नमस्कार मित्रो आज हम आपको Mobile Me Keyboard Kaise Chalaye इसके बारे में बताने वाले है अगर आप अपने मोबाइल में कीबोर्ड का इस्तमाल करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है क्युकी इसमें हम आपको मोबाइल में कीबोर्ड इस्तमाल करने के सबसे आसान और बेहतरीन तरीका बताने वाले है
अक्सर हमे किसी न किसी कारण से अपने मोबाइल में कीबोर्ड इस्तमाल करने की जरुरत पडती है लेकिन इसकी सही जानकारी नही होने के कारण हम अपने मोबाइल को कीबोर्ड से कनेक्ट नही कर पाते और इसका मोबाइल में कीबोर्ड नही चला पाते अगर आप अपने फोन में कीबोर्ड चलना चाहते है तो इसके लिए आप Mobile Me Keyboard Kaise Chalaye यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल सके
- मोबाइल में इन्टरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये बहुत ही आसानी से
- मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले बहुत ही आसान तरीके से
- 2 मिनिट में प्रोफेशनल एजुकेशन वीडियो कैसे बनाये मोबाइल से
- मोबाइल से बीपी कैसे चेक करें? सिर्फ 1 मिनिट में अपनी बीपी चेक करें
- Email Id Kaise Banaye। अपने मोबाईल से फ्री में ईमेल अकाउंट कैसे बनाये
Mobile Me Keyboard Kaise Chalaye
पहले के समय में मोबाइल को कीबोर्ड से कनेक्ट करना काफी ज्यादा मुश्किल काम था पर हाल में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है की अब आप बिना किसी परेशानी के मात्र 2 मिनिट में अपने कंप्यूटर कीबोर्ड को मोबाइल में कनेक्ट कर साकते है इसके बाद आप अपने कीबोर्ड की मदद से अपने मोबाइल को मैनेज भी कर सकते है
आपको अपना मोबाइलों कीबोर्ड से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले तो आपको इसका OTG खरीदना होता है यह आपको मार्किट से बहुत ही आसानी से मिल जाता है जहां से आप इसको खरीद सकते है अगर आप चाहे तो इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते है इसी के माध्यम से आप अपने मोबाइल को कीबोर्ड से कनेक्ट कर सकते है इसलिए आपको OTG केबल खरीदना बेहद ही आवश्यक है
जब आप OTG खरीद लेते है तो उसमे आपको 2 पोर्ट मिलते है पहला पोर्ट तो आपके मोबाइल से कनेक्ट होता है और दूसरा आपके कीबोर्ड से कनेक्ट होता है इसके बाद आपका कंप्यूटर कीबोर्ड मोबाइल से कनेक्ट होने के लिए तैयार हो जायेगा लेकिन एक बात ध्यान रखे की OTG कनेक्ट करने के बाद आपको अपने मोबाइल की setting में जाकर डेवलपर setting में जाना है इसके बाद आपको OTG Setting को इनेबल कर देना है इसके बाद ही आपका कीबोर्ड आपके मोबाईल में कनेक्ट हो सकता है
मोबाइल में OTG इनेबल कैसे करें
हाल में हर एंड्राइड मोबाईल में OTG इनेबल करने का फीचर दिया जाता है इसे आपको फोन की setting में जाकर इनेबल करना होता है इस्सके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की setting में जाना है इसके बाद आपको वहां पर डेवलपर मोड का आप्शन मिलेगा आप उसे इनेबल कर दे इसके बाद आपको डेवलपर आप्शन में जाना है वहां आपको OTG इनेबल का विकल्प मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक करके OTG इनेबल कर दे
ध्यान रहे की आप तभी OTG इनेबल कर सकते है जब आपका मोबाइल OTG से कनेक्टेड हो इसलिए पहले आप OTG की मदद से अपने मोबाइल और कीबोर्ड को कनेक्ट कर ले इसके बाद आप OTG setting को इनेबल कर सकते है
माउस कीबोर्ड को एकसाथ मोबाईल से कनेक्ट कैसे करें
अगर आप अपने मोबाइल को कीबोर्ड और माउस दोनों से कनेक्ट करना चाहते है तो भी आप बहुत ही आसानी से कनेक्ट कर सकते है इसके लिए आपको कुछ चीजो की जरुरत पडती है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है आप इन्हें मार्किट से आसानी से खरीद सकते है इसके लिए आपको निम्न चीजे चाहिये
- USB कीबोर्ड
- USB माउस
- USB केबल
- USB हब
आपको एक बात ध्यान रखनी है की USB केबल कई अलग अलग तरह की आती है इसलिए इसको खरीदने से पहले अपने फोन में लगाकर चेक जरुर कर ले की क्या USB केबल आपके फोन में सही से काम कर रही है या नहीं इसके बाद ही आप USB केबल को ख़रीदे ताकि आपको बादमे किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े
सबसे पहले आपको अपने USB केबल को USB हब से कनेक्ट करना है इसके बाद आप इसमें कीबोर्ड और माउस के केबल को कनेक्ट करे और इसे अपने मोबाइल में लगाए इसके बाद आपके मोबाइल में कीबोर्ड और माउस दोनों काम करना शुरू कर देते है इसके बाद आप अपने कंप्यूटर कीबोर्ड और माउस को अपने फोन में इस्तमाल कर सकते है
कीबोर्ड मोबाइल से कनेक्ट हुआ है या नहीं कैसे देखे
अगर आप यह चेक करना चाहते है की आपका कीबोर्ड आपके मोबाइल से कनेक्ट हुआ है या नही तो इसके लिए आपको अपने कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद Num LK ले बटन पर प्रेस करना है इसके बाद अगर आपके कीबोर्ड में इस बटन पर लाइट ऑन होती है तो इसका अर्थ है की आपका मोबाइल आपके कीबोर्ड से कनेक्ट हो चूका है इसके बाद आप अपने कीबोर्ड का इस्तमाल करना शुरू कर सकते है
कीबोर्ड से हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग कैसे करें
अगर आप अपने कीबोर्ड की मदद से अपने फोन में हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग करना चाहते है तो भी आप बेहद ही आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में Notepad एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होता है इसके बाद आप अपने कीबोर्ड की मदद से इसमें बहुत ही आसानी से इंग्लिश टाइपिंग कर सकते है
अगर आपको अपने मोबाइल में कीबोर्ड की मदद से हिंदी टाइपिंग करनी है तो यह भी बहुत ही आसान तरीका है इसके लिए आपको अपने फोन में BABA एप्लीकेशन इंस्टाल करना होता है इसके बाद आप अपने mobile में कीबोर्ड की मदद से हिंदी टाइपिंग भी कर सकते है अगर आप इस तरह से अपने फोन में हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग करते है तो आप बहुत ही आसानी से अपनी टाइपिंग स्पीड को Improve कर सकते है
- Mobile Ko Reset Kaise Kare? एक क्लिक में फोन को Reset करें
- मोबाइल से दिशा कैसे पता करें? किसी भी दिशा का सही पता लगाये
- मोबाइल से कंप्यूटर कैसे चलाये? बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से
- वीवो मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है बेहद आसान तरीके से
- मोबाइल से डिलीट वीडियो वापिस कैसे लाये बेहद ही आसानी से
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Mobile Me Keyboard Kaise Chalaye इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है