आज हम आपको फोन में पानी चला जाये तो क्या करना चाहिए इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो की शिकायत होती है की फोन में पानी जाने के कारण उनका फोन ख़राब हो जाता है ऐसे में अगर आप सही समय पर सही तरीका अपनाते है तो आप अपने फोन को ख़राब होने से बचा सकते है इसके लिए कई अलग अलग तरीके है जिन्हें आप अपना सकते है.
जैसा की आप जानते है की फोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है इसलिए पानी के संपर्क में आने से फोन के ख़राब होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है अगर आपका फोन किसी भी प्रकार से पानी के संपर्क में आता तो इसके बाद आपके फोन के कई सारे छोटे बड़े उपकरण ख़राब होना शुरू हो जाते है जिसके कारण आपका फोन काम करना बंद कर देता है इससे बचने के लिए आपको कुछ खास तरीके अपनाने होगे जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है.
- PUBG Ka Baap Kaun Hai? पबजी के बाप का नाम क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में
- Mobile में Lifetime Free TV कैसे देखे आसान तरीके से
- Mobile Me English Kaise Sikhe | मात्र 2 दिन में इंग्लिश बोलना सीखे
- Email Id Kaise Banaye। अपने मोबाईल से फ्री में ईमेल अकाउंट कैसे बनाये
- अपने फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं | मोबाईल स्पीड ऑप्टिमाइज़ कैसे करें?
फोन में पानी चला जाये तो क्या करें
फोन में पानी जाना एक आम बात है एवं कई अलग अलग कारणों से आपके फोन में पानी जा सकता है अगर आपके पास वाटरप्रूफ फोन है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरुरत नहीं है लेकिन अगर आपके पास वाटरप्रूफ फोन नहीं है तो ऐसे में आपको काफी ज्यादा सावधानी बरतनी होगी नही तो फोन में पानी जाने के कुछ देर बाद ही आपका फोन ख़राब हो सकता है इससे बचने के लिए आप यह प्रोसेस अपना सकते है.
- अगर आपका फोन पानी में गिर जाता है तो सबसे पहले तो आप अपने फोन को पानी से बाहर निकाल ले.
- अब अगर आपका फोन ऑन है तो सबसे पहले आप अपने फोन को ऑफ कर दे और फोन की बैटरी निकाल ले.
- इसके बाद आपको अपने फोन की सिम कार्ड और एसडी कार्ड निकाल लेनी है.
- अब आप एक सुखा कपड़ा ले अगर हो सके तो सूती का कपडा ले उससे आप फोन को अच्छी तरह से साफ कर ले.
- अब साफ़ किये गये फोन को आप चावल के डिब्बे में रख दे और 24 घंटे के लिए इसे ऐसे ही रहने दे.
- इसके बाद आप अपने फोन को बाहर निकालकर चेक करे की आपका फोन ऑन हो रहा है या नही.
अगर आप इस तरीके को अपनाते है तो इससे आप अपने फोन को ख़राब होने से बचा सकते है एवं चावल के डिब्बे में फोन डालने का सबसे बड़ा फायदा यही है की चावल आपके फोन का पूरा पानी सोख लेते है जिससे आपका फोन ख़राब नही होता और फोन जल्दी ही ऑन हो जाता है
फोन को धुप में सुखाये
आपका फोन पानी में गिर जाये या आपके फोन में पानी चला जाये तो ऐसे में आप अपने फोन को धुप में सुखाकर भी ठीक कर सकते है यह तरीका अक्सर बहुत ही कारगर साबित होता है और इससे आपका फोन ठीक होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.
- सबसे पहले तो पानी में गिरे हुए फोन को आप स्व्तिच ऑफ कर दे और उसकी बैटरी फोन से निकाल ले.
- अब आप उस फोन में से सिम कार्ड और एसडी कार्ड को बाहर निकाल ले.
- इसके बाद आप अपने फोन को छत के ऊपर धुप में सुखा ले.
इसके बाद शाम के वक्त आप अपने फोन को उतार ले फोन को ठंडा होने के लिए छोड़ दे इसके बाद जब फोन ठंडा हो जाये तो उसमे आप अपने फोन की बैटरी डालकर चालु करे इससे आपका फोन चालु हो जायेगा और आप अपने फोन का इस्तमाल कर पायेगे इस तरीके को अपनाने से आपका फोन कभी भी ख़राब नही होगा.
फोन को चार्ज न करें
अगर आपका फोन पानी में गिर जाता है तो उस वक्त आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए की फोन पानी में गिरने के बाद उसे कभी भी आप चार्ज में न लगाये अगर आप अपने फोन को चार्ज में लगते है तो इससे आपके फोन के इंटरनल पार्ट ख़राब हो जाते है जिसके बाद आपका फोन कभी भी शुरू नही हो पायेगा इसलिए आप इस तरह की गलती भूलकर भी न करें.
इसके साथ ही आप इस बात का भी ध्यान रखे की फोन के पानी में गिरने के बाद आप उसे तब तक स्विच ऑन कभी भी न करे अगर आप अपने फोन को स्विच ऑन करते है तो इसके कारण भी आपका फोन खराब होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जायेगे और इससे आपका फोन दुबारा से ठीक भी नहीं हो पायेगा इसलिए जब तक आपका फोन पूरी तरह से सुख नहीं जाता तब तक आपको अपना फोन स्विच ऑन नहीं करना चाहिए.
सिलिका जेल में फोन को रखे
आपने देखा होगा की हम कोई भी इलेक्ट्रोनिक चीज खरीदते है तो उसके साथ हमे सिलिका जेल की पुडिया दी जाती है जिसमे सफ़ेद रंग के कुछ दाने जैसा होता है यह आपके फोन का पानी सुखाने में काफी ज्यादा मदद करता है जब आपका फोन पानी में गिर जाये तो उस वक्त आप आने फोन को साफ़ करके सिलिका जेल में रख दे और 1 – 2 दिन तक इसे ऐसे ही रहने से इससे सिलिका जेल आपके फोन का पूरा पानी सोख लेगा.
जब आपका फोन पूरी तरह से सुख जाता है तो इसके बाद आप अपने फोन को स्विच ऑन कर दे इससे आपका फोन दुबारा से शुरू हो जायेगा इसके बाद आप अपने फोन का इस्तमाल करना शुरू कर सकते है इस तरीके को अपनाने पर आपका फोन कभी भी ख़राब नही होगा और आप अपने फोन का सही तरीके से इस्तमाल कर पायेगे.
- Mobile Me English Kaise Sikhe | मात्र 2 दिन में इंग्लिश बोलना सीखे
- 2 मिनिट में प्रोफेशनल एजुकेशन वीडियो कैसे बनाये मोबाइल से
- मोबाइल से दूर कैसे रहे सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीके
- मोबाइल से डिलीट वीडियो वापिस कैसे लाये बेहद ही आसानी से
- Mobile Me Zip File Kaise Banaye? सबसे आसान तरीके से
इस आर्टिकल में हमने आपको फोन में पानी चला जाये तो क्या करें इसके बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है हमे उम्मीद है आपको मोबाईल फोन को ठीक करने के बारे में दी गयी जानकारी उपोयगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.