नमस्कार मित्रो आज हम आपको video editing software के बारे में बताने वाले है अगर आप वीडियो एडिटिंग करते है और आपको बेहतरीन वीडियो बनाने है तो इसके लिए आपको एक अच्छे सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है जिसमे आपको सभी एडिटिंग के फीचर मिल जाये व आप उससे मनचाही एडिटिंग कर पाये तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है

 Video Editing Software

अगर आपको वीडियो बनाना है और आपके पास कोई अच्छा एडिटिंग सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप अपने वीडियो को बेहतरीन तरीके से एडिट नहीं कर सकते है पर कई ऐसे app या सॉफ्टवेयर है जो की आपको प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिट करने के फीचर देते है व उनकी मदद से आप जैसे चाहे वैसे अपने वीडियो को एडिट कर सकते है व हम आपको सभी टॉप ट्रेंडिंग video editing software  के बारे में बताने वाले है अगर आप बेहतरीन वीडियो एडिटिंग चाहते है तो आप इन सॉफ्टवेयर का इस्तमाल कर सकते है

Best Video Editing Software

हालांकि सॉफ्टवेयर आपको दो प्रकार के मिलते है जिनमे  से एक फ्री वर्जन और दूसरा होता है प्रीमियम वर्जन अगर आप फ्री  वर्जन का इस्तमाल करते तो उसमे आपको कुछ लिमिटेड फीचर देखने को मिलते है वही अगर आप प्रीमियम वर्जन इस्तमाल करते है तो उसमे आपको वीडियो एडिटिंग के सभी बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाते है व उसमें आप अपने तरीके से वीडियो को एडिट कर सकते है

मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए अलग अलग Video Editing Software होते है जिनकी मदद से आप अपने वीडियो को एडिट कर पाते है व हम आपको इस आर्टिकल में मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के application और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देंगे जिससे की मोबाइल यूजर और कंप्यूटर यूजर दोनों अपने अपने तरीके से वीडियो एडिटिंग कर सके

Best Mobile Vidoe Editing Application

मोबाइल फोन के लिए आपको कई तरह के app मिल जायेगे जो आपको वीडियो एडिटिंग के फीचर देते है और इन app में आप प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिटिंग कर सकते है इन app में वीडियो एडिटिंग करना बहुत ही आसान है व आप मोबाइल में वीडियो एडिटिंग करते है तो आप इन app का इस्तमाल कर सकते है

Kinemaster Video Editing Software

एंड्राइड मोबाइल में वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे ज्यादा Kinemaster का ही इस्तमाल किया जाता है play store पर इस app के 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है व वीडियो एडिटिंग के लिए यह सबसे पॉपुलर application है यह आपको फ्री और प्रो दोनों वर्जन में मिल जाता है आप जिस वर्जन में चाहे उस वर्जन में इसे इस्तमाल कर सकते है

उसमे आपको कई सारे अलग अलग बेहतरीन फीचर मिल जाते है जिसकी मदद से आप अपने फोन में प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकते है इसमें आपको Multiple Layers इस्तमाल करने का विकल्प भी मिलता है जिससे की आप अपने वीडियो को मनचाहे तरीके से इस्तमाल कर पाते है

Kinemaster Feature in Hindi

Kinemaster के फीचर क्या क्या आपको मिलते है इसके बारे में हम आपको बता रहे है ताकि आपको पता सके की इस app को इस्तमाल करने से आपको क्या क्या फीचर मिलेंगे

  • यह फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन में उपलब्ध है
  • इस app में आपको Multiple layers जैसे Video, image, Text, audio track, overlay आदि सभी मिल जाते है
  • इसमें आपको ऑडियो फ़िल्टर का विकल्प भी मिलता है जिससे की आप अपनी वॉइस को भी एडिट कर सकते है
  • इसमें आपको कई सारे अलग अलग इफ़ेक्ट मिलते है जिसकी मदद से आप मनचाहे तरीके से वीडियो एडिटिंग कर सकते है
  • इसमें आपको बहुत से Animation layers देखने को मिल जाते है
  • अगर आप वीडियो के किसी पार्ट को blur करना चाहते है तो वो animation भी आपको इसमें देखने को मिलेंगे
  • इसमें आपको Brightness और saturation के फीचर भी मिलते है
  • इसमें आप वीडियो एडिटिंग करने के साथ साथ वॉइस रिकॉर्ड कर सकते है

Powerdirector Video Editing Software

kinemaster के बाद सबसे पॉपुलर app Powerdirector है इसका इस्तमाल कई बड़े youtuber अपने वीडियो को एडिट करने के लिए करते है यह app आपको play store पर आसानी से मिल जाता है इसमें आपको वीडियो एडिटिंग के बहुत से बेहतरीन फीचर मिल जाते है इसके साथ ही इसमें आपको वीडियो एडिटिंग का tutorial भी मिल जाता है जिससे की आप वीडियो एडिटिंग सिख सकते है

Powerdirector Feature in Hindi

Powerdirector में आपको कई तरह के फीचर मिलते है जिससे आप बेहतरीन तरीके से अपने वीडियो को एडिट कर सकते है

  • आप इसके फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन इस्तमाल कर सकते है
  • इसमें आपको croma key का फीचर मिल जाता है जिससे आप वीडियो बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है
  • इसमें आप ऑडियो क्वालिटी को इम्प्रोव कर सकते है
  • इस app में वीडियो एडिटिंग करने के बाद आप इसे HD क्वालिटी में अपने फोन गैलरी में एक्सपोर्ट कर सकते है

FilmoraGo Video Editing Software

मोबाइल में वीडियो एडिटिंग करने के लिए FilmoraGo भी बहुत ही अच्छा application है इसकी मदद से आप अपने फोन में बहुत ही आसानी से वीडियो एडिटिंग कर सकते है व इसमें आपको कई तरह के वीडियो एडिटिंग के फीचर मिल जाते है जिससे की आप एक बेहतरीन वीडियो बना पाएंगे

FilmoraGo Feature

FilmoraGo में वीडियो एडिटिंग  के लिए आपको अन्य app की तरह ही एक से बढ़कर एक फीचर मिल जाते है जैसे की

  • इसमें आप वीडियो फोटो क्लिप बहुत ही आसानी से इम्पोर्ट कर सकते है
  • इसमें आपको बहुत ही अच्छे टेम्पलेट और इफ़ेक्ट इस्तमाल करने के लिए मिल जाते है
  • इस app में आप रिवर्स वीडियो भी बना सकते है
  • इस app में आपको वीडियो फ़ास्ट और स्लो मोशन का फीचर भी मिल जाता है
  • इसमें आपको बहुत ही खूबसूरत एमिनेशन इस्तमाल करने को मिल जाते है

VivaVideo Video Editing Software

अगर आपको वीडियो एडिटिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है तो आपके लिए vivavideo अच्छा app है इसमें आप बहुत ही आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी extra knowledge की जरुरत नहीं पड़ती पर इसमें आपको ऊपर बताये app की तुलना में थोड़े कम फीचर देखने को मिलते है

VivaVideo Feature

vivavideo में भी आपको वीडियो एडिट करने के लिए कई तरह के अलग अलग फीचर मिल जाते है उनमे से कुछ बेहतरीन फीचर के बारे में हम आपको बता रहे है

  • इसमें आपको वीडियो trim and merge करने के फीचर मिल जाते है
  • इस app में आपको fun texts, fonts, FX, stickers, music, filters, transitions आदि के फीचर देखने को मिल जाते है
  • इस app में आप वीडियो एडिटिंग के साथ साथ voice enhancement & audio speed adjustment कर सकते है

Funimate Video Editing Software

मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए आप funimate का भी इस्तमाल कर सकते है इसमें आपको कुछ लिमिटेड फीचर मिलते है व दूसरे app की तुलना में यह app इस्तामल करना बहुत ही आसान है जिससे की कोई भी नया यूजर इस app में आसानी से वीडियो एडिट कर सकता है

Funimate Feature

funimate में आपको दूसरे app के जैसे ही वीडियो एडिटिंग के फीचर देखने को मिल जाते है इन फीचर का इस्तमाल करके आप बहुत ही अच्छा वीडियो बना पाएंगे

  • इसमें आप music video import करके उनका वीडियो create कर सकते है
  • आपको शार्ट वीडियो बनाना  है तो इसमें आप आसानी से बना सकते है
  • इस app में आपको Video Merger, Cut & Trim आदि के फीचर देखने को मिल जाते है
  • इस app में आप वीडियो में Emoji, Stickers & Text आदि add कर सकते है

यह सभी बहुत ही पॉपुलर मोबाइल app है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से मनचाहे तरीके से वीडियो एडिटिंग कर सकते है व आपको यह सभी app play store पर मिल जाते है जहां से आप इन app को install करके इनका इस्तमाल कर सकते है

Best Video Editing Software For PC

अक्सर ज्यादातर लोग वीडियो एडिटिंग के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तमाल करते है व इसमें उन्हें वीडियो एड़ीटंग के लिए मोबाइल की तुलना में बहुत ही ज्यादा फीचर मिल जाते है जिससे की वो अपने वीडियो को जैसे चाहे वैसे एडिट कर सकते है अगर आपको कंप्यूटर में वीडियो एडिटिंग करनी है तो ऐसे में आप इन app का इस्तमाल कर सकते है

Camtasia Video Editing Software

वीडियो एडिटिंग के लिए Camtasia सबसे बेहतरीन सॉफ्टवेयर है अक्सर ज्यादातर youtuber भी अपने वीडियो को एडिट करके के लिए इस app का इस्तमाल करते है इसमें आपको फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन मिलते है आप जिस वर्जन को इस्तमाल करना चाहे उसे इस्तमाल कर सकते है व आपको प्रोफेशनल वीडियो बनाना हो तो प्रीमियम वर्जन आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा

Camtasia Feature

यह सॉफ्टवेयर अपने बेहतरीन फीचर के कारण ही सबसे बेहतरीन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर माना जाता है व इसके कुछ फीचर हम आपको बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है

  • इसमें सॉफ्टवेयर में आप वीडियो एडिटिंग के साथ स्क्रीन रेकॉर्डिग भी कर सकते है
  • इसमें वीडियो drag और drop करना बहुत ही आसान होता है
  • इसमें आप कोई भी इफ़ेक्ट बहुत ही आसानी से इस्तमाल कर सकते है
  • इसमें आपको वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत सारे बेहतरीन इफ़ेक्ट देखने को मिल जाते है

Wondershare Filmora Video Editing Software

वीडियो एडिटिंग के लिए यह सबसे पॉपुलर सॉफ्टवेयर माना जाता है इस सॉफ्टवेयर में आप प्रोफेशनल वीडियो बना सकते है व इसके साथ ही दूसरे सॉफ्टवेयर की तुलना में इसका इस्तमाल करना भी बहुत ही आसान होता है इसलिए अक्सर लोग वीडियो एडिटिंग के लिए इसी सॉफ्टवेयर का इस्तमाल करते है   फ्री वर्जन की तुलना में प्रीमियम वर्जन में आपको इसमें बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर देखने और इस्तमाल करने को मिल जाते है

Wondershare Filmora Feature

अगर फीचर की बात करे तो Wondershare Filmora में आपको वो सभी फीचर मिल जायेगे जो की प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के लिए जरुरी होते है हम आपको इसके फीचर के बारे में बता रहे है जो की आपको इसमें मिलेंगे

  • Wondershare Filmora में आपको बहुत सारे इफ़ेक्ट मिल जाते है और इनका इस्तमाल करना भी बहुत ही आसान है
  • इस सॉफ्टवेयर में advance colore change system मिल जाता है जिससे की आप वीडियो में मनचाहा कलर सेलेक्ट कर सकते है
  • इसमें आप croma key का बहुत ही आसानी से इस्तमाल कर सकते है
  • इसमें आप वीडियो का बैकग्राउंड नॉइज़ remove कर सकते है

Blender Video Editing Software

कंप्यूटर यूजर के लिए blender भी बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है इसमें भी आपको बहुत ही अच्छे अच्छे फीचर इस्तमाल करने को मिल जाते है व बहुत से youtuber अपने वीडियो को edit करने के लिए इसी सॉफ्टवेयर का इस्तमाल करते है अगर आप अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर तलाश कर रहे है तो यह सॉफ्टवेयर आपके लिए बहुत ही अच्छा है

Blender Feature

Blender सॉफ्टवेयर में आपको वीडियो एडिट करने के सभी फीचर मिल जाते है जिससे की आप मनचाहे तरीके से वीडियो एडिट कर सकते है

  • 3D animation वीडियो बनाने के लिए इस सॉफ्टवेयर का अधिक इस्तमाल किया जाता है
  • इसमें आपको वीडियो कलर बदलने के फीचर मिल जाते है
  • इसमें आप वीडियो में बहुत से इफ़ेक्ट इस्तमाल कर सकते है
  • यह सभी कंप्यूटर में बहुत ही स्मूथ चल जाता है
  • इसका इस्तमाल करना बहुत ही आसान है कोई भी यूजर इसे आसानी से इस्तमाल कर सकता है

CyberLink PowerDirector Video Editing Software

यह वीडियो एडिट करने के लिए बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है यह एक प्रीमियम सॉफ्टवेयर है इसमें आपको प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करने के लिए जिन फीचर की जरुरत पड़ती है वो सब देखने को मिल जाते है इसमें भी आपको दूसरे सॉफ्टवेयर की तरह ही वीडियो एडिटिंग करने के लिए फीचर मिल जाते है

CyberLink PowerDirector Feature

CyberLink PowerDirector सॉफ्टवेयर में आपको वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत से फीचर मिलेंगे इसमें से कुछ फीचर के बारे में हम आपको बता रहे है

  • इस सॉफ्टवेयर में आपको 3D और 4K support मिलता है
  • यह सॉफ्टवेयर इस्तमाल करना बहुत ही आसान है
  • इस सॉफ्टवेयर में आपको दूसरे सॉफ्टवेयर की तरह बहुत से इफ़ेक्ट मिल जाते है
  • इस सॉफ्टवेयर में आप croma key का आसानी से इस्तमाल कर सकते है

Adobe Premiere Pro Video Editing Software

यह बहुत ही अच्छा और एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है इसके इस्तमाल से आप एक प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिटिंग कर सकते है पर इस वीडियो को आप बिना सीखे इस्तमाल नहीं कर पाएंगे इसको इस्तमाल करना नए यूजर के लिए थोड़ा मुश्किल है इसलिए आपको इसे इस्तमाल करने के लिए पहले इसे अच्छे से सीखना जरुरी है उसके बाद आप इससे बेहतरीन वीडियो एडिटिंग कर पाएंगे

Adobe Premiere Pro Feature

Adobe Premiere Pro में कई सारे फीचर होते है उनकी मदद से आप एक प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिट कर सकते है व इसमें आपको निम्न फीचर मिल जाते है

  • यह एक Fast, Powerful video editing software है
  • इसमें आप हर तरह के वीडियो एडिटिंग कर सकते है
  • इसमें आप 3D वीडियो आसानी से बना सकते है
  • इसमें आपको बहुत सारे इफ़ेक्ट आदि वीडियो में इस्तमाल करने के लिए मिल जायेगे

यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कंप्यूटर यूजर के लिए है जो अपने pc में वीडियो एडिट करना चाहते है वो इन सॉफ्टवेयर का इस्तमाल कर सकते है यह सभी app आपको गूगल पर डाउनलोड करने के लिए मिल जाते है गूगल पर  जाकर आप इन्हे आसानी से अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है

Calculation –  इस आर्टिकल में हमने आपको Video Editing Software के बारे में बताया है यह बेहद ही पॉपुलर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिससे आप प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकते है व इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल  पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें

पिछला लेखJio Sim में Ringtone कैसे लगाए | मात्र 1 मिनिट में जिओ में रिंगटोन सेट करें
अगला लेखJio Sim QR Code या Barcode Generate कैसे करें
इस वेबसाइट को बनाने के उद्देश्य लोगो तक सही जानकारी पहुंचना है व इसमें हम आपको सोशल मीडिया, पैसे कमाना, बिजनेस करना। व कैरियर बनाने आदि से जुडी कई तरह की बेहतरीन जानकारी प्रदान करते है

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!