आज हम आपको PUBG Ka Baap Kaun Hai इसके बारे में बताने वाले है हाल में सोशल मीडिया और इन्टरनेट पर यह काफी ज्यादा ट्रेडिंग में चल रहा है एव हर कोई व्यक्ति यह जानना चाहता है की आखिर पबजी का बाप कौन है और किस वजह से उसे पबजी का बाप कहा जाता है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको पबजी से जुडी बेहद ही खास जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले है.
एक कहावत तो आपने सुनी होगी की शेर को हमेशा सवाशेर जरुर मिलता है इसका अर्थ ही की हर एक चीज को टक्कर देने के लिए दूसरी कोई न कोई चीज जरुर होती है ठीक उसी प्रकार से एक गेम ऐसा है जिसने पबजी को भी कड़ी टक्कर दी है एव आने वाले कई सालो तक भी पबजी इस गेम से आगे नहीं जा पायेगा इससे आप अंदाजा लगा सकते है की वो गेम कितना ज्यादा पोपुलर हो सकता है एवं उसी गेम को पबजी का बाप माना जाता है अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिय आप PUBG Ka Baap Kaun Hai यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Minecraft Kaise Download Karen & [ 100% 🔥 Free Download 🔥 ]
- Game Download Kaise Kare? Game को डाउनलोड करने के सबसे आसान तरीके
- Google Se Video Download Kaise Kare? सबसे आसन और बेहतरीन तरीके से
- Instagram Video Download Kaise Kare? सबसे आसान और बेहतरीन तरीका
- Laptop Me Video Download Kaise Kare? सबसे आसान तरीके से
PUBG Ka Baap Kaun Hai
आज के समय में पबजी दुनिया का सबसे पोपुलर गेम माना जाता है एवं हर दिन इस गेम को दुनियाभर के करोडो लोग खेलते है यह गेम सबसे ज्यादा भारत में ही खेला जाता है एवं इस गेम के सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर भी भारत में ही है जिसके कारण भारत में यह गेम काफी ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है लेकिन इसको कड़ी टक्कर देने वाला दूसरा गेम भी है जो पबजी की कई तरीके से कड़ी टक्कर दे रहा है लेकिन पबजी चाहकर भी उससे आगे नहीं निकल पा रहा है.
अगर आप गेम खेलने के शौक़ीन है तो आपने कई प्रकार के अलग अलग गेम खेले होगे एवं आपने कई बार पबजी गेम को भी खेला होगा ऐसे में आपने जरुर सोचा होगा की आखिर पबजी इतना अच्छा गेम है और इसके ग्राफिक वगेरह इतने अच्छे रखे गये है तो इसे टक्कर देने वाला दूसरा गेम कौनसा हो सकता है तो हम आपको बता दे की उस गेम का नाम गेरना फ्री फायर गेम है जो कई अलग अलग कारणों से पबजी से बेहतर गेम माना जाता है हम आपको दोनों ही गेम की कुछ खासियत बता रहे है इससे आपको आसानी से पता चल जायेगा की पबजी का असली बाप गेरना फ्री फायर ही है.
अच्छे और क्वालिटी ग्राफिक
सबसे पहले तो हम आपको दोनों गेम के ग्राफिक के बारे में बता रहे है दोनों ही गेम में आपको काफी अच्छे ग्राफिक देखने के लिए मिल जाते है लेकिन गेरना फ्री फायर की तुलना में पबजी के ग्राफिक कई गुना ज्यादा बेहतर रखे गये है जिसके करना इस गेम को खेलने में लोगो को ज्यादा मजा आता है पर पबजी के ग्राफिक इतनी अच्छी क्वालिटी के होने के कारण ज्यदात्सर मोबाइल में यह गेम लेग होने लग जाता हुई क्युकी इतने अच्छे ग्राफिक वाले गेम को सही तरीके से खेलने के लिए आपके पास एक अच्छे प्रोसेसर वाला फोन होना आवश्यक है तभी आप उसमे सही तरीके से पबजी गेम खेल सकते है.
जबकि गेरना फ्री फायर में इस तरह की परेशानी नहीं होती क्युकी इसके ग्राफिक थोड़े low क्वालिटी के रखे गये है इसलिए यह गेम हर एक एंड्राइड मोबाइल में आसानी से चल जाता है और जिन लोगो के फोन का प्रोसेसर low है उनके फोन में भी यह गेम काफी स्मूथ तरीके से चलता है अगर आपके पास पुराना एंड्राइड मोबाइल है या आपके पास कम रैम वाला मोबाईल है तो उसमे आप गेरना फ्री फायर गेम को आसानी से खेल सकते है जबकि इस प्रकार के फोन में पबजी गेम सही तरीके से नहीं चलता.
गेम की साइज़
दोनों ही गेम की साइज़ में काफी ज्यादा अंतर है क्युकी दोनों के ग्राफिक क्वालिटी काफी ज्यादा अलग अलग है इस कारण से पबजी गेम लगभग 1.6 जीबी का होता है वही गेरना फ्री फायर गेम करीब 744 एमबी तक का होता है अगर आप अपने फोन में पबजी गेम खेलना चाहते है तो इसके लिए आपके फोन की रैम न्यूनतम 4 जीबी तक होनी आवश्यक है तभी आपके फोन में पबजी गेम सही प्रकार से चल पायेगा.
वही अगर आपके फोन की रैम कम है तो इस स्थिति में आप अपने फोन में गेरना फ्री फायर गेम डाउनलोड करके खेल सकते है यह गेम कम प्रोसेसर वाले फोन में भी आसानी से चल जाता है एवं आपके पास 2 जीबी रैम वाला मोबाईल है तो उसमे भी यह गेम काफी बेहतर तरीके से काम करेगा एवं आप इस गेम को अपने फोन में काफी स्मूथ तरीके से खेल पायेगे इसलिए गेरना फ्री फायर गेम को पबजी की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर माना जाता है.
ज्यादा डाउनलोड
अगर दोनों गेम में सबसे ज्यादा डाउनलोड की बात करे तो फ्री फायर पबजी दोनों ही एक समान ही चल रहे है क्युकी दोनों ही गेम को १ मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की दोनों गेम कितने ज्यादा पोपुलर है एवं रेटिंग की बात करें तो फ्री फायर को पबजी से ज्यादा रेटिंग मिली हुई है इससे आप पता कर सकते है की ज्यादा लोग फ्री फायर खेलने में रूचि दिखाते है एवं रजिस्टर यूजर भी पबजी की तुलना में फ्री फायर के पास अधिक है.
ज्यादा Character
अगर हम Character के आधार पर दोनों गेम की तुलना करे तो फ्री फायर के पास पबजी की तुलना में काफी ज्यादा Character है पबजी में आपको सिमित Character दिए जाते है एवं अगर आपको अपनी पसंद का नया Character लेना है तो इसके लिए आपको काफी अधिक पैसे खर्च करने होते है वही अगर हम फ्री फायर की बात करे तो इसमें आपको कई तरह के Character फ्री में उपलब्ध हो जाते है एवं अगर आप फ्री फायर में नए Character प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको Dimond का इस्तमाल करके मनचाहे Character को बिलकुल फ्री में प्राप्त कर सकते है इसलिए Character के आधार पर फ्री फायर पबजी से काफी ज्यादा आगे है.
बेहतरीन ग्राफिक्स
दोनों ही गेम में आपको बेहद ही अच्छे ग्राफिक देखने के लिए मिल जाते है पर इन दोनों गेम में पबजी के ग्राफिक काफी ज्यादा अच्छे रखे गये है इसमें आपको सभी Realistic ग्राफिक देखने के लिए मिल जाते है इससे आपको गेम में रियल वाली फिलिंग आती है वही अगर हम बात करे फ्री फायर की तो इसमें आपको कार्टून की तरह ग्राफिक दिखाई देते है जो लोगो को इतने ज्यादा पसंद नहीं आते एवं क्वालिटी के आधार पर भी पबजी के ग्राफिक फ्री फायर से काफी ज्यादा बेहतर है इसलिए ग्राफिक के मामले में फ्री फायर पबजी को कभी भी टक्कर नहीं दे सकता.
गेम प्लेयर
जब आप गेम को खेलते है तो उसमे वक्त दोनों ही गेम में आपको अलग अलग प्लेयर देखने के लिए मिलते है अगर आप पबजी खेलते है तो इसमें आपको 100 प्लेयर दिखाई देते है एवं इस गेम को खेलने के लिए आपको 30 से 40 मिनिट तक का समय खर्च करना होता है वही फ्री फायर के प्लेयर की संख्या कम होती है इसमें आपको एक साथ 50 प्लेयर दिखाई देते है एवं इस गेम को आप 15 से 20 मिनिट में पूरा कर सकते है इस तरह से अगर आप कम समय में गेम पूरा खेलना चाहते है तो आपके लिए फ्री फायर काफी ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है.
एक्टिव यूजर
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की फ्री फायर के पास पबजी की तुलना में कई ज्यादा एक्टिव यूजर है हाल में फ्री फायर के एक्टिव यूजर 100 मिलियन के पासपास है वही अगर हम बात करे पबजी की तो पबजी के पास अब तक केवल 16 मिलियन ही एक्टिव यूजर है ऐसे में आप अंदाजा लगा कसते है की दुनिया में फ्री फायर को पबजी की तुलना में किया ज्यादा पसंद किया जाता है एवं फ्री फायर के पास पबजी की तुलना में 4 गुना ज्यादा एक्टिव यूजर है जो फ्री फायर को पबजी का बाप बनाते है.
यह कुछ खास तरीके है जिसकी वजह से फ्री फायार को पबजी का बाप माना जाता है अगर आप दोनों गेम की एक दुसरे के साथ तुलना करे तो फ्री फायर पबजी से कई अलग अलग कारणों से आगे है एवं दुनियाभर में फ्री फायर को ज्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया जाता है जबकि पबजी सबसे ज्यादा भारत में ही पोपुलर है अन्य देश के लोग इस गेम को इतना महत्व नहीं देते जितना हम भारतीय देते है.
- Mobile Me Keyboard Kaise Chalaye? बहुत ही आसान तरीके से
- Facebook Reels Download Kaise Kare? रिल्स डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
- Movie Download Kaise Kare? हर मूवी डाउनलोड होगी एक क्लिक में
- Ayushman Card Download Kaise Kare [ डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन ]
- YouTube Se MP3 Download Kaise Kare? सबसे आसान तरीके से
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको PUBG Ka Baap Kaun Hai इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो इसके लिए आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.