आज हम आपको NCC Full Form in Hindi से जुडी जानकारी देने वाले है अक्सर कई बार आपने एनसीसी के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन अधिकांश लोगो को इसके बारे में पता नही होता की आखिर यह होता क्या है और एनसीसी करने के फायदे कौन कौनसे होते है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है ताकि आपको एनसीसी क्या है इसके बारे में पता चल सके.
हाल में हर एक व्यक्ति को एनसीसी के बारे में पता होना बेहद ही आवश्यक है अगर आप विधार्थी है तो आपको इसके बारे में विशेष रूप से पता होना चाहिए क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके भविष्य में बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है एवं अगर आप एनसीसी करने की सोच रहे है तो ऐसे में आपको एनसीसी के बारे में विशेष रूप से पता होना चाहिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए NCC Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- B.Tech Full Form In Hindi? बीटेक क्या है और कैसे करें
- GNM Full Form in Hindi? GNM किसे कहते है एवं GNM का पूरा नाम क्या है
- DM Full Form in Hindi? DM किसे कहते है एवं DM बनने के लिए क्या करें
- CEO Full Form in Hindi? CEO किसे कहते है एवं CEO का पूरा नाम क्या है
- CA Full Form in Hindi? सीए किसे कहते है एवं सीए का पूरा नाम क्या है.
NCC Full Form in Hindi
एनसीसी के द्वारा विधालय और कॉलेज के छात्रो को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है इसके लिए एनसीसी प्रतिवर्ष नए नए कैंप लगता है जिसमे कोई भी छात्र बिलकुल फ्री में आवेदन कर सकता है और एनसीसी की ट्रेनिंग दे सकता है इसमें आपको भारतीय सेना की ट्रेनिंग दी जाती है और काम करने के तरीके को सिखाया जाता है इसे करने के बाद आप आसानी से भारतीय सेना में नौकरी प्राप्त कर सकते है, एनसीसी के बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- NCC Full Form in English – National Cadet Corps
- NCC Full Form in Hindi – नेशनल कैडेट कोर
एनसीसी का मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है यह संस्थान स्कुल और कॉलेज के स्टूडेंट को भारतीय सेना ( थलसेना, वायु सेना, जल सेना ) की ट्रेनिंग देता है अगर आप एनसीसी करते है तो इससे आपको आर्मी से जुडी कई प्रकार की जानकारी प्राप्त हो जाती है एवं जो स्टूडेंट एनसीसी कर चुके है उन्हें भारतीय सेना की भर्ती में भी वरीयता दी जाती है इसलिए एनसीसी कैंडिडेट को भारतीय सेना में आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती है.
एनसीसी क्या है
जैसा की आप जानते होगे की इसका पूरा नाम नॅशनल कैडेट कोर है जिसकी स्थापना 15 जुलाई 1948 में की गयी थी एवं इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है, एनसीसी की स्थापना भारतीय सेना में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए की गयी थी इस संस्थान के द्वारा विधालय और कॉलेज के स्टूडेंट को निशुल्क भारतीय सेना की ट्रेनिंग दी जाती है इसके साथ ही भारतीय सेना में किस प्रकार से रहना होता है और किस प्रकार से कार्य करना होता है इसके बारे में भी सीखाया जाता है.
कोई भी विधार्थी भारतीय सेना में नौकरी प्राप्त करना चाहता है या सशस्त्र सेना में भर्ती होना चाहता है तो उसके लिए एनसीसी काफी ज्यादा उपयोगी साबित होती है क्युकी एनसीसी करने के बाद आपको सभी प्रकार की सशस्त्र सेना भर्ती में आरक्षण दिया जाता है और वरीयता दी जाती है जिससे की आप आसानी से सशस्त्र सेना में नौकरी प्राप्त कर सकते है.
एनसीसी का झंडा कैसा होता है
अगर आप एनसीसी स्टूडेंट है तो आपको इसके झंडे के बारे में पता होना आवश्यक है की आखिर इसका झंडा किस प्रकार का होता है तो हम आपको बता दे की इसमें 3 अलग अलग रंगों का दर्शाया जाता है जिसमे लाल रंग, हल्का नीला रंग और गहरा रंग शामिल होता है इसमें से लाल रंग भारतीय थल सेना, हल्का नीला रंग भारतीय वायु सेना और गहरा नीला रंग भारतीय नौ सेना को प्रदर्शित कता है.
एनसीसी के झंडे में 17 कमलो की एक माला होती है जो की एनसीसी के 17 निदेशालयों का प्रतिनिधित्व करता है एवं एनसीसी के झंडे में सबसे निचे एनसीसी का आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” लिखा हुआ होता है जिससे यह पहचान की जा सकती है की एनसीसी का झंडा कौनसा है.
एनसीसी प्रमाण पत्र और परीक्षा
जब आप एनसीसी पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको एनसीसी का प्रमाण पत्र दिया जाता है जो की बहुत ही फायदेमंद साबित होता है जब भी आप किसी भर्ती में आवेदन करते है तो उस वक्त आपको यह प्रमाण पत्र दिखाने होते है इसके माध्यम से ही आपको सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाता है इसके प्रमाण पत्र निम्न प्रकार से होते है.
सर्टिफिकेट A – यह सर्टिफिकेट कक्षा 8 और 9 के विधार्थियो को दिया जाता है अगर आप कक्षा आंठवी या नवमी के विधार्थी है तो इसके बाद आप एनसीसी में आवेदन करके यह सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आपने कुल प्रशिक्षण अवधि में से 75% में हिस्सा लिया हुआ हो एवं वार्षिक प्रशिक्षण शिवर में प्रतिभाग किया हो.
सर्टिफिकेट B – जो विधार्थी दंसवी या इससे आगे की कक्षा में पढाई कर रहे है वो विधार्थी एनसीसी में आवेदन करके बी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है इसमें आवेदन करने के लिए आपका एनसीसी के पहले और दूसरे वर्ष के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के कुल प्रशिक्षण अवधि के 75% भाग में हिसा लिया हुआ होना चाहिए इसके बाद ही आप बी सर्टिफिकेट को प्राप्त कर सकते है एवं जिन अभ्यर्थियों के पास सर्टिफिकेट A है उन्हें इसमें 10 अंको का बोनस दिया जाता है.
सर्टिफिकेट C – यह सबसे उच्चतम स्तर का सर्टिफिकेट होता है यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपका स्नातक का स्टूडेंट होना आवश्यक है या आपका स्नातक उतीर्ण होना आवश्यक है एवं किसी अभ्यर्थी के पास बी सर्टिफिकेट है वो बहरावी के बाद कॉलेज में प्रवेश लेने के साथ ही सी सर्टिफिकेट के लिए एनसीसी में आवेदन कर सकते है इसके लिए अभ्यर्थी को यह सुनिच्चित करना आवश्यक है की उसने दो वर्ष का प्रशिक्षण शिवर प्राप्त किया हुआ हो.
एनसीसी में आवेदन कैसे करें
अगर आप एनसीसी करना चाहते है तो इसके लिए आपको एनसीसी में आवेदन करना आवश्यक है इसमें आवेदन करना काफी आसान होता है जब भी इसके कैम्प लगाये जाते है तो उस वक्त आपको अपने विधालय या कॉलेज के अध्यापक एनसीसी में आवेदन करने की जानकारी बता देते है आपको अपने अवश्यक दस्तावेजो के साथ उन अध्यापक से संपर्क करना होता है वो आपका एनसीसी फॉर्म भरने में आपकी पूरी मदद करते है और उनके माध्यम से आप अपना एनसीसी फॉर्म भरवा सकते है इसके बाद आपको एनसीसी की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है.
एनसीसी के नियम क्या है
अगर आप एनसीसी में आवेदन करते है और एनसीसी करना चाहते है तो आपको इसके नियमो की जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है इसके बाद ही आप एनसीसी कर सकते है इसके लिए हम आपको कुछ खास नियम बता रहे है जिनके बारे मे आपको पता होना चाहिए यह नियम निम्न प्रकार से होते है.
- आपको हमेशा मुस्कुराते हुए सभी आज्ञा का पालन करना होगा.
- एनसीसी शिविर में आपको समय पर पहुँचना आवश्यक है.
- अगर आपसे किसी प्रकार की गलती होती है तो आपको उसकी मागी मांगनी चाहिए और दुबारा वो गलती करने से बचना चाहिए.
- एनसीसी ट्रेनिंग के दौरान आपको अपने सीनियर या अध्यापको से किसी भी प्रकार का झूठ नही बोलना है.
- एनसीसी कैंप में आपको हमेशा अपनी युनिफोर्म पहन कर ही जाना है.
- एनसीसी कैंप में आपको किसी भी व्यक्ति के साथ लड़ाई करने से बचना चाहिए.
इस प्रकार के कुछ ख़ास नियम बनाये गये है जिनका आपको पालन करना बेहद ही आवश्यक है अगर आप इन नियमो का पालन करते है तो आपको एनसीसी कैंप में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा वही अगर आप किसी भी नियम को तोड़ते है तो आपको उसकी पनिशमेंट भी दी जा सकती है.
एनसीसी के मुख्य उद्देश्य
एनसीसी की स्थापना करने के कई मुख्य उद्देश्य थे एवं शुरुआत में इसकी स्थापना भारतीय सेना में कर्मचारियों की कमी को पूरा करना था लेकिन समय के साथ इनके उद्देश्य भी बढ़ते गये हाल में यह संस्थान कई मुख्य उद्देश्यों के साथ कार्य कर रहा है इनका मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच अनुशासन, चरित्र, भाईचारे, साहसिक कार्य की भावना और निस्वार्थ सेवा की संकल्पना को बिकसित करना होता है एवं एनसीसी के 3 अन्य मुख्य उद्देश्य भी है जो निम्न प्रकार से है.
- देश के युवाओं में चरित्र, भाईचारा, अनुशासन, नेतृत्व, साहस की भावना, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण और निःस्वार्थ सेवा को विकसित करना.
- युवाओं को जीवन के सभी क्षेत्रो में नेतृत्व को प्रदान करने के लिए प्रेरित करना और संगठित एवं प्रशिक्षित करना.
- युवाओं को भारतीय रक्षा बलों में शामिल होने के लिए उपयुक्त वातावरण बनाना और प्रशिक्षण देना.
इस प्रकार से एनसीसी कई मुख्य उद्देश्यों के साथ कार्य करता है एवं एनसीसी में कुल 3 अलग अगल सर्टिफिकेट प्रदान किये जाते है जो क्रमश सर्टिफिकेट सी, सर्टिफिकेट बी और सर्टिफिकेट ए होते है इनमे से सबसे उच्च स्तरीय सर्टिफिकेट ए को माना जाता है.
- KYC Full Form in Hindi : KYC क्या है व कितने प्रकार के होते है
- IAS Full Form in Hindi : IAS क्या है व कैसे बने पूरी जानकारी
- PWD Full Form in Hindi : PWD क्या है इससे जुडी पूरी जानकारी
- FIR Full Form In Hindi : Police FIR कैसे करें पूरी जानकारी
- HR Full Form in Hindi : HR क्या होता है हिंदी में जानकारी
इस आर्टिकल में हमने आपको NCC Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.