नमस्कार मित्रो आज हम आपको mobile se computer kaise chalayen इसके बारे में बता रहे है अगर आपके पास मोबाइल और आप मोबाइल पर कंप्यूटर चलाना चाहते है तो बहुत ही आसान तरीके से चला सकते है इसके लिए कई तरह के app है जिनकी मदद से आप अपनी मोबाइल की स्क्रीन पर कम्प्यूटर को बेहद ही आसानी से चला पाएंगे इसकी जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
कई अलग अलग कारणों से लोग अपने मोबाइल में कंप्यूटर चलना चाहते है पर लोगो को mobile se computer kaise chalayen इसके बारे में जानकारी नहीं होती की वो अपने कंप्यूटर को मोबाइल से कैसे कंट्रोल कर सकते है या चला सकते है तो इसके बारे में हम आपको बहुत ही आसान से तरीके के बारे में बताने वाले है व इस तरीके को बहुत ही आसानी से आप फॉलो करके किसी भी कंप्यूटर की स्क्रीन को अपने मोबाइल की मदद से चला पाएंगे.
- Amir Kaise Bane? मात्र 1 दिन में अमीर कैसे बने सबसे आसान तरीके से
- DND Kaise Lagaye? मोबाइल में DND Activate कैसे करें मात्र 2 मिनिट में
- मोबाइल से बीपी कैसे चेक करें? सिर्फ 1 मिनिट में अपनी बीपी चेक करें
- Mobile Me Biodata Kaise Banaye? प्रोफेशनल बायोडाटा सिर्फ 5 मिनिट में
- Mobile Me English Kaise Sikhe? बहुत ही आसानी से सिर्फ 1 दिन में
Mobile Se Computer Kaise Chalayen
आपको कंप्यूटर को अपने मोबाइल में चलाना है तो इसके लिए आपको application की जरुरत पड़ती है क्युकी आप app की मदद से ही अपने मोबाइल से कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर पाएंगे व इसके लिए आपको हम जिस app के बारे में बता रहे है वो app आपको अपने मोबाइल और कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा इसके बाद ही आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर को चला पाएंगे.
मोबाइल से कंप्यूटर चलाने का तरीका
मोबाइल से कंप्यूटर चलाना बहुत ही आसान सी प्रक्रिया होती है व इसके लिए आपको इस तरीके को फॉलो करना है.
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Teamviewer को इनस्टॉल कर ले.
- अब आपको इसमें id और password दिखाई देगा उसके द्वारा आप मोबाइल में कंप्यूटर चला पाएंगे.
- अब आपको अपने मोबाइल में play store से Teamviewer को इनस्टॉल कर लेना है.
- अब आपको कंप्यूटर में जो id दिखाई दे रहा है वो आप मोबाइल के Teamviewer में डाले.
- अब आपको Remote Control का विकल्प दिखेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपसे password मांगेगा उसमे कंप्यूटर में दिख रहे password डाले.
अब आपके फोन में आपके कंप्यूटर की स्क्रीन आ जाती है और इसके बाद आप अपने कंप्यूटर को अपने मोबाइल की मदद से बहुत ही आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे.
Mobile Screen को कंप्यूटर में कैसे दिखाए
अगर आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को अपने कंप्यूटर में दिखाना चाहते है तो भी आप बहुत ही आसानी से दिखा सकते है इसके लिए भी आपको एक app का इस्तमाल करना होता है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को कंप्यूटर में दिखा सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में google से Airdroid Software को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है.
- अब आपको इस app को open करके उसमे sing up में जाकर अकाउंट बना लेना है उसके बाद आप इसमें लॉगिन कर ले.
- अब आपको अपने मोबाइल में भी Airdroid App को इनस्टॉल कर लेना है.
- अब आप इस app को open करें और इसमें आपको वो ही ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है जिससे कंप्यूटर में लॉगिन किया था.
- अब आपको अपने मोबाइल को USB Cable की मदद से कंप्यूटर से कनेक्ट करना है और मोबाइल में USB Debugging को on कर लेना है यह विकल्प आपको developement setting में मिलेगा.
- अब आपको कंप्यूटर में आपके मोबाइल का नाम दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने 3 विकल्प दिखेंगे Device, Backup और AirMirror का इसमें आपको AirMirror को सेलेक्ट करना है.
- अब आपको मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट होने तक इंतजार करना है.
जैसे ही सफलतापूर्वक कनेक्ट हो जायेगा तो इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में मोबाइल की पूरी स्क्रीन दिखाई देगी और आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर में चला पाएंगे और मोबाइल को पूरा कंट्रोल कर पाएंगे.
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल की स्क्रीन को अपने कंप्यूटर में देख सकते है और जैसे ही आप usb केबल को हटाएंगे तो यह connection automatic टूट जाता है और आपके कंप्यूटर से मोबाइल की स्क्रीन हट जाती है यह बेहद ही आसान आसान और बहुत ही सुरक्षित तरीका है.
- Business Kaise Kare & बिजनेस शुरू कैसे करें 30 बेहतरीन तरीके
- Alarm Set Kaise Karen? अलार्म सेट कैसे करे व बंद कैसे करें
- फोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करें बहुत ही आसान से तरीके से
- Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye? बिल्कुल फ्री में लाइफटाइम
- भारतीय क्रिकेटर कैसे बने | भारतीय क्रिकेट टीम में कई खेले? पूरी जानकारी
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको mobile se computer kaise chalayen इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और उससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.