नमस्कार मित्रो आज हम आपको mobile se email kaise bheje इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो को किसी न किसी व्यक्ति को ईमेल भेजना होता है पर ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता की वो अपने फ़ोन से ईमेल कैसे भेज सकते है तो इसके बारे में हम आपको आज पूरी जानकारी देने वाले है जिससे की आप बेहद ही आसानी से किसी को भी ईमेल भेज पाएंगे.
ईमेल में आप कई तरह की फ़ाइल या डॉक्यूमेंट आदि भेज सकते है व अगर आप चाहे तो मोबाइल कंप्यूटर आदि किसी से भी ईमेल भेज सकते है इसके लिए आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होता है व हम आपको mobile se email kaise bheje इसमें जो तरीका बता रहे है वह बेहद ही आसान तरीका है जिसकी मदद से ईमेल भेजना बहुत ही आसान होता है.
- अपने मोबाइल में Excel Sheet कैसे बनाते है बेहद ही आसानी से
- Mobile में Lifetime Free TV कैसे देखे आसान तरीके से
- ऑनलाइन Flight Ticket Book कैसे करे बहुत ही आसानी से
- Hacker Kaise Bane Mobile Se अब आसान है हैकर बनना
- Mobile Se Fax Kaise Kare अपने फोन से फैक्स कैसे भेजे
Mobile Se Email Kaise Bheje
अगर आप किसी को भी ईमेल भेजना चाहते है तो आपको पहले तो यह पता होना चाहिए की आप इंटरनेट के माध्यम से ही ईमेल भेज सकते है व इसके लिए आपके पर एंड्राइड फोन होना जरूर है व आप जिस व्यक्ति को ईमेल भेजना चाहते है उसकी ईमेल आईडी आपके पास होनी जरुरी है तभी आप उस व्यक्ति को ईमेल भेज सकते है अगर आपके पास यह दोनों चीजे है तो आप हमारे बताये गए इस तरीके को अपनाकर ईमेल भेज पाएंगे.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Gmail वाले app को open कर लेना है.
- अब आपको स्क्रीन पर निचे पेन्सिल के साथ Compose का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने ईमेल लिखने का विकल्प खुल जायेगा उसमे आपको सबसे पहले To के ऑप्शन में जिसे ईमेल भेजना है उसकी ईमेल आईडी लिखनी है.
- अब आपको Subject में अपने ईमेल का कोई भी Title लिख लेना है.
- अब आपको Compose Email में जो भी ईमेल लिखना चाहते है वो ईमेल लिख लेना है.
- अब अगर आप ईमेल में मीडिया add करना चाहते है तो ऊपर आपको मीडिया के विकल्प पर क्लिक करना है और attach file पर क्लिक करके मीडिया सेलेक्ट करनी है.
- अब आपको ऊपर send का एक तीर का icon दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप ईमेल को सेंड कर सकते है.
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से किसी को भी ईमेल भेज सकते है व आप भेजी हुई ईमेल चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऊपर कोने में 3 लाइन दिखाई देगी उसके ऊपर क्लिक करना है और send का विकल्प में जाना है वहां पर आपको आपका भेजा हुआ ईमेल दिखाई दे तो इसका मतलब है की आपका ईमेल अगले व्यक्ति को सेंड ही चूका है.
Email भेजने के कितने पैसे लगते है
ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता की ईमेल भेजने के कितने पैसे लगते है तो हम आपको बता दे की आप किसी को भी ईमेल भेजते है तो इसके लिए आपको किसी भी तरह के पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती आप बिलकुल फ्री में किसी को भी ईमेल भेज सकते है व सभी ईमेल आप निशुल्क भेज सकते है.
Email में क्या क्या भेज सकते है
ईमेल में आप कोई भी टेक्स्ट या कोई भी वीडियो और फोटो व किसी भी तरह की डॉक्यूमेंट फ़ाइल या अन्य किसी भी तरह की फ़ाइल आदि भेज सकते है जो भी समंग्री आपके गेलेरी में है उसको आप ईमेल के द्वारा किसी को भी भेज सकते है.
एक ख़ास बात अपने देखा होगा की आप किसी को भी कोई फोटो सोशल मीडिया या whatsapp आदि से भेजते है तो उसकी क्वालिटी काफी खराब हो जाती है पर अगर आप कोई भी फोटो ईमेल से किसी को भी भेजते है तो उस फोटो की क्वालिटी कभी भी ख़राब नहीं होती व आपको अपने फोन में जिस क्वालिटी में फोटो है उसी क्वालिटी में अगले व्यक्ति को फोटो भेज सकते है.
- Truecaller Pro APK Free Download कैसे करें हिंदी में जानकारी
- जिओ फोन में थीम कैसे बदले सिर्फ 2 मिनिट में
- जिओ फोन का लॉक कैसे तोड़े बहुत ही आसान तरीके से
- RSCIT Full Form in Hindi : RSCIT Course कैसे करें
- अपने मोबाइल से बुखार कैसे चेक करते है बहुत ही आसानी से
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको mobile se email kaise bheje इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट के द्वारा बता सकते है.