नमस्कार मित्रो आज हम आपको mobile se delete video wapas lana इससे जुडी जानकारी देने वाले है कई बार गलती से या बच्चो के द्वारा हमारे फोन से कुछ वीडियो आदि डिलीट हो जाते है जिनकी हमे जरुरत होती है तो वो वीडियो वापिस कैसे लाते है इसी के बारे में हम आपको बताने वाले है जिससे की आप कोई भी डिलीट हुआ वीडियो बहुत ही आसानी से वापिस ला सकते है.
सभी लोग अपने मोबाइल में जरुरी फोटो वीडियो रखते है और उसमे से कुछ बेहद ही जरुरी भी होते है व अगर वो वीडियो डिलीट हो जाये तो ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते है पर आप बहुत ही आसानी से अपने सभी डिलीट वीडियो को वापिस ला सकते है हम आपको mobile se delete video wapas lana इस आर्टिकल में जो जानकारी बता रहे है उससे आप बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीके से डिलीट वीडियो वापिस ला सकते है.
- Mobile में Lifetime Free TV कैसे देखे आसान तरीके से
- Mobile Se Fax Kaise Kare अपने फोन से फैक्स कैसे भेजे
- Hacker Kaise Bane Mobile Se अब आसान है हैकर बनना
- अपने Mobile से Email कैसे भेजे बेहद ही आसान तरीके से
- Mobile से Delete Photo वापिस कैसे लाये सबसे आसान तरीका
Mobile Se Delete Video Wapas Lana
आप अपने फोन में डिलीट वीडियो या फोटो को वापिस लाना चाहते है तो इसके लिए आपको application की जरुरत पड़ती है क्युकी इसके द्वारा ही आप अपने डिलीट हुए किसी भी वीडियो आदि को वापिस ला सकते है व ज्यादातर application free होते है उनका इस्तमाल करके आप बिना पैसे खर्च किये भी अपने फोन में डिलीट वीडियो को वापिस ला सकते सकते है इसके लिए आप इस तरीके को अपनाये.
- सबसे पहले आपको PLAY STORE में जाकर dumpster video recovery app को install कर लेना है.
- अब आप इस app को ओपन करे व इसमें आपको dumpster नाम के निचे क्लिक करना और वो फाइल सेलेक्ट करनी है जिसे आप रिकवर करना चाहते है.
- आपको डिलीट वीडियो रिकवर करना है तो आपको वीडियो को सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपके सामने फोल्डर दिखाई देंगे आपको वो फोल्डर सेलेक्ट करना है जिसमे आपके वीडियो डिलीट हुए है.
- अब आपको सभी डिलीट वीडियो दिखाई देंगे उसमे से आप जिसको रिकवर करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
- अब आपको Restore All का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपके डिलीट वीडियो आपके फोन में आना वापसी शुरू हो जाते है.
इस तरह से आप अपने फोन में कोई भी डिलीट वीडियो को बेहद ही आसानी से रिकवर कर सकते है और यह एक फ्री app है इसलिए आपको इस app की मदद से वीडियो रिकवर करने के लिए किसी तरह के पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते.
Mobile Se Delete Photo Wapas Lana
अगर आपके फोन से कोई फोटो डिलीट हो जाता है तो उसको भी आप app की मदद से बहुत ही आसानी से रिकवर कर सकते है इसके लिए बहुत से अलग अलग प्रकार के app है जिसकी मदद से आप डिलीट फोटो को आसानी से रिकवर कर सकते है इसके लिए आपको हमारे बताये इस तरीको को फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको play store से Restore Image (Super Easy) app को इनस्टॉल कर लेना है.
- अब आप इस app को open कर ले और इसके बाद Search The Image You Want To Restore के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब इसमें आपके डिलीट फोटो रिकवर होना शुरू हो जाते है.
आपके कितने फोटो रिकवर हो रहे है उसके आधार पर इसमें 1 से 2 मिनिट का समय लग सकता है और जब रिकवर पूरा हो जाये तो इसके बाद आप अपने फोन की गैलरी में जाकर अपने डिलीट फोटो को चेक कर ले वो फोटो आपकी गैलरी में आ चुके होंगे.
DiskDigger Se Delete Photo Vapis Lana
अब तक कई सारे फोटो रिकवर app आपको मिल जायेगे पर उनमे से DiskDigger सबसे app है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से कोई भी डिलीट फोटो को बेहद ही आसानी से रिकवर कर पाएंगे इसके लिए आप इस तरीके को अपना सकते है जिससे की आप आसानी से कोई भी डिलीट फोटो को वापिस ला सके.
- सबसे पहले आपको play store से अपने फोन में DiskDigger App को install कर लेना है.
- अब आप इस app को ओपन करके start basic scan के ऊपर क्लिक करें.
- अब आपसे इस app में कुछ permission मांगी जाएगी आपको permission allow करनी है.
- अब यह app आपकी गैलरी से डिलीट हुए फोटो को scan करना शुरू कर देता है.
- अब scaning होने के बाद सभी डिलीट फोटो आपके सामने दिखाई देंगे उसमे से जिसे रिकवर करना है उसे सेलेक्ट कर ले.
- अब आपको रिकवर का विकल्प मिलेगा आपको रिकवर पर क्लिक करना है.
अब आपके फोन में डिलीट फोटो रिकवर होने शुरू हो जायेगे व सभी फोटो रिकवर हो जाने पर आप अपने गैलरी में जाकर देख सकते है आपके सभी डिलीट फोटो वापिस आ चुके होंगे यह एक बेहद ही आसान और बेहद ही अच्छा तरीका होता है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी नए या पुराने डिलीट फोटो को रिकवर कर सकते है.
- अपने मोबाइल से Email ID कैसे हटाए बेहद ही आसानी से
- 2 मिनिट में प्रोफेशनल एजुकेशन वीडियो कैसे बनाये मोबाइल से
- मोबाइल से दूर कैसे रहे सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीके
- Jio Sim को Vodafone में पोर्ट कैसे करें बहुत ही आसानी से
- Jio APN Setting 4G Highest Speed Internet के लिए
Calculation – हमने आपको Mobile Se Delete Video Wapas Lana इस आर्टिकल में डिलीट फोटो वीडियो रिकवर कैसे करते है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.
Mera video lana he
ऊपर बताये गये तरीके से अपना सकते है