नमस्कार मित्रो आज हम आपको Vodafone को Jio में Port कैसे करें इसके बारे में बता रहे है अगर आप Vodafone सिम का इस्तमाल करते है और आप इसको जिओ में पोर्ट करना चाहते है तो बहुत ही आसान तरीके से पोर्ट कर सकते है पर कई लोगो को इसके बारे में जानकारी न होने के कारण लोग अपनी सिम को पोर्ट नही करवा पाते लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको सिम को पोर्ट करने से जुडी पूरी जानकारी बताने वाले हैं.
कई लोग Vodafone के यूजर है किसी न किसी कारण से वो अपनी सिम ओपेरटर कंपनी को बदलकर जिओ में आना चाहते है तो उनके लिए यह सेवा बहुत ही अच्छी है क्युकी इसमें आपको अपने नंबर बदलने की जरुरत नहीं पडती आप अपने same नंबर से किसी भी कंपनी में अपनी सिम को पोर्ट कर सकते है अगर आप Vodafone को जिओ में पोर्ट करना चाहते है तो भी बहुत ही आसानी से पोर्ट कर सकते है इसके लिए आपको हमारी बताई गयी प्रोसेस फॉलो करनी है.
- English Me Baat Kaise Kare – English में बात कैसे करें सिर्फ 7 दिनों में
- ESIC LOGIN कैसे करें व ESIC के सभी फीचर की जानकारी
- खुबसूरत लड़की को अपनी याद कैसे दिलाये? इस तरह से लडकियां होती है दीवानी
- Google Mera Naam Kya Hai? गूगल बतायेगा आपका असली नाम क्या है
- NEET Full Form in Hindi? नीट किसे कहते है एवं नीट कैसे करें
Vodafone को Jio में Port कैसे करें
आपको अपनी सिम को पोर्ट करना है तो सबसे पहले तो हम आपको बता दे की आपकी सिम को पोर्ट करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी. ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से कोई एक दस्तावेज होना जरुरी है क्युकी इन्ही के द्वारा आप अपनी सिम को किसी भी कंपनी में पोर्ट कर पायेगे व अगर आपके पास दस्तावेज है तो उसके बाद आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना है.
???? सबसे पहले आपको अपनी Vodafone सिम से “PORT” स्पेस 10 डिजिट “mobile number” लिखकर उसे 1900 पर भेज देना है उदाहरण – जैसे आपके नंबर XXXXXXXXXX है तो आपको PORT XXXXXXXXXX लिखकर 1900 पर भेज देना है.
???? अब आपको एक UPC प्राप्त होगा इसके द्वारा ही आप अपनी सिम को पोर्ट कर सकते है व यह कोड 15 दिन के लिए वैध रहता है आप इसे 15 दिन के अन्दर इस्तमाल कर सकते है और इससे सिम पोर्ट कर सकते है.
???? अब आपको किसी भी नजदीकी जिओ स्टोर पर जाना है व अपनी सिम को पोर्ट करने के लिए कहना है.
???? अब कस्टमर केयर अधिकारी आपसे एक दस्तावेज मांगेगे आपको आधार कार्ड या वोटर आईडी आदि दस्तावेज दिखाने है व इसके बाद वो आपको UPC के बार में पूछेगे तो उन्हें आप PORT के लिए SMS भेजा तब जो कोड प्राप्त हुआ वो बता दे.
???? अब आपको एक CAF Form भरना होता है व इसके बाद आपको पोर्ट का जो शुल्क होता है वो देना होता है.
???? अब आपको जिओ स्टोर से एक नयी जिओ सिम दी जायेगी व इस तरह से आप अपनी सिम को पोर्ट कर सकते है.
आपको जिओ सिम प्राप्त होती है तो इसके बाद इसे activate होने में 7 दिन तक का समय लग सकता है व जैसे ही आपकी Vodafone सिम का नेटवर्क जायेगा तब आपकी जिओ में नेटवर्क आ जायेगा उसके बाद आप अपनी जिओ सिम को फोन में डालकर इसका इस्तमाल करना शुरू कर सकते है.
Vodafone से जिओ पोर्ट FAQ
कई लोगो के मन में Vodafone को जिओ में पोर्ट करने से जुड़े कई सारे सवाल होते है हम आपको कुछ सवाल और उसके सही उत्तर बता रहे है ताकि आपके मन में जो सवाल हो आपको इसका सही सही उत्तर प्राप्त हो सके.
सिम पोर्ट होने में कितने दिन लगते है
आप सिम पोर्ट करवाते है तो इसे पोर्ट होने में 1 दिन से लेकर 7 दिन तक का समय लग सकता है अक्सर ज्यादातर लोगो की सिम 3 से 4 दिन में पोर्ट हो जाती है पर अगर इन दिनों में आपकी सिम शुरू नहीं होती तो आपकी सिम 7 दिन में निश्चित तौर पर पोर्ट हो जाएगी.
पोर्ट की हुई सिम शुरू हुई है यह किस पता चलेगा
अक्सर आप सिम पोर्ट करते है तो आपको प्राप्त होने वाल नयी सिम हम मोबाइल में नहीं रखते ऐसे में कई लोग नहीं जानते की हमे कैसे पता चल पायेगा की सिम activate कब होगी तो यह बहुत ही आसान काम होता है जैसे ही आपकी पुरानी सिम का नेटवर्क चला जायेगा तो आपकी नयी सिम activate हो जाएगी इसके बाद आप पुरानी सिम फोन से निकलकर नयी सिम फोन में डाल सकते है.
जिओ में सिम पोर्ट करने पर कितने पैसे लगेगे
अक्सर सभी रिटेलर सिम पोर्ट करने के लिए अलग अलग चार्ज बताते है अगर आप रिटेलर से सिम पोर्ट करवाते है तो इसका आपको शुल्क देना पड़ सकता है व अगर आप फ्री में सिम को पोर्ट करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको जिओ स्टोर पर सिम पोर्ट करवानी चाहिए क्युकी जिओ स्टोर में सिम पोर्ट करने पर आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
क्या सिम पोर्ट करने पर मोबाइल नंबर बदलते है
जी नहीं अगर आप अपनी सिम को पोर्ट करते है तो बस उसकी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बदलती है व आपके नंबर वही रहते है एवं आप अपनी किसी भी कंपनी की सिम को किसी भी कंपनी में पोर्ट करवा सकते है आपके नंबर हमेशा वो ही रहेगे एवं बस टेलिकॉम कंपनी का नाम बदलेगा.
- मोबाइल से बीपी कैसे चेक करें? सिर्फ 1 मिनिट में अपनी बीपी चेक करें
- VIVO मोबाइल में रिंगटोन कैसे लगाए बेहद ही आसान तरीके से
- Jio Sim में Ringtone कैसे लगाए बहुत ही आसान तरीके से
- Jio Sim Update कैसे करें बहुत ही आसानी से
- BSC Full Form in Hindi? बीएससी किसे कहते है एवं बीएससी कैसे करें
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Vodafone को Jio में Port कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.