आज के आर्टिकल में हम VI Ka Number Kaise Check Kare इसके बारे में जानेगे अक्सर बहुत से लोग ऐसे है जो वोडाफोन की सिम का इस्तमाल करते है पर उन्हें अपने नंबर याद नहीं होते एवं उन्हें अपने नंबर कैसे पता करना है इसकी जानकारी नहीं होती तो यह आर्टिकल उन सभी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है
किसी भी VI सिम के नंबर देखने के कई अलग अलग तरीके होते है उनमे से आप सबसे आसान और सरल तरीके को अपनाये इससे आप आसानी से अपने नंबर को चेक कर सकते है हम आपको VI Ka Number Kaise Check Kare आर्टिकल में सभी बेहतरीन तरीके आपको बताने वाले है
- Mobile Me English Kaise Sikhe? बहुत ही आसानी से सिर्फ 1 दिन में
- Singer Kaise Bane? मात्र 1 दिन में प्रोफेशनल सिंगर कैसे बने
- मोबाइल में इन्टरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये बहुत ही आसानी से
- Collector Kaise Bane? जिला कलेक्टर कैसे बने एवं इसकी तैयरी कैसे करें
- मिस इंडिया कैसे बने: पूरी जानकारी और टिप्स | मिस इंडिया प्रतियोगिता में सफलता पाएं?
VI Ka Number Kaise Check Kare
आप अपने नंबर पता करने के लिए USSD CODE का इस्तमाल कर सकते है साथ ही अगर आपके मोबाइल में बैलेंस है तो आप कॉल या SMS के द्वारा भी अपने नंबर पता कर सकते है यह बेहद ही आसान सी प्रोसेस होती है हम आपको इसकी पूरी प्रोसेस विस्तृत रूप से बता रहे है आप इसे ध्यान से पढ़े और फॉलो करें
USSD CODE से नंबर देखे
अगर आपको अपने मोबाइल नंबर देखने है तो इसके लिए आप USSD CODE का इस्तमाल कर सकते है यह बेहद ही आसान प्रक्रिया है व सबसे अच्छा तरीका भी है क्युकी इसमें आपके फोन में बैलेंस या इंटरनेट की जरुरत भी नहीं पड़ती अगर आपको USSD CODE का इस्तमाल करके अपने मोबाइल नंबर देखने है तो आप निचे बताये USSD CODE को अपने फोन में डायल कर सकते है
- *199#
- *555#
- *111*2#
- *131*1#
- *777*0#
- *555*0*131*0#
इसमें से किसी भी कोड का इस्तमाल करेंगे तो आपको आपके मोबाइल नंबर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे जिससे की आप पता कर पाएंगे की आपके VI नंबर कौनसे है
कस्टमर केयर से नंबर पता करें
कई लोग अपने मोबाइल नंबर पता करने के लिए कस्टमर केयर को भी संपर्क करते है अगर आप कस्टमर केयर को कॉल करके अपने नंबर पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको यह तरीका अपनाना होगा
- सबसे पहले आपको 198 पर कॉल करना है
- अब कस्टमर केयर से बात करते हुए उन्हें अपना नंबर पूछना है व कहना है की इसमें रिचार्ज करवाना है पर नंबर याद नहीं है कृपया आप इस सिम का नंबर बताये
- अब आपको कस्टमर केयर आपकी सिम का नंबर बतायेगे उसे आप किसी भी बुक आदि में नॉट कर ले
इस तरीके से आप कस्टमर केयर को कॉल करके भी अपने नंबर पता कर सकते है अगर आप कस्टमर केयर से नंबर प्राप्त करते है तो ध्यान रखे की आप उसी सिम से संपर्क करे जिस सिम के आपको नंबर प्राप्त करने है
कॉल या SMS द्वारा नंबर देखना
आपको कॉल या SMS के द्वारा अपने नंबर पता करने है तो यह सबसे आसान तरीका है इसमें सिर्फ आपके मोबाइल में बैलेंस होना चाहिए उसके बाद आपको उस नंबर पर कॉल या SMS करना है जो आपके पास हो जैसे की दोस्त का नंबर या परिवार के लोगो का नंबर आदि एवं जब आप कॉल या SMS करते है तो इसके बाद आपके नंबर उसके फोन में दिखाई देंगे जहां से आप अपने नंबर को प्राप्त कर सकते है
अपने नंबर को कहा सुरक्षित रखे
अक्सर कई लोग अपने नंबर को याद नहीं रख पाते ऐसे में आप अपने नंबर को सुरक्षित रख सकते है जिससे की जब भी जरुरत पड़े तब आप अपने नंबर को आसानी से देख सके इसके लिए आप अपनी किसी नोटबुक में अपने नंबर सेव रखे या अपने फोन में कॉन्टेक्ट में अपने नंबर किसी नाम से सेव रखे और अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप अपने नंबर का स्क्रीनशॉट ले सकते है इससे आपको नंबर पता करने के लिए बार बार इस प्रक्रिया को अपनाना नहीं पड़ेगा व आप आसानी से अपने नंबर कही भी कभी भी देख पाएंगे
- आईएएस ( IAS ) ऑफिसर कैसे बनते है पूरी जानकारी हिंदी में
- Amir Kaise Bane? मात्र 1 दिन में अमीर कैसे बने सबसे आसान तरीके से
- Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye? बिल्कुल फ्री में लाइफटाइम
- Mobile Me Facebook Id Kaise Banaye? सबसे आसान तरीके से
- Mobile Ko Reset Kaise Kare? एक क्लिक में फोन को Reset करें
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको VI Ka Number Kaise Check Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है