आज हम आपको NDA Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो के मन में एनडीए को लेकर अलग अगल प्रकार के सवाल होते है एवं ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की एनडीए किसे कहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको एनडीए से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.

 NDA Full Form in Hindi

हाल में हर एक व्यक्ति को एनडीए के बारे में पता होना बेहद ही आवश्यक है अगर आप विधार्थी है तो एनडीए  से जुडी जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है एवं अगर आपको एनडीए के बारे में अधिक जानकारी नही है तो NDA Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको इससे जुडी पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.

NDA Full Form in Hindi

एनडीए एक बहुत ही प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी है जिसके द्वारा भारतीय सेना में कैंडिडेट का चयन किया जाता है अगर आप एनडीए की परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आप बहुत ही आसानी से भारतीय सेना में नौकरी प्राप्त कर सकते है इससे जुडी अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • NDA Full Form in English – National Defense Academy
  • NDA Full Form in Hindi – राष्ट्रीय रक्षा अकादमी

एनडीए के द्वारा भारत की तीन प्रमुख सेनाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना में युवाओं की भर्ती की जाती है एवं इसकी विज्ञप्ति संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा निकाली जाती है इसके आवेदन वर्ष में 2 बार निकाले जाते है जिसमे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अगर आप भारतीय सेना में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो एनडीए आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.

एनडीए क्या है

इसका पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है एवं यह संस्थानं थल सेना, जल सेना और वायु सेना के लिए युवाओ को प्रशिक्षण दिया जाता है एवं इसका मुख्यालय पुणे में स्थित है इस संस्थान को विश्व की पहली त्रिकोणीय अकादमी भी माना जाता है जो युवा भारतीय सेना में अपना बेहतरीन भविष्य बनाना चाहते है वो एनडीए में आवेदन करके इसकी परीक्षा में शामिल हो सकते है अगर आप एनडीए की चयन प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको भारतीय सेना में अधिकारी लेवल की पोस्ट पर नौकरी दी जाती है.

एनडीए के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आप एनडीए में आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ विशेष योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है इसके बाद ही आप एनडीए के लिए आवेदन कर है एवं एनडीए में कुछ विशेष प्रकार की योग्यता रखी जाती है जो की निम्न प्रकार से है.

  • आवेदनकर्ता किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से न्यूनतम बाहरवी उतीर्ण होना अनिवार्य है.
  • आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है तभी वो इस पद के लिए आवेंदन कर सकता है.
  • एनडीए में आवेंदन करने वाला अभ्यर्थी अविवाहित होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम उम्र 16.5 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 19 वर्ष तक होनी अनिवार्य है.
  • आवेदनकर्ता मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना अनिवार्य है.
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम लम्बाई 157 सेमी होनी आवश्यक है.

अगर आप इन सभी योग्यता को पूरा करते है तो इसके बाद आप एनडीए में आवेदन करने योग्य माने जायेगे और बहुत ही आसानी से आप इसके आवेदन पत्र जारी होने पर इसमें अप्लाई कर सकते है.

एनडीए ज्वाइन कैसे करें

अक्सर ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की एनडीए ज्वाइन कैसे करे जिसके कारण कई लोगो का यह सपना पूरा नही हो पाता इसलिए हम आपको एनडीए ज्वाइन करने के सबसे आसान और बेहतरीन तरीके बता रहे है जिसे अपनाकर आप बेहद ही आसानी से एनडीए ज्वाइन कर पायेगे इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फोलो करनी होगी.

सबसे पहले बारहवी उतीर्ण करें

अगर आपको एनडीए में आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से न्यूनतम 60% अंक के साथ बाहरवी उतोर्ण करनी होगी एवं बाहरवी में आपका साइंस स्ट्रीम होना अनिवार्य है इसके साथ ही बाहरवी में आपका मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट होने चाहिए इसके बाद ही आप एनडीए में आवेदन कर सकते है.

एनडीए में आवेदन करें

जब आपकी बाहरवी उतीर्ण हो जाती है तो इसके बाद आपको एनडीए के लिए आवेदन करना होता है इसके आवेदन पत्र यूपीएससी के द्वारा प्रतिवर्ष साल में एक बार निकाले जाते है जिसमे आवेदन करके आप एनडीए ज्वाइन कर सकते है एवं इसके आवेदन पत्र की जानकारी आपको सोशल मीडिया, समाचार पत्र, इन्टरनेट और रोजगार समाचार आदि के माध्यम से बहुत ही आसानी से मिल जाती है.

एनडीए की लिखित परीक्षा क्लियर करें

जब आप एनडीए में आवेदन करते है तो इसके बाद सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है यह परीक्षा वर्ष में दो बार अप्रैल और सितम्बर महीने में आयोजित की जाती है जिसे राष्ट्रिय स्तरीय परीक्षा भी कहा जाता है एवं इस परीक्षा में आपको गणित और सामान्य क्षमता परीक्षण आदि से जुड़े सवाल पूछे जाते है इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही आप अगले चरण में जा सकते है एवं इस परीक्षा में प्राप्त होने वाले अंक आपकी मेरिट में भी जोड़े जायेगे.

लिखित परीक्षा में आपके 2 प्रश्न पत्र होते है एवं इस परीक्षा के लिए आपको 2 घंटे 30 मिनिट का समय दिया जाता है इस दौरान आपको यह पेपर क्लियर करना होता व यह परीक्षा कुल 900 अंको की होती है उसमे से गणित के सवाल 300 अंको के और सामान्य योग्यता के सवाल 600 अंको के पूछे जायेगे, इस परीक्षा में आपको कुल 270 प्रश्न दिए जाते है व ध्यान रखे की इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी जाती है यानी की आप कोई भी गलत उत्तर देते है तो उसका अंक भी काटा जायेगा.

क्रम संख्या विषय प्रश्न अंक
1. अंग्रेजी 50 200
2. भौतिक विज्ञान 25 100
3. इतिहास 20 80
4. भूगोल 20 80
5. रसायन विज्ञान 15 60
6. सामान्य विज्ञान 10 40
7. करंट अफेयर्स 10 40
योग 150 600

एसएसबी का इंटरव्यू क्लियर करें

जैसे ही आप लिखित परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमे आपको फिजिकल फिटनेस टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू आदि देना होता है यह टेस्ट थोडा कठिन होता है इसलिए इस टेस्ट में सफल होने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होती है यह इंटरव्यू कुल 900 अंको का होता है व इस इंटरव्यू का समय 4 से 5 घंटे तक का होता है.

एनडीए का फिजिकल टेस्ट दे

जब आप इंटरव्यू में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको एनडीए का फिजिकल टेस्ट देना होता है इसमें आपके स्वास्थ्य आदि की जाँच की जाती है इस टेस्ट में आपकी लम्बाई, वजन, आँखों की जाँच, कानो की जाँच, किसी भी प्रकार के गंभीर बीमारी की जाँच और अन्य कई तरह के टेस्ट आदि किये जाते है आप शारीरिक रूप से स्वास्थ्य और फिट है तो आप बहुत ही आसानी से इसके एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सकते है.

एनडीए की ट्रेनिंग पूरी करें

जब आप सभी टेस्ट में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है यह आपको कुछ वर्षो का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसे पूरा करने के बाद ही आप भारतीय सेना में नौकरी प्राप्त कर सकते है इसलिए आपको इसकी ट्रेनिंग पूरी करा लेनी है जैसे ही आपकी ट्रेनिग पूरी हो जाती है तो इसके बाद आपको भारतीय थल सेना, वायु सेना या जल सेना में अधिकारी के रूप में नियुक्ति दी जाती है.

एनडीए अधिकारी का वेतन

एनडीए एक अधिकारी लेवल की पोस्ट होती है इसलिए इनका इनका वेतन काफी अच्छा होता है अक्सर की लोगो को इनके वेतन के बारे में पता नही होता ऐसे में हम आपको इनके वेतन के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

एनडीए पोस्ट
एनडीए अधिकारी का वेतन
प्रशिक्षण के दौरान वजीफा
₹ 56,100/-
लेफ्टिनेंट
₹ 56,100/- से 1,77, 500/-
कैप्टन
₹ 61,300/- से 1,93,900/-
प्रमुख
₹ 69,400/- से 2,07,200/-
लेफ्टिनेंट कर्नल
₹ 1,21,200/- से 2,12,400/-
कर्नल
₹ 1,30,600/- से 2,15,900/-
ब्रिगेडियर
₹ 1,39,600/- से 2,17,600/-
मेजर जनरल
₹ 1,44,200/- से 2,18,200/-
लेफ्टिनेंट जनरल
₹ 1,82,200/- से 2,24,100/-
HAG+ स्केल
₹ 2,05,400/- से 2,24,400/-
सेना कमांडर
₹ 2,25,000/-
सीओएएस
₹ 2,50,000/-

इस तरह से हर एक रैंक के अधिकारी का वेतन काफी अच्छा होता है एवं इन्हें अच्छे वेतन के साथ साथ अन्य कई प्रकार की सुविधाए भी प्रदान की जाती है और वेतन के अलावा इन्हें महंगाई भत्ता, आवास, इन्शुरन्स, मेडिकल भत्ता आदि सुविधाए भी दी जाती है.

इस आर्टिकल में हमने आपको NDA Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें