नमस्कार मित्रो आज हम आपको वीवो मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे ले इसके बारे में बता रहे है अगर आपके पास वीवो का फोन है और आप उसमे किसी भी प्रकार का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो बहुत ही आसानी से ले सकते है हम आपको इसके कई अलग अलग तरीके के बारे में इस आर्टिकल में बतायेगे जिसकी मदद से आप आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है.
अक्सर कई फोन में स्क्रीन शॉट लेने का तरीका अलग अलग हो सकता है व हम जो तरीका बता रहे है वो अधिकाशं फोन में काम करता है और इसके साथ ही हम ऐसा तरीका भी बतायेगे जिसकी मदद से आप किसी भी तरह के फोन में कोई भी स्क्रीनशॉट बहुत ही आसान प्रकार से ले सकते है इसकी जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको हमारी बताई जानकारी समझ में आ सके.
- Phone me Hello Tune Kaise Lagaye बिल्कुल फ्री में
- Jio Phone में IPL कैसे देखे बहुत ही आसान तरीके से
- Jio Phone से Video कैसे बनाये बहुत ही आसान तरीके से
- Jio Phone में Free Fire डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी
- Jio Phone में PUBG Download कैसे करे पूरी जानकारी
वीवो में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है
वीवो फोन में आप बहुत ही आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है इसके लिए आप इसके डिफाल्ट विकल्प और इसके साथ ही आप अन्य app की मदद से भी अपने फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है व हम आपको इन दोनों तरीके के बारे में जानकारी देंगे आपको जो भी तरीका अच्छा लगे उस तरीके से आप स्क्रीनशॉट ले सकते है.
वॉल्यूम + होम बटन से स्क्रीनशॉट लेना
जिन मोबाइल में होम बटन अलग से दिया होता है अर्थात वो टच स्क्रीन वाला नहीं होता तो ऐसे फोन अक्सर वॉल्यूम बटन के साथ होम बटन दबाने पर आटोमेटिक स्क्रीनशॉट ले लेते है आप अपने फोन में एक बार होम बटन और वॉल्यूम बटन एकसाथ दबाये और 4 से 5 सेकेण्ड तक दबाकर रखे इससे आपके फोन में स्क्रीनशॉट सेव हो जाता है.
वॉल्यूम अप + वॉल्यूम डाउन बटन दबाना
अगर वॉल्यूम और होम बटन से आपके फोन में स्क्रीनशॉट नहीं आ रहा तो ऐसे में आपको अपने वीवो फोन में वॉल्यूम बढ़ाने और वॉल्यूम घटाने के बटन को एक साथ दबाना है और 4 से 5 सेकेण्ड तक आप अपने फोन में ये बटन दबाकर रखे इससे आपके फोन में निश्चित तौर पर स्क्रीन शॉट आ जाता है.
Screenshot Easy से स्क्रीनशॉट लेना
अगर आप चाहे तो अपने फोन में app की मदद से भी बहुत ही आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में Screenshot Easy app को इनस्टॉल करना होता है यह आप play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है व इसके बाद आप इसे ओपन करके जो परमिशन मांगी जाती है आप उसे allow कर ले.
इसके बाद आप अपने फोन में इस app की मदद से किसी भी तरह के स्क्रीनशॉट ले सकते है यह बहुत ही पॉपुलर app है इसके डाउनलोड भी लाखो में है जिसके कारण आप चाहे तो इसका निश्चिन्त होकर इस्तमाल कर सकते है व इससे अपने वीवो फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है.
कब स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते
कई बार हम अपने फोन में किसी चीज का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाते जैसे की किसी बैंकिंग app में या phone pe, paytm और google pay जैसे ऑनलाइन पेमेंट app में तो उन app में सिक्योरिटी रीज़न से स्क्रीनशॉट के फीचर को बंद किया हुआ होता है इस कारण से आप इस प्रकार के app में स्क्रीन शॉट नहीं ले पाते इसलिए इस तरह के स्क्रीनशॉट न ले पाने में आप किसी प्रकार की चिंता न करें यह कंपनी की तरफ से फीचर डिसेबल होता है.
- अभिलेख क्या है व अभिलेख की परिभाषा क्या है पूरी जानकारी
- Jio Sim में Ringtone कैसे लगाए बहुत ही आसान तरीके से
- VIVO मोबाइल में रिंगटोन कैसे लगाए बेहद ही आसान तरीके से
- VIVO Mobile से Video Call कैसे करें बहुत ही आसान तरीके से
- फोन में Headphone कैसे हटाए सिर्फ 1 मिनिट में
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको वीवो फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहे तो आप कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.