आज हम आपको PCS Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो को पीसीएस के बारे में पता नही होता की पीसीएस किसे कहते है और इसका पूरा नाम क्या होता है तो इस आर्टिकल में हम आपको पीसीएस से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए एवं अगर आपका सपना पीसीएस बनने का है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है.
अक्सर हम पीसीएस के बारे में सुनते रहते है एवं जब भी पीसीएस के बारे में सुनते है तो हमारे मन में कई प्रकार के अलग अगल सवाल आने लगते है व ज्यादातर लोगो जो पीसीएस के पुरे नाम के बारे में पता नही होता अगर आप एक पीसीएस बनना चाहते है तो आपको इसके बारे में पता होना आवश्यक है इससे जुडी विस्तृत जानकरी के लिए आप PCS Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- Mobile Me Biodata Kaise Banaye? प्रोफेशनल बायोडाटा सिर्फ 5 मिनिट में
- AAI Full Form in Hindi : AAI क्या है पूरी हिंदी में
- RSCIT Full Form in Hindi : RSCIT Course कैसे करें
- CAT Full Form in Hindi : CAT क्या है हिंदी में जानकारी
- CFA Full Form in Hindi : CFA क्या होता है हिंदी में जानकारी
PCS Full Form in Hindi
समय समय पर राज्य सरकार के द्वारा पीसीएस के लिए विज्ञाप्ति जारी की जाती है यह एक सिविल पोस्ट होती है जो राज्य सरकार के अधीन आती है एवं इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपका स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है पीसीएस से जुडी अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- PCS Full Form in English – Provincial Civil Service
- PCS Full Form in Hindi – प्रांतीय सिविल सेवा
प्रत्येक राज्य में ग्रेड ए और ग्रेड बी के प्रशासनिक अधिकारीयों की नियुक्ति के लिए पीसीएस का एग्जाम आयोजित करवाया जाता है इसके एग्जाम यूपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी और यूकेपीएससी आदि कई अलग अलग संस्थान के द्वारा आयोजित करवाए जाते है जिसमे आवेदन करके आप पीसीएस अधिकारी बन सकते है.
पीसीएस के लिए शैक्षिक योग्यता
अगर आपको पीसीएस पोस्ट के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विश्विधालय से स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है इसके बाद ही आप इसमें आवेदन कर सकते है एवं आप किसी भी स्ट्रीम से स्नातक करने के बाद इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है अगर आपने स्नातक की परीक्षा दी है पर उसका रिजल्ट अभी तक नही आया है तो भी आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर है.
पीसीएस के लिए उम्र सीमा
पीसीएस बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तक होनी अनिवार्य है एवं आरक्षित वर्गों को उम्र में नियमानुसार छुट देने का भी प्रावधान होता है आरक्षित वर्गों को उम्र में निम्न प्रकार से छुट प्रदान की जाती है.
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में 3 वर्ष की छुट दी जाएगी
- एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में 5 वर्ष की छुट प्रदान की जाएगी
पीसीएस में आने वाले पद
अगर आप पीसीएस की पोस्ट के लिए आवेदन करते है तो आपको इसमें आने वाले पदों के बारे में जानकारी होनी चाहिए की आखिर पीसीएस के अंतर्गात्त कौन कौनसी पोस्ट आती है तो हम आपको इसकी कुछ पोपुलर पोस्ट के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- Accounts Officer
- Additional District Development Office
- Area Rationing Officer
- Assistant Controller
- Assistant Director Industries
- Assistant Employment Officer ,
- Assistant Labor Commissioner
- Assistant Nagar Ayukta
- Assistant Prosecuting Officer
- Assistant Regional Transport Officer
- Assistant Sugar Commissioner
- Block Development Officer BDO
- Cane Inspector and Assistant
- Commercial Tax Officer
- Deputy Collector
- Deputy Secretary
- Deputy Secretary Madhyamik Shiksha
- Deputy Superintendent of Police
- Designated Officer
- District Administrative Officer
- District Audit Officer
- District Backward Class Welfare Officer
- District Basic Education Officer
- District Commandant Home guards
- District Food Marketing officer
- District Handicapped Welfare Officer
- District Horticulture Officer Grade-1
- District Horticulture Officer Grade-2
- District Panchayat Raj Officer
- District Probation Officer
- District Programme Officer
- District Savings Officer
- District Social welfare Officer
- Executive Officer Grade-l
- Jail Superintendent
- Manager Small Industries
- Naib Tehsildar
- Regional Employment Officer
- Senior Lecturer
यह सभी पद पीसीएस के अंतर्गत आते है जब आप पीसीएस की परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको प्राप्त रैंक के अनुसार अलग अलग पोस्ट पर नियुक्ति प्रदान की जाती है.
पीसीएस की चयन प्रक्रिया
पीसीएस में आवेदन करने के बाद आपको इसकी चयन प्रक्रिया में शामिल होना होता है इसकी चयन प्रक्रिया 3 अलग अलग चरणों में रखी जाती है जिसे क्लियर करने के बाद आप इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते है इसकी चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से रखी जाती है.
- पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा
- पीसीएस की मुख्य परीक्षा
- पीसीएस का इंटरव्यू
निम्न चयन प्रक्रिया के माध्यम से पीसीएस का चयन किया जाता है एवं आपको सभी चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करना आवश्यक है तभी आप एक पीसीएस अधिकारी बन सकते है.
पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा
जब आप पीसीएस पोस्ट के लिए आवेदन करते है तो इसके बाद सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है इसमें सभी आवेदनकर्ता हिस्सा लेते है एवं इस परीक्षा में आपके 2 प्रश्न पत्र होते है इसमें से पहले पेपर में आपको 150 सवाल पूछे जाते है और दुसरे पेपर में आपको 100 सवाल पूछे जाते है यह परीक्षा कुल 2 घंटे की होती है एवं दोनों ही पेपर 200 – 200 अंको के होते है.
प्रारंभिक परीक्षा में आपको ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते है एवं यह एक क्वालीफाई पेपर होता है इस परीक्षा में आपको जो अंक प्राप्त होते है वो आपकी मेरिट में नही जोड़े जायेगे लेकिन मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको यह परीक्षा क्लियर करनी आवश्यक है.
पीसीएस की मुख्य परीक्षा
जब आप प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है इसमें एक आपके 4 पेपर होते है जिसमे से 2 पेपर जनरल स्टडी के, 1 पेपर Essay का और 1 पेपर जनरल हिंदी का होता है यह परीक्षा कुल 1500 अंको की होती है व इस परीक्षा के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है.
इस परीक्षा में आपको जो अंक प्राप्त होते है वो आपकी मेरिट में भी जोड़े जायेगे इसलिए मुख्य परीक्षा में आपको अच्छे अंक लाने का प्रयत्न करना चाहिए ताकि आप इसके एग्जाम में अच्छी रैंक प्राप्त कर सके और आसानी से आप इसके एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सके.
पीसीएस का इंटरव्यू
कब आप लिखित परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें एक पैनल के सामने आपका इंटरव्यू लिया जाता है एवं इसमें पर्सनालिटी और आपके अनुभव आदि को परखा जाता है यह इंटरव्यू कुल 45 मिनिट के करीब होता है एवं यह इंटरव्यू 100 अंको का होगा इसमें आपको जो अंक प्राप्त होगे वो आपकी मेरिट में भी जोड़े जायेगे इसलिए इसमें आपको अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए.
पीसीएस के कार्य
पीसीएस को कई प्रकार के अलग अलग कार्य करने होते है आपको इनके कार्य के बारे में पता होना चाहिए हम आपको इनके कुछ साबसे महत्वपूर्ण कार्य बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- इन्हें राजस्व मामलो से जुडी देखरेख करनी होती है.
- इनका कार्य कानूनी व्यवस्था को बनाए रखना होआ है.
- इन अधिकारीयों को राज्य स्तर उपमंडल जिला और मंडल पर कार्य करना होता है.
- यह अधिकारी राज्य की किसी भी संस्थान का प्रमुख माना जाता है.
- यह अधिकारी अपने क्षेत्र की जनता को होने वाली परेशानियों की सुनवाई करते है.
- इन अधिकारीयों को अपने क्षेत्र में विकास के लिए कार्य करना होता है.
इस प्रकार से पीसीएस के कई अलग अलग प्रकार क्र कार्य होते है जिनके बारे में आपको पता होना आवश्यक है अगर आप इनके कार्य के बारे में जान लेते है तो इसके बाद आपकी पीसीएस बनने की उत्सुकता काफी हद तक बढ़ जाती है.
पीसीएस का वेतन
पीसीएस एक अधिकारी लेवल की पोस्ट होती है इसलिए इनका वेतन भी काफी अच्छा होता है इनका मासिक वेतन न्यूनतम 15600/- रूपए से लेकर 39100/- रूपए तक होता है इसके साथ ही इन्हें 5400/- रूपए का ग्रेड पे भी दिया जाता है व इन्हें वेतन के साथ अन्य कई प्रकार की सुविधाए और भत्ते आदि भी प्रदान किये जाते है जिसमे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, आवास, वाहन, सिक्यूरिटी आदि कई प्रकार की सुविधाए प्रदान की जाती है.
- MSCIT Full Form in Hindi : MSCIT कोर्स की पूरी जानकारी
- ITI Full Form in Hindi : ITI क्या होता है पूरी जानकारी
- HR Full Form in Hindi : HR क्या होता है हिंदी में जानकारी
- B.Tech Full Form In Hindi? बीटेक क्या है और कैसे करें
- GNM Full Form in Hindi? GNM किसे कहते है एवं GNM का पूरा नाम क्या है
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने PCS Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें एवं इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.