नमस्कार मित्रो आज हम आपको Pukhraj Stone Benefits In Hindi के बारे में बताने वाले है आप सभी ने पुखराज स्टोन के बारे में तो कई बार सूना होगा व कई लोगो ने आपको यह स्टोन पहनने का सुझाव भी दिया होगा पर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की आखरी यह स्टोन होता क्या है और इसे पहनने से क्या क्या फायदे होते है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है

Pukhraj Stone Benefits In Hindi

अक्सर कई लोग पुखराज स्टोन को अलग अलग फायदे के लिए पहनते है इसके कई फायदे होते है अगर आप इसको पहनते है तो आपको काफी अधिक फायदा देखने को मिल जाता है पर पुखराज स्टोन का इस्तमाल करने से पहले इसके बारे में सटीक जानकारी होनी बेहद ही जरुरी है इसके बारे में जानने के लिए आप Pukhraj Stone Benefits In Hindi आर्टिकल ध्यान से पढ़े

Pukhraj Stone Benefits In Hindi

कई लोग ऐसे होते है जिनकी राशि में ब्रहस्पति गृह की बाधा होती है जिसके कारण उन्हें अपने जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस स्थिति में पुखराज स्टोन को धारण किया जाता है अगर आप पुखराज स्टोन का इस्तमाल करते है या इसका इस्तमाल करना चाहते है तो पहले आपको इसके फायदे के बारे में पता होना चाहिए की आखिर इस स्टोन से कौन कौनसे फायदे हो सकते है

कैरियर में पुखराज के फायदे

जो बच्चे पढ़ रहे है या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर रहे है उनके लिए पुखराज स्टोन काफी  फायदेमंद साबित हो सकता है इससे आपको पढाई में काफी लाभ देखने को मिलेगा और आप अपना अच्छा कैरियर बना पायेगे

भाग्यवृद्धि के लिए पुखराज के फायदे

हर व्यक्ति भाग्योदय चाहता है क्युकी जिस व्यक्ति का भाग्य उदय हो जाता है उसे किसी भी चीज की कमी नही होती अगर आप सुख समृद्धि की कामना करते है तो इसके लिए आप पुखराज स्टोन को पहन सकते है इससे आपके भाग्य खुल जाते है व आपको कई अलग अगल लाभ मिलने शुरू हो जाते है

नौकरी और बिजनेस के लिए

कई लोगो को नौकरी नही मिल पाती व कई लोगो को बार बार बिजनेस में नुकसान होता है तो अधिकांश मामलो में यह उनकी राशि में उत्पन्न बाधाओं के कारण होता है ऐसे में कई लोग पुखराज स्टोन पहनते है क्युकी लोगो का मानना है की इसे पहनने से नौकरी और बिजनेस से जुडी सभी समस्या दूर हो जाती है और इसको पहनने के बाद अच्छी नौकरी मिलने की संभावना भी काफी अधिक बढ़ जाती है

विशेष राशि के लिए फायदे

हर राशि के लिये इसके अलग अलग फायदे होते है वही जिन लोगो की राशि मीन या धनु है वो पुखराज स्टोन को पहनते है तो इससे उन्हें काफी फायदा देखने को मिल जाता है व इससे कई अटके हुए काम बनने शुरू हो जाते है इसलिए मीन राशि और घनु राशि के लोग पुखराज को पहनना अधिक पसंद करते है

बीमारियों में पुखराज के फायदे

कई तरह की अलग अलग बीमारियों में भी पुखराज को काफी फायदेमंद माना गया है जिन लोगो को पेट से जुडी बीमारियाँ है या किसी का पाचन तंत्र कमजोर है अथवा किसी को पीलिया है तो उसके लिए पुखराज काफी फायदेमंद साबित हो सकता है

गुस्से को नियंत्रित करता है

अगर किसी भी व्यक्ति को अधिक गुस्सा आ रहा है तो वो भी पुखराज का उपयोग कर सकता है इसका इस्तमाल करने से गुस्सा कम हो जाता है व व्यक्ति का स्वभाव शांत और निर्मल होने लगता है इसलिए अधिक गुस्से वाले व्यक्ति भी पुखराज को पहन सकते है

अच्छी नींद के लिए इसके फायदे

अच्छी नींद हर व्यक्ति के लिए बेहद ही अहम् होती है पर कई लोगो को अलग अलग कारणों से नींद नहीं आ पाती ऐसे में आप पुखराज स्टोन का इस्तमाल कर सकते है इसका इस्तमाल करने से नींद काफी अच्छी आती है और इससे डर, तनाव, चिंता, दुःख आदि भी दूर हो जाते है

रोमांस बढाने वाला रत्न

पुखराज को रोमांस बढाने वाला रत्न भी माना जाता है इसको पहनने से आकर्षण शक्ति बढ़ जाती है टोपाज रत्न को पहनने से प्रेम बढ़ता है और वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है इसके साथ ही माना जाता है की इस रत्न से प्रेम और विवाह में आने वाली बाधाये भी जल्दी दूर हो जाती है एवं अगर कोई विवाहयोग्य कन्या इस रत्न को धारण करती है तो उसका विवाह जल्दी हो जाता है

गुरु का बल बढ़ाता है

किसी भी व्यक्ति की कुंडली में गुरु को कमजोर बताया गया है एवं वह व्यक्ति पुखराज को पहन लेता है तो उसकी कुंडली के गुरु का बल बढ़ने लगता है जिससे जातक को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होता है

महिला गर्भवती हो जाती है

माना जाता है की जो महिलाए शादी के बाद किसी कारण से गर्भवती नहीं हो पा रही है वो टोपाज रत्न पहने तो गर्भवती हो जाती है और उन्हें संतान का सुख प्राप्त होता है इसके साथ ही वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है

जातक बनता है बुद्धिमान

पुखराज स्टोन को पहनने से व्यकि बुद्धिमान बन जाता है क्युकी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु की स्थिति सीधे तौर पर हमारे मस्तिष्क को प्रभावित करती है व यह हमारे सोचने समझने और निर्णय लेने की क्षमता को नियंत्रित करती है और में इस स्टोन को धारण करने से गुरु मजबूत होता है जिससे हमारी मानसिक शक्ति बढ़ने लगती है

घर में कलह दूर होता है

अगर किस व्यक्ति के घर में अधिक कलह रहती है या बार बार परिवार में लड़ाई झगड़े होते है तो उन्हें इस रत्न को पहनना चाहिए इससे घर में बार बार होने वाले झगड़े समाप्त हो जाते है और घर की कलह  भी दूर हो जाती है व घर में शांति बनी रहती है

पुखराज पहनने की विधि

अगर आप पुखराज पहनना चाहते है तो आपको इसकी विधि पता होनी चाहिए पुखराज को हमेशा सोने के घातु के साथ ही पहनना चाहिए व इस रत्न के वजन को ध्यान में रखना भी बहुत ही जरुरी है इस रत्न को बृहस्पतिवार के दिन और पुष्य नक्षत्र के दिन धारण करना शुभ माना जाता है इसके साथ ही इस रत्न को पंचामृत यानी की गंगाजल, दूध, घी, शहद, शक्कर में स्नान करवाकर इसे हल्दी और दूध अर्पित करके 108 बार ‘ ऊं ब्रह्म ब्र्हस्पतये नमः’ मन्त्र का उच्चारण करके ब्रहास्पतिदेव का ध्यान करते हुए अपने हाथ की तर्जनी उंगली में धारण करना चाहिए

पुखराज स्टोन  पहनते वक्त सावधानी

आप इस स्टोन को पहनते है तो कुछ बातो को ध्यान में जरुर रखे इस रत्न को  हीरा, नीलम,गोमेद और लहसुनिया  आदि के साथ कभी भी नहीं पहनना चाहिए इसके साथ ही जिस टोपाज में इसे पहनते है वो गंदा या टुटा हुआ नहीं होना चाहिए अगर आप इन बातो को ध्यान में नही रखते तो इससे पुखराज स्टोन सही से काम नहीं कर पात़ा और आपको मनचाहा परिणाम नहीं मिल पायेगा

टोपाज की पहचान

आप टोपाज खरीदते है तो इसके लिए आपको उसकी पहचान करनी आनी चाहिए अगर आप सही से इसकी पहचान नहीं कर पायेगे तो हो सकता है की कोई आपको नकली टोपाज दे दे जिससे आपको कोई फायदा देखने को नहीं मिलेगा इसलिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए

  • असली टोपाज वजन में थोडा भारी होता है उसे आप हाथ में लेकर हिलायेगे तो आपको भारीपन महसूस होगा अगर टोपाज हल्का लग रहा है तो वो नकली है
  • असली टोपाज रत्न चिकना और साफ़ होता है अगर टोपाज में दाने जैसा कुछ नजर आये तो वो टोपाज नकली है
  • असली टोपाज सरसों के फुल की तरह पीले रंग का दिखाई देता हैं अगर आपको टोपाज हरे रंग की तरह दिखाई दे तो वो नकली है
  • टोपाज रत्न को आप कनिष्ठा उंगली और अंगूठे से दबयेगे तो वो छिटककर आपके हाथो से फिसल जायेगा

पुखराज स्टोन की कीमत

पुखराज स्टोन की कीमत हर जगह पर अलग अलग होती है इस स्टोन की कीमत 2 हजार रूपए से लेकर 25 हजार रूपए तक हो सकती है आप इस स्टोन की कीमत इन्टरनेट पर देख सकते है जहाँ पर यह स्टोन ऑनलाइन बेचा जाता है वहां आपको इसकी कीमत पता चल जाएगी

पुखराज कैसे बनता है

पुखराज स्टोन खदानों से निकाला जाता है व यह  रूस, श्रीलंका, अफगानिस्‍तान, नार्वे, इटली आदि की खदानों से जिकला जाता है पर ब्राजील में पाए जाने वाले पुखराज को सबसे अच्छा माना गया है वही भारत में यह स्टोन हिमालय क्षेत्र में पाया जाता है एवं निम्बू के छिलके जैसा पीले रंग वाला पुखराज स्टोन सबसे अच्छा माना जाता है

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Pukhraj Stone Benefits In Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है

पिछला लेख1000+ Driving Licence Test Questions In Hindi
अगला लेखYouTube Se MP3 Download Kaise Kare? सबसे आसान तरीके से

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें