नमस्कार मित्रो आज हम आपको Net Speed Kaise Badhaye इसके बारे में बताने वाले है अगर आप mobile फोन इस्तमाल करते है तो आपको पता होगा की कई बार हमारे फोन की नेट स्पीड काफी कम हो जाती है ऐसे में इन्टरनेट इस्तमाल करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है
अक्सर भारत में ज्यादातर लोग इन्टरनेट से जुडी परेशानी का सामना करते है क्युकी कई जगह पर इन्टरनेट बहुत ही धीमा चलता है ऐसे में हम आपको कुछ सेटिंग और कुछ तरीके बताने वाले है जिन्हें अपनाने से आप अपने इन्टरनेट की स्पीड की 100 गुना तक बढा सकते है इसके बारे में जानने के लिए आप Net Speed Kaise Badhaye यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े
- WhatsApp Status Download Kaise Kare
- एयरटेल सिम को वोडाफोन में पोर्ट कैसे करें सिर्फ 2 मिनिट में
- जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए बहुत ही आसान से तरीके से
- जिओ फोन में वीडियो कॉल कैसे करें बहुत ही आसान तरीके से
- जिओ फोन का लॉक कैसे तोड़े बहुत ही आसान तरीके से
Net Speed Kaise Badhaye
आप इन्टरनेट इस्तमाल करते है या इन्टरनेट पर कुछ भी डाउनलोड करते है तो वो किस गति से डाउनलोड होता है उसकी को इन्टरनेट स्पीड कहा जाता है अगर आपके फोन में कोई भी फाइल या गेम बहुत slow डाउनलोड होता है तो आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड बहुत ही कम है वही अगर क्लिक करते है कोई फाइल आपके फोन में डाउनलोड हो जाती है तो इसका मतलब आपकी इन्टरनेट स्पीड बहुत अच्छी है
आप अपने इन्टरनेट स्पीड को अपने फोन से ही बढ़ा सकते है हालांकि कुछ सेटिंग होती है जिसे सही करने के बाद इन्टरनेट की स्पीड काफी हद तक बढ़ जाती है और आपके इन्टरनेट की खपत भी काफी कम होती है अगर आप अपने इन्टरनेट की स्पीड को बेहतर करना चाहते है तो आप हमारे बताये सभी तरीके ध्यान से देखे और अपनाए
APN setting को ठीक करें
अक्सर ज्यादातर मामलो में APN सेटिंग के कारण इन्टरनेट की स्पीड ख़राब हो जाती है इसमें छेड़छाड़ करने से इन्टरनेट की स्पीड काफी slow हो जाती है अगर आपको इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप अपने फोन की APN Setting को Reset कर सकते है इसके बाद आपके फोन की APN सेटिंग में कोई भी गड़बड़ी होगी तो वो अपने आप ठीक हो जाएगी
APN सेटिंग को ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है इसके बाद आपको वहां पर डाटा का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और वहां आपको APN का विकल्प मिलेगा आप उसे सेलेक्ट कर ले उसके बाद आपको Reset का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है बादमे आपके फोन की APN सेटिंग सही हो जाएगी
Ads Blocker इस्तमाल करें
अक्सर फोन या कंप्यूटर में इन्टरनेट कनेक्ट होते ही कई तरह की ads दिखना शुरू हो जाती है इसके कारण आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड काफी हद तक कम हो जाती है अगर आप अपने फोन की इन्टरनेट स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आप अपने फोन या कंप्यूटर में Ads Blocker एप्लीकेशन इस्तमाल कर सकते है इसकें बाद आपके फोन में ads दिखना बंद हो जायेगा
जैसे ही आपके फोन में ads दिखना बंद हो जाती है तो इसके बाद आपके इन्टरनेट की स्पीड पहले से काफी ज्यादा अच्छी हो जाएगी और आपके इन्टरनेट की खपत भी बहुत ही कम होगी जिससे आपका डाटा पैक ज्यादा समय तक चलता रहेगा यह तरीका हर एक यूजर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा
अपने डिवाइस बदलकर देखे
अगर आप बहुत ही पुराना फोन इस्तमाल कर रहे है तो उसमे Components भी काफी पुराने होगे व लो कैपेसिटी वाले होगे इसके कारण इन्टरनेट slow स्पीड में चलने लगता है अगर आपको पुराने फोन में slow इन्टरनेट की परेशानी हो रही है तो आप एक बार अपनी डिवाइस को बदलकर देख सकते है इससे आपके इन्टरनेट की स्पीड काफी ज्यादा अच्छी हो जाएगी व आप 4G फोन इस्तमाल करेगे तो उसमे भी आपको अच्छी स्पीड देखने के लिए मिल जाएगी
फ़ोन अपडेट करें
अक्सर हम लोग इन्टरनेट के बचाव के लिए फोन का कोई भी अपडेट आता है तो अपने फोन को अपडेट नही करते यह धीरे धीरे हमारे फोन के लिए गंभीर समस्या बन जाती है व इसके कारण हमारे फोन में कई तरह की परेशानिया आने लगती है और फोन की इन्टरनेट स्पीड भी काफी हद तक कम हो जाती है ऐसे में आपको अपने फोन को अपडेट करना बहुत ही जरुरी है
आप अपने फोन को अपडेट करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की setting में जाना है इसके बाद आपको वहां पर update का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है व बादमे आपको check update के ऊपर क्लिक करना है अब अगर कोई अपडेट आया हुआ होगा तो वो आपको यहाँ दिखाई देगा यहाँ से आप अपने फोन को अपडेट कर पायेगे
फालतू के एप्लीकेशन डिलीट करे
अक्सर हम अपने फोन में कई सारे एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लेते है जिसके कारण हमारा फोन slow हो जाता है और हमारे फोन की बैटरी भी काफी ज्यादा खर्च होने लगती है एवं हमारे फोन में इन्टरनेट स्पीड काफी ज्यादा slow हो जाती है ऐसे में आप अगर अपने फोन के फालतू एप्लीकेशन डिलीट कर देते है तो आप अपने फोन की इन्टरनेट स्पीड को काफी हद तक बढा सकते है
इसके लिए आप अपने फोन के सभी एप्लीकेशन चेक करे उसमे से जो एप्लीकेशन आपके काम के नहीं है उन्हें एक एक करके uninstall कर दे और बादमे आप अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट कर दे इसके बाद आप देखेगे की आपके फोन की परफॉरमेंस और आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड काफी हद तक बढ़ जाएगी और आपके फोन की बैटरी भी काफी ज्यादा चलेगी
Background Apps बंद कर दे
आप अपने फोन में कोई भी एप्लीकेशन इस्तमाल करते है या इनस्टॉल करते है तो उसे क्लोज करने के बाद भी वो अपने फोन के Background में run होते रहते है जिससे आपके फोन का इन्टरनेट काफी ज्यादा खर्च होता है और इसके कारण आपके फोन में इन्टरनेट भी बहुत slow हो जाता है
ऐसे में आप चाहे तो अपने फोन के Background Apps को बंद कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन की setting में जाना है इसके बाद आपको एप्लीकेशन में जाना है बादमे आप उस एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करे जिसे आप Background में बंद करना चाहते है इसके बाद आपको वहां पर Background Apps बंद करने का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है इससे आपके फोन की परफॉरमेंस बढ़ेगी और आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड भी बढ़ेगी.
Data Management Apps इस्तमाल करे
आप चाहे तो अपने फोन की इन्टरनेट स्पीड बढाने के लिए Data Management Apps को इनस्टॉल कर सकते है और इसकी मदद से यह पता कर सकते है की आपके फोन में कौनसा एप्लीकेशन कितना इन्टरनेट खर्च कर रहा है व इसके साथ ही आप अपने फोन में इन्टनेट के Consumption पर लिमिट भी लगा सकते है जिससे आपके फोन में फालतू का डाटा खर्च नही होगा और आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड भी काफी हद तक बढ़ जाएगी
आप Data Management एप्लीकेशन को प्ले स्टोर या गूगल से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है और अपने फोन में इस्तमाल कर सकते है इसके बाद आप इन एप्लीकेशन का इस्तमाल करना शुरू कर सकते है
Fast Browser का इस्तमाल करें
अगर आप फ़ास्ट इन्टरनेट चाहते है तो इसके लिए आप अपने फोन में फ़ास्ट इन्टरनेट का इस्तमाल भी कर सकते है इससे आपके फोन में इन्टरनेट स्पीड काफी हद तक बढ़ जाती है व आप फ़ास्ट ब्राउज़र अपने फोन में इनस्टॉल करके इसमें इन्टरनेट चलायेगे तो इससे आपके फोन में इन्टरनेट काफी तेजी से चलेगा और आप कुछ भी डाउनलोड करेगे तो वो भी काफी तेजी से डाउनलोड होगा
फोन में एप्लीकेशन अपडेट करने
अगर आप लम्बे समय तक अपने फोन के एप्लीकेशन को अपडेट नही करते तो इसके कारण भी आपके फोन में इन्टरनेट काफी slow हो सकता है ऐसे में आपको अपने सभी एप्लीकेशन एक बार अपडेट कर लेने चाहिए जब आप अपने फोन में सभी एप्लीकेशन अपडेट कर देते है तो इसके बाद आपको इन्टरनेट स्पीड में काफी ज्यादा फर्क देखने के लिए मिल सकता है और आपके फोन में इन्टरनेट स्पीड काफी तेज हो सकती है
Cache Clear करें
आप ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करते है या आप अपने फोन में ब्राउज़र का इस्तमाल करते है तो इसके कारण आपके ब्राउज़र में कई तरह की cache फाइल बन जाती है जो आपके फ़ोन की स्पीड की काफी slow कर देती है इसके साथ ही आपके फोन में इन्टरनेट स्पीड को भी काफी ज्यदा कम कर देती है ऐसे में आपको अपने फोन की setting में जाकर अपने ब्राउज़र की Cache क्लियर करते रहना चाहिए इससे आपके फोन में इन्टरनेट काफी अच्छे से चलेगा और आपके फोन में ब्राउज़र भी बहुत ही अच्छे से वर्क करेगा
Network Preference सेलेक्ट करें
अगर आपको अपने फोन में अच्छी इन्टरनेट स्पीड चाहिए तो आपको अपने फोन में Network Preference सेट करना भी बहुत ही जरुरी है इसके लिए आप अपने फोन की setting में जाकर आप नेटवर्क में जाये वहा अगर Network Preference में 2G या 3G सेट है तो उसे आप 4G में convert कर दे इसके बाद आप अपने फोन में इन्टरनेट चलाकर देखे इससे आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड काफी ज्यादा बेहतर हो जाएगी और आपके फोन में इन्टरनेट पहले से काफी ज्यादा फ़ास्ट हो जायेगा
Sim Upgrade करें
अगर आप किसी पुरानी सिम का इस्तमाल कर रहे है तो यह भी slow इन्टरनेट का कारण बन सकता है ऐसे में आपको अपनी Sim Upgrade करनी चाहिए अगर आपकी सिम 2G या 3G है तो उसे आपको 4G में Upgrade कर देना होगा इसके बाद आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड निश्चित रूप से बढ़ जाएगी और आपके फोन में इन्टरनेट काफी अच्छे से काम करने लगेगा इसलिए आप पहले अपनी Sim Upgrade जरुर कर ले इससे आपको अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिलेगा
एंटीवायरस इनस्टॉल करें
कई बार आपके फोन में कोई वायरस आने के कारण भी आपका फोन slow काम करने लगता है और आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड बहुत ही ज्यादा कम हो जाती है ऐसे में आपको अपने फोन में एंटीवायरस इनस्टॉल कर लेना है इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है इसके बाद आपको इसे ओपन करके इससे अपने फोन को स्कैन कर लेना है इससे आपके फोन में कोई वायरस वाली फाइल होगी तो वो डिलीट हो जाएगी और आपके फोन की इन्टनेट स्पीड काफी ज्यादा बेहतर हो जाएगी
फोन Storage खाली करें
कई बार फोन में इन्टरनेट slow होने का कारण फोन का Storage भी होता है ऐसे में आपको अपने फोन का Storage खाली करना चाहिए इसके लिए आप अपने फोन के फालतू एप्लीकेशन, फोटो, विडियो, फाइल आदि को डिलीट कर दे इससे आपके फोन का Storage खाली हो जायेगा और आपका फोन काफी अच्छे से काम करने लगेगा साथ ही आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.
- जिओ फोन में थीम कैसे बदले सिर्फ 2 मिनिट में
- जिओ फ़ोन में Song Download कैसे करें पूरी जानकारी
- फोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करें बहुत ही आसान से तरीके से
- फोन में Headphone कैसे हटाए सिर्फ 1 मिनिट में
- फ़ोन में हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करें व हॉटस्पॉट से इंटरनेट कैसे चलाये
Calcualtion – इस आर्टिकल में हमने आपको Net Speed Kaise Badhaye इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.