नमस्कार मित्रो आज हम आपको Zoom Kaise Use Kare इसके बारे में बताने वाले है हाल में ज़ूम कई कारण से बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन बन चुका है और कई लोग इसका अलग अलग कार्य के लिए इस्तमाल करते है लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे इस app को इस्तमाल करना नहीं आता उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है
zoom एप्लीकेशन को इस्तमाल करना बेहद ही आसान होता है एक बार आपको इसका तरीका पता चल जाये तो इसके बाद आप इसको कभी भी आसानी से चला सकते है और इसके ऊपर मीनिंग कर सकते है यह ऑनलाइन मीटिंग और ऑनलाइन क्लास के लिए एक बेहतरीन app है पर जब तक आपको इसका इस्तमाल कैसे करना है वो पता नहीं होगा तब तक आप इसको नहीं चला पाएंगे इसलिए आप Zoom Kaise Use Kare आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी प्रोसेस समझ में आ सके
- Mobile Me Facebook Id Kaise Banaye? सबसे आसान तरीके से
- Mobile Me English Kaise Sikhe? बहुत ही आसानी से सिर्फ 1 दिन में
- फोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करें बहुत ही आसान से तरीके से
- फ़ोन में हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करें व हॉटस्पॉट से इंटरनेट कैसे चलाये
- VIVO मोबाइल में रिंगटोन कैसे लगाए बेहद ही आसान तरीके से
Zoom Kaise Use Kare
Zoom app अब आपको प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध हो जायेगा जहां से आप इसको एक क्लिक में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है इसके डाउनलोड की बात की जाये तो इसके कुल डाउनलोड 500 मिलियन से भी ज्यादा है इससे आप इसकी पॉपुलरटी का अंदाजा लगा सकते है
यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय app मे से एक है पहले यह अन्य देशो में काफी इस्तमाल किया जाने वाला app था पर हाला में भारत में भी लाखो की तादात में लोग इसका इसमतला करने लगे है यह ऑफिस कार्य और ऑनलाइन टीचिंग व वीडियो कालिंग आदि के लिए एक बेहतरीन application है अगर आपको इसका इस्तमाल करना है तो निम्न तरीके को अपना सकते है
App Install करें
सबसे पहले आपको अपने फोन में Zoom application को इंस्टॉल करना है यह आपको आसानी से प्ले स्टोर या गूगल पर मिल जायेगा जहां से आप इसको मुफ्त में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है
Login Account
जब आप इसको इनस्टॉल करके ओपन करेंगे तो इसके बाद आपको अकाउंट लॉगिन करने का विकल्प दिया जायेगा उसमे आपको login और sing up इस तरह के दो विकल्प मिलेंगे जिससे आप इसमें अपना अकाउंट बना पाएंगे
साइन इन – अगर आप इसके ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपको इसमें फेसबुक, जीमेल आदि के द्वारा एक क्लिक में लॉगिन करने का विकल्प मिल जायेगा
साइन अप – अगर आप इसके ऊपर क्लिक करते है तो इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर इसमें अकाउंट बनाना होता है उसके बाद उस ईमेल और पासवर्ड की मदद से आप इसमें अकाउंट बना सकते है
Zoom स्क्रीन इंटरफ़ेस
जब आप इसमें लॉगिन कर लेते है तो इसके बाद आपको इसकी होम स्क्रीन पर चार तरह के अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे जिसका इस्तमाल आप निम्न प्रकार से कर सकते है
- New मीटिंग – इसमें आपको खुद की मीटिंग बनाने का फीचर मिल जाता है अगर आपको खुद की मीटिंग बनाना चाहते है तो इसके ऊपर क्लिक करे इसके बाद आप अपनी जोइनिंग आईडी देकर किसी को भी मीटिंग में जोड़ सकते है
- ज्वाइन – अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति की मीटिंग में ज्वाइन होना चाहते है तो आपको इसके ऊपर क्लिक करना होता है
- शेडूल – इसके नाम से ही इसके बारे में आपको पता चल गया होगा इसमें आप किसी भी मीटिंग को अपने हिसाब से सेट कर सकते है
- शेयर स्क्रीन – यह स्क्रीन शेयर करने के लिए दिया गया फीचर है इसमें आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को कंप्यूटर की स्क्रीन पर शेयर कर सकते है
इसके फीचर निम्न प्रकार से काम करते है आप जिस तरह का फीचर चाहते है उसके ऊपर आपको क्लिक करना है और इसके बाद आप इसका इस्तमाल करना शुरू कर सकते है
कंप्यूटर में Zoom कैसे इस्तमाल करें
अगर आपके पास कंप्यूटर है और आप अपने कंप्यूटर में Zoom को इस्तमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीके को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट Zoom.us पर जाना है और इसके app को कंप्यूटर में इनस्टॉल करना है
- जब आप इसमें डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो अलग अलग विंडो दिखाई देंगे उसमे आपको इसे डाउनलोड करने के विकल्प को चुनना होगा
- कंप्यूटर में यह app डाउनलोड होने से पहले आपको Zoom Client For Meetings और Zoom plugin for Microsoft Outlook का विकल्प मिलेगा उसमे आपको Zoom Client For Meetings को चुन लेना है
- अब यह डाउनलोड होने के बाद ओपन कर ले और इसके बाद आपको ऊपर बताये तरीके इसमें अपनाने होंगे और लॉगिन करना होगा
उसके बाद आप इसका इस्तमाल करना शुरू कर सकते है इसमें भी आपको मीटिंग बनाने, जोइनिंग, स्क्रीन शेयर जैसे कई तरह के फीचर मिलेंगे जिनको आप अपनी जरुरत के अनुसार इस्तमाल कर सकते है
Zoom इस्तमाल करने के फायदे
अगर आप Zoom का इस्तमाल करना चाहते है तो आपको उसके फायदे के बारे में पता होना बहुत ही जरुरी है हम आपको इसके कुछ विशेष फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है
- यह एक निशुल्क app है जिसके इस्तमाल पर आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता
- इसका इस्तमाल आप 24 घंटे कभी भी कर सकते है
- यह काफी सेफ और सिक्योर application है
- इसमें आप एक साथ 100 लोगो को जोड़कर मीटिंग कर सकते है
- इसमें आप वीडियो कालिंग, मीटिंग, ऑनलाइन क्लासेज ले सकते है
- इस्तमाल इस्तमाल करना बहुत ही आसान होता है
- इसे आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इस्तमाल कर सकते है
यह इसके कुछ विशेष फायदे है जिसके कारण लोग इसका अधिक इस्तमाल करना पसंद करते है अगर आप भी ऑनलाइन मीटिंग करना चाहते है या किसी की मीटिंग को ऑनलाइन ज्वाइन करना चाहते है तो आप इसका इस्तमाल कर सकते है
क्या Zoom पूरी तरह से मुफ्त है
जी नहीं यह कुछ लिमिटेशन तक ही फ्री में काम करता है फ्री के प्लान में आप इसमें 100 लोगो की मीटिंग कर सकते है व 50 मिनिट की मीटिंग ले सकते है अगर आप इससे अधिक समय लोगो की मीटिंग लेना चाहते है तो आपको इसका पेड प्लान लेना होगा
- Mobile Me Biodata Kaise Banaye? प्रोफेशनल बायोडाटा सिर्फ 5 मिनिट में
- Mobile Me Email Id Kaise Change Kare? सबसे आसान तरीके से
- Mobile Me Keyboard Kaise Chalaye? बहुत ही आसान तरीके से
- Mobile Ko Reset Kaise Kare? एक क्लिक में फोन को Reset करें
- Phone Me Headphone Kaise Hataye? बहुत ही आसान तरीके से
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Zoom Kaise Use Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहे तो आप कमेंट करके बता सकते है