नमस्कार मित्रो आज हम आपको phone me hindi typing kaise kare इसके बारे में बता रहे है अगर आप मोबाइल का इस्तमाल करते है तो उसमे आप कई तरीके से हिंदी टाइपिंग कर सकते है व यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया होती है जिससे की आप बेहद ही आसानी से हिंदी में कुछ भी टाइप कर सकते है.
अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल आते रहते है की हम अपने फोन में हिंदी में टाइप कर सकते है व लोग इसके लिए कई तरह के application भी इस्तमाल करते है पर लोगो को अपने इच्छानुसार बेहतरीन रिजल्ट नहीं मिल पाते पर हम आपको जो तरीके बता रहे है उससे आप ऑफलाइन बेहद ही आसान से तरीके से अपने फोन में हिंदी में टाइपिंग कर पाएंगे.
- जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए बहुत ही आसान से तरीके से
- जिओ फोन में वीडियो कॉल कैसे करें बहुत ही आसान तरीके से
- जिओ फोन का लॉक कैसे तोड़े बहुत ही आसान तरीके से
- जिओ फोन में थीम कैसे बदले सिर्फ 2 मिनिट में
- जिओ फ़ोन में Song Download कैसे करें पूरी जानकारी
Phone Me Hindi Typing Kaise Kare
हम आपको जो तरीका बता रहे है हिंदी टाइपिंग करने का वो एप्लीकेशन के माध्यम से type करने का एक तरीका है जिससे की आप बेहद ही आसानी से अपने फोन में कुछ भी हिंदी में लिख पाएंगे व यह गूगल द्वारा बनाया गया एक एप्लीकेशन है इसलिए आप इसको बिना किसी परेशानी और डर के इस्तमाल कर सकते है इसके बारे में जानकारी पाने के लिए हमारा यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका
अगर आप अपने मोबाइल में हिंदी में टाइपिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है उसके माध्यम से ही आप अपने फोन में हिंदी में टाइपिंग कर सकते है व इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया को follow करना होगा.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में play store में जाना है और आपको google indic keyboard app को install कर लेना है.
- जब यह app आपके फ़ोन में install हो जाता है तो इसके बाद आप इस app को open कर ले व Select input method पर क्लिक करें.
- अब आपको कई विकल्प दिखाई देंगे उसमे से आपको google indic keyboard के विकल्प को चुनना है.
- जब आप google indic keyboard को सेलेक्ट करेंगे तो इसके बाद आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते है.
यह एक बहुत ही आसान तरीका है जिससे की आप अपने फोन में बेहद ही आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर पाएंगे व इसमें आप ऑनलाइन बिना इंटरनेट के भी हिंदी में टाइपिंग कर पाएंगे.
ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग करना
अगर आप चाहे तो ऑनलाइन बिना किसी app के भी अपने फोन में बेहद ही आसान तरीके से हिंदी में टाइपिंग कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया को अपनाना होता है उसके बाद आप अपने फोन में बिना किसी app के हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे.
- सबसे पहले आपको google input tools की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- अब आपको यहाँ पर Try It Out का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दे.
- अब आपके सामने कई सारी भाषाएँ दिखाई देगी उसमे आपको हिंदी को चुन लेना है.
- अब आपके फोन या कंप्यूटर में एक बॉक्स खुल जायेगा उसमे आप हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे.
अब आप अपने कीबोर्ड से जो भी इंग्लिश या हिंगलिश में टाइप करते है वो आटोमेटिक ही आपके फोन में हिंदी में टाइप हो जायेगा उसके बाद आप उन हिंदी के शब्दों को कॉपी कर के कही भी इस्तमाल कर सकते है.
ब्राउज़र में हिंदी टाइपिंग कैसे करें
अगर आप कंप्यूटर आदि में इंटरनेट चलाते है व उसमे आप हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे इसके लिए आपको एक Extension की जरुरत पड़ेगी जिसके द्वारा आप अपने ब्राउज़र में हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे.
- सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में Google Input Tools Extension पर जाना है.
- अब आपको add to chrome का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको एक पॉपअप दिखाई देगा उसमे आपको add Extension पर क्लिक करना है.
- अब आपके ब्राउज़र में Extension add हो जायेगा उसके बाद आपके सामने इसका icon दिखाई देगा उसके ऊपर आप क्लिक कर दे.
- अब आपको भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा उसमे आपको hindi भाषाओ को चुन लेना है.
- अब आपको वापिस इस Extension के आइकॉन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने सभी चयनित भाषा आ जाएगी उसमे से आपको हिंदी को चुन लेना है.
अब आप अपने ब्राउज़र में कुछ ही टाइप करते है तो वो आटोमेटिक ही हिंदी में टाइप ही जाता है पर यह Extension सिर्फ इंटरनेट ऑन पर ही सही तरीके से काम करता है.
- Jio Sim में YouTube नहीं चल रहा तो अपनाये यह ट्रिक्स
- Jio में Talktime एवं Internet Data Loan कैसे लेते है
- Jio PUK Code कैसे पता करें बहुत ही आसान तरीके से
- Jio को Airtel में Port कैसे करे सिर्फ 2 मिनिट में
- Jio Sim को Vodafone में पोर्ट कैसे करें बहुत ही आसानी से
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको phone me hindi typing kaise kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हिंदी टाइपिंग करने के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.