नमस्कार मित्रो आज हम आपको mobile se earning kaise kare इसके बारे में बता रहे है अगर आप मोबाइल का इस्तमाल करते है और उससे लाखो रूपए कमाना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी होने वाली है क्युकी इसमें हम आपको मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है.
अक्सर हर व्यक्ति का सपना होता है की वो लाखो रूपए कमाए वो भी घर बैठे पर ज्यादातर लोगो को mobile se earning kaise kare इसके बारे में पता नहीं होता इस कारण से लोग पैसे नहीं कमा पाते पर हम आपको जो तरीके बता रहे है उन आसान से तरीको को आप अपनाते है तो इससे आप बहुत ही कम समय में बहुत ही अच्छी कमाई कर पाएंगे इसकी जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- ऑनलाइन Flight Ticket Book कैसे करे बहुत ही आसानी से
- Mobile में Lifetime Free TV कैसे देखे आसान तरीके से
- Hacker Kaise Bane Mobile Se अब आसान है हैकर बनना
- Mobile Se Fax Kaise Kare अपने फोन से फैक्स कैसे भेजे
- अपने Mobile से Email कैसे भेजे बेहद ही आसान तरीके से
Mobile Se Earning Kaise Kare
मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है व हम आपको जो तरीके बता रहे है वो तरीके आसान और बहुत ही अच्छी कमाई करने वाले तरीके है ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इन्ही तरीको को अपनाते है व आज लाखो लोग इन तरीको को अपनाकर करोड़पति भी बन चुके है.
Reselling द्वारा पैसे कमाना
Reselling का मतलब होता है की दोबारा किसी को बेचना व इसमें आपको कोई भी सामान ऑनलाइन कम कीमत में खरीदना होता है और इसके बाद आप उसको वापिस किसी अन्य व्यक्ति को नए कंडीशन में बेच देते है यह Reselling बिजनेस होता है इसमें आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्ट करना होता है क्युकी इसमें आपको पहले कुछ न कुछ सामान खरीदना होता है.
इस तरीके से आप पैसे कामना चाहते है तो इसके लिए आप Meesho app डाउनलोड कर के उसमे रजिस्टर कर सकते है उसमे आपको बेहद ही कम कीमत में प्रोडक्ट मिल जाते है व जैसे की आप इसमें 300/- रूपए का शर्त खरीदकर 450/- रूपए में बेच देते है तो इसमें आपको 150/- रूपए की कमाई एक प्रोडक्ट पर हो जाएगी इस प्रकार से आप जितने प्रोडक्ट बेचेंगे आपकी कमाया भी उतनी ज्यादा होगी.
Instagram द्वारा पैसे कमाना
आज के समय में Instagram बेहद ही तेजी से पॉपुलर हो जाता है ऐसे में इसमें आपके पैसे कमाने की संभावना भी उतनी ही अधिक बढ़ जाती है इसमें आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए आपको Instagram ज्वाइन करना होगा और अपने follower आदि बढ़ाने होंगे व जैसे ही लोग आपको follow करने लगेंगे और आपकी हर फोटो पोस्ट और स्टोरी को देखना पसंद करेंगे तो इसके बाद आपकी कमाई आप शुरू कर सकते है.
Instagram में आप Affiliate Marketing, Promotional, Post Paid Stories, Account Selling, Services & Product Selling आदि अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते है व इंस्टाग्राम का इस्तमाल करना बिलकुल फ्री है इसलिए आप इसमें फ्री में अपना काम शुरू कर सकते है व इसमें बाद ऊपर बताये गए तरीके से इसमें आप कमाई शुरू कर सकते है.
YouTube Channel बनाकर पैसे कमाना
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यूट्यूब बेहद ही अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है व इसमें आपको पैसे कमाने के कई अलग अलग तरीके मिल जाते है व अक्सर लोग इसमें विज्ञापन और प्रमोशन के माध्यम से पैसे कमाना पसंद करते है व हर महीने करोडो रूपए तक कमाए जा सकते है.
आज के समय में कई लोग इसके द्वारा पैसे कमा रहे है व अगर आप इससे पैसे कामना चाहते है तो आपको पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है व इसके बाद आपको उसमे बेहतरीन वीडियो बनाने होते है व जैसे जैसे ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखने लगेंगे तो इसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाती है और धीरे धीरे आपकी कमाई लाखो रूपए तक पहुंच जाती है.
Affiliate Marketing द्वारा पैसे कमाना
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए Affiliate Marketing भी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है इसे आप बिना पैसे खर्च किये शुरू कर सकते है व इसमें आपको पहले किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली वेबसाइट जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि में आपका Affiliate Account बनाना होता है व इसके बाद आपको उसके द्वारा किसी भी प्रोडक्ट की लिंक जेनेरेट करनी होती है जिस प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते है.
अब अपने जो लिंक बनायी है उसको अपने मित्रो को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करे व जितने लोग उस लिंक पर क्लिक कर के उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा होगी व हर एक खरीद पर आपको इसमें कमिशन दिया जाता है.
- बच्चो के मोबाइल इस्तमाल करने से होने वाले खतरनाक जानलेवा नुकसान
- Phone me Hello Tune Kaise Lagaye बिल्कुल फ्री में
- Online Paise Kaise Kamaye हर दिन मिलेंगे 6000/- रूपए
- अपने मोबाइल से बुखार कैसे चेक करते है बहुत ही आसानी से
- अपने मोबाइल में Excel Sheet कैसे बनाते है बेहद ही आसानी से
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको mobile se earning kaise kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी व अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.