नमस्कार मित्रो आज हम आपको Mobile Ka Lock Kaise Tode इसके बारे में बता रहे है आप सभी लोग एंड्राइड मोबाइल का इस्तमाल तो करते ही होंगे व कई बार हम अपने मोबाइल के पासवर्ड भूल जाते है जिससे की हमे कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है पर इस आर्टिकल में हम आपको जो तरीका बता रहे है उससे आप आसानी से अपने मोबाइल का लॉक तोड़ पाएंगे.
सभी मोबाइल के लॉक को खोलने के अलग अलग तरीके होते है व कई सारे तरीके है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल के लॉक को तोड़ सकते है व हम आपको कुछ आसान और बेहतरीन तरीको के बारे में बताने वाले है इन तरीको को अपनाकर आप आसानी से मोबाइल का लॉक तोड़ पाएंगे इसकी जानकारी के लिए आप हमारा Mobile Ka Lock Kaise Tode आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Mobile में Lifetime Free TV कैसे देखे आसान तरीके से
- Hacker Kaise Bane Mobile Se अब आसान है हैकर बनना
- Mobile Se Fax Kaise Kare अपने फोन से फैक्स कैसे भेजे
- अपने Mobile से Email कैसे भेजे बेहद ही आसान तरीके से
- Mobile से Delete Photo वापिस कैसे लाये सबसे आसान तरीका
Mobile Ka Lock Kaise Tode
अगर आप अपने मोबाइल के लॉक को तोडना चाहते है तो इसके बहुत सारे तरीके है जिसकी मदद से आप अपने फोन के लॉक को तोड़ सकते है व हम आपको सबसे पहले Factory Reset के बारे में बता रहे है यह सबसे आसान और अच्छा तरीका होता है किसी भी फोन के लॉक को तोड़ने का पर इससे आपके फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाता है इसलिए आप पहले अपने फोन का बैकअप ले लीजिये उसके बाद आप इस प्रक्रिया को अपनाया ताकि आप अपने फोन के डाटा को वापिस पा सके.
अगर आप अपने फोन को Factory Reset करके लॉक को तोडना चाहते है तो इसके सभी फोन में अलग अलग तरीके होते है व हम आपको जो तरीका बता रहे है उससे ज्यादा फोन आसानी से reset हो जाते है पर एक बार यह तरीका फॉलो कर के देखे.
- सबसे पहले आपको अपने फोन को switch off कर देना है.
- अब आपको वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन एक साथ दबाकर रखना है.
- अब आपके सामने Recovery Mode आएगा उसमे आपको कई विकल्प मिलेंगे आपको उसमे से wipe data/factory reset पर जाना है.
- अब आपको इसमें Yes – delete all user data का विकल्प दिखेगा उसमे जाना है.
अब आपका फोन reset होना शुरू हो जायेगा और इसमें कुछ सैकेंड का समय लग जायेगा व जैसे ही आपका फोन reset हो जाता है तो इसके बाद आपके फोन से लॉक हट जाता है और आपका फोन नए फोन के जैसा हो जाता है इसके बाद आप अपने फोन का वापिस इस्तमाल कर सकते है.
Backup Pin से फोन लॉक खोलना
अगर आपका फोन लॉक हो गया है और आप अपने फोन के लॉक को खोलना चाहते है तो आप backup pin का इस्तमाल करके भी लॉक खोल सकते है व जब आप फोन में लॉक सेट करते है उस वक्त आपको backup pin डालने का विकल्प मिलता है उसमे आप जो pin डालते है वो आपको यहाँ इस्तमाल करना है.
- सबसे पहले तो आपको अपने फोन में कुछ बार गलत पिन डालने है.
- अब आपके सामने 30 सेकण्ड का Timer आएगा उसके बाद आप वापिस कुछ बार गलत पिन डाले.
- अब आपको इसमें Backup pin का विकल्प दिखेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको यहाँ पर अपने bakup pin को डालना है.
अब आपके फोन का लॉक ऑटोमैटिक खुल जाता है उसके बाद आप अपने फोन का इस्तमाल करना शुरू कर सकते है व इसके साथ ही आप अपने फोन में नया लॉक सेट कर सकते है.
Android Device Manager से फोन लॉक कैसे तोड़े
अगर आपको फोन में लॉगिन की हुई gmail id याद है तो ऐसे में आप Android Device Manager की मदद से भी अपने फोन का लॉक तोड़ सकते है व इसके लिए आपको इस तरीके को अपनाना है.
- सबसे पहले आपको किसी भी फोन या कंप्यूटर में Android Device Manager पर जाना है.
- अब जो आपके लॉक हुई फोन में जीमेल लॉगिन थी वो आपको यहाँ पर लॉगिन करनी है.
- अब आपको यहाँ पर Android Device Select करने के लिए कहा जायेगा यहाँ पर आप वो डिवाइस सेलेक्ट करे जिसमे लॉक तोडना है.
- अब आपको इसमें कई विकल्प दिखेंगे उसमे से आपको lock पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक पॉपअप दिखाई देगा उसमे आप नया पासवर्ड सेट कर सकते है.
- अब अपने जो नया पासवर्ड सेट किया है वो अपने लोक फोन में डालकर फोन को खोले.
इस तरह से आप बहुत ही उसने से बस एक जीमेल की मदद से भी अपने फोन के लॉक को आसानी से खोल सकते है और इससे आपका डाटा भी सुरक्षित रहता है.
गूगल अकाउंट के द्वारा लॉक तोडना
आप अपने मोबाईल के लॉक को तोड़ने के लिए गूगल अकाउंट का इस्तमाल भी कर सकते है इसकी मदद से फोन का लॉक खोलना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आप उस फोन में गलत password दर्ज करे जिसका आप लॉक खोलना चाहते है इसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक Pop-up आएगा उसमे आपको गूगल अकाउंट की जानकारी डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपना गूगल अकाउंट डालेगे तो आपका फोन आटोमेटिक अनलॉक हो जायेगा लेकिन इस बात का ध्यान रखे की आपको वो ही गूगल अकाउंट लॉग इन करना है जो फोन से फ़ोन में लॉग इन किया हुआ हो
अगर आप गलत password दर्ज करते है तब आपको Answer question का विकल्प दिखाई देता है तो दिखाई देता है तो इसमें आप अपने गूगल अकाउंट में डाला गया DOB(Date of Birth) या पहचान की अन्य कोई भी डिटेल्स डाल दे इसके बाद आपके फोन का लॉक आटोमेटिक ओपन हो जायेगा
सैमसंग मोबाईल में लॉक कैसे तोड़े
अगर आप सैमसंग मोबाइल का इस्तमाल करते है और इसमें लॉक तोडना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है इसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में लॉक तोड़ सकते है इसके लिए आप हमरे बताये गये इस तरीके को फोलो कर सकते है और इसकी मदद से किसी भी सैमसंग मोबाइल का लॉक तोड़ सकते है
- सबसे पहले आपको findmymobile samsung की वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपको इसमें अपने सैमसंग अकाउंट से लॉग इन कर लेना है
- अब आपको इसमें Lock My Screen का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और अपना एक नया पिन दर्ज कर लेना है
इसके बाद आप अपने सैमसंग फोन को अनब्लॉक करने के लिए उसमे वो ही नया पिन डाले जो हाल में अपने सैमसंग के अकाउंट से जनरेट किया है जब आप यह पिन डालेगे तो इसके बाद आटोमेटिक आपका फोन अनब्लॉक हो जायेगा और आपके फोन का password भी बदल जायेगा
ADB के द्वारा फोन लॉक खोलना
अगर आपको ADB के बारे में पता नही है तो हम आपको बता दे की यह एक कंप्यूटर एप्लीकेशन है इसके द्वारा आप अपने फोन का लॉक तोडना चाहते है तो इसके लिये आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए कंप्यूटर की मदद से ही आप अपने फोन का लॉक तोड़ सकते है अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप इस तरीके को अपनाकर अपने फोन का लॉक तोड़ सकते है
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में गूगल की मदद से ADB एप्लीकेशन डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है
- इसके बाद आप अपने एंड्राइड मोबाइल को USB की मदद से कंप्यूटर से कनेक्ट कर दे
- इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में Command Prompt लांच करना है
- इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में adb shell rm /data/system/gesture.key कमांड दर्ज करनी है और इंटर दबाना है
- इसके बाद आप अपने एंड्राइड मोबाइल को एक बार रीस्टार्ट कर दे
अब जैसे ही आपका फोन ऑन होगा तो आप देखेगे की आपके फोन में जो भी लोक था वो हट चूका है इसके बाद आप अपने फोन का इस्तमाल कर पायेगे और अगर आप चाहे तो अपने फोन की setting में जाकर अपना नया लॉक भी बना सकते है इस तरह से आप कई अलग अगल तरीके को से अपने फोन का लॉक तोड़ सकते है
- मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये बेहद ही आसान तरीके से
- ऑनलाइन Flight Ticket Book कैसे करे बहुत ही आसानी से
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए हर दिन कमाए लाखो रूपए
- मोबाइल से कंप्यूटर कैसे चलाये बहुत ही आसान तरीके से
- JIO Sim को BSNL में पोर्ट कैसे करते है बहुत ही आसानी से
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Mobile Ka Lock Kaise Tode इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट के द्वारा बता सकते है.