नमस्कार मित्रो आज हम आपको mobile se delete photo वापिस कैसे लाते है इसके बारे में बता रहे है अपने देखा होगा की कई बार हमारे फोन से किसी की गलती से या बच्चो के हाथो से कुछ फोटो आदि डिलीट हो जाते है जिनकी हमे आवश्यकता होती है व ऐसे में हम यही सोचते है की आखिर इन फोटो को वापिस कैसे लाते है तो हम आपको आज इससे जुडी पूरी जानकारी देने वाले है जिससे की आप बहुत आसानी से डिलीट फोटो रिकवर कर सकते है.

mobile se delete photo recover

अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तमाल करते है तो आप application के द्वारा अपने डिलीट किये गए फोटो को वापिस पा सकते है व इसके लिए कई तरह के application है पर हम आपको सबसे आसान और सबसे बेहतरीन app से mobile se delete photo वापिस लाने के बारे में बताने वाले है इससे आप पहले जो फोटो डिलीट हुए है उन्हें भी वापिस रिकवर कर सकते है.

Mobile se Delete Photo वापिस कैसे लाये

पहले किसी के फोन से फोटो डिलीट हो जाते थे उनको रिकवर करने का कोई तरीका नहीं था जिससे की एंड्राइड यूजर अपने फोन में डिलीट फोटो को वापिस रिकवर कर सके पर हाल में कई सारे app आदि है जो की आपको यह सुविधा देते है जिससे की आप अपने किसी भी डिलीट फोटो को वापिस  अपने फोन में रिकवर कर सकते है व इसमें से ज्यादातर app फ्री होते है जिनको इस्तमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे खर्च नहीं करने पड़ते.

अगर आपको अपने फोन में डिलीट फोटो को वापिस लाना है तो इसके लिए आपको एक APP की आवश्यकता पड़ती है व इसके  द्वारा ही आप कोई भी फोटो को वापिस रिकवर कर सकते है व इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है उसे आप ध्यान से फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में play store में जाकर diskdigger app इनस्टॉल करना है.
  • अब आप इस app को open कर ले उसमे आपको Start basic Scan का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.
  • अब इस app आपके डिलीट फोटो को scan करना शुरू कर देगा इसमें 1 – 2 मिनिट का समय लग सकता है.
  • अब scan पूरा होने के बाद आपके सामने सभी डिलीट हुए फोटो दिखाई देंगे.
  • अब आपको उन फोटो को सलेक्ट करना है जिसे आप वापिस लाना चाहते है और बादमे आपको निचे Recover का विकल्प दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करे.
  • अब आपको डिलीट फोटो कहा पर save करने है वो location सेलेक्ट करने के लिए कहेगा उसमे आप दूसरा विकल्प चुने.
  • अब आपके फोन के सभी फोल्डर ओपन हो जायेगे उसमे से जिस फोल्डर में आप फोटो save करना चाहते है उसे चुन ले उसके बाद ok पर क्लिक करें.

अब आपके फोन में डिलीट हुए फोटो रिकवर होना शुरू हो जायेगे व कुछ ही समय में आपके सभी डिलीट हुए फोटो आपके फोन में आ जायेगे इनको आप अपने फोन के फोल्डर में या अपने फोन की गैलेरी में जाकर भी देख सकते है.

EaseUs Mobisaver से डिलीट फोटो वापिस लाना

आप अपने डिलीट फोटो को वापिस रिकवर करने के लिए EaseUs Mobisaver का इस्तमाल भी कर सकते है यह भी एक बेहद ही पॉपुलर app है जिसकी मदद से आप अपने सभी डिलीट फोटो को वापिस रिकवर कर सकते है व इसके लिए आप इस तरीके को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको play store में जाकर EaseUs Mobisaver app को इनस्टॉल कर लेना है.
  • अब आपको इस app को ओपन करना है व इसके बाद आप photo video वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब यह app आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे आप allow कर दे.
  • जैसे ही आप permission allow करते है तो इसके बाद आपको सभी डिलीट फोटो दिखने शुरू हो जाते है.
  • अब जिस फोटो को आप रिकवर करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करके आपको recover पर क्लिक करना है.
  • अब आपका फोटो आपके फोन में वापिस आ जायेगा.

इस तरह से आप EaseUs Mobisaver से भी बेहद ही आसानी से अपने किसी भी डिलीट फोटो को वापिस ला सकते है व इसमें आपने जो फोटो रिकवर किये है उन्हें आप अपने फोन की गैलरी में देख सकते है.

क्या फोटो रिकवर के पैसे देने होंगे

बहुत से लोगो को भ्रम होता है की डिलीट फोटो को वापसी लाने के लिए पैसे खर्च करने होते है पर ऐसा नहीं है आप बिना पैसे खर्च किये भी अपने फोटो को वापिस रिकवर कर सकते है व इसके लिए हमने आपको जो app बताया है आप उसका इस्तमाल कर सकते है यह बिलकुल फ्री app है.

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको mobile se delete photo वापिस कैसे लाये इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल आदि पूछना चाहते है तो हमे कमेंट के  द्वारा भी बता सकते है.

पिछला लेख2 मिनिट में प्रोफेशनल एजुकेशन वीडियो कैसे बनाये मोबाइल से
अगला लेखमोबाइल से दूर कैसे रहे सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीके

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें