से पैसे कमा सकते है इसके लिए आप जिओ से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में लिखा गया यह पूरा आर्टिकल पढ़े ताकि आपको इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
आप सब जानते है की हाल में कई लोग जिओ फोन का इस्तमाल करते है क्युकी इस कीपैड फोन में कई सारे स्मार्टफोन के जैसे फीचर है जिसके कारण लोग इस फोन का अधिक इस्तमाल करते है अगर आप भी जिओ फोन इस्तमाल करते है तो अब आप अपने जिओ फोन से बहुत ही आसानी से बहुत ही अच्छी कमाई भी कर सकते है जिओ से पैसे कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर बता रहे है.
- Jio का नंबर कैसे निकाले व Jio Number कैसे पता करें
- Jio Recharge Plan क्या है व कैसे पता करें
- जिओ कस्टमर केयर से बात कैसे करें & Jio Customer Care Number
- WiFi Password Hack करने के Top 5 Application हिंदी में
- Download KINEMASTER Pro Mod APK [Premium App]
जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए
जिओ फोन से पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके है जिससे की आप अपने जिओ फोन से पैसे कमा सकते है व हम आपको कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में बताने जिससे की आप बहुत ही आसानी से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान से बातो को ध्यान में रखना होता है इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में ही हम बताने का प्रयत्न करेंगे.
1 जिओ फोन से गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए
आप सब जानते है की हाल में कई सारे गेम है जिसको खेलकर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है MPL भी उन्ही में से पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही पॉपुलर गेम है पर यह गेम हाल में जिओ फोन के लिए available नहीं है इस कारण से इसको खेलने के लिए आपको अपने जिओ फोन के browser में play-box.in वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आप यहां पर इस गेम को खेल सकते है व रेफेर आदि के माध्यम से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.
इसमें आप जो भी पैसे कमाते है उनको आप बहुत ही आसानी से अपने paytm account में transfer कर सकते है व इसके बाद आप अपने पैसे को इच्छानुसार खर्च कर सकते है अगर आपको गेम खेलकर पैसे कमाने है तो इसके लिए यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है.
2. जिओ फोन में विज्ञापन देखकर
अगर आप जिओ फोन का इस्तमाल करते है तो उसमे आप विज्ञापन देखकर भी बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए कई सारी वेबसाइट है जो की आपको विज्ञापन देखने के पैसे देती है जैसे की neobux.com एवं swagbucks.com आदि निम्न प्रकार वेबसाइट बहुत ही पुरानी है और यह अपने कस्टमर को करोडो रूपए pay भी कर चुकी है इसलिए आप इन वेबसाइट पर भरोषा कर सकते है.
इसमे पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना होता है जो की आप जिओ फोन से भी बना सकते है व इसके बाद आपको उसमे विज्ञापन अथवा ads देखने होते है इसके आपको पैसे दिए जाते है व आप पर्याप्त पैसे कमा लेते है तो इसके बाद आप अपने पैसो को paytm में transfer भी कर सकते है.
3. जियो फोन में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
अगर आप यूट्यूब का इस्तमाल करते है तो आप इसकी मदद से काफी अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना होता है इसके बाद आप अपने जिओ फोन से बेहतरीनं वीडियो रिकॉर्ड कर के यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है व जैसे जैसे लोग आपके वीडियो को देखेंगे वैसे वैसे आपकी कमाई भी होगी इस प्रकार से आप अपने जिओ फोन में वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते है.
4. Jio Chat App के द्वारा
अगर आप jio phone का इस्तमाल करते है तो ऐसे में आपने Jio Chat App के बारे में तो सुना ही होगा यह जिओ कंपनी का ही एक app है और इसको पॉपुलर करने के लिए कंपनी इसमें रेफेर के पैसे दे रही है इस app से पैसे कमाने के लिए आपको इस app को डाउनलोड करना है इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर इसमें अकाउंट बनाना है व इसके बाद अपने दोस्तों को रेफेर लिंक भेजकर इस app को डाउनलोड करवाना है.
इस प्रकार से आप Jio Chat App से भी पैसे कमा सकते है पर इस app में आप अधिकतम 2000 रूपए तक ही कमा सकते है व अगर आपके घर पर दूसरे लोग भी जिओ यूजर है तो उसके मोबाइल में आप इसी प्रोसेस को follow कर के वापिस कमाई शुरू कर सकते है व इस प्रकार से इस app से आप 2000 – 2000 रूपए की कमाई कर सकते है.
5. Link Short करके पैसे कमाना
अगर आप चाहे तो अपने जिओ फोन से Link Short करके भी बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए कई सारी वेबसाइट है जैसे की adf.ly आदि यहां पर आप अकाउंट बनाकर उसमे अपने किसी भी डॉक्यूमेंट या अन्य लिंक को शार्ट करके अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है व इसके बाद जैसे ही आपके दोस्त उस लिंक पर क्लिक करते है तो इसके बाद उस लिंक पर कई सारी ads दिखाई जाती है व इसके आपको पैसे मिलते है.
इस आप में आप पर्याप्त पैसे कमा लेते है तो इसके बाद आप अपने पैसे को अपने paytm आदि में ट्रांसफर कर सकते है या आप चाहे तो बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते है कई सारी अलग अलग वेबसाइट आपको Link Short की सेवा देती है वहां से आप इस तरीके से जिओ फोन में कमाई कर पाएंगे.
6. जियो फोन में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
आप अपने जिओ फोन में बहुत ही आसानी से फेसबुक चला सकते है व इसकी मदद से आप बहुत ही अच्छी कमाई भी कर सकते है इसके लिए आपको अपने फेसबुक में page या ग्रुप बनाना होता है व इसके बाद उसमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ना होता है इसमें आपको थोड़ा समय लग सकता है पर मेहनत करते है तो सब मुमकिन है.
जब आप अपने अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ लेते है तो इसके बाद आपका पेज या ग्रुप पॉपुलर हो जाता है व इसके बाद आप उसको किसी को बेचकर भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते है व आप चाहे तो ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर भी उससे अच्छे पैसे कमा सकते है व अगर पेज या ग्रुप अधिक पॉपुलर है तो ऐसे में कंपनी आपको विज्ञापन करने के भी पैसे देती है इस प्रकार से आप इन कई तरीको से ऑनलाइन कमाई कर सकते है.
7. PayTm द्वारा जिओ फोन से पैसे कामना
अगर आप जिओ यूजर है या जिओ फोन इस्तमाल करते है तो शायद आपको PayTm के बारे में तो पता ही होगा इसमें आपको रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर, DTH रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि करने पर आपको कैशबैक मिलता है इसके आलावा आप paytm refer करते है तो इसके भी आपको पैसे मिलते है इस तरीके से आप PayTm से भी पैसे कमा सकते है.
इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपना PayTm अकाउंट बनाना जरुरी है व इसके साथ ही आपके पास डेबिट कार्ड होना भी जरुरी है क्युकी आप पेटम से पेमेंट या रिचार्ज आदि तभी कर पाएंगे जब आपके पास डेबिट कार्ड होगा व अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो ऐसे में आपको पहले बैंक से अपना डेबिट कार्ड लेना होगा व आप चाहे तो परिवार के किसी व्यक्ति के डेबिट कार्ड अथवा ATM का इस्तमाल भी कर सकते है.
8. जियो फोन में व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
आप सब जानते है की जिओ फोन में आप आसानी से व्हाट्सप्प भी चला सकते है और इसमें आप WhatsApp से पैसे भी कमा सकते है पर इसके लिए आपके फोन में अधिक से अधिक WhatsApp content होने जरुरी है तभी आप कोई भी massage ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है व WhatsApp की मदद से आप ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच सकते है किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है व इसके आलावा आप किसी सर्विस के लिए विज्ञापन अदि देकर भी पैसे कमा सकते है.
इससे पैसे कमाने के लिए आप अपने whatsapp में ग्रुप बनाकर उसमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ सकते है व इसके बाद आप अपने उन ग्रुप में प्रोडक्ट आदि के बारे में लोगो को बता सकते है जिससे की अधिक से अधिक लोग आपके प्रोडक्ट को खरीद सके व आपकी सर्विस को ले सके व इससे आप आसानी से कमाई कर पाएंगे.
- Clash of Clans Mod APK Free Download
- PWD Full Form in Hindi : PWD क्या है इससे जुडी पूरी जानकारी
- HR Full Form in Hindi : HR क्या होता है हिंदी में जानकारी
- MSCIT Full Form in Hindi : MSCIT कोर्स की पूरी जानकारी
- LLB Full Form in Hindi : एलएलबी क्या होता है पूरी जानकारी
Calculation – इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको जिओ फोन से पैसे कमाने के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना हो तो आप कमेंट कर के भी बता सकते है.