नमस्कार मित्रो आज हम आपको Mobile Me Internet Speed Kaise Badhaye इसके बारे में बताने वाले है अगर आपके फोन में इन्टरनेट स्पीड slow है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको mobile की इन्टरनेट स्पीड बढाने के सबसे बेहतरीन तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने फोन की इन्टरनेट स्पीड को कई गुना तक बढ़ा पायेगे
हाल में ज्यादातर लोगो की यही समस्या होती है की उनके फोन में इन्टरनेट सही से काम नही करता तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते है हर व्यक्ति के फोन में अलग अलग कारण से इन्टरनेट की स्पीड slow हो जाती है हम आपको उन सभी तरीको के बारे में विस्तृत रूप से बतायेगे और Mobile Me Internet Speed Kaise Badhaye इसके बारे में भी डिटेल्स से जानेगे
- Collector Kaise Bane? जिला कलेक्टर कैसे बने एवं इसकी तैयरी कैसे करें
- Mobile Me Email Id Kaise Change Kare? सबसे आसान तरीके से
- Blogging Kaise Kare? घर बैठे प्रोफेशनल ब्लॉगर कैसे बने?
- English Me Baat Kaise Kare & English में बात कैसे करें सिर्फ 7 दिनों में
- Actor Kaise Bane? मात्र 1 दिन में एक्टर कैसे बने सबसे आसान तरीके से
Mobile Me Internet Speed Kaise Badhaye
आपको अपने फोन में इन्टरनेट स्पीड बढाने के लिए कई अलग अलग तरीके अपनाने होते है अगर आप सभी तरीके अपना लेते है तो निश्चित तौर पर आप अपने फोन में इन्टरनेट की स्पीड काफी हद तक बढ़ा पायेगे इसमें हम आपको फोन से setting से लेकर एप्लीकेशन के इस्तमाल करने तक के सभी तरीके बतायेगे आप चाहे तो अपने फोन की setting में सुधार कर सकते है और आप चाहे तो हमारे बताये एप्लीकेशन भी इस्तमाल कर सकते है इसके बाद आपको इन्टरनेट स्पीड में काफी ज्यादा इम्प्रोव्मेंट देखने के लिए मिल जायेगा
एक बात ध्यान रखे की किसी भी तरीके को अपनाने के बाद आप अपने फोन की इन्टरनेट स्पीड को जरुर चेक कर ले इसके बाद ही आप दुसरे तरीके को अपने फोन में अपनाए इससे आपको पता चल जायेगा की आपके फोन में किस तरह की समस्या है और कौनसा तरीका आपके लिये ज्यादा फायदेमंद है.
बैकग्राउंड एप्लीकेशन बंद करें
आपको पता होगा की हम अपने फोन में जितने भी एप्लीकेशन इनस्टॉल करते है वो हमारे फोन के बैकग्राउंड में चलते रहते है जिसके कारण हमारा फोन काफी slow हो जाता है और हमारे फोन में इन्टरनेट की स्पीड भी काफी ज्यादा धीमी पड़ जाती है ऐसे में आपको अपने फोन में बैकग्राउंड एप्लीकेशन को close कर देना चाहिए इससे आपको इन्टरनेट स्पीड में काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिलेगा
आप अपने फोन में बैकग्राउंड एप्लीकेशन को close करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की setting में जाना है इसके बाद आपको एप्लीकेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना है और अब आप एप्लीकेशन पर क्लिक करे उसमे आपको बैकग्राउंड का विकल्प मिलेगा उसमे जाकर आपको ऑफ के ऊपर क्लिक कर देना है यह तरीका अपनाकर सभी एप्लीकेशन को एक एक करके close कर देना है
फालतू के एप्लीकेशन Remove करें
अगर आपके फोन में कोई भी फालतू के एप्लीकेशन है जिनका आप इस्तमाल नही करते तो इन एप्लीकेशन को आपको जल्दी ही remove कर देना चाहिए क्युकी यह आपके फोन के पर्फोर्मांस के साथ साथ इन्टरनेट स्पीड को भी काफी हद तक slow कर देते है इसके कारण फोन में इन्टरनेट चलाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है
अगर आप अपने फोन में सभी फालतू के एप्लीकेशन डिलीट कर देते है तो इसके बाद आपका फोन पहले से काफी ज्यादा बेहतर तरीके से काम करने लग जाता है एवं आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड भी काफी ज्यादा तेज हो जाती है जिसके कारण आप आसानी से अपने फोन में YouTube चला पायेगे
अपने फोन की APN setting सही करें
अगर आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड slow है तो इसका कारण आपके फोन की APN setting भी हो सकती है कई बार इसके कारण भी हमारे फोन में इन्टरनेट सही तरीके से नहीं चलता ऐसे में आपको अपने फोन की APN setting को डिफ़ॉल्ट कर देना चाहिए या आप इन्टरनेट पर देखकर अपने फोन की APN setting को थोडा बेहतर कर सकते है इसके बाद आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड काफी अच्छी हो जाएगी और आप आस्सनी से अपने फोन में YouTube इस्तमाल कर पायेगे
फोन को अपडेट करें
अक्सर हर फोन के अपडेट आते रहते है अगर आपका फोन पुराना है या आपने अपना फोन अपडेट नही किया है तो इसका असर आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड पर पड़ सकता है और आपके फोन काफी ज्यादा leg हो सकता है इसलिए आप अपने फोन को समय समय पर अपडेट भी जरुर करें
आप अपने फोन को अपडेट करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने फोन की setting में जाना है इसके बाद आपको वहां पर फोन अपडेट का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है अब अगर आपके फोन का कोई अपडेट आया हुआ होगा तो आपको अपडेट करने के लिए कहा जायेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने फोन को आसानी से अपडेट कर सकते है
अपने सिम को अपग्रेड करें
अगर आपका सिम पुराना है या 3जी है तो यह बहुत ही बड़ा कारण होता है जिससे फोन की इन्टरनेट स्पीड slow हो जाती है हाल में 4 जी का ज़माना है इसमें आप 3 जी सिम इस्तमाल करेगे तो आपको कभी भी तेज इन्टनेट नहीं मिल पायेगा इसलिए आपको जल्दी ही अपनी सिम को अपग्रेड कर लेना चाहिए
अगर आप अपनी सिम को अपग्रेड करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी मोबाइल स्टोर जाना है वहां आपको अपनी सिम 3 जी से 4 जी में अपग्रेड करने के लिए कहना है उसके बाद वो आपकी सिम को अपग्रेड कर देगा बादमे आप अपने फाई
फोन को रीस्टार्ट करें
कई बार किसी छोटी बड़ी टेक्नीकल समस्या के कारण आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड slow हो जाती है ऐसे में आपको अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट कर देना चाहिए या आप चाहे तो अपने फोन में एक बार ऐरोप्लन मोड़ करके देख सकते है इसके बाद आपके फोन में जो इन्टरनेट से जुडी समस्या है वो ठीक हो जाती है और आपके फोन में इन्टरनेट काफी तेज चलना लग जायेगा
मोबाइल में ads ब्लॉकर का इस्तमाल करें
हर एक फोन में किसी न किसी तरह की ads या ट्रैकर हमेशा run होते रहते है इसके करना आपका फोन काफी ज्यादा slow हो जाता है और आपके फोन में इन्टरनेट भी काफी धीमा हो जाता है इससे बचने के लिए आपको अपने फोन में किसी भी ads ब्लॉकर एप्लीकेशन का इस्तमाल करना चाहिए इससे आपके फोन, ब्राउज़र एवं एप्लीकेशन में आने वाले सभी ads एक साथ ब्लाक हो जाते है इसके बाद आपको अपने फोन में किसी भी तरह का ads नही दिखेगा
जब आप अपने फोन में ads ब्लॉकर को एक्टिव करेगे तो आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड काफी हद तक इम्प्रोव हो जाती है अक्सर ज्यादातर लोग अपने फोन में इन्टरनेट स्पीड को बढाने के लिए इसी तरीके को अपनाते है आप अपने फोन में किसी भी ads ब्लॉकर को इनस्टॉल करना चाहे तो प्ले स्टोर की मदद से इनस्टॉल कर सकते है
एप्लीकेशन अपडेट करें
आपको अपने फोन में अपने एप्लीकेशन को अपडेट करते रहना भी बहुत ही आवश्यक है अगर आप अपने एप्लीकेशन को अपडेट नही करते तो यह भी slow इन्टरनेट का कारण बन सकता है इसके साथ ही वो एप्लीकेशन आपके फोन में काफी leg होने लग जाता है जिससे उस एप्लीकेशन को इस्तमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है
अगर आपको अपने फोन में एप्लीकेशन अपडेट करने है तो आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाना है इसके बाद आपको setting में जाना है वहां आपको एप्लीकेशन अपडेट के बारे में दिखाया जायेगा उसमे आपको अपडेट के ऊपर क्लिक करके अपने फोन के सभी एप्लीकेशन अपडेट कर देने है
फ़ास्ट ब्राउज़र का इस्तमाल करें
आप अपने फोन में इन्टरनेट चलाने के लिए कौनसा एप्लीकेशन इस्तमाल करते है यह भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है अगर आप slow चलने वाले ब्राउज़र का इस्तमाल करते है तो लाख कोशिश के बाद भी आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड इम्प्रोव नहीं होगी वही आप एक बेहतरीन एप्लीकेशन का इस्तमाल करेगे तो उसमे आपको बेहद ही अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिल जायेगा
हम आपको बेहतरीन इन्टरनेट स्पीड और बेहतरीन सिक्यूरिटी के लिए क्रोम ब्राउज़र इस्तमाल करने की सलाह देते है यह ब्राउज़र गूगल कंपनी का है इस कारण से यह एप्लीकेशन दुसरे ब्राउज़र की तुलना में काफी ज्यादा बेहतरीन होता है
Cache Clear करें
आप ज्यादा वक्त से किसी एप्लीकेशन का इस्तमाल कर रहे है तो उसमें कई तरह की cache फाइल बन जाती है जो बादमे आपके फोन का काफी ज्यादा स्टोरेज भर लेती है एवं इसके कारण फोन काफी slow हो जाता है साथ ही आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड भी बहुत ही slow होने लग जाती है इसलिए आपको समय समय पर अपने फोन में Cache Clear करना बहुत ही जरुरी है
अगर आप चाहे तो फोन setting में जाकर खुद किसी भी एप्लीकेशन का Cache Clear कर सकते है एवं अगर आप चाहे तो प्ले स्टोर से कोई भी cleaner एप्लीकेशन इनस्टॉल करके उसके द्वारा अपने फोन के Cache Clear कर सकते है दोनों ही तरीके बेहतरीन है पर आप खुद फोन setting में जाकर Cache Clear करते है तो यह तरीका ज्यादा अच्छा रहेगा
मोबाइल का वायरस क्लियर करे
अगर आप गूगल से कोई फाइल डाउनलोड करते है तो उसमे वायरस आने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है एवं अगर एक बार आपके फोन में कोई वायरस आ जाता है तो आपके फोन में कई तरह की समस्या उत्पन्न होने लग जाती है एवं फोन बार बार leg होना या इन्टरनेट स्पीड का slow होना आदि इस तरह की परेशानियां होंने लग जाती है
इसलिए आपको एक बार अपने फोन के वायरस को क्लियर करने भी जरुरी है इसके लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर कोई भी एक बेहतरीन एंटी वायरस डाउनलोड कर ले इसके बाद आप उसे ओपन करके उसमे वायरस क्लियर कर सकते है, प्ले स्टोर पर आपको कई फ्री एंटीवायरस भी मिल जायेगे जिनका आप इस्तमाल कर सकते है
- Loco Pilot Kaise Bane? लोको पायलट क्या होता है एवं लोको पायलट कैसे बने
- Air Hostess Kaise Bane | एयर होस्टेस किसे कहते है एवं एयर होस्टेस कैसे बने?
- Dimag Tej Kaise Kare | मात्र 1 दिन में दिमाग को कंप्यूटर से तेज कैसे करें
- Amir Kaise Bane | बिना कोई काम किये मात्र 1 दिन में अमीर बनने के तरीके?
- Judge Kaise Bane | जज किसे कहते है एवं जज बनने के लिए क्या करें?
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Mobile Me Internet Speed Kaise Badhaye इसके बारे में जानकारी दी है आप हमारे बताए तरीके से बहुत ही आसानी से अपने फोन में इन्टरनेट स्पीड बढ़ा पायेगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है